मंगलवार, 17 सितंबर 2013

रिफायनरी समिति के विरोध से डरे गहलोत ,50 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उदघाटन का किया मना


रिफायनरी समिति के विरोध से डरे गहलोत ,५ओ करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उदघाटन का किया मना 



उद्घाटन अब राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी करेंगे



बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिला मुख्यालय पर लगभग पचास करोड़ की लागत से बने ओवर ब्रिज और बस स्टेंड का उद्घाटन मुख्यमंत्री नहीं करेंगे ,इनका उद्घाटन राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी तेबिस सितम्बर को करेंगे ,सियासती सूत्रों के अनुसार बाड़मेर में लम्बे समय से रिफायनरी के लीलना से पचपदरा स्थानांतरित करने के विरोध में चल रहे रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के आन्दोलन और उनके सरकारी कार्यक्रम नहीं होने देने की धमकी के चलते बाड़मेर शहर के दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट ओवर ब्रिज और बस स्टेंड का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करने से मना कर दिया ,गहलोत ने इनका उद्घाटन स्थानीय नेताओ से करने के निर्देश दिए जिस पर अब राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी विधिवत उद्घाटन करेंगे। गहलोत जाटो के विरोध के कारन बाड़मेर आने से घबरा रहे हें क्यूंकि समिति द्वारा पूर्व में घोषणा की जा चुकी हें की बाड़मेर में अशोक गहलोत के जो भी कार्यक्रम होंगे उन्हें रोका जाएगा ,उग्र प्रदर्शन किया जायेगा ,संभवतः गहलोत चुनावो तक किसी तरह का विवाद खड़ा करना नहीं चाहते इसीलिए इन महत्व पूर्ण योजनाओ के लोकार्पण स्थानीय नेताओ से कराने का कहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें