शनिवार, 9 नवंबर 2013

स्वर्ण नगरी में शादी के बंधन में बंधा स्पेनिश युगल

प्रेमिका ने प्रेमी को दिया सरप्राइज

स्वर्ण नगरी में शादी के बंधन में बंधा स्पेनिश युगल 

जैसलमेर राजस्थान की ऐतिहासिकता व सुंदरता विदेशी पावणों को अपनी ओर आकर्षित करती ही है, साथ ही यहां की संस्कृति भी विदेशी सैलानियों को अपनी ओर खींचने में पीछे नहीं है। जिसके चलते कई विदेशी युगल जैसलमेर आकर यहां के रीति रिवाज के अनुसार शादी कर रहे हैं। 
श्री गणेशम ट्रेवल्स प्रा. लि. के नरेन्द्रसिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुष्करणा बेरा में स्पेन से आए जॉन निकेल व सेन्ड्रा ने भारतीय संस्कृति के अनुसार फेरे लिए और शादी के बंधन में बंधे।
स्पेन की रहने वाली सेन्ड्रा ने बताया कि वह और उसका प्रेमी जॉन निकेल पिछले काफी समय से शादी के बंधन में बंधना चाहते थे। इन दिनों वे भारत भ्रमण पर आए हुए हैं और जैसलमेर में उन्होंने शादी की। सेन्ड्रा ने बताया कि उसने जॉन को यहां आकर शादी करने के बारे में नहीं बताया था। सेन्ड्रा ने भारत आने से पहले ही जैसलमेर में शादी करने का प्लान तय कर लिया था। जैसलमेर पहुंचने के बाद शुक्रवार की शाम सेन्ड्रा जॉन को किसी बहाने शादी स्थल पर ले गई और वहां पहुंचकर उसने बताया कि वे दोनों भारतीय परंपरा अनुसार शादी कर रहे हैं। 

जनता के विश्वास को बनाए रखूंगी : डॉ.प्रियंका

जनता के विश्वास को बनाए रखूंगी : डॉ.प्रियंका 

बाड़मेर. विधानसभा चुनाव में बाड़मेर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार की घोषणा होने के साथ ही बैठकों का दौर शुरू हो गया है। गोपीकिशन गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा उम्मीदवार डॉ.प्रियंका चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें। बैठक में चौधरी ने शहरवासियों का विश्वास बनाए रखने की बात कही। भाजपा जिलाध्यक्ष मेजर परबतसिंह ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सक्रिय होकर अधिकाधिक मतदान करवाने की बात कही। पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष बलराम प्रजापत ने कहा कि भाजपा समग्र विकास करवा सकती है। वीरसिंह भाटी ने कहा कि युवा चुनाव में अपनी भागीदारी निभाएं। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कैलाश मेहता ने भी बैठक में विचार रखे।

17 साल की उम्र में युवा कर लेते हैं सेक्स


नई दिल्ली। एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि अक्सर मर्द सेक्स के दौरान अपनी पार्टनर से झूठे वादें करती हैं। साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि मर्द अपने पार्टनर से सेक्स के दौरान झूठा प्यार का इजहार भी करते हैं। रिसर्च में कहा गया है कि अगर मर्द अपने पार्टनर से आईलवयू कहता है तो वे झूठ बोल रहे होते हैं। अंग्रेजी दैनिक दि संडे टेलीग्राफ द्वारा कराए गए सर्वे के मुताबिक 25.4 फीसदी मर्द सेक्स के दौरान प्यार का झूठ ढोंग रचते हैं। वही केवल 6.1 फीसदी महिलाएं इस बारे में जानती हैं। 17 साल की उम्र में युवा कर लेते हैं सेक्स

सर्वे में यह बात भी सामने निकलकर आई है कि 8.9 फीसदी मर्द और 8.6 फीसदी महिलाओं ने माना है कि उन पर मन ना होने के बाद भी जबरदस्ती से सेक्स करने के लिए दबाव भी डाला गया है। इसके बाद उनके उनके पार्टनर ने इस जबरदस्ती के लिए माफी भी मांगी है। इसका साथ ही यह खुलासा भी हुआ है कि भारत में 17 साल की उम्र में युवा अपनी वरि्जनिटी (कौमार्यपन) खो देते है।

33 फीसदी ने माना है कि वो अपने सेक्स पार्टनर के साथ खुश हैं। 45 फीसदी पुरूषों ने माना है कि उन्होंने अपने सेक्स पार्टनर को छोड़कर दूसरों के साथ सेक्स किया है। वही 9.1 फीसदी महिलाओं ने अपने पार्टन को धोखा देने की बात स्वीकार की है। 44 फीसदी लोगों ने माना है कि सेक्स घर ही किए जाने वाला काम है जिनमें से 29 फीसदी मर्द और 14 फीसदी महिलाएं हैं। पुरूष महिलाओं की बजाय अपनी सेक्स लाइफ के बारे में खुले में बात करने में संकोच नहीं करते।

शुक्रवार, 8 नवंबर 2013

हेमाराम चौधरी को दिल्ली का बुलावा । सिवाना से प्रत्यासी बदलने कि सम्भावना ?

हेमाराम चौधरी को दिल्ली का बुलावा । सिवाना से प्रत्यासी बदलने कि सम्भावना ?


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर कि गुड़ा मालानी विधानसभा सीट से राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी द्वारा चुनाव लड़ने से मना करने के उहापोह कि स्थति से बचने के लिए हेमाराम चौधरी को पार्टी के उच्च नेताओ ने दिल्ली बुलाया हें। हेमाराम चौधरी सिवाना विधानसभा क्षेत्र से कलबी जाती के उम्मीदवार को टिकट देने कि मांग कर रहे थे जिसे गहलोत ने अनदेखी कर एक महंत निर्मलदास को टिकट दे दिया ,महंत को टिकट देने के विरोध में सिवाना कांग्रेस में बगावत हो गयी ,पार्टी प्रत्यासी के खिलाफ खुल कर सामने आये ,हेमाराम चौधरी ने निर्मलदास कि उम्मीदवारी के चलते गुड़ा से लड़ने से मना कटर दिया। इस सीट पर कांग्रेस कि और से सिर्फ हेमाराम चौधरी ही जीत सकते हें ऐसे में पार्टी नेताओ ने विचार विमर्श के लिए उन्हें दिल्ली बुलाया। पार्टी हर हल में हेमाराम को चुनाव लड़ना चाहती हें ऐसे में महंत निर्मलदास को बदल बालाराम चौधरी को टिकट दे सकती हें कांग्रेस।

बाड़मेर बालोतरा जैल से कैदी फरार

बाड़मेर बालोतरा जैल से कैदी फरार 


बाड़मेर बाड़मेर के बालोतरा उप खंड मुख्यालय स्थित जैल से एक कैदी फरार हो गया। फरार कैदी कि तलाश में पुलिस ने जिले कि नाकाबंदी कर दी हें। सूत्रानुसार यौन उत्पिन के एक मामले में जैल में बंद कैदी पीरु खान सुरक्षा प्रहरियों चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस उसे तलाश कर रही हें

पांच राज्यों में एग्जिट पोल पर रोक

जयपुर। चुनाव आयोग ने राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए 11 नवंबर से 4 दिसंबर तक राजस्थान सहित छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम एवं दिल्ली में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी प्रकार के एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगा दिया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एग्जिट पोल करना और एग्जिट पोल के परिणामों को समाचार पत्रों में प्रकाशित या इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से प्रसारित करना अथवा अन्य किसी तरीके से प्रचार-प्रसार करने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।

इलेक्ट्रोनिक मीडिया में किसी ओपिनियन पोल या अन्य प्रकार के मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी निर्वाचन मामले का प्रदर्शन करने पर रोक रहेगी।

बाड़मेर चोदह सौ से अधिक मतदाताओं वाले केन्द्रों पर 28 सहायक मतदान केन्द्रों की स्थापना


बाड़मेर चोदह सौ से अधिक मतदाताओं वाले केन्द्रों पर 28 सहायक मतदान केन्द्रों की स्थापना


बाडमेर।विधानसभा चुनाव में जिले में 1400 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए 28 सहायक मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है ताकि मतदाताओं को मतदान करने में सुविधा मिल सकें। इन्हें मिलाकर जिले में कुल 2034 मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि जिले की सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु 2006 मूल मतदान केन्द्रों तथा 28 सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 2034 मतदान केन्द्र बनाये गये है। उन्होने बताया कि शिव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 389 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इसी प्रकार बाडमेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 265 मूल मतदान केन्द्र तथा 6 सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 271 मतदान केन्द्र, बायतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 311 मतदान केन्द्र, पचपदरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 215 मूल मतदान केन्द्र तथा 6 सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 221 मतदान केन्द्र, सिवाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 237 मूल मतदान केन्द्र तथा 9 सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 246 मतदान केन्द्र, गुडामालानी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 309 मूल मतदान केन्द्र तथा 2 सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 311 मतदान केन्द्र तथा चैहटन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 280 मूल मतदान केन्द्र तथा 5 सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 285 मतदान केन्द्र बनाए गए है।
उन्होने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए बाडमेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 104 ए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या 1 बायां भाग दक्षिण, 106 ए राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या 4 जोगियों की दडी बाडमेर (सभा भवन), 129 ए सामुदायिक सभा भवन इन्द्रा कालोनी दर्जीयों का मौहल्ला बाडमेर, 145 ए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसाई दायां भाग, 155 ए राजकीय माध्यमिक विद्यालय लंगेरा बांया भाग एवं 193 ए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेरीवाला का तला बांया भाग को सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार पचपदरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 70 ए मिश्रीमल रामेश्वरदास राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या 1 प्रधानाध्यापिका कक्ष बालोतरा, 130 ए राजकीय उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय दांया भाग कीटनोद, 140 ए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बायां भाग कुडी, 162 ए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बांया भाग तिरसिंगडी सोढा, 188 ए राजकीय माध्यमिक विद्यालय दांया भाग ग्वालनाडा एवं 215 ए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डोली राजगुरा दांया भाग को सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है।
उन्होने बताया कि सिवाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 36 ए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मध्य भाग सिणधरी, 50 ए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बांया भाग भाटा, 52 ए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांया भाग धनवा, 73 ए राजकीय माध्यमिक विद्यालय पुराना भवन बांया भाग मिठौडा, 84 ए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया भवन बांया भाग पंऊ, 167 ए राजकीय बालिका सीनियर माध्यमिक विद्यालय मध्य भाग 2 समदडी, 168 ए राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय बांया भाग समदडी, 174 ए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बांया भाग देवडा एवं 175 ए राजकीय माध्यमिक विद्यालय बांया भाग फूलण, गुडामालानी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 95 ए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहारवा बांया भाग एवं 201 ए राजकीय माध्यमिक विद्यालय बांटा बांया भाग तथा चैहटन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 8 ए राजकीय माध्यमिक विद्यालय गुमाने का तला पश्चिम भाग, 143 ए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पूंजासर पश्चिम भाग, 186 ए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेडवा दक्षिणी भाग, 256 ए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाधा पश्चिम भाग एवं 270 ए राजकीय प्राथमिक विद्यालय मध्य भाग गौडा को सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है।


शुक्रवार को तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए


बाडमेर, 8 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन 2013 के दौरान शुक्रवार को जिले में तीन अन्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि शुक्रवार को बाडमेर विधानसभा क्षेत्र से मृदुरेखा ने निर्दलीय, नानकदास ने सीपीआई से तथा पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से अब्दुल रहमान ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

जोधपुर। भारतीय वायुसेना का मिग-29 विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा गुजरात के जामनगर एयरबेस के नजदीक लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुआ। हालांकि हादसे में किसी को नुकसान नहीं हुआ और हादसे से पहले पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा। 
रक्षा प्रवक्ता एसडी गोस्वामी ने बताया कि विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। जामनगर एयरबेस से पहले अचानक इसमें किसी खराबी के चलते ये दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे से ठीक पहले पायलट विमान से सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा। इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

चुनावी माहौल में तहलका मचाएगी "भंवरी"


चुनावी माहौल में तहलका मचाएगी "भंवरी"
जयपुर।

राजस्थान का बहुचर्चित भंवरी देवी सेक्स स्कैंडल फिर एक बार राजनीतिक हलके में सरगर्मियां बढ़ा सकता है। दरअसल, जोधपुर के इस कांड पर बनी एक फिर शुक्रवार को रिलीज हो गई है। कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री के कारनामों पर बनी इस फिल्म को भाजपा सहित कांग्रेस विरोधी इसे जमकर भुना सकते हैं।
"कहानी एक देवी की" यही वह फिल्म है जो भंवरी देवी कांड से प्रभावित है और इसे राजस्थान के फिल्मकार सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बनाया है। राजस्थान में 75 स्क्रीन पर रिलीज हो रही फिल्म के प्रमोशन के लिए शुक्रवार को मुख्य भूमिका निभा रहे रश्मि सोमवंशी, कर्मवीर चौधरी, राकेश राज के साथ निर्माता ओमप्रकाश यादव, दिनेश कुमार यादव और निर्देशक सुरेंद्र सिंह राठौड़ मीडिया से रूबरू हुए।
फिल्म में भंवरी का रोल करने वाली रश्मि सोमवंशी ने बताया कि मैं बड़े पर्दे पर सिर्फ भंवरी के लिए आई हूं। यह एक बहुचर्चित कांड था और हर महिला इससे कहीं न कहीं जुड़ी हुई है।
उन्होंने बताया कि मेरा फेसकट भंवरी से मिलता है, इसलिए मुझे यह रोल दिया गया। फिल्म को लोग अपने से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। रश्मि के मुताबिक, मैं पहले बालाजी में प्रोडक्शन हाउस के पर्दे के पीछे क्रिएटिव टीम में जुड़ी थी।


मैं हिल गया था: सुरेंद्र
मैं चाहता हूं कि राजस्थान में घटने वाले घटनाक्रमों को फिल्मी कहानियों में जगह मिले। यह कहना है युवा फिल्मकार सुरेंद्र सिंह राठौड़ का। भंवरी कांड से मैं काफी हिल गया था। जब मैंने इस फिल्म की कास्टिंग शुरू की तो यह ध्यान रखा कि फिल्म के किरदार वास्तविक लगें। कलाकरों को कई वीडियो और भाष्ाण आदि भी मैंने दिखाए हैं। वहीं अभिनेता कर्मवीर चौधरी ने इस कांड से जुड़े एक नेता का किरदार निभाया है। चौधरी का कहना है कि इस फिल्म के लिए मैंने काफी होमवर्क किया है। घंटों मैंने उक्त नेता के वीडियो देख उनके बोलने, चलने के तरीके सीखे हैं।

चुनावों में बिना भय करें मतदान


चुनावों में बिना भय करें मतदान

जैसलमेर, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल मीना ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे विधानसभा चुनावों के दौरान किसी भी प्रकार की रिष्वत लेने से परहेज करें और यदि कोई व्यक्ति रिष्वत की पेषकष करता है तो उसकी षिकायत जिला निर्वाचन कार्यालय के षिकायत प्रकोष्ठ के दूरभाष नम्बर पर तत्काल काॅल करें ताकि आवष्यक कार्रवाई की जा सकें।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीना ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि विधान सभा आम चुनावों के दौरान वे बिना किसी भय के मतदान करें तथा यदि कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को उसके निर्वाचक अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्प्रेरित करने के उदेष्य से नकद या वस्तु के रूप मे कोई पारितोषण देता है या लेता है तो वह भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 171 ख के अनुसार एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जा सकेगा। इसी प्रकार भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171 ग के अनुसार जो कोई व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या निर्वाचक, या किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट पहुंचाने की धमकी देता है तो वह भी एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माना या दोनो से दण्डनीय है।
उन्होंने बताया कि चुनावों के दौरान रिष्वत देने या लेने वालों एवं निर्वाचकों को डराने या धमकाने के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए उडन दस्ते गठित किए गए है जो भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ख एवं ग के अनुरूप आवष्यक कार्रवाई करेंगे इसलिए सभी नागरिकों से आग्रह है कि वे किसी प्रकार की रिष्वत लेने से परहेज करें और यदि कोई व्यक्ति रिष्वत की पेषकष करता है या उन्हें रिष्वत और निर्वाचकों को डराने व धमकाने की जानकारी है तो उसकी षिकायत जिला प्रकोष्ठ के टाॅल फ्री नम्बर 1800-180-6028 पर करें ताकि आवष्यक कार्रवाई की जा सकें।

नामाकन में सम्पत्ति के ब्यौरे एवं चरित्र का शपथ पत्र लगाना होगा


नामाकन में सम्पत्ति के ब्यौरे एवं चरित्र का शपथ पत्र लगाना होगा
 
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल मीना ने बताया कि नामांकन के लिए उम्मीदवार को एक निर्धारित प्रपत्र संबंधित आरओ के कार्यालय से प्राप्त करना होगा जो निःषुल्क होगा।
नामांकन पत्र दाखिल करते समय में उम्मीदवार को उच्चतम न्यायालय के निर्देषों की अनुपालना में एक शपथ पत्र आवष्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा, जिसमें उम्मीदवार को शैक्षणिक योग्यता, अपराधिक पृष्ठभूमि एवं चल-अचल सम्पत्ति का ब्यौरा देना होगा। इस शपथ पत्र को सार्वजनिक किया जायेगा। शपथ पत्र के अभाव में नाम निर्देषन पत्रों की संवीक्षा के दौरान नाम निर्देषन पत्र खारिज कर दिया जायेगा। एक अभ्यर्थी यदि एक से अधिक नाम निर्देषन पत्र दाखिल करता है तो प्रत्येक नाम निर्देषन पत्र के साथ यह शपथ पत्र होना आवष्यक है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीना ने बताया कि सामान्य उम्मीदवार (राजनैतिक दल अथवा निर्दलीय, महिला अथवा पुरूष) को नामांकन के साथ 10 हजार रूपए की धरोहर राषि तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के संदर्भ में 5 हजार रूपए की धरोहर राषि जमा करानी होगी। अनुसूचित जाति जनजाति के संदर्भ में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उम्म्ीदवार को चुनाव कार्य की दृष्टि से अपना एक पृथक बैंक एकाउन्ट खुलवाकर उसका नम्बर भी नामांकन पत्र में देना होगा।
शांतिपूर्ण नामांकन प्रक्रिया के लिए नामांकन पत्र जमा कराने के कार्यालय की 100 मीटर परिधि में किसी प्रकार के जुलूस की अनुमति नहीं होगी। नामांकन के समय उम्मीदवार सहित अधिकतम 5 व्यक्ति उपस्थित रह सकते हैं। उन्होंने बताया कि राजनैतिक दल के उम्मीदवार के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र के एक प्रस्तावक तथा निर्दलीय उम्मीदवार के लिए 10 प्रस्तावक होना आवष्यक है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति राजस्थान के किसी भी विधानसभा क्षेत्र का राजस्थान मे कहीं से भी चुनाव लड सकता है, परन्तु जिस विधानसभा से चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करता है प्रस्तावक उसी विधानसभा क्षेत्र के होना आवष्यक है। उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए निकाली जाने वाली किसी भी प्रकार की रैली अथवा जुलूस के लिए आचार संहिता के प्रावधानों के अनुसार सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना आवष्यक है। बिना अनुमति के इस प्रकार की रैली व जुलूस के आयोजन पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि नामांकन की सम्पूर्ण प्रक्रिया की फोटोग्राफी एवं वीडियोंग्राफी की जायेगी।

जैसलमेर भाजपा के बागी सांग सिंह भाटी ने पर्चा भर कि बगावत


भाजपा के बागी सांग सिंह भाटी ने पर्चा भर कि बगावत 


जैसलमेर में चौथे दिन 5 अभ्यर्थियों ने 6 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए


जैसलमेर जैसलमेर से भाजपा के बागी सांग सिंह भाटी ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया जिसमे एक नामांकन भाजपा और एक निर्दलीय के रूप में भरा। सांग सिंह भाटी पूर्व विधायक हें इस बार टिकट के दावेदार थे मगर भाजपा ने वर्त्तमान विधायक छोटू सिंह भाटी को प्रत्यासी घोषित किया जिससे संग सिंह भाटी ने बगावत कर अपना परचा दाखिल किया 

विधानसभा चुनाव 2013 के अंतर्गत जिले की जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन भरने के चैथेे दिन शुक्रवार को 5 अभ्यर्थियों ने 6 नाम निर्देषन पत्र रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर के समक्ष प्रस्तुत किए है। पोकरण विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार को एक भी प्रत्याषी द्वारा नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल.मीना ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के चैथे दिन शुक्रवार को 132-जैसलमेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 5 अभ्यर्थियों ने 6 नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किए है।

रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर गजेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि शुक्रवार को जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र से सांग सिंह ने दो नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किए जिसमें एक भारतीय जनता पार्टी एवं निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में प्रस्तुत किया है। इसी प्रकार जलालुदीन, सुजानसिंह, भगवानसिंह, रघुवीरसिंह ने निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में एक-एक नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किया है।

प्रेम विवाह की ऎसी सजा दी कि.

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के अकराबाद क्षेत्र में एक व्यक्ति ने प्रेम विवाह करने पर अपनी बेटी और दामाद को गोली मार दी जिससे लड़की की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एटा जिले के जलेसर क्षेत्र के पटना पक्षी विहार निवासी परू ष्ाोत्तम शर्मा (42) अपनी पत्नी आरती चौहान (25) के साथ बस से जा रहे थे।

नानऊ पुल के पास हाथरस निवासी आरती चौहान के पिता कौशल किशोर ने अपने साथियों के साथ दोनो को गोली मार दी।

इस घटना में आरती चौहान की मौके पर मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि घाायल परू षोत्तम शर्मा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस संबंध में मामला दर्ज कर हत्यारों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। आरती चौहान ने डेढ़ साल पूर्व परू षोत्तम शर्मा से प्रेमविवाह किया था। जिससे उसके पिता तथा परिवार उसके पिता तथा परिवार के लोग नाराज थे।

फेसबुक दोस्त ने होटल में रेप कर बनाया वीडियो

कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में छात्रा से फेसबुक पर दोस्ती कर बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने पीडिता से होटल में रेप के बाद उसकी वीडियो क्लिप भी बना ली। पुलिस ने आरोपी रेलवे गार्ड और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। भीमगंजमंडी पुलिस ने मुख्य अभियुक्त इंद्रपाल व शिवम होटल के मैनेजर राजेश आहूजा को गुरूवार को न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।फेसबुक दोस्त ने होटल में रेप कर बनाया वीडियो
थानाधिकारी नाथूलाल ने बताया कि रेलवे गार्ड इंद्रपाल सिंह ने करीब दो माह पहले फेसबुक पर रवीन्द्र सिंह के नाम से एक फर्जी आईडी बनाई। आईडी के जरिए सोगरिया निवासी बी.कॉम अंतिम वर्ष की छात्रा से सम्पर्क हुआ। बुधवार दोपहर को उसने रवीन्द्र बनकर छात्रा को कॉल कर शिवम होटल में बुलाया। वहां दोपहर करीब 1 बजे छात्रा पहुंची तो उसने गेट पर ही खड़े इंद्रपाल से रवीन्द्र सिंह के बारे में पूछा। इस पर इंद्रपाल ने कहा कि उसे पुलिस पकड़कर ले गई और तुम्हें भी ले जाएगी।

छात्रा को घबराहट में डाल वह उसे होटल के एक कमरे में ले गया, जहां जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। अभियुक्त ने उसकी अश्लील क्लिप भी बना ली। बाद में पीडित छात्रा ने थाने पहुंच एफआईआर दर्ज कराई। होटल प्रबंधक ने इंद्रपाल को होटल में जगह दी। वह इस षड़यंत्र में भी शामिल था।

कांग्रेस देश को बर्बाद कर रही है और हमें गाली दे रही है: नरेंद्र मोदी

बहराइच (उप्र) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने बहराइच में रैली को संबोधित करते कहा:-कांग्रेस देश को बर्बाद कर रही है और हमें गाली दे रही है: नरेंद्र मोदी
* यूपी ने नहीं, हमने अमिताभ बच्चन का सही उपयोग किया
* अगर यूपी तरक्की करे तो देश की तस्वीर बदलेगी
* यूीपी में भी ऐसा हो सकता है, इसके लिए विल पावर चाहिए
* हमने विज्ञान की मदद से उत्पादकता बढ़ाई
* यूपी में गन्ना किसान मलिकों के नीचे दबा है
* गुजरात के किसान सुख चैन से जी रहे हैं
* हमने सहकारी सुगर मिल किसानों को दिया
* गन्ने किसानों के लिए हमने बेहतर व्यवस्था की
* यूपी गन्ना किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहे हैं
* यूपी के नौजवान में बहुत ताकत है
* गुजरात में नौकरियों में भाई-भतीजावाद और सिफारिश नहीं है
* हमारा मकसद देश को नौजवानों को बेहतर अवसर देना
* यूपी के लोग मिट्टी को सोना बना देते हैं
* कांग्रेस 50 साल से ज्यादा बिजली दी शिवराज की सरकार ने
* सिर्फ गुजरात ही नहीं हमने मध्यप्रदेश को भी चमकाया है
* मध्यप्रदेश में यूपी जैसे हालात थे, पर शिवराज की सरकार ने 10 साल में प्रदेश का बहुत विकास किया
* सपा-बसपा-कांग्रेस का गोत्र एक है
* इन्हें बस अपने परिवार और कुर्सी की चिंता है
* सपा बसपा ने यूपी के लिए कुछ नहीं मांगा
* सपा, बसपा केंद्र की सरकार को बचा रही हैं पर प्रदेश के लिए कुछ नहीं मांगते, सिर्फ खुद को सीबीआई से बचाने की मांग करते रहे
* यूपी के दोनों प्रमुख दल केंद्र की भ्रष्ट सरकार को बचा रही है
* यूपी के युवा सीएम को समझ की कमी है
* यूपी सरकार ने शेर मांगे बिजली नहीं
* शासक अपने बारे में बाद में सोचता है
* शासक वो होता है जो पहले जनता की सोचे
* यूपी में बिजली का जाना खबर नहीं, आना खबर है
* गुजरात में पहले 24 घंटे नहीं थी
* गुजरात पहले से विकसित नहीं है
* वोट बैंक की राजनीति करने वालों से कोई उम्मीद नहीं है
*यूपी आगे बढ़ा होता तो देश में बहुत तरक्की होती
* जिस यूपी ने इतने पीएम दिए उसका क्या हुआ
* अपने जिन्हें चुनकर भेजा उन्होंने क्या किया
* देश 21वीं सदी में इन लोगों को झेलने को तैयार नहीं है
* कांग्रेस ने देश से जो वादे किए वो पूरे क्यों नहीं हुए
* कांग्रेस देश को बर्बाद कर रही हैं और हमें गाली दे रही है
* लोकतंत्र में विरोधी दलों को भी आवाज उठाने का अधिकार है
* मीडिया पर भी दबाव डालने की कोशिश की गई
* लोकतंत्र में बम बंदूकों की जगह नहीं होती है
* भारत मां बोलने वालों को सजा दी गई
* अगले चुनाव में सीबीआई और आईएम ही मोर्चा संभालेंगे
* छठ पूजा से पहले आतंकवादियों को खुली छूट दे दी गई है
* इंडियन मुजाहिद्दीन को खुली छूट दे दी गई है
* हम आतंकवाद के सामने झुकने वाले नहीं हैं
* पूरे हिंदुस्तान का मौसम बदल रहा है
* रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ब्रह्मा को तपो भूमि को मेरा प्रणाम

.......................................................
कानपुर और झांसी में सफल रैली आयोजित करने के बाद अब नमो की गूंज बहराइच में भी सुनाई देगी। इस बीच पटना में हुए बम धमाकों के बाद रैली स्थल की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। मोदी के साथ भाजपा की इस विजय शंखनाद रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। विजय शंखनाद रैली के जरिए मोदी के डंके की गूंज इस इलाके में आने वाले समय के लिए भाजपा को ताकतवर बना सकती है।

गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती और अयोध्या सहित कई जिलों को अपने में समेटे यह इलाका खेतिहर मजदूरों, आदिवासियों तथा मेहनतकश लोगों के नाम रहा है। हर वर्ष बाढ़ की मार झेलना यहां की नियति बन गई है। यहां तो पिछड़ेपन के हालात यह हैं कि तमाम जनजातियों ने आज तक रेलगाड़ी तक के दर्शन नहीं किए हैं।

इस बीच मोदी की रैली की सुरक्षा को लेकर गुजरात से आए सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय पुलिस महकमे ने पूरी ताकत झौंक दी है। बहराइच में होने वाली रैली की सुरक्षा के लिए एसटीएफ और एटीएस के 86 कमांडो रैली क्षेत्र में तैनात रहेंगे। ये कमांडो रैली के दौरान संदिग्ध आतंकवादी गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

पटना में मोदी की रैली के दौरान हुए बम धमाकों और बहराइच के नेपाल की सीमा से सटे होने की वजह से प्रदेश पुलिस खासी सतर्क है। नेपाल में मौजूद इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादी रैली में गड़बड़ी फैलाने की भरपूर कोशिश कर सकते हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी के अलर्ट के बाद रैली को लेकर खासी चौकसी बरती जा रही है।

रैली स्थल को पहले ही सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। कहीं चूक न हो पाए इस लिए चार पुलिस अधीक्षकों, आठ अपर पुलिस अधीक्षकों, तीस पुलिस उपाधीक्षकों और लगभग 225 उप निरीक्षकों की तैनाती की गई है। इसके अलावा पीएसी की आठ कंपनियां तैनात की गई हैं। रैली स्थल पर बम निरोधक दस्ते एवं डॉग स्क्वोएड दस्ते लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी इससे पूर्व कानपुर और झांसी में विजय शंखनाद रैली कर चुके हैं। इन दो रैलियों की सफलता से उत्साहित भाजपाइयों ने मोदी की बहराइच रैली को सफल बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया