एमपी और राजस्थान पुलिस की एक जॉइंट टीम ने भोपाल से एक 38 वर्षीय सीरियल किलर को सिलसिलेवार 3 खून करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि 38 वर्षीय करण सिंह एक संदिग्ध नरभक्षक है। करण सिंह ने 3 खून करने की बात कबूल कर ली है।
करण सिंह राजस्थान पुलिस के पास 5 दिन की जूडिशल रिमांड पर है। आरोपी ने 10 दिन के भीतर 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को शक है कि उसने जिन लोगों का खून किया है, वह उनका खून पी गया है और उनके अंग खा गया है।
राजस्थान के बारन ज़िले के नाहरगढ़ पुलिस स्टेशन के एसएचओ भंवर सिंह जदाऊं ने बताया, 'उसने तीन लोगों की हत्या का इल्ज़ाम तो कबूल कर लिया है, लेकिन नरभक्षण के आरोप पर उसने चुप्पी साधी हुई है। लेकिन हमें पूरा शक है कि उसने ऐसा किया है और कई लोगों को मौत के घाट उतारा है। जांच जारी है।'
जदाऊं ने बताया, 'अधिकतर समय वह चुप रहता है और टकटकी लगाकर एक दिशा में देखता रहता है। गांव वालों का आरोप है कि उसने अपनी मां को मार डाला और उसका खून पी गया। लेकिन हमारे पास यह साबित करने के लिए अभी तक कोई सबूत नहीं है।' वह कई सालों से सेमरा गांव के पास के एक जंगल में एक पेड़ पर मचान बनाकर रह रहा था। जदाऊं ने आगे कहा, 'वह पास के गांवों में जाकर लोगों से रोटियां मांगता था। वह नरभक्षण की राह पर कैसे चल पड़ा, इसकी भी जांच की जा रही है।'
जदाऊं ने यह भी बताया कि वह जानवरों का कच्चा मास खाता था। सिंह ने कथित तौर पर पहला खून गुना के रामपुरिया गांव में 6 दिसंबर को किया। उसने अपनी चौपाल पर सो रहे 45 वर्षीय हरिराम बाबा को कुल्हाड़ी से काट दिया। पुलिस को इस हत्या का पता तब चला जब 13 दिसंबर को उनका शव सेमरा के एक खेत में पड़ा मिला। सेमरा गांव रामपुरिया से 8 किलोमीटर दूर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें