हेमाराम चौधरी को दिल्ली का बुलावा । सिवाना से प्रत्यासी बदलने कि सम्भावना ?
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर कि गुड़ा मालानी विधानसभा सीट से राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी द्वारा चुनाव लड़ने से मना करने के उहापोह कि स्थति से बचने के लिए हेमाराम चौधरी को पार्टी के उच्च नेताओ ने दिल्ली बुलाया हें। हेमाराम चौधरी सिवाना विधानसभा क्षेत्र से कलबी जाती के उम्मीदवार को टिकट देने कि मांग कर रहे थे जिसे गहलोत ने अनदेखी कर एक महंत निर्मलदास को टिकट दे दिया ,महंत को टिकट देने के विरोध में सिवाना कांग्रेस में बगावत हो गयी ,पार्टी प्रत्यासी के खिलाफ खुल कर सामने आये ,हेमाराम चौधरी ने निर्मलदास कि उम्मीदवारी के चलते गुड़ा से लड़ने से मना कटर दिया। इस सीट पर कांग्रेस कि और से सिर्फ हेमाराम चौधरी ही जीत सकते हें ऐसे में पार्टी नेताओ ने विचार विमर्श के लिए उन्हें दिल्ली बुलाया। पार्टी हर हल में हेमाराम को चुनाव लड़ना चाहती हें ऐसे में महंत निर्मलदास को बदल बालाराम चौधरी को टिकट दे सकती हें कांग्रेस।
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर कि गुड़ा मालानी विधानसभा सीट से राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी द्वारा चुनाव लड़ने से मना करने के उहापोह कि स्थति से बचने के लिए हेमाराम चौधरी को पार्टी के उच्च नेताओ ने दिल्ली बुलाया हें। हेमाराम चौधरी सिवाना विधानसभा क्षेत्र से कलबी जाती के उम्मीदवार को टिकट देने कि मांग कर रहे थे जिसे गहलोत ने अनदेखी कर एक महंत निर्मलदास को टिकट दे दिया ,महंत को टिकट देने के विरोध में सिवाना कांग्रेस में बगावत हो गयी ,पार्टी प्रत्यासी के खिलाफ खुल कर सामने आये ,हेमाराम चौधरी ने निर्मलदास कि उम्मीदवारी के चलते गुड़ा से लड़ने से मना कटर दिया। इस सीट पर कांग्रेस कि और से सिर्फ हेमाराम चौधरी ही जीत सकते हें ऐसे में पार्टी नेताओ ने विचार विमर्श के लिए उन्हें दिल्ली बुलाया। पार्टी हर हल में हेमाराम को चुनाव लड़ना चाहती हें ऐसे में महंत निर्मलदास को बदल बालाराम चौधरी को टिकट दे सकती हें कांग्रेस।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें