बाड़मेर चोदह सौ से अधिक मतदाताओं वाले केन्द्रों पर 28 सहायक मतदान केन्द्रों की स्थापना
बाडमेर।विधानसभा चुनाव में जिले में 1400 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए 28 सहायक मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है ताकि मतदाताओं को मतदान करने में सुविधा मिल सकें। इन्हें मिलाकर जिले में कुल 2034 मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि जिले की सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु 2006 मूल मतदान केन्द्रों तथा 28 सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 2034 मतदान केन्द्र बनाये गये है। उन्होने बताया कि शिव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 389 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इसी प्रकार बाडमेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 265 मूल मतदान केन्द्र तथा 6 सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 271 मतदान केन्द्र, बायतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 311 मतदान केन्द्र, पचपदरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 215 मूल मतदान केन्द्र तथा 6 सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 221 मतदान केन्द्र, सिवाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 237 मूल मतदान केन्द्र तथा 9 सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 246 मतदान केन्द्र, गुडामालानी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 309 मूल मतदान केन्द्र तथा 2 सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 311 मतदान केन्द्र तथा चैहटन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 280 मूल मतदान केन्द्र तथा 5 सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 285 मतदान केन्द्र बनाए गए है।
उन्होने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए बाडमेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 104 ए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या 1 बायां भाग दक्षिण, 106 ए राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या 4 जोगियों की दडी बाडमेर (सभा भवन), 129 ए सामुदायिक सभा भवन इन्द्रा कालोनी दर्जीयों का मौहल्ला बाडमेर, 145 ए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसाई दायां भाग, 155 ए राजकीय माध्यमिक विद्यालय लंगेरा बांया भाग एवं 193 ए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेरीवाला का तला बांया भाग को सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार पचपदरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 70 ए मिश्रीमल रामेश्वरदास राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या 1 प्रधानाध्यापिका कक्ष बालोतरा, 130 ए राजकीय उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय दांया भाग कीटनोद, 140 ए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बायां भाग कुडी, 162 ए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बांया भाग तिरसिंगडी सोढा, 188 ए राजकीय माध्यमिक विद्यालय दांया भाग ग्वालनाडा एवं 215 ए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डोली राजगुरा दांया भाग को सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है।
उन्होने बताया कि सिवाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 36 ए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मध्य भाग सिणधरी, 50 ए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बांया भाग भाटा, 52 ए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांया भाग धनवा, 73 ए राजकीय माध्यमिक विद्यालय पुराना भवन बांया भाग मिठौडा, 84 ए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया भवन बांया भाग पंऊ, 167 ए राजकीय बालिका सीनियर माध्यमिक विद्यालय मध्य भाग 2 समदडी, 168 ए राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय बांया भाग समदडी, 174 ए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बांया भाग देवडा एवं 175 ए राजकीय माध्यमिक विद्यालय बांया भाग फूलण, गुडामालानी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 95 ए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहारवा बांया भाग एवं 201 ए राजकीय माध्यमिक विद्यालय बांटा बांया भाग तथा चैहटन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 8 ए राजकीय माध्यमिक विद्यालय गुमाने का तला पश्चिम भाग, 143 ए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पूंजासर पश्चिम भाग, 186 ए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेडवा दक्षिणी भाग, 256 ए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाधा पश्चिम भाग एवं 270 ए राजकीय प्राथमिक विद्यालय मध्य भाग गौडा को सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है।
शुक्रवार को तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए
बाडमेर, 8 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन 2013 के दौरान शुक्रवार को जिले में तीन अन्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि शुक्रवार को बाडमेर विधानसभा क्षेत्र से मृदुरेखा ने निर्दलीय, नानकदास ने सीपीआई से तथा पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से अब्दुल रहमान ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें