बुधवार, 18 सितंबर 2013

नवनिर्मित बस स्टेंड का नामकरण विर्धिचंद जैन नहीं होगा




नवनिर्मित बस स्टेंड  का नामकरण विर्धिचंद जैन नहीं होगा 




बाड़मेर नगर परिषद् द्वारा नवनिर्मित बाड़मेर बस स्टेंड का नामकरण पूर्व निर्धारित विरधी चाँद जैन के नाम से अब नहीं होगा। सूत्रानुसार पूर्व में यह बोर्ड की बैठक में तय किया था की नए बस सरेंड का नाम कारन पूर्व सांसद विधायाक्ल विर्धिचंद जैन के नाम से किया जाए ,विरधी चंद जैन के नाम से बस स्टेंड के नामकरण को लेकर विरोध के स्वर उभरे थे ,बुधवार को बस स्टेंड पर से विरधी चंद का नाम गायब था ,अब इसका नाम केन्द्रीय बस स्टेंड होगा

गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ






गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ
बाड़मेर।
देश भर की तरह रेतीले बाड़मेर में भी गणपति बप्पा मोरिया की धूम रही और बाड़मेर शहर में अलग अलग मोहले गली और व्यापारियों ने गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे, ढोल की थाप पर नाचते युवक मंगल गाती महिलाएं और शान से चलती भगवान गणपति प्रतिमाओं की श्रंखला और उडते गुलाल ने मानो थार नगरी को महाराष्ट्र की धरा बना हो। शहर भर में विभिन्न मोहल्लों से दर्जनों गणपति की छोटी-बड़ी प्रतिमाओं की शोभायात्रा के साथ स्थानीय जसदेर तालाब में वैदिक मंत्रोंचार व विधान पूर्ण कर आरती के बाद गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इसे पहले शहर भर की प्रतिमाओं की शोभायात्रा प्रारम्भ हुई जो विभिन्न मोहल्लों एवं मुख्य मार्गो से होती हुई जसदरे घाम पहुंची ओर वहां पूजा अर्चना के बाद भगवान गणपति की प्रतिमाओं का विर्सजन किया गया। रंग बिरंगे लिबास के साथ सजे धजे युवक युवतियां ढोल की थाप पर नाचते युवा आगे बढ़ रहे और थोडे-थोडे अन्तराल के बाद भगवान गणपति के जयकारे गूंज रहे थे जो गणेश भक्तों ने जगह-जगह शीतल पेय की व्यवस्था की। शोभायात्रा का विभिन्न जगहों पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत हुआ 3 घण्टे से अधिक समय तक चली शोभायात्रा सांय पांच बजे जसदेर तालाब पहुंची जहां वैदिक मंत्रोचार के साथ विसर्जन का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ विसर्जन के समय गणपति बप्पा से अगले बरस जल्दी आने के वादे के साथ भगवान गणपति को विदाई और बाद में प्रसादी वितरण के साथ ग्यारह दिवसीय शोभायात्रा का समापन हुआ।


जसदेर तालाब मेले का माहौल : गणपति महोत्सव के विसर्जन महोत्सव के दौरान जसदेर तालाब पर मेले सा माहौल नजर आया वहां पर सैकडों महिलाएं एवं युवकों की भारी भीड़ नजर आई विसर्जन कार्यक्रम के दौरान जसदेर तालाब पर गणपति के खूब जयकारें गूंजें और ढोल की थाप के बाद मंगल गीत गाते हुए महिलाओं ने गणपति को विदाई दी।


आजाद युवा ग्रुप ने किया था आगाज: 2005 में पहली बार आजाद युवा ग्रुप ने पहली बार भगवान गणपति की ग्यारह दिवसीय महोत्सव की स्थापना की थी और नव वर्ष बाद वर्तमान में शहर भर में करीब 50-70 बड़ी और सैकड़ो छोटी गणपति की स्थापना शहर भर में हुई और ग्यारह दिवसीय महोत्सव के साथ बुधवार को जसदेर तालाब में विसर्जन हुआ।

पहले लेस्बियन छात्रा से प्‍यार, फिर महिला बनने के लिए छोड़ दी अमेरिकी सेना



अमेरिकी सेना का एक पूर्व स्‍नाइपर हमेशा से एक महिला की तरह जिंदगी जीना चाहता था और अपनी इस इच्‍छा की खातिर उसने सेना को अलविदा कह दिया है. यह नहीं वह अब ब्रिटेन में अपनी लेस्बियन प्रेमिका के साथ एक महिला के तौर पर रह रहा है.

गर्लफ्रेंड मारिया के साथ ब्रिटेन में बसने के बाद 40 वर्षीय चार्ल्‍स पोन्‍टीरियो अपनी सेक्‍स सर्जरी करवाने के लिए पैसे बचा रहे हैं.

29 वर्षीय छात्रा मारिया से इंटरनेट के जरिए हुई मुलाकात के बाद चार्ल्‍स ने अपना नाम बदलकर एलिशिया रख लिया. यही नहीं उन्‍होंने एक अभिनेत्री के तौर पर अपना करियर बनाने के लिए अमेरिकी सेना से भी त्‍यागपत्र दे दिया.




उनका कहना है कि वह अब खुलेआम ब्रिटेन में एक महिला की तरह जिंदगी जी रही हैं क्‍योंकि अमेरिका की तुलना में यहां सेक्‍स बदलवाना ज्‍यादा आसान है.

आपको बता दें कि एलिशिया उर्फ चार्ल्‍स तीन बार शादी कर चुके हैं उनके दो बच्‍चे भी हैं. वे कहती हैं, 'मैं हमेशा से एक लड़के से ज्‍यादा लड़की की तरह महसूस करती थी. लेकिन जब मैं आर्मी में थी तो मुझे अपनी इस भावना को छिपाना पड़ता था.'

उन्‍होंने कहा, 'मेरे परिवार का मिलिट्री बैकग्राउंड है, इसलिए मुझे हमेशा से पता था कि मुझे आर्मी में ही जाना है. लेकिन यह मेरे लिए सही नहीं था. मेरा परिवार हमेशा से जानता था कि मैं एक पुरुष से ज्‍यादा महिला की तरह महसूस करती हूं, इसलिए जब मैंने उन्‍हें बताया कि मैं एक महिला की तरह जिंदगी बिताना चाहती हूं तो उन्‍हें जरा भी आश्‍चर्य नहीं हुआ.'



एलिशिया कहती हैं, 'मेरे परिवार ने हमेशा मुझे सहयोग दिया और आखिरकार अपना नाम बदलकर और मारिया को पाकर मैं बेहद खुश हूं. मैं हमेशा से अपना नाम बदलना चाहती थी, लेकिन ब्रिटेन के आने के बाद मुझे एहसास हुआ कि यहां नाम बदलना आसान है इसलिए मैंने यह फैसला ले ही लिया. इससे मुझे खुलेआम बतौर एलिशिया के नाम से जिंदगी जीने का आत्‍मविश्‍वास मिला.'

उन्‍होंने कहा, 'आजकल मैं एक्टिंग सीख रही हूं, ताकि एक अभिनेत्री के रूप में पहचान बना सकूं.'

आपको बता दें कि एलिशिया ने 15 सालों तक अमेरिकी सेना में अपनी सेवाएं दी हैं. उन्‍हें हथियार और विस्‍फोटक विशेषज्ञ के तौर पर मध्‍य पूर्व और सोमालिया में तैनात किया गया था.

एलिशिया का दावा है कि बचपन से ही उनके शरीर में एस्‍ट्रोजेन की मात्रा काफी ज्‍यादा थी. आपको बता दें कि एस्‍ट्रोजेन फीमेल सेक्‍स हार्मोन है.



वे कहती हैं, 'मेरे शरीर में हमेशा से एस्‍ट्रोजेन की बहुत ज्‍यादा मात्रा थी, इसलिए मैं महिला की तरह महसूस करती थी. मेरे हार्मोन्‍स इतने असंतुलित थे कि मुझे कभी जेंडर बदलवाने के लिए हार्मोन रिप्‍लेसमेंट ड्रग्‍स लेने की जरूरत ही नहीं पड़ी, मेरे शरीर में प्राकृतिक रूप से ही ऐसे हार्मोन बन रहे थे.'

उन्‍होंने कहा, 'जब मैं आर्मी में थी तो मुझे अपने असली व्‍यक्तित्‍व को छिपाना पड़ता था. हालांकि मैं अच्‍छी सैनिक थी.'




 

बाड़मेर के मुस्लिमो ने जसवंत सिंह पर जताया भरोसा ,मोदी को करेंगे वोट

बाड़मेर के मुस्लिमो ने जसवंत सिंह पर जताया भरोसा ,मोदी को करेंगे वोट 




बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के सिन्धी मुसलमानों सहित एनी मुस्लिम कौम ने पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह पर भरोसा जताया हें तथा मोदी कप वोट करने का निर्णय लिया हे ,भाजपा के अल्पसंख्यक नेता सम्म ने बताया की भाजपा ले वरिष्ट नेता पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह पर सरहद के अल्पसंख्यक विशवास रखते हें ,उन्हें अपना नेता मानते हें ,उन्होंने बताया की जसवंत सिंह के नेतृत्व में अल्पसंख्यक नरेन्द्र भाई मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले चुके हें ,उन्होंने बताया क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय निजी तौर पर जसवंत परिवार से जुड़े हें ,उन्हें विश्वास हें की भाजपा में अल्पसंख्यको को पूरा मान सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा की कांग्रेस मुस्लिमो को नरेन्द्र मोदी के नाम से दारा रही हें जबकि हकीकत यह हें की इन सरहदी जिले के साथ फीसदी मुस्लिमो का व्यापर सम्बन्ध गुजरात से हें ,गुजरात में मुस्लिम पूरी तरह महफूज हें ,,सफी खान ने बताया की बाड़मेर जिले के अल्प संख्यक विधानसभा चुनावों में भाजपा के साथ रहेंगे ,मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भाजपा का कमल खिलाने का पूरा प्रयास करेंगे

गुलाबीनगर में चल पड़ी "मेट्रो ट्रेन"

गुलाबीनगर में चल पड़ी "मेट्रो ट्रेन"

जयपुर। गुलाबी नगरी के इतिहास में बुधवार 10 बजकर 26 मिनट का समय हमेशा के लिए दर्ज हो गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर जयपुर मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कांग्रेस के सांसद महेश जोशी, महापौर ज्योति खंडेलवाल समेत कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे।

पहले फेज में मानसरोवर से चांदपोल तक मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। इस पर करीब 3149 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए इसके ट्रायल रन का ही भव्य शुभारंभ किया गया है। अब एलीवेटेड ट्रैक पर मेट्रो की कॉमर्शियल ट्रायल होगी। डीएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आम आदमी के लिए मेट्रो शुरू कर दी जाएगी। जयपुर मेट्रो के एक कोच में करीब 345 यात्री सफर कर सकेंगे।

मंच तक नहीं पहुंच पाए अधिकारी
मेट्रो को हरी झंडी दिखाने के लिए एक मंच बनाया गया था, लेकिन मौके पर जबरदस्त भीड़ होने से धक्का-मुक्की होती रही, जिसके चलते कई अधिकारी मंच तक नहीं पहुंच पाए। डीएमआरसी के एमडी मंगू सिंह भी भीड़ में फंस गए। वे उद्घाटन के बाद ही मंच तक पहुंच पाए। इसके बाद मुख्यमंत्री मेट्रो स्टेशन पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे। जयपुर मेट्रो की हर ट्रेन में चार कोच होंगे और हर कोच में करीब 345 यात्री सफर कर सकेंगे। इस लिहाज से एक ट्रेन में करीब 1350 यात्री सवारी करेंगे।

आमजन भी देख सकेंगे मेट्रो
जेएमआरसी ने स्कूली बच्चों व आमजन के लिए मानसरोवर मेट्रो स्टेशन व यार्ड में पार्क की गई मेट्रो ट्रेन को देखने के लिए विशेष व्यवस्था की है। बुधवार को दोपरह दो बजे से शाम छह बजे तक आमलोगों के लिए यह व्यवस्था की गई है। स्कूली बच्चे 19 सितंबर को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक ट्रेन देख सकते हैं।

21 को पीएम रखेंगे आधारशिला
जेएमआरसी के प्रबंध निदेशक एनसी गोयल ने बताया कि चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक के अंडरग्राउंड रूट की आधारशिला 21 सितंबर को प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह रखेंगे। 21 सितंबर दोपहर ढाई बजे आरपीए ग्राउंड में शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित होगा।

रेप के आरोपी मंत्री की होगी छुट्टी !

रेप के आरोपी मंत्री की होगी छुट्टी !

जयपुर। सरकारी बंग्ले में महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप लगने के बाद राजस्थान के डेयरी मंत्री बाबूलाल नागर की अब जल्द ही सरकार के मंत्री पद से छुट्टी हो सकती है। मंत्री खुद को भले ही पाक साफ बता रहे हों,लेकिन बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बात के साफ संकेत दे दिए है कि अब जल्द ही उनपर पुलिस बड़ी कार्रवाई कर सकती है। और यदि ऎसा हुआ तो यह संभव है कि जल्द ही नागर से डेयरी मंत्री पद से इस्तीफा मांग लिया जाए।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बुधवार आरोपी मंत्री की जांच के संबंध में कहा गया है कि कानून सब पर लागू होता है,फिर चाहे आसाराम हो या कोई मंत्री। आरोप में सच्चाई है तो कानून अपने हिसाब से काम करेगा।। बता दें कि आसाराम बापू के मामले में भी गहलोत का ऎसा ही रूख देखने को मिला था और फिर जल्द ही जोधपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आसाराम को गिरफ्तार कर लिया था। इस बार भी गहलोत के रवैये को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि अब जल्द ही नागर पर कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती है और उनकी कुर्सी भी छीनी जा सकती है।


उल्लेखनीय है कि पीडिता ने 13 सितंबर को कोर्ट में परिवाद दायर कर राजस्थान के सरकार के मंत्री बाबूलाल नागर पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया। पीडिता के अनुसार 11 सितम्बर को मंत्री ने उसे दोपहर ढ़ाई बजे फोन कर अपने घर बुलाया। उसी दिन शाम करीब पांच बजे वहां पहुंची तो उसे और उसके रिश्तेदार को भी अच्छी नौकरी दिलाने का वादा किया। कुछ देर बाद मंत्री कमरे में चला गया और पीडिता को कमरे में बुलाया। नागर ने पीडिता के जबरन कपड़े उतारे और दुष्कर्म का प्रयास किया। पीडिता के विरोध करने पर मंत्री ने धमकी दी कि तुम्हारा हाल भी भंवरी देवी जैसा कर दिया जाएगा। नागर ने पीडिता के बेटे की हत्या करने की भी धमकी दी।

मामले की जांच में जुटी सीआईडी

रेप के आरोप में फंसे राजस्थान के डेयरी मंत्री बाबूलाल नागर से पूछताछ की जाएगी। मामले की जांच का जिम्मा सीआईडी को दिया गया है। सीआईडी की जांच इसलिए सौंपी गई है क्योंकि यह मामला मंत्री से जुड़ा है। जयपुर की एक महिला ने नागर पर रेप का आरोप लगाया था। जयपुर की एक अदालत के आदेश पर पुलिस ने सोढ़ाला थाने में नागर के खिलाफ केस दर्ज किया था। इससे पहले पीडिता मंत्री नागर के खिलाफ केस दर्ज करवाने की गुहार के साथ कोर्ट पहुंची। इसके बाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम संख्या 9 की अदालत ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156/3 के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए मामला सोढ़ाला थाने भिजवाया है।


पहले भी बदला जा चुका है विभाग

दुष्कर्म के प्रयास के आरोपों को भले ही मंत्री नागर ने आधिकारिक बयान जारी कर खारिज कर दिया है। मंत्री ने कहा है कि चुनाव से पूर्व उन्हें बदनाम करने की साजिश है और उनके खिलाफ षड़यंत्र रचा गया है। हालांकि,नागर पहले भी काफी विवादों में घिरे रहे हैं। जिसके चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इनका विभाग बदल दिया था।

बाड़मेर ओवर ब्रिज और बस स्टेंड का उद्घाटन गुरूवार को अशोक गहलोत करेंगे ?


बाड़मेर ओवर ब्रिज और बस स्टेंड का उद्घाटन गुरूवार को अशोक गहलोत करेंगे ?


बाड़मेर कल तक बाड़मेर में ओवर ब्रिज और नवनिर्मित बस स्टेंड के लोकार्पण के लिए मन करने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संभवतः गुरूवार को इनका उद्घाटन करेने ,गहलोत कल बाड़मेर आ रहे हें इसकी पुष्टि हो गई ,मगर लोकार्पण कार्यक्रम का हिस्सा गहलोत बनेंगे या नहीं कांग्रेस का कोई नेता बोल नहीं रहा। पूरा कार्यक्रम इस तरह बनाया जा रहा हें की रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति को भनक न लगे। हालांकि मंगलवार को प्रेस विग्यप्ति जारी कर ओवर ब्रिज और बस स्टेंड का उद्घाटन राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी द्वारा तेबिस सितम्बर को करना बताया गया था ,चूँकि गहलोत श्री मति सोनिया गाँधी के बाईस सितम्बर को पचपदरा में प्रस्तावित रिफायनरी शिलान्यास कार्यक्रम के तैयारियों का जायजा लेने गुरूवार को गहलोत बाड़मेर आयेंगे उसी दौरान इनके उद्घाटन का कार्यक्रम बनाया जा सकता हें।

वीडियो बनाकर छात्रा से दुष्कर्म

इंदौर।कॉलेज छात्रा का वीडियो बनाकर बदमाश ने इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर सालभर तक उससे कई बार जबरदस्ती की। सोमवार देर रात घर से जबरन खींचकर ले जाने व मारपीट से वह बेहोश हो गई, तब मामला पुलिस तक पहुंचा।वीडियो बनाकर छात्रा से दुष्कर्म

चार घंटे तक दो थानों के बीच परेशान होने के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई। छात्रा का कहना है, आरोपी अजय उर्फ मिथुन वर्मा खुद को कांग्रेस सांसद व निगम नेता प्रतिपक्ष का रिश्तेदार बताकर धौंस जमाता था। हालांकि नेताओं ने आरोपी से कोई संबंध नहीं होने की बात कही है।


छात्रा ने बताया कि अजय खुद को सांसद सज्जनसिंह वर्मा का भतीजा और निगम में नेता प्रतिपक्ष अभय वर्मा का भाई बताकर पुलिस द्वारा कुछ नहीं बिगाड़ पाने की बात कहता है। छात्रा ने आरोप लगाया कि उसने अभय वर्मा से भी शिकायत की थी, पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।


छात्रा के संरक्षक कपानी ने कहा, सुबह नेता प्रतिपक्ष थाने पहुंचे थे, इसके बाद पुलिस का रवैया बदल गया। टीआई शर्मा ने कहा, नेता प्रतिपक्ष नहीं बल्कि अजय के भाई अभिमन्यु को थाने बुलाया था, उसने अजय के बारे में कोई जानकारी होने से मना किया। अभिमन्यु नसिया रोड पर पेट्रोल पंप चलाता है।


हम कुल 6 भाई हैं। अजय उर्फ मिथुन नाम का कोई भतीजा नहीं है। कोई अपराधी राजनेताओं के नाम ऎसी शर्मनाक घटना में घसीटता है तो यह बेहद दु:खद है। ऎसे लोगों को कड़ी सजा मिलना चाहिए।सज्जन सिंह वर्मा, सांसद, देवास

नाबालिग पुत्री से पिता ने की ज्यादती

वारासिवनी. एक कलयुगी पिता ने अपनी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना खैरलांजी थाना क्षेत्र के टेमनी गांव के अंतर्गत आने वाले तेजीटोला गांव की है।


गिरफ्तार आरोपी पिता ने जुर्म स्वीकार कर लिया है, जहां पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को उसे जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी पिता ने 16 सितंबर की रात में अपनी बेटी कोधमकाकर ज्यादती की। पीडिता ने परिजनों और पड़ोसियों को इसके बारे में बताया। मंगलवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पिता को धर दबोचा। आरोपी मजदूरी करता है और उसकी तीन बेटी और एक बेटा है।

बायतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल,मरीज बेहाल

बायतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल,मरीज बेहाल
*एक महिला चिकित्सक के जिम्मे पूरी सीएससी,बीसीएमओ मीटिंगों में व्यस्त

दलपत धतरवाल



बायतु--उपखंड मुख्यालय बायतु पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कहने को तो 24
घंटे महज ताला खुला मिलता हैं।अस्पताल के आउटडोर समय में भले ही एक
डॉक्टर मिल जाये,लेकिन आउटडोर बंद होने के बाद यहाँ पर कभी-कभी तो
इंजेक्शन लगाने व पट्टी बाँधने वाला नर्सिंग स्टाफ व कम्पाउडर तक नही
मिलता। डॉक्टरो के नब्बे फीसदी पद खाली पड़े हैं।ओपीडी के हिसाब से
नर्सिंग स्टाफ व कम्पाउडर ही कम हैं।जो हैं अपनी मर्जी के मालिक, अधिकांश
कंपाउडरों के घर पर क्लिनिक संचालित हो रहे हैं,जिससे उनका अस्पताल में
मन ही नही रहता हैं। बायतु सीएससी में मरीज का सही समय पर इलाज शुरू होना
मरीज के भाग्य की बात है।कभी कभार तो दिन में इंजेक्शन लगाने वाला भी नही
मिलता। स्वीकृत पदों की तुलना में रिक्त पदों संख्या ज्यादा हैं।कुल आठ में से छ पद रिक्त हें


बीसीएमओ मीटिंगों में---बायतु बीसीएमओ डॉ. सुनील कुमार बिस्ट को जिला
स्तर पर प्रशासन द्वारा आये दिन ली जाने वाली मीटिंगों में भाग लेने के
लिए बाड़मेर जाना पड़ता हैं।ऐसे में वे मरीजो के लिये कम समय ही निकाल पाते
हैं।डॉ. बिस्ट को नि:शुल्क दवा वितरण योजना का जिला समन्वय भी बनाया हुआ
हैं।जिसके तहत जिले भर में चल रही नि:शुल्क दवा योजना की मोनीटरिंग भी
करनी पड़ रही हैं। इस स्थिति में पीछे बची एक एमओ महिला चिकित्सक के भरोसे
पूरा सीएससी संचालित हो रहा हैं।

उधार की व्यवस्था पर भरोसा ------मरीजो की भारी भीड़ जब ज्यादा बढ़ जाती है
तो व्यवस्था के तौर पर नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य से डॉक्टर बुलाकर
व्यवस्था करते है।हर साल में करीब एक लाख मरीज यहाँ इस अस्पताल में ईलाज
के लिये आते हैं।मगर सीएससी की बदहाल स्थिति के चलते मरीजो को भारी
परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

मलेरिया की स्थिति सबसे ख़राब ---मलेरिया की स्थिति जिले भर में सबसे
ज्यादा ख़राब बायतु क्षेत्र की हैं।सबसे ज्यादा मलेरिया पीवी व पीएफ के
मरीज बायतु क्षेत्र में प्रतिवर्ष मिलते हैं।फिर भी प्रशासन इसको
नियंत्रण में करने की कोशिश नही कर रहा हैं। दूसरी और बायतु उपखंड
मुख्यालय पर निजी अस्पताल नही होने से मरीजो की सौ फीसदी निर्भरता सीएससी
पर ही रहती हैं।

दुर्घटना के समय स्थिति बेकाबू-----बाड़मेर-जोधपुर-बर-ब्यावर राष्ट्रीय
राजमार्ग 112 पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यूँ तो राजमार्ग पर
होने हादसों में घायलों के लिए जीवनदायी साबित हो सकता हैं।मगर अधिकतर
पदों के रिक्त चलते यहाँ की व्यवस्था ही जवाब दे जाती हैं।बड़ी दुर्घटना
के समय स्थिति बड़ी बेकाबू तथा भयावह हो जाती हैं।एकाध डॉक्टर ही हाजिर
मिलता हैं।जो घायलों के इंजेक्शन व पट्टी करने में लग जाता हैं।ऐसे में
दुसरे घायलों का इलाज राम भरोसे हो जाता हैं।ऐसी स्थिति में एक डॉक्टर
का घायलों का संभालना मुश्किल हो जाता हैं।

सांसद व मंत्रीजी भी नही दे रहे ध्यान-----बाड़मेर सांसद हरीश चौधरी व
राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी भी बायतु के रहने वाले
हैं।उपखंड मुख्यालय के अस्पताल की स्थिति को लेकर जब भी वे बायतु आये
उनको अवगत करवाया व ज्ञापन भी दिये,लेकिन उन्होंने इस बार कोई ध्यान नही
दिया। ईलाज के अभाव में तड़पते मरीजो की पीड़ा को सांसद व मंत्री ने एक
बार भी नही समझा। दु:ख की बात है कि राजस्व मंत्री ने अपने साढ़े चार साल
व सांसद हरीश चौधरी ने अपने लगभग तीन साल के कार्यकाल में कभी सीएससी का
निरीक्षण तक करने की जहमत नही उठाई। सांसद व मंत्री जी दिल्ली व जयपुर भी
इस मार्ग से निकलते हैं लेकिन उन्हें 10 मिनट की भी फुर्सत नही मिली।

आपातकाल वार्ड बना स्टोर रूम ------केयर्न इंडिया ने मरीजो से दर्द को
समझते हुए करीब 20 लाख की लागत से आपातकाल वार्ड क=तो बना दिया मगर
चिकित्सको के अभाव में अब यह स्टोर रूम बन गया,इसी वार्ड में नि;शुल्क
दवा वितरण का काउंटर खोल दिया गया।तथा नर्सिंग स्टाफ के रहने की व्यवस्था
भी इसी वार्ड में हैं।

सेवा के नाम पर छलावा-------दिखावे के तौर पर बायतु सीएससी पर राष्ट्रीय
मोबाइल मेडिकल यूनिट की वैन खड़ी रहती हैं।जो आधुनिक उपकरणों से लैस
चिकित्सकीय टीम के साथ ढाणी-ढाणी जाकर मरीजो की जाँच व उपचार करने का
दावा करती हैं।इसके उलटे हकीकत कुछ और ही हैं।स्वयंसेवी संस्था के मार्फ़त
संचालित हो रही यह वैन दिन भर किन गाँवो में जाती है,इस बात की जानकारी
बायतु बीसीएमओ को भी नही हैं।यहाँ तक सम्बंधित गाँवो के ग्रामीणों को भी
जानकारी नही रहती हैं।

इधर परेशानी उधर मजे----बायतु सीएससी भले ही चिकित्सको की कमी का दंश झेल
रहा हैं सीएससी कवास में छ:डॉक्टर कार्यरत हैं।बाड़मेर जिला मुख्यालय से
कवास की कम दूरी होने के कारण डॉक्टर कवास तक ही आना चाहते हैं।ताकी
हररोज बाड़मेर से उप डाउन कर सके।

सीएससी से पीएससी ठीक----- बायतु क्षेत्र में कुल आठ पीएससी है इन आठो
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कुल 14 डॉक्टर के पद स्वीकृत है जिन पर
दस डॉक्टर कार्यरत हैं।वही चार पद रिक्त है।



"सीएससी बायतु की स्थिति बुरी तरह से बदहाल हैं, डॉक्टरों का कोई
अता-पता ही नही हैं,क्षेत्र में मलेरिया,डेंगू जैसे गंभीर बिमारियों के
रोगी मिल रहे हैं,लेकिन इलाज करने वाला कोई नही हैं।मरीजो को चिकित्सा
सुविधा नही मिल रही है। सरकार को अतिशीघ्र डॉक्टरों की व्यवस्था करनी
चाहिये।
"बालाराम मूंढ़ " भाजपा नेता बायतु

आजम को गिरफ्तार करने की मांग,बुखारी हिरासत में

नई दिल्ली। मुजफ्फरनगर दंगे को लेकर यूपी के शहरी विकास मंत्री और सपा नेता आजम खान बुरी तरह फंस गए हैं। उन पर दंगा करवाने का आरोप लग रहा है। आजम खान ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। आजम को गिरफ्तार करने की मांग,बुखारी हिरासत में
आरोप लगाने वालों को पहले खुद के गिरेबां में झांकना चाहिए। आजम ने कहा कि साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने की बजाय वे मर जाना पसंद करेंगे। आजम पर उठी अंगुली के बाद भाजपा ने आजम खान को गिरफ्तार करने की मांग की है। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यूपी की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।


केन्द्रीय मंत्री अजित सिंह ने आरोप लगाया है कि सपा सरकार ने दंगा कराया था। केन्द्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए। कांग्रेस मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकती। उसे कुछ करना चाहिए। मुजफ्फनगर दंगे को लेकर यूपी विधानसभा में भी जबरदस्त हंगामा हुआ है।


विधायकों,सांसद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट


उधर मुजफ्फरनगर जाने की कोशिश कर रहे इमाम बुखारी को पुलिस ने गाजियाबाद में हिरासत में ले लिया। दंगे को लेकर बसपा सांसद कादिर राणा,विधायक जमील अहमद,नूर सलीम राणा,सैदुजामा और भाजपा विधायक संगीत सोम,भारतेंदु सिंह,किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैट,नरेश टिकैत,पूर्व भाजपा विधायक ओमवेश,पूर्व बसपा विधायक सयुद जमा और सलमान सईद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।



पुलिस भाजपा विधायक हुकुम सिंह,सुरेश राणा,पूर्व कांग्रेस सांसद हरेन्द्र मलिक की भूमिका की जांच कर रही है। जिन चार विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने यूपी विधानसभा को घेर लिया है। भाजपा विधायक संगीत सोम ने पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दी है।


स्टिंग ऑपरेशन में हुआ था खुलासा


एक समाचार चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा हुआ था कि कवाल में हुई शुरूआती हिंसा के बाद दोहरे हत्याकांड के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन आजम खान के दबाव की वजह से उन लोगों को छोड़ना पड़ा था। स्टिंग ऑपरेशन में पुलिस अधिकारियों के हवाले से यह खुलासा हुआ है।


आजम ने खुद पर लगे आरोप खारिज किए


बकौल आजम खान मेरा किसी भी दंगे में हाथ नहीं है। मुझ पर दंगा कराने के आरोप लग रहे हैं लेकिन मेरा चरित्र ऎसा नहीं है। मैं ऎसा करने से पहले मरना पसंद करूंगा। आप मेरे फोन रिकॉर्ड की जांच करा सकते हैं। मैंने किसी अधिकारी को फोन नहीं किया था। स्टिंग ऑपरेशन करने वाले चैनल खुद इस बात की जांच कर सकते हैं कि मैने दंगा करवाया था या नहीं। मैं स्थानीय प्रशासन को एकतरफा कार्रवाई के लिए क्यों कहूंगा?पुलिस अधिकारियों के मुंह में शब्द डाले गए थे। यह साबित करने की चुनौती देता हूं कि मैं दंगे में शामिल था।

सेक्स के लिए दिल्ली मेट्रो के टॉयलेट किराए पर!

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के सफाई कर्मचारी कपल्स को निजी पल बिताने के लिए कमरे और टॉयलेट किराए पर दे रहे हैं। एक समाचार चैनल के स्टिंग ऑपेशन में यह खुलासा हुआ है। सेक्स के लिए दिल्ली मेट्रो के टॉयलेट किराए पर!

दिल्ली मेट्रो ने मामले की जांच का आदेश दिया है। डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक(कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन) अनुज दयाल ने बताया कि टीवी चैनल पर दिखाए गए स्टिंग ऑपरेशन की सीडी जांच के लिए डीएमआरसी के चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर को दी गई है। अगर जांच में कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


दयाल ने बताया कि दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर बने टॉयेलट का मेंटिनेंस और मैनेजमेंट प्राइवेज ऑपरेटर्स देखते हैं। स्टिंग ऑपरेशन के दौरान बोगस ग्राहकर बनकर गए पत्रकार से मेट्रो स्टेशन पर तैनात सफाई कर्मचारी ने पांच सौ रूपए मांगे थे। पत्रकार ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वक्त बिताने के लिए वॉशरूम किराए पर मांगा था।


स्टिंग ऑपरेशन मे दिखाया गया है कि 18 मेट्रो स्टेशनों पर यह गोरखधंधा चल रहा है। इनमें ग्रीन पार्क,रेस कोर्स, जोर बाग और अशोक पार्क जैसे स्टेशन शामिल हैं। इसी साल जुलाई में मेट्रो स्टेशनों और मेट्रो ट्रेनों में कपल्स के अंतरंग पलों के एमएमएस बनाए गए थे। 2 से 8 मिनट तक के 250 एमएमएस क्लिपिंग्स को पोर्न साइटों पर अपलोड कर दिया गया था। इन वीडियो को 1.5 लाख लोगों ने देखा था।

मंगलवार, 17 सितंबर 2013

सरदार जोक्स एसएमएस करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जालंधर।। संता-बंता (सरदार) की हरकतें और चुटकुले भले ही आपको बहुत हंसाते हों, लेकिन ऐसे जोक्स एसएमएस करना आपको रुला भी सकता है। यूं तो देश भर में एसएमएस या सोशल मीडिया साइट्स के जरिए सरदारों पर केंद्रित जोक्स भेजे जाते हैं लेकिन अब ऐसा करना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इतना ही नहीं आप जेल की हवा भी खा सकते हैं। जालंधर में एक शख्स को 'सरदार जोक्स' मेसेज करने के कारण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, सरदारों पर चुटकुले एसएमएस के जरिए भेजने के आरोप में उसने जालंधर निवासी अतुल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है। अतुल के खिलाफ नरिंदर सिंह नाम के शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता का कहना है कि अतुल ने उसके मोबाइल पर सरदारों का मजाक उड़ाने वाले 15 चुटकुले भेज दिए। उसने इसका विरोध किया, लेकिन अतुल उसे लगातार एसएमएस जोक भेजता रहा। अतुल ने उसे आसाराम की एक आपत्तिजनक तस्वीर भी भेज दी।

तंग आकर सिंह ने अतुल कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आईटी अधिनियम तथा आईपीसी की धारा 295ए (धार्मिक भावनाओं को आहत करना) के तहत यह मामला दर्ज कर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि अतुल ने सरदारों के खिलाफ चुटकुले भेज कर सिख भावनाओं को आहत किया है। साथ ही उसके विरोध के बावजूद अतुल उसे और चुटकुले तथा आसाराम की आपत्तिजनक तस्वीर भेज दी।यह पूछे जाने पर कि सरदार पर केंद्रित और संता बंता के चुटकुले तो आम हैं, पुलिस का कहना है कि अगर कोई धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत देता है और सबूत पेश करता है तो पुलिस तो मामला दर्ज करेगी। हालांकि, सिख संगठनों का कहना है कि यह किसी की भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने से रोकने की दिशा में एक बेहतर कदम है। कोई भी चुटकुला किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं होना चाहिए।

"कश्मीर में जिहाद करो लेकिन हिंदुओं को मत मारो

लंदन। अल कायदा के नेता अयमान अल जवहिरी ने जिहाद के लिए खास दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसमें गैर मुस्लिमों और अन्य मुस्लिम सम्प्रदायों पर हमले नहीं करने का अनुरोध किया गया है। "कश्मीर में जिहाद करो लेकिन हिंदुओं को मत मारो"

साथ ही उन देशों में संघर्ष करने के लिए कहा गया है जहां जिहादियों को अपने विचारों का प्रचार करने के लिए सेफ बेस मिल सके। एसआईटीई मॉनिटरिंग सर्विस की ओर से प्रकाशित दस्तावेजों में 9/11 हमले के 12 साल बाद अल कायदा की रणनीति के बारे में जानकारी मिलती है। साथ ही उत्तर अमरीका से लेकर काकेसस और कश्मीर के बारे में उसकी वैश्विक महत्वकांक्षी प्रकृति के बारे में भी जानकारी मिलती है।


जवाहिरी ने आतंकियों की काकेसस में रशियन,कश्मीर में भारतीयों और झिनजियांग में चीनियों से लड़ाई का समर्थन किया है। जवाहिरी ने इराक,सीरिया,अफगानिस्तान,यमन और सोमालिया में संघर्ष को अनिवार्य बताया है। पाकिस्तान के बारे में जवाहिरी ने कहा कि यहां लड़ाई का मकसद है सेफ हेवन बनाना ताकि इस्लामिक सिस्टम स्थापित करने के लिए इसको लॉन्चिंग पैड के रूप में इस्तेमाल किया जा सके।


कहा जाता है कि जवाहिरी पाकिस्तान में ही छिपा हुआ है। जिहाद के लिए जारी सामान्य दिशानिर्देशों को जिहादी मंचों पर पोस्ट किया गया है। इनमें कहा गया है कि हमारा संघर्ष लंबा चलने वाला है। सेफ बेसेज के लिए जिहाद जरूरी है। जवाहिरी ने अपने अनुयायियों से कहा है कि अन्य मुस्लिम सम्प्रदायों पर हमलों से बचें। अगर उन पर हमला किया जाता है तो उन्हें लड़ाई में शामिल लड़ाकों को अपना रिस्पांस सीमित करना चाहिए।


मुस्लिम धरती पर रहने वाले ईसाईयों,हिंदुओं और सिखों को छोड़ देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों की जिंदगी का सम्मान करना चाहिए। बाजारों, मस्जिदों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में दुश्मनों पर हमले करने से बचना चाहिए। ऎसी जगहों पर दुश्मन मुस्लिमों में शामिल हो जाते हैं जो लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं।

पति की हत्या में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराने वाली पत्नी और प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महिला के पति का शव सोमवार शाम को टीकमगढ़ जिले के ओरछा के पास से बरामद किया था।पति की हत्या में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार रामवीर (32) नामक व्यक्ति का शव सोमवार शाम को टीकमगढ़ के ओरछा से पुलिस ने बरामद किया था। शव की शिनाख्त के बाद जब पुलिस ने उसके परिजनों की जानकारी ली तो पता चला कि उसकी पत्नी बबीता के गांव के ही एक युवक बृजकिशोर चिराड़ से अवैध संबंध थे।

दोनों दो-तीन दिनों से लापता भी थे। पुलिस ने जब बबीता और बृजकिशोर को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ही टूट गए और बबीता ने अपने पति रामवीर की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे और उसके प्रेमी बृजकि शोर को गिरफ्तार कर लिया है।

रिफायनरी समिति के विरोध से डरे गहलोत ,50 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उदघाटन का किया मना


रिफायनरी समिति के विरोध से डरे गहलोत ,५ओ करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उदघाटन का किया मना 



उद्घाटन अब राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी करेंगे



बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिला मुख्यालय पर लगभग पचास करोड़ की लागत से बने ओवर ब्रिज और बस स्टेंड का उद्घाटन मुख्यमंत्री नहीं करेंगे ,इनका उद्घाटन राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी तेबिस सितम्बर को करेंगे ,सियासती सूत्रों के अनुसार बाड़मेर में लम्बे समय से रिफायनरी के लीलना से पचपदरा स्थानांतरित करने के विरोध में चल रहे रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के आन्दोलन और उनके सरकारी कार्यक्रम नहीं होने देने की धमकी के चलते बाड़मेर शहर के दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट ओवर ब्रिज और बस स्टेंड का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करने से मना कर दिया ,गहलोत ने इनका उद्घाटन स्थानीय नेताओ से करने के निर्देश दिए जिस पर अब राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी विधिवत उद्घाटन करेंगे। गहलोत जाटो के विरोध के कारन बाड़मेर आने से घबरा रहे हें क्यूंकि समिति द्वारा पूर्व में घोषणा की जा चुकी हें की बाड़मेर में अशोक गहलोत के जो भी कार्यक्रम होंगे उन्हें रोका जाएगा ,उग्र प्रदर्शन किया जायेगा ,संभवतः गहलोत चुनावो तक किसी तरह का विवाद खड़ा करना नहीं चाहते इसीलिए इन महत्व पूर्ण योजनाओ के लोकार्पण स्थानीय नेताओ से कराने का कहा।