जयपुर। फेसबुक ने अपने मैसेंजर एप्लीकेशन में स्टीकर के साथ अब डिस्लाइक बटन को भी जोड़ दिया है, फेसबुक डिस्लाइक बटन का इस्तेमाल डेस्कटॉप और मोबाइल पर फेसबुक प्रयोग करने वाले कर सकेंगे।
हालांकि डिस्लाइक के अलावा मैसेंजर में कई दूसरे स्टीकर भी उपलब्ध हैं। इसके लिए यूजर को मैसेंजर के स्टीकर स्टोर में जाकर स्टीकर को लाइव करना होगा।
मैसेंजर में डिस्लाइक स्टीकर के अलावा कई दूसरे सिंबल भी नए जोड़े गए हैं। फेसबुक ने अपने डेवलपर पेज पर लिखा है कि फेसबुक की लाइक बटन यूजर्स को अपने दोस्तों के साथ कंटेंट शेयर करने की सुविधा देती है इसके अलावा इससे फेसबुक को अपने पेज पर इससे जुड़ी प्रचार सामग्री देने में आसानी रहती है, फेसबुक में लाइक की मदद से ये पता चल जाता है कि यूजर को क्या अच्छा लगता है।
जैसे गूगल प्लस में +1 का फीचर दिया गया है जिसकी मदद से यूजर कोई भी पोस्ट शेयर कर सकता है फेसबुक का पेज पर डिस्लाइक बटन देने का अभी कोई इरादा नहीं है।
हाल ही में एबीसी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि फेसबुक अपने यूजरों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए डिस्लाइक बटन की मदद से वो उन पोस्ट, स्टेट्स और तस्वीरों को समझ पाएगा जो फेसबुक यूजरों को नहीं पसंद।
फेसबुक पेज में पोस्ट करने वाले सभी डेटा पर नजर रखता है यहां तक भले ही आप कोई मैसेज भेजें या न भेजें पेज में की गई हर एक गतिविधी पर फेसबुक की नजर रहती है।
हालांकि डिस्लाइक के अलावा मैसेंजर में कई दूसरे स्टीकर भी उपलब्ध हैं। इसके लिए यूजर को मैसेंजर के स्टीकर स्टोर में जाकर स्टीकर को लाइव करना होगा।
मैसेंजर में डिस्लाइक स्टीकर के अलावा कई दूसरे सिंबल भी नए जोड़े गए हैं। फेसबुक ने अपने डेवलपर पेज पर लिखा है कि फेसबुक की लाइक बटन यूजर्स को अपने दोस्तों के साथ कंटेंट शेयर करने की सुविधा देती है इसके अलावा इससे फेसबुक को अपने पेज पर इससे जुड़ी प्रचार सामग्री देने में आसानी रहती है, फेसबुक में लाइक की मदद से ये पता चल जाता है कि यूजर को क्या अच्छा लगता है।
जैसे गूगल प्लस में +1 का फीचर दिया गया है जिसकी मदद से यूजर कोई भी पोस्ट शेयर कर सकता है फेसबुक का पेज पर डिस्लाइक बटन देने का अभी कोई इरादा नहीं है।
हाल ही में एबीसी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि फेसबुक अपने यूजरों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए डिस्लाइक बटन की मदद से वो उन पोस्ट, स्टेट्स और तस्वीरों को समझ पाएगा जो फेसबुक यूजरों को नहीं पसंद।
फेसबुक पेज में पोस्ट करने वाले सभी डेटा पर नजर रखता है यहां तक भले ही आप कोई मैसेज भेजें या न भेजें पेज में की गई हर एक गतिविधी पर फेसबुक की नजर रहती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें