मंगलवार, 17 सितंबर 2013

सरदार जोक्स एसएमएस करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जालंधर।। संता-बंता (सरदार) की हरकतें और चुटकुले भले ही आपको बहुत हंसाते हों, लेकिन ऐसे जोक्स एसएमएस करना आपको रुला भी सकता है। यूं तो देश भर में एसएमएस या सोशल मीडिया साइट्स के जरिए सरदारों पर केंद्रित जोक्स भेजे जाते हैं लेकिन अब ऐसा करना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इतना ही नहीं आप जेल की हवा भी खा सकते हैं। जालंधर में एक शख्स को 'सरदार जोक्स' मेसेज करने के कारण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, सरदारों पर चुटकुले एसएमएस के जरिए भेजने के आरोप में उसने जालंधर निवासी अतुल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है। अतुल के खिलाफ नरिंदर सिंह नाम के शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता का कहना है कि अतुल ने उसके मोबाइल पर सरदारों का मजाक उड़ाने वाले 15 चुटकुले भेज दिए। उसने इसका विरोध किया, लेकिन अतुल उसे लगातार एसएमएस जोक भेजता रहा। अतुल ने उसे आसाराम की एक आपत्तिजनक तस्वीर भी भेज दी।

तंग आकर सिंह ने अतुल कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आईटी अधिनियम तथा आईपीसी की धारा 295ए (धार्मिक भावनाओं को आहत करना) के तहत यह मामला दर्ज कर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि अतुल ने सरदारों के खिलाफ चुटकुले भेज कर सिख भावनाओं को आहत किया है। साथ ही उसके विरोध के बावजूद अतुल उसे और चुटकुले तथा आसाराम की आपत्तिजनक तस्वीर भेज दी।यह पूछे जाने पर कि सरदार पर केंद्रित और संता बंता के चुटकुले तो आम हैं, पुलिस का कहना है कि अगर कोई धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत देता है और सबूत पेश करता है तो पुलिस तो मामला दर्ज करेगी। हालांकि, सिख संगठनों का कहना है कि यह किसी की भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने से रोकने की दिशा में एक बेहतर कदम है। कोई भी चुटकुला किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं होना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें