शुक्रवार, 8 नवंबर 2013

चुनावी माहौल में तहलका मचाएगी "भंवरी"


चुनावी माहौल में तहलका मचाएगी "भंवरी"
जयपुर।

राजस्थान का बहुचर्चित भंवरी देवी सेक्स स्कैंडल फिर एक बार राजनीतिक हलके में सरगर्मियां बढ़ा सकता है। दरअसल, जोधपुर के इस कांड पर बनी एक फिर शुक्रवार को रिलीज हो गई है। कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री के कारनामों पर बनी इस फिल्म को भाजपा सहित कांग्रेस विरोधी इसे जमकर भुना सकते हैं।
"कहानी एक देवी की" यही वह फिल्म है जो भंवरी देवी कांड से प्रभावित है और इसे राजस्थान के फिल्मकार सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बनाया है। राजस्थान में 75 स्क्रीन पर रिलीज हो रही फिल्म के प्रमोशन के लिए शुक्रवार को मुख्य भूमिका निभा रहे रश्मि सोमवंशी, कर्मवीर चौधरी, राकेश राज के साथ निर्माता ओमप्रकाश यादव, दिनेश कुमार यादव और निर्देशक सुरेंद्र सिंह राठौड़ मीडिया से रूबरू हुए।
फिल्म में भंवरी का रोल करने वाली रश्मि सोमवंशी ने बताया कि मैं बड़े पर्दे पर सिर्फ भंवरी के लिए आई हूं। यह एक बहुचर्चित कांड था और हर महिला इससे कहीं न कहीं जुड़ी हुई है।
उन्होंने बताया कि मेरा फेसकट भंवरी से मिलता है, इसलिए मुझे यह रोल दिया गया। फिल्म को लोग अपने से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। रश्मि के मुताबिक, मैं पहले बालाजी में प्रोडक्शन हाउस के पर्दे के पीछे क्रिएटिव टीम में जुड़ी थी।


मैं हिल गया था: सुरेंद्र
मैं चाहता हूं कि राजस्थान में घटने वाले घटनाक्रमों को फिल्मी कहानियों में जगह मिले। यह कहना है युवा फिल्मकार सुरेंद्र सिंह राठौड़ का। भंवरी कांड से मैं काफी हिल गया था। जब मैंने इस फिल्म की कास्टिंग शुरू की तो यह ध्यान रखा कि फिल्म के किरदार वास्तविक लगें। कलाकरों को कई वीडियो और भाष्ाण आदि भी मैंने दिखाए हैं। वहीं अभिनेता कर्मवीर चौधरी ने इस कांड से जुड़े एक नेता का किरदार निभाया है। चौधरी का कहना है कि इस फिल्म के लिए मैंने काफी होमवर्क किया है। घंटों मैंने उक्त नेता के वीडियो देख उनके बोलने, चलने के तरीके सीखे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें