महिला की दर्दभरी दास्ताँ। । छेड़छाड़ का विरोध करने पर हाथ तोड़ डाले
बाड़मेर बाड़मेर जिले में पिछले कुछ समय महिलाओ के साथ छेड़छाड़ बलात्कार की घटनाए थमने का नाम ही नहीं ले रही है एक के बाद एक हो रही घटनाओ ने महिलाओ की सुरक्षा को लेकर कई गम्भीर सवाल खड़े कर दिए है बाड़मेर शहर में सुबह तो यह खबर आई कि एक नाबालिक के साथ बलात्कार के बाद बच्ची ने आत्महत्या कर ली है उसके बाद एक देर शाम एक महिला पुलिस अधिशक के समाने पेश हुई और अपना दस्ता बताते हुए कहा कि पिछले महीने कि 28 तारीख को छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसके हाथ तोड़ दिए और मासूम बच्चे के साथ ही पिटाई कर दी अब पुलिस कोई भी करवाई नहीं कर रही है
बाड़मेर जिले में पिछले एक महीने में करीब आधा दर्जन से ज्यादा मामले छेड़छाड़ बलात्कार के सामने आए है जिसने पुलिस की नींद उदा दी है अब हम आपके एक ऐसी दिल दहला देने वाली कहानी बताते है जिसमे एक महिला के घर पर आकर कुछ लोग छेड़छाड़ करते है तो महिला उसका विरोध करती है और महिला उन लोगो को पहचान लेती है तो आरोपी उस महिला को मारने पर उतारू हो जाते है और महिला के हाथो को तोड़ डालते है जब उसका मासूम बचा भी अपनी माँ को बचाने का प्रयास करता है तो उस मासूम को भी आरोपी मारपीट कर देते है उसके बाद महिलादूसरे दिन गिडा थाने में मामला दर्ज करती है महिला के परिवार वाले महिला का इलाज कराने के लिए गम्भीर हालात में जोधपुर ले जाते है लेकिन पुलिस इतने दिन बीत जाने के बाद भी कोई भी कारवाही नहीं करती है आखिर में कमला IG के सामने पेश होती है अपनी दस्ता बताती है तो IG साहब बाड़मेर एसपी से मिलने के लिए कहते है मगलवार को यह महिला बाड़मेर पुलिस अधिशक से मिलती है महिला के दोनों हाथो पर प्लास्टर कर रखे है और मासूम बच्चे के चहरे पर भी चोट के निशान साफ़ नजर आ रहे है
इस पुरे मामले पर बाड़मेर पुलिस अधिशक सवाई सिंह गोदारा का कहना है कि महिला का लज्जा भग करने पर आरोपियो ने महिला के हाथ तोड़ दिए और मारपीट कर दी थी अब हम इस मामले में जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार करेगे
बाड़मेर जिले में तेल निकलने के बाद बाड़मेर जिले का जमकर विकास हो रहा है लेकिन जिस तरह अपराध में इजाफा हुआ है उसने सबको चोका दिया है
इस पुरे मामले पर बाड़मेर पुलिस अधिशक सवाई सिंह गोदारा का कहना है कि महिला का लज्जा भग करने पर आरोपियो ने महिला के हाथ तोड़ दिए और मारपीट कर दी थी अब हम इस मामले में जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार करेगे
बाड़मेर जिले में तेल निकलने के बाद बाड़मेर जिले का जमकर विकास हो रहा है लेकिन जिस तरह अपराध में इजाफा हुआ है उसने सबको चोका दिया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें