मंगलवार, 10 दिसंबर 2013

जयपुर में रचा जाएगा विश्व कीर्तिमान


जयपुर । अन्तरराष्ट्रीय निशानेबाज राज्यवर्द्धन सिंह राठौड ने कहा है कि देश को एकता के धागे में पिरौने वाले लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर आगामी 15 दिसम्बर को आयोजित एकता के लिये दौड़ होने वाले कार्यक्रम में राजस्थान सहित देशभर में करीब 10 लाख लोग शरीक होकर विश्व में नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे ।
  राठौड ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि पूरी तरह से गैरराजनैतिक आयोजन में राजस्थान में सभी 33 जिलों में पटेल की जयंती पर 15 दिसम्बर को सुबह आठ बजे से आयोजित दौड में बालक, बालिकाएं, महिलाएं और पुरूष शरीक होंगे ।

उन्होंने बताया कि लौहपुरूष को श्रद्धांजलि देने के लिये आयोजित रन फॉर यूनिटी में उम्र का कोई बंधन नहीं रखा गया है । उन्होंने बताया कि जयपुर में दौड़ सुबह आठ बजे अमर जवानज्योति से शुरू होगी । उन्होंने बताया कि दौड में शरीक होने वालों को प्रमाणपत्र और स्कार्फ भेंट किया जायेगा ।

मदन सैनी ने बताया कि देश की 565 देशी रियासतों काविलीनीकरण कराने वाले पटेल की गुजरात में बडौदा के पास सरदार सरोवर में 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्थापित करने के लिये देश के प्रत्येक राजस्व गांव से मिट्टी और हर किसान के घर से खेती में काम आने वाले बेकार हो चुके औजारों में से एक किलो पुराना लौहा एकत्रित करने का अभियान शुरू हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें