मंगलवार, 10 दिसंबर 2013

कैयर्न के सी एस आर बजट कि बन्दर बाँट कि तयारी रिश्तेदारो को ?

कैयर्न के सी एस आर बजट कि बन्दर बाँट कि तयारी रिश्तेदारो को ?

बाड़मेर हाथ से गयी सत्ता के बाद भी बाड़मेर के कांग्रेस के नेता अपने लोगो को किसी भी तरह के फायदे से वंचित रखना नहीं चाहते। कैयर्न इंडिया के सी एस आर फंड के तहत सौर ऊर्जा के उपकरण ग्रामीण इलाको में वितरण के लिए बनाई योजना को ज़िला परिषद् के जनप्रतिनिधियो द्वारा अपने रिश्तेदारो को फायदा देने के लिए भाजपा कि सरकार बनाने से पहले आनन् फानन में आवश्यक बैठक बुला कर वितरण करने कि तयारी कर ली हें। सूत्रानुसार कैयर्न द्वारा सामाजिक सरोकार से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रो के विकास के लिए फंड जारी करती हें ,इस बार कैयर्न द्वारा इस योजना के तहत ग्रामीणो को निशुल्क सौर ऊर्जा के उपकरण गरीब लोगो को वितरण करने के लिए बजट जारी किया था ,कुछ दिन पूर्व यह उपकरण आ गए। चूँकि इन उपकरणों के वितरण में स्थानीय जन प्रतिनिधियो से सलाह मशवरा किया जाना था इसी बीच आठ दिसंबर को चुनाव परिणाम में सत्ताधारी कांग्रेस बुरी तरह हार गयी ,हाथ से सत्ता जाते देख कांग्रेस के जन प्रतिनिधियो ने इन उपकरणों को तत्काल वितरण कि कार्य योजना बना बैठक बुला ली ,समाचार हे कि हरे हुए विधायको से भी प्रस्ताव ले लिए हें। इन प्रतावो को अंतिम रूप दे दिया हें ,एक दो दिन में इसे वितरण किया जाना हें।

11 12 13 का अदभुत संयोग

11 12 13 का अदभुत संयोग 
यदि आप अंकशास्त्र या ज्योतिष पर विश्वास करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी यह है कि इस साल यानि 11 दिसंबर को एक अद्भुत योग बनने जा रहा है। यह दुर्लभ योग 100 साल बनता है।

11 दिसंबर 13 क ो- 11-12-13 का अjुत योग बनने जा रहा है। अंकशास्त्र के अनुसार इस दिन किया गया शुभ कार्य स्थाई और शुभकारी सिद्ध होता है। अंकशास्त्र के मुताबिक 11 दिसंबर को 1+1=2 मूलांक बनेगा।

मूलांक 2
मूलांक दो वाले जातक चंद्रमा से प्रभावित होते हैं। इस मूलांक वाले व्यक्ति शीतल स्वभाव के, कल्पनाशील, कलाप्रिय और शांत होते हैं।

इस दिन जन्म लेने वाले जातक शारीरिक रूप से बेशक दुर्बल हो, परन्तु इनकी मानसिक शक्ति प्रबल होती है। स्वभाव से चंचल होने के कारण इनके विचारों में परिवर्तन होता रहता है। अतिशय भावुकता और उदारता इनके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकती है।

इन लोगों के लिए महत्वपूर्ण वर्ष 1,10,19,28 होते हैं। इनके लिए 2,11,20,29 तारीखें महत्वपूर्ण हैं। इनके लिए सोमवार, शुक्रवार और रविवार का दिन शुभ माना गया है। सफेद, अंगुरी, क्रिमी रंग इनके लिए शुभ है।

ऎसे जातक अपना कॅरियर कला, अभिनय, चित्रकला, कविता या संगीत के क्षेत्र में बनाए तो बेहतर होगा। यदि व्यापार करना चाहेेे तो चावल, दूध, शुगर मिल या फिर जल संबंधि कार्य कर सकते हैं।

11 दिसंबर का भाग्यांक-9
दिनांक 11.12.13 का भाग्यांक 9 बनता है। इस अंक का स्वामी मंगल है। इस अंक वाले जातक परिश्रमी, संघर्षशील, स्वाभिमानी होते हैं। इस भाग्यांक वालों का स्वभाव थोडा उग्र होता है। ऎसे भाग्यांक वाले जातकों की संख्या अधिक होती है, परन्तु शत्रु इनका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाते। ये दृढ़ निश्चयी स्पष्ट वक्ता तथा अपने भाग्य के स्वयं निर्माता होते हैं। इनका ह्वदय कोमल होता है।
इनके जीवन में महत्वपूर्ण वर्ष 9,18,27 होते हैं। इनके लिए महत्वपूर्ण तारीखें6,18 और 27 है और मंगलवार, गुरूवार और शुक्रवार शुभ दिन होते हैं।
कॅरियर की दृष्टि से इन्हें कंस्ट्रक्शन वर्क, मशीनरी, सोना, चिकित्सा के क्षेत्र में सर्जन और बिजली संबधी कार्य करना बेहतर हो सकता है। पुलिस, सेना या न्यायालय संबंधि कार्य भी कर सकते हैं। इन्हें लाल रंग की ड्रेस पहनना ज्यादा उपयुक्त रहेगा।

मूलांक दो वाले चंद्रमा से संबंधि उपायों में से कोई एक उपाय कर सकते हैं...
- ऊं सों सोमाय नम: मंत्र का जाप करें।
- ऊं नम: शिवाय मंत्र का जप करना उपयुक्त रहेगा।
- सोमवार को गाय को बताशे खिलाएं।
- चांदी का छल्ला या कड़ा पहनें।
- सफेद चंदन का तिलक लगाएं।
- शिवलिंग पर दूध चढाएं।

भाग्यांक 9 वाले मंगल से संबंधित कोई एक उपाय कर सकते हैं....
- ऊं अं अंगारकाय नम: मंत्र का जप करें।
- हनुमान चालीसा का पाठ नियमित करें।
- मंगलवार को गाय को गुड़ खिलाएं।
- तांबे का कड़ा पहने।
लाल चंदन का तिलक लगाएं।
यहां इस बात का भी ध्यान रखें कि किसी भी उपाय या पूजा करने से पहले आप अपने पंडित/अंकज्योतिषी से परामर्श लें, ताकि विधि-विधान से उपाय कर सकें।

जयपुर में रचा जाएगा विश्व कीर्तिमान


जयपुर । अन्तरराष्ट्रीय निशानेबाज राज्यवर्द्धन सिंह राठौड ने कहा है कि देश को एकता के धागे में पिरौने वाले लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर आगामी 15 दिसम्बर को आयोजित एकता के लिये दौड़ होने वाले कार्यक्रम में राजस्थान सहित देशभर में करीब 10 लाख लोग शरीक होकर विश्व में नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे ।
  राठौड ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि पूरी तरह से गैरराजनैतिक आयोजन में राजस्थान में सभी 33 जिलों में पटेल की जयंती पर 15 दिसम्बर को सुबह आठ बजे से आयोजित दौड में बालक, बालिकाएं, महिलाएं और पुरूष शरीक होंगे ।

उन्होंने बताया कि लौहपुरूष को श्रद्धांजलि देने के लिये आयोजित रन फॉर यूनिटी में उम्र का कोई बंधन नहीं रखा गया है । उन्होंने बताया कि जयपुर में दौड़ सुबह आठ बजे अमर जवानज्योति से शुरू होगी । उन्होंने बताया कि दौड में शरीक होने वालों को प्रमाणपत्र और स्कार्फ भेंट किया जायेगा ।

मदन सैनी ने बताया कि देश की 565 देशी रियासतों काविलीनीकरण कराने वाले पटेल की गुजरात में बडौदा के पास सरदार सरोवर में 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्थापित करने के लिये देश के प्रत्येक राजस्व गांव से मिट्टी और हर किसान के घर से खेती में काम आने वाले बेकार हो चुके औजारों में से एक किलो पुराना लौहा एकत्रित करने का अभियान शुरू हो गया है।

बाड़मेर महिला की दर्दभरी दास्ताँ। । छेड़छाड़ का विरोध करने पर हाथ तोड़ डाले

महिला की दर्दभरी दास्ताँ। । छेड़छाड़ का विरोध करने पर हाथ तोड़ डाले  



बाड़मेर बाड़मेर जिले में पिछले कुछ समय महिलाओ के साथ छेड़छाड़ बलात्कार की घटनाए थमने का नाम ही नहीं ले रही है एक के बाद एक हो रही घटनाओ ने महिलाओ की सुरक्षा को लेकर कई गम्भीर सवाल खड़े कर दिए है बाड़मेर शहर में सुबह तो यह खबर आई कि एक नाबालिक के साथ बलात्कार के बाद बच्ची ने आत्महत्या कर ली है उसके बाद एक देर शाम एक महिला पुलिस अधिशक के समाने पेश हुई और अपना दस्ता बताते हुए कहा कि पिछले महीने कि 28 तारीख को छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसके हाथ तोड़ दिए और मासूम बच्चे के साथ ही पिटाई कर दी अब पुलिस कोई भी करवाई नहीं कर रही है
 


बाड़मेर जिले में पिछले एक महीने में करीब आधा दर्जन से ज्यादा मामले छेड़छाड़ बलात्कार के सामने आए है जिसने पुलिस की नींद उदा दी है अब हम आपके एक ऐसी दिल दहला देने वाली कहानी बताते है जिसमे एक महिला के घर पर आकर कुछ लोग छेड़छाड़ करते है तो महिला उसका विरोध करती है और महिला उन लोगो को पहचान लेती है तो आरोपी उस महिला को मारने पर उतारू हो जाते है और महिला के हाथो को तोड़ डालते है जब उसका मासूम बचा भी अपनी माँ को बचाने का प्रयास करता है तो उस मासूम को भी आरोपी मारपीट कर देते है उसके बाद महिलादूसरे दिन गिडा थाने में मामला दर्ज करती है महिला के परिवार वाले महिला का इलाज कराने के लिए गम्भीर हालात में जोधपुर ले जाते है लेकिन पुलिस इतने दिन बीत जाने के बाद भी कोई भी कारवाही नहीं करती है आखिर में कमला IG के सामने पेश होती है अपनी दस्ता बताती है तो IG साहब बाड़मेर एसपी से मिलने के लिए कहते है मगलवार को यह महिला बाड़मेर पुलिस अधिशक से मिलती है   महिला के दोनों हाथो पर प्लास्टर कर रखे है और मासूम बच्चे के चहरे पर भी चोट के निशान साफ़ नजर आ रहे है

 इस पुरे मामले पर बाड़मेर पुलिस अधिशक सवाई सिंह गोदारा का कहना है कि महिला का लज्जा भग करने पर आरोपियो ने महिला के हाथ तोड़ दिए और मारपीट कर दी थी अब हम इस मामले में जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार करेगे

 बाड़मेर जिले में तेल निकलने के बाद बाड़मेर जिले का जमकर विकास हो रहा है लेकिन जिस तरह अपराध में इजाफा हुआ है उसने सबको चोका दिया है

"आप"को बिना शर्त कांग्रेस का समर्थन!

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद अब कांग्रेस अब बीजेपी को किसी भी सूरत में दिल्ली की सत्ता में नहीं आने देना चाहती। सबसे बड़ृी पार्टी बनकर उभरी भाजपा के पास भी हालांकि बहुमत नहीं है। पर कांग्रेस किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती। कांग्रेस विधायक दूसरे नंबर पर रही "आप" को बिना शर्त समर्थन देने को राजी हैं। मालूम हो कि चुनाव में बीजेपी को 32, आम आदमी पार्टी को 28 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस को 8 तथा जनता दल (यू) को 1 और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है।
मंगलवार को कांग्रेस के दिल्ली चुनाव प्रभारी एंव महासचिव शकील अहमद की अध्यक्षता में हुई विधायकों की बैठक में विधायकों ने राय दी कि वे जल्द दोबारा चुनाव नहीं चाहते। इस पर काफी खर्च आता है। विधायकों की राय से अब शकील अहमद आलाकमान को अवगत कराएंगे। पार्टी के कई नेताओं की भी राय है कि भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए कांग्रेस को आप को बाहर से बिना शर्त समर्थन देना चाहिए। अंतिम निर्णय आलाकमान ही लेगा।

पंद्रह वर्ष तक लगातार दिल्ली पर शासन करने वाली कांग्रेस इस बार सिर्फ आठ सीट जीत सकी है। दिल्ली विधानसभा का जो अंकगणित है उसमें कांग्रेस और आप की सरकार आसानी से बन सकती है लेकिन आप लगातार कह रही है कि वह न तो किसी को समर्थन देगी और न समर्थन लेगी। कांग्रेस महासचिव अहमद ने कहा कि दिल्ली में अपेक्षा के अनुरूप हमें सीटें नहीं मिली है लेकिन किसी को भी स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है।

अहमद ने दिल्ली विधानसभा के चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद कहा था कि कांग्र्रेस किसी को भी समर्थन देने पर विचार नहीं कर रही है। उधर, आप ने कांग्रेस की इस पेशकश को खारिज कर दिया है। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी का फैसला है कि न किसी का समर्थन लेंगे और न किसी को समर्थन देंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सुबह हुई बैठक में भी इसी फैसले को सही माना गया।

इस बीच भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिल्ली में अब दोबारा चुनाव के आसार को लेकर अलर्ट कर दिया है। मंगलवार को ही दिल्ली के विधायक दल की बैठक में पार्टी ने साफ कर दिया कि वे सरकार बनाने की पहल नहीं करेंगे। ऎसे में दोबारा चुनाव की स्थिति में सभी उम्मीदवार और कार्यकर्ता तैयार रहें।

कांग्रेस-भाजपा विधायकों को "आप" का न्योता

दिल्ली में आम आदमी को "आप"(आम आदमी पार्टी) से जोड़ने वाले अरविंद केजरीवाल ने अब चुनावी रण में जीत हासिल करने वाले कांग्रसी और भाजपाई विधायकों को खुला न्यौता दिया है। भाजपा के दोबारा चुनाव के संकेतों के बाद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा है कि जो विधायक अपनी पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं वे हमारे साथ आ सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि आप को दिल्ली में सरकार बनाने के लिए 7 विधायकों की दरकार है और उसने भाजपा व कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने इनकार कर दिया है। ऎसे में दोबारा चुनाव या राष्ट्रपति शासन की नौबत आ पहुंची है। इन परिस्थितियों में केजरीवाल ने नया सियासी पासा फैंकते हुए कहा है,"ऎसे विधायक जो अपनी पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं और सरकार बनाने में विश्वास करते हैं। उनका हमारी पार्टी में स्वागत है।"


भाजपा बोली जोड़-तोड़ की सरकार नहीं

दिल्ली में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार डॉ. हर्षवर्घन ने कहा कि चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है और वह इसे देखते हुए सरकार बनाने के लिए कदम नहीं उठाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा जोड़तोड़ कर सरकार बनाने में विश्वास नहीं करती है। बता दें कि 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 32 सीटें मिली हैं। एक सीट भाजपा के सहयोगी शिरोमणि अकाली दल को मिली है। इस प्रकार भाजपा बहुमत के आंकडे 36 से चार कदम दूर है। उधर,आम आदमी पार्टी को 28 सीटें मिली हैं। जबकि कांग्रेस को 8, जनता दल (यू) को 1 और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है।

अच्छी खबर आरटेट-2013 स्थगित, टेट हो सकता हे ख़त्म ?

जयपुर। विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में रोजगार की आस लगाए बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आगामी 29 दिसम्बर कोआयोजित होने वाली आरटेट परीक्षा स्थगित कर दिया है। वसुंधरा राजे ने चुनावो के दौरान टेट कि समीक्षा और इसे ख़त्म करने का वादा किया था।
बोर्ड ने परीक्षा को स्थगित करने के पीछे नेट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को बताया गया है। जबकि परीक्षा के स्थगन के पीछे चुनावी नतीजों को भी माना जा रहा है। हालांकि,बोर्ड की ओर से इस दिशा में कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।


उल्लेखनीय है कि टेट के लिए अब तक 5.50 लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं। और आगामी शिक्षा भर्तियों को लेकर टेट का यह एग्जाम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

आगामी परीक्षा तिथि तय नहीं

शिक्षा विभाग ने 29 दिसम्बर को होने वाले टेट एग्जाम के लिए नई तिथि की घोषणा नहीं की गई है। जानकारों के अनुसार टेट की आगामी तिथि 2 से तीन महीने आगे खिसक सकती है।

अन्ना के 'एलान-ए-जंग का शानदार नजारा



रालेगण सिद्धि: समाजसेवी अन्‍ना हजारे मजबूत लोकपाल की मांग के लिए बेमियादी अनशन पर बैठ गए हैं। अन्‍ना महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में अपने पैतृक निवास रालेगण सिद्धि स्थित यादवबाबा मंदिर के सामने अनशन पर बैठे हैं। अनशन स्‍थल पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है। इसमें देश से लोग जुट रहे हैं। अनशन से पहले अन्ना ने एक मार्च भी निकाला और लोगों से उस आंदोलन को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील भी की।








अन्ना के इस आंदोलन में शामिल होने के लिए किरण बेदी भी रालेगण आने वाली हैं। अन्‍ना के मंच पर किसी को बैठने की इजाजत नहीं है। अन्‍ना को सहयोग देने वाले लोग मंच के सामने बने पंडाल में ही बैठेंगे। 'आप' की तरफ से अन्‍ना को समर्थन देने रालेगण सिद्धि कौन आएगा, इस पर अभी फैसला नहीं हो सका है। पूर्व आईपीएस अधिकारी और समाजसेवी वाई पी सिंह ने ट्वीट किया है, 'ऐसा लगता है कि अनशन पर बैठे अन्‍ना के साथ केजरीवाल के लिए सम्‍मानजनक जगह ढूंढने के वास्‍ते बातचीत चल रही है लेकिन रालेगण स्थित अन्‍ना के स्‍थानीय समर्थक इसके लिए राजी नहीं हैं।



अन्‍ना इस बार अपने नए बैनर 'जनतंत्र मोर्चा' के तले अनशन पर बैठे हैं। अनशन पर बैठने से पहले अन्‍ना हजारे ने यादव बाबा के दर्शन किए। उनका मेडिकल चेक अप भी हुआ। डॉक्‍टरों ने बताया कि उनकी तबीयत बिल्‍कुल ठीक है। अनशन स्‍थल पर कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है। 'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अन्‍ना के अनशन का समर्थन किया है। केजरीवाल के समर्थन पर अन्‍ना से जब सवाल किए गए तो उन्‍होंने कहा कि अनशन स्‍थल का दरवाजा किसी के लिए न तो बंद है न ही खुला है। अन्‍ना ने यह भी कहा है कि अनशन के दौरान अगर उनकी मौत हो गई तो भी कोई बात नहीं। उन्‍होंने कहा, लोकपाल आंदोलन को आजादी की दूसरी लड़ाई है। अगर इस दौरान मैं मर गया तो यह मेरा सौभाग्‍य होगा।'

महाराष्‍ट्र में खासकर अन्‍ना के गृह जनपद अहमदनगर में इस वक्‍त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात में यहां का तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक चला जा रहा है। अनशन पर बैठने से पहले हजारे ने चेतावनी है कि अगर जन लोकपाल नहीं लाया गया तो जनता कांग्रेस की 'खुमारी' उतार देगी। उन्होंने कहा, 'जनता ने अभी चार राज्‍यों में उनकी मस्‍ती उतार दी है। अगर अब जन लोकपाल नहीं आया तो देशभर में मस्‍ती उतार देगी।'अन्‍ना का कहना है कि यूपीए के ‘अनियंत्रित भ्रष्टाचार’ के चलते लोग गुस्से में हैं, जो राज्य विधानसभा चुनावों में दिख गया है। हजारे ने कहा कि चार विधानसभा चुनाव के नतीजों से यह दिख गया है कि लोग कांग्रेस के नेतृत्व वाले मौजूदा सत्तारूढ़ गठबंधन के खिलाफ खासतौर पर अनियंत्रित महंगाई, जनलोकपाल विधयेक को पारित नहीं करने और आम आदमी को प्रभावित करने वाले मूलभूत मुद्दों पर गुस्से में हैं।’ उन्होंने कहा कि लोगों ने लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने के लिए एक परिपक्व प्रतिक्रिया दी है।

कागा पहुचे ख्वाजा साहब की दरगाह,

कागा पहुचे ख्वाजा साहब की दरगाह,

अकीदत के फूल और चादर चढ़ाई और मांगी अमन और चेन की दुआ


चैहटन विधायक तरूण राय कागा ने ख्वाजा मोहीनुदीन चिष्ती की दरगाह की
जियारत की। ख्वाजा साहब की दरगाह पहुॅचकर अकीदत के फूल और चादर चढाकर
मांगी देषभर में अमन और चेन की दुआ। भाजपा अल्पसंख्यक प्रदेष कार्यकारिणी
सदस्य असरफ अली ने बताया तरूणराय कागा द्वारा अपनी जीत की मांगी गई
मिन्नत पुरी होने पर भाजपा अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं के साथ चैहटन विधायक
तरूण राय कागा ने ख्वाजा मोईनुदीन चिष्ती की दरगाह पर जियारत कर अमन-चेन
भाईचारे की दुआ की। उनके साथ अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाउपाध्यक्ष बषीर
खां धारेजा, सयद मिठन शाह, हाजी साले मोहम्मद ढेम्बा, रतनसिंह बाखासर,
डाॅ. मोहनलाल डोसी, मोलाना ताज मौहम्मद, कायम खां दरस, मोलाना हैदर,
मौलाना हब्बीबुर रहमान, अम्बू खां राजड, जुम्मे खां राजड़, हाजी साहब,
कमालुदीन, हाजी कमरूदीन, सहित कई लोग उनके साथ थे।

घरेलू विवाद में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने खुद को भी जख्मी कर लिया, इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घरेलू विवाद में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या
जानकारी के अनुसार शहर के पंचवटी इलाके में में सोमवार रात को एक बजे होतु सिंधी का अपनी पत्नी इंदू से घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उसने लोहे के सरिए से इंदू पर वार किया। इसके बाद उसने अपने बेटे सतीश को भी मारने का प्रयास किया। लेकिन सतीश ने घर से बाहर भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद होतु ने घर का दरवाजा बंद कर लिया और इंदू पर कई बार वार किए। वहीं जान बचाकर बाहर भागे सतीश ने हल्ला मचाया तो मोेहल्ले के लोग एकत्र हुए। लोग दरवाजा तोड़कर घर में घुसे, अंदर इंदू का शव पड़ा था।

आरोपी होतु ने हत्या के बाद खुद को जख्मी कर लिया। उसने कटार से हाथ की नसें काट ली। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है।

राजे ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

जयपुर। प्रदेश में नई सरकार के गठन के लिए भाजपा विधायक दल की नेता वसुंधरा राजे ने मंगलवार को राजभवन जाकर राज्यपाल मार्गे्रट आल्वा के समक्ष दावा पेश किया।
राजे के साथ राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, भवानी सिंह राजावत सहित आठ विधायक राजभवन पहुंचे।

राजे ने राज्यपाल को 162 विधायकों के समर्थन पत्र भी सौंपे। दावे के बाद राज्यपाल आज शाम तक पत्र जारी कर राजे को सरकार के गठन के लिए आमंत्रित करेंगी। राजे और आल्वा के बीच करीब आधा घंटे तक औपचारिक वार्ता चली। राजे 13 दिसंबर को पूर्णिमा के दिन जनपथ पर शपथ ग्रहण कर सकती हैं। उनके साथ एक दर्जन विधायकों को मंत्री पद की शपथ भी दिलाई जाएगी।

आएंगे कई राज्यों के सीएम
शपथ के दौरान भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी सहित वरिष्ठ भाजपा नेता व भाजपा शासित और समर्थित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी भाग लेने की संभावना है।

आमजन की सरकार, आमजन के बीच शपथ: राजे

13 दिसंबर को शपथ ली जाएगी। इसके लिए केंद्र से वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है। इसके अलावा विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। यह आमजन की सरकार है और हम आमजन के बीच ही शपथ लेंगे। इसके लिए जनपथ सहित अन्य जगह पर विचार किया जा रहा है।
वसंुधरा राजे, नेता भाजपा विधायक दल

बाड़मेर बलात्कार के बाद नाबालिग ने कि आत्महत्या। । आरोपी फरार

बलात्कार के बाद नाबालिग ने कि आत्महत्या। । आरोपी फरार 

 बाड़मेर दिल्ली गैग रपे की घटना बाद पुरे देश में कड़े कानून बनाने कि माग की तो सरकार ने कड़ा काननू ही बना दिया लेकिन इस कानून भी रेप कि घटनाए थमने का नाम ही नहीं ले रही है जिस तरह बाड़मेर में जिले इस साल बलात्कार घटनाओ में इजाफा हुआ है उसने महिलाओ कि सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए है मगलवार को बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र मे दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां इन्सान के वेश मे वासना के भुखे भेड़ियो ने नाबालिक को अपनी हवस का शिकार बनाया जिससे दुखी होकर पीड़िता ने लोक लाज मे अपने आप को लज्जित महसुस करते हुए फांसी के फंदे से झुलकर अपनी इहलीला समाप्त कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 376 सहित अन्य धाराओ मे मामला दर्ज कर आरपीएस ओमप्रकाश उज्जवल को मामले की जांच सौपी है। जहां आरोपी जेठाराम की तलाश शुरु कर दी है।

 

वसुंधरा ने बाबारामदेव के दर्शन किए लोकसभा चुनाव में केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रार्थना की


पोकरण। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली भारी बहुमत के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राज ने मंगलवार को बाबारामदेव की समाधि के दर्शन कर पूजा अर्चना की और प्रदेश मं अमन चेन खुशहाली तथा आगामी लोकसभा चुनाव में केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रार्थना की।उनके साथ नवनिर्वाचित विधायक शैतान सिंह राठोड थे।  वसुंधरा के पहुँचाने पर कार्यकर्ताओ ने जोश और उत्साह के साथ उनका स्वागत किया

राजे सुबह रामदेव मंदिर पहुंची और पूजा अर्चना की तथा प्रसाद चढ़ाया। उन्होंने समाधि स्थल पर मखमली चादर चढ़ाकर अमन चैन खुशहालसी के लिए प्रार्थना की।

चुनाव परिणामों की घोषणा के दिन भी वसुंधरा राजे ने बांसवाड़ा जिले में स्थित त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा कर सफलता मांगी थी।

गौरतलब है कि राजे ने अपने पिछले कार्यकाल में भी मंदिरों में पूजा-अर्चना पर ध्यान दिया था। इसके अलावा सुराज संकल्प यात्रा की शुरूआत भी राजे ने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा के बाद ही की थी।

प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहे पति को उसकी पत्‍नी ने सरेआम पीट डाला

आगरा. प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहे पति को उसकी पत्‍नी ने सरेआम पीट डाला। इसके बाद थाने में जाकर तहरीर भी दे दी कि उसने अपने पति की खूब पिटाई की है। मामला आगरा के सुभाष पार्क का है। इस पार्क में सोमवार की शाम को युवक स्‍टीफन और युवती बैठे प्‍यार में मगन थे। करीब घंटा भर बीता था कि वहां मौजूद एक व्‍यक्ति ने उसकी पत्‍नी को इसकी खबर दे दी।

बस फिर क्या था थोड़ी ही देर में ही स्‍टीफन की पत्‍नी अपनी मां के साथ पहुंच गई। उसने अय्याश पति को पकड़ा और मां ने प्रेमिका को। इसके बाद दोनों ने पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद पार्क में तमाशबीनों की भीड़ लग गई।

कुछ लोग उन्‍हें छुड़ाने आए तब ‘पति-पत्नि और वो’ का मामला पता चला। पत्‍नी अपने पति को पीटते हुए पार्क के बाहर एमजी रोड तक ले गई। इसके बाद पति हाथ छुड़ाकर भाग गया।
तस्वीरों में देखें 'प्रेमिका' संग पार्क में रंगरलियां मना रहे 'पति' की धुनाई
महिला ने बताया कि पांच फरवरी को उसकी शादी हुई है। पति पर पहले से उसे शक था। कई बार परिवार में शिकायत करने के बाद भी उसने स्‍वीकार करने से मना कर दिया था। खराब आचरण की वजह से वह अलग रह रही थी। बाद में पत्‍नी ने पार्क के बगल में मौजूद थाना नाई की मंडी में शिकायत की।
तस्वीरों में देखें 'प्रेमिका' संग पार्क में रंगरलियां मना रहे 'पति' की धुनाई
उसने अपनी शिकायत में लिखा है, ‘मैंने पति की पिटाई की। वह शाहगंज की एक युवती के साथ पार्क में इश्‍क फरमा रहा था। पति ने अय्याशी की वजह से मेरी जिंदगी तबाह कर दी है। बार-बार समझाने के बाद भी वह नहीं मान रहा है।’ उसका कहना है कि उसका पति रामबाग में रहता है। वह शाहगंज की युवती के साथ लंबे समय से इश्‍कबाजी कर रहा है।

बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस का पटना साहिब पर ठहराव

बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस का पटना साहिब पर ठहराव

जोधपुर।रेल प्रशासन की ओर से सिखों के दसवें गुरू गोविन्द सिंह की 347वीं वर्षगांठ के अवसर पर बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस का पटना साहिब स्टेशन पर दोनों तरफ से ठहराव किया गया है। यह अस्थायी ठहराव 30 दिसंबर से 13 जनवरी तक दो मिनट का होगा। सप्ताह में दो बार चलने वाली यह ट्रेन बाड़मेर से चलकर दूसरे दिन शाम पांच बजे पटना साहिब स्टेशन पर पहुंचेगी।

जमीन तो नाप ली हमने, आसमान अभी बाकी हैं

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की नेता वसुंधरा राजे ने कहा है कि अब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का लक्ष्य हैं। राज्य में ऎतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आयोजित भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद अपने भाषण में राजे ने सोमवार को यह बात कही।
उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। यह चुनाव तो सिर्फ एक टेस्ट था। असली इम्तिहान तो अभी बाकी हैं, जमीन तो नाप ली हमने, आसमान अभी बाकी हैं और यह इम्तिहान वर्ष 2014 में होगा। उन्होंने कहा कि इस इम्तिहान में सौ फीसदी अंकों के साथ पास होकर देश में भाजपा की सरकार एवं मोदी को प्रधानमंत्री बनाना हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है देश में भाजपा की सरकार बने, मोदी प्रधानमंत्री बने और हम उन्हें राजस्थान से सभी 25 सीटें दें। राजे ने भाजपा की जीत को कांग्रेस कुशासन को नकार कर सुराज की प्रतीक एवं राज्य के हर आदमी की जीत बताते हुए इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं, सभी वर्ग, युवा शक्ति, किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों, दलित, पिछडे, अल्पसंख्यक और आदिवासियों सहित सभी को धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि गत एक दिसम्बर को राज्य की 14वीं विधानसभा के हुए चुनाव में भाजपा ने 199 सीटों में 162 सीटों पर ऎतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद राजे को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया। राजे दूसरी बार राजस्थान की मुख्यमंत्री बनेगी।