स्वर्ण नगरी में शादी के बंधन में बंधा स्पेनिश युगल

प्रेमिका ने प्रेमी को दिया सरप्राइज

स्वर्ण नगरी में शादी के बंधन में बंधा स्पेनिश युगल 

जैसलमेर राजस्थान की ऐतिहासिकता व सुंदरता विदेशी पावणों को अपनी ओर आकर्षित करती ही है, साथ ही यहां की संस्कृति भी विदेशी सैलानियों को अपनी ओर खींचने में पीछे नहीं है। जिसके चलते कई विदेशी युगल जैसलमेर आकर यहां के रीति रिवाज के अनुसार शादी कर रहे हैं। 
श्री गणेशम ट्रेवल्स प्रा. लि. के नरेन्द्रसिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुष्करणा बेरा में स्पेन से आए जॉन निकेल व सेन्ड्रा ने भारतीय संस्कृति के अनुसार फेरे लिए और शादी के बंधन में बंधे।
स्पेन की रहने वाली सेन्ड्रा ने बताया कि वह और उसका प्रेमी जॉन निकेल पिछले काफी समय से शादी के बंधन में बंधना चाहते थे। इन दिनों वे भारत भ्रमण पर आए हुए हैं और जैसलमेर में उन्होंने शादी की। सेन्ड्रा ने बताया कि उसने जॉन को यहां आकर शादी करने के बारे में नहीं बताया था। सेन्ड्रा ने भारत आने से पहले ही जैसलमेर में शादी करने का प्लान तय कर लिया था। जैसलमेर पहुंचने के बाद शुक्रवार की शाम सेन्ड्रा जॉन को किसी बहाने शादी स्थल पर ले गई और वहां पहुंचकर उसने बताया कि वे दोनों भारतीय परंपरा अनुसार शादी कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ