17 साल की उम्र में युवा कर लेते हैं सेक्स


नई दिल्ली। एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि अक्सर मर्द सेक्स के दौरान अपनी पार्टनर से झूठे वादें करती हैं। साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि मर्द अपने पार्टनर से सेक्स के दौरान झूठा प्यार का इजहार भी करते हैं। रिसर्च में कहा गया है कि अगर मर्द अपने पार्टनर से आईलवयू कहता है तो वे झूठ बोल रहे होते हैं। अंग्रेजी दैनिक दि संडे टेलीग्राफ द्वारा कराए गए सर्वे के मुताबिक 25.4 फीसदी मर्द सेक्स के दौरान प्यार का झूठ ढोंग रचते हैं। वही केवल 6.1 फीसदी महिलाएं इस बारे में जानती हैं। 17 साल की उम्र में युवा कर लेते हैं सेक्स

सर्वे में यह बात भी सामने निकलकर आई है कि 8.9 फीसदी मर्द और 8.6 फीसदी महिलाओं ने माना है कि उन पर मन ना होने के बाद भी जबरदस्ती से सेक्स करने के लिए दबाव भी डाला गया है। इसके बाद उनके उनके पार्टनर ने इस जबरदस्ती के लिए माफी भी मांगी है। इसका साथ ही यह खुलासा भी हुआ है कि भारत में 17 साल की उम्र में युवा अपनी वरि्जनिटी (कौमार्यपन) खो देते है।

33 फीसदी ने माना है कि वो अपने सेक्स पार्टनर के साथ खुश हैं। 45 फीसदी पुरूषों ने माना है कि उन्होंने अपने सेक्स पार्टनर को छोड़कर दूसरों के साथ सेक्स किया है। वही 9.1 फीसदी महिलाओं ने अपने पार्टन को धोखा देने की बात स्वीकार की है। 44 फीसदी लोगों ने माना है कि सेक्स घर ही किए जाने वाला काम है जिनमें से 29 फीसदी मर्द और 14 फीसदी महिलाएं हैं। पुरूष महिलाओं की बजाय अपनी सेक्स लाइफ के बारे में खुले में बात करने में संकोच नहीं करते।

टिप्पणियाँ