शुक्रवार, 13 सितंबर 2013

एच पी सी एल का दल पहुंचा पचपदरा रिफायनरी के शिलान्यास की तैयारिया शुरू

एच पी सी एल का दल पहुंचा पचपदरा

रिफायनरी के शिलान्यास की तैयारिया शुरू 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के पचपदरा में यु पी ऐ चेयरपर्सन श्री मति सोनिया गाँधी द्वारा बाईस सितम्बर को रिफायनरी के शिलान्याश की घोषणा के तत्काल बाद एच पी सी एल की एक टीम पचपदरा पहुंची ,जन्हा टीम ने मौका देख निरिक्षण किया। पचपदरा रिफाइनरी की शिलान्यास की तारीख की घोषणा के बाद पचपदरा में क्रायक्रम को लेकर तेयारिया शुरू हो गई हे !आज एच पी सी एल के करीब चालीस अधिकारियो की टीम पचपदरा पहुची और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया !कंपनी के एक्ज्युटीव डाइरेक्टर राकेश मिश्र के नेतृत्व पहुची टीम ने पचपदरा के पास प्रस्तावित शिलान्यास जगह पर अधिकारिओ ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी ली !उन्होंने हेलीपेड ,पार्किंग ,शिलान्याश के लिए चिन्हित जगहों की जानकारी ली और दिशा निर्देश दिए !टीम के साथ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारिओ ने कार्यक्रम की की चर्चा की !

डेट पर शराब के दो राउण्ड, 12 लाख का बिल

लंदन। एक अप्रवासी भारतीय युवक को डेट पर शराब के बिल देने की कहासुनी के चलते जेल की यात्रा करनी पड़ी। डेट पर आई युवती के पास पैसे नहीं होना युवक को रास नहीं आया और युवती का मोबाइल छीन लिया। इसकी सजा में पहले जेल जाना पड़ा, फिर कोर्ट और उसके बाद 1200 पॉउण्ड का बिल।
लंदन में 32 वर्ष का आईटी इंजीनियर किशोर निमाला एक डेटिंग साइट के जरिए फकहारा सुल्ताना से मिला। दोनों ने लंदन के लिसेस्टर स्क्वेयर पर रूबी ब्ल्यू बार में फरवरी 15 को मिलना तय किया।

15 फरवरी की शाम को बार में दोनों ने करीब 11.30 बजे शराब पी। यह शराब का पहला दौर था और इसका बिल किशोर ने चुकाया। किशोर को उम्मीद थी कि दूसरे राउण्ड का बिल सुल्ताना चुकाएगी। दूसरी ओर सुल्ताना मान रही थी कि डेट के सारे खर्चे का बिल किशोर देगा। इसलिए वह पैसे लेकर नहीं आई थी। सुल्ताना बिना बिल चुकाए जाने लगी।

किशोर का यह नागवार गुजरा और उसने सुल्ताना को वापस बुलाने की कोशिश में उसका मोबाइल छीन लिया। इस पर सुल्ताना ने किशोर पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा कर उसे गिरफ्तार करवा दिया।

यह मामला इस सप्ताह कोर्ट में गया। कोर्ट ने किशोर को मोबाइल चोरी के आरोप से तो मुक्त कर दिया, लेकिन उसे 12 लाख 10 हजार 260 रूपए (1200 पॉउण्ड) का लीगल बिल थमा दिया।

अब अपनी इस छोटी सी भूल पर पछता रहे किशोर का कहना है कि अब वह जिंदगी में दुबारा डेट पर नहीं जाएगा।

खेमाबाबा मेला आज,लाखों श्रद्धालु लगायेंगे धोक -----

खेमाबाबा मेला आज,लाखों श्रद्धालु लगायेंगे धोक -----
-मेले की तैयारिया पूरी,सुरक्षा के कड़े इंतजाम,अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी रहेगा तैनात -----

-दलपत धतरवाल 

बायतु-पश्चिमी मारवाड़ के लोक देवता सिद्ध श्री खेमाबाबा का मेला बायतु मुख्यालय पर आज लगेगा।मेले में राज्य के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी श्रद्धालु बाबा को धोक लगाकर अमन चैन की कामना कर खुशहाली की मन्नते मांगेगे।मेले का मुख्य आकर्षण रात्रि जागरण में भोपो द्वारा किया जाने न्रत्य होगा।तथा क्षेत्र के प्रसिद्ध गायक कलाकार खेताराम पूनड़ व महावीर चवदहिया पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी।मेला कमेटी द्वारा पानी,रोड लाइटे,मंदिर परिसर में बेरिकेडिंग सहित सभी व्यवस्थाएं कर दी गई।थानाधिकारी मदनलाल चौधरी ने बताया कि मेले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए है।तथा वाहनों को मेलास्थल से एक-एक किलोमीटर दूर ही रखा जायेगा।तथा जोधपुर-बाड़मेर हाईवे से वाहनों को बाइपास निकाला जायेगा।मंदिर परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।बायतु भोपजी के सरपंच आसुराम बेरड़ ने बताया कि मेले में स्टालों का आवंटन कर दिया तथा दुकाने लगनी शुरू हो गई।

मोदी पूरा करेंगे केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाने का सपना

नई दिल्ली। भाजपा ने नरेन्द्र मोदी को पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला कर लिया है। इसके लिए बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की गई। भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद शुक्रवार शाम की इसकी घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने की। उन्होंने कहा कि देश के मूड को देखते हुए यह फैसला किया गया। लोकसभा चुनाव से पहले मोदी के नाम की घोषणा करने के दौरान भाजपा के सभी शीर्ष नेता वहां मौजूद थे। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद मोदी को सिंह ने बधाई भी दी। इसके बाद मिठाई खिलाकर मोदी का मुंह मिठा कराया। मोदी ने भी राजनाथ सिंह को मिठाई खिलाकर धन्यवाद किया।मोदी पूरा करेंगे केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाने का सपना
मोदी वहां से आडवाणी के आवास पर उनका आशीर्वाद लेने के लिए रवाना हो गए। इससे ठीक पहले संसदीय बोर्ड के सदस्यों ने मोदी का स्वागत किया।

- सूत्रों की माने को एलान के बाद मोदी आडवाणी के घर जाएंगे।

- मोदी का काफिला गुजरात भवन से निकल चुका है। मोदी पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के घर पहुंचे हैं उसके बाद बैठक में हिस्सा लेने जाएंगे।

- मोदी संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। वे एयरपोर्ट से सीधे गुजरात भवन गए।

- लाल कृष्ण आडवाणी को भाजपा नेताओं द्वारा बैठक में हिस्सा लेने के लिए मना लिया गया था। आडवाणी बैठक में हिस्सा लेने जा रहे थे। वो अपनी गाड़ी तक पहुंचे और गाड़ी में बैठ गए थे लेकिन उसके बाद गाड़ी से उतरकर फिर दोबारा से अपने घर चले गए। सुरक्षाकर्मियों को बताया गया कि आडवाणी अब बाहर नहीं जाएंगे। अब बताया जा रहा है आडवाणी अब बैठक में नहीं जाएंगे।

- प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए मोदी के नाम की अभी तक भाजपा के संसदीय बोर्ड की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है। लेकिन मोदी की समर्थकों द्वारा इसको लेकर पहले से ही जश्न मनाया जा रहा है। पूरे देश में समर्थक पटाखे चलाकर और बाजे बजाकर इसका जश्न मनाने में लगे हुए हैं।

- अकाली दल के नेता नरेश गुजराल ने बताया कि राजनाथ सिंह ने प्रकाश सिंह बादल को फोन किया था। राजनाथ ने बताया कि मोदी भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार होंगे। गुजराल ने कहा कि मोदी की पीएम पद की उम्मीदवारी पर एनडीए एकजुट है। राजनीति में मतभेद हमेशा नहीं रहते। हर कोई फैसले से सहमत होगा। राजनाथ ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को फोन कर बताया कि पार्टी मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने जा रही है। शिवसेना नेता संजय राउत ने इसकी पुष्टि की। गुरूवार रात उद्धव ठाकरे ने मोदी से फोन पर बात की और उन्हें शुभकामना दी। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि हम मोदी का समर्थन करेंगे। मोदी को जनता का अथाह समर्थन है। अगर हमें कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकना है तो एनडीए को मजबूत करना होगा। आडवाणी राजनीति में भीष्म पितामह के रूप में हैं। हमने हमेशा उनका मार्गदर्शन लिया है।

- आडवाणी को मनाने के लिए भाजपा नेता दिन भर उनके घर के चक्कर काटते रहे। शुक्रवार सुबह मुरलीधर राव ने आडवाणी से मुलाकात की है। इसके बाद नितिन गडकरी और रामलाल ने आडवाणी से मुलाकात की। बाद मेंदोनों भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मिले।

- राजनाथ सिंह को आडवाणी से हुई बातचीत की जानकारी दी। गडकरी फिर आडवाणी से मिलने उनके घर पहुंचे। इसके बाद गडकरी सुषमा स्वराज के घर पहुंचे। बाद में सुषमा स्वराज,अनंत कुमार और गडकरी आडवाणी के घर पहुंचे। शाम को राजनाथ सिंह ने आडवाणी से मुलाकात की।

- भाजपा के सूत्रों के मुताबिक आडवाणी ने राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज से कहा है कि अगर 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी को पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट किया गया तो वह पार्टी के लिए काम करने के इच्छुक नहीं होंगे।

- समाचार चैनलों के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को दिल्ली आने का न्योता दिया लेकिन व्यस्त कार्यक्रम की वजह से उन्होंने दिल्ली आने से मना कर दिया। शिवराज सिंह ने कहा कि जनआर्शीवाद यात्रा के लिए उन्हें उमरिया जाना हैं इसलिए वह दिल्ली नहीं आ सकते। हालांकि शिवराज सिंह और राजनाथ सिंह के दफ्तर ने इस खबर का खंडन किया है।


क्या फिर इस्तीफा देंगे आडवाणी
कहा जा रहा है कि अगर आडवाणी संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल नहीं होते हैं तो उनकी गैर मौजूदगी में ही मोदी के नाम पर मुहर लगा दी जाएगी। गौरतलब है कि गोवा में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आडवाणी शामिल नहीं हुए थे। उनकी गैर मौजूदगी में ही मोदी को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख नियुक्त कर दिया गया था। इसके बाद आडवाणी ने पार्टी के तीन प्रमुख पदों से इस्तीफा दे दिया था।

रिश्वत लेते सरकारी वकील गिरफ्तार

भीलवाड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को भीलवाड़ा के मुखर्जी गार्डन से सरकारी वकील को मजबूत पैरवी के बदले रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। वकील ने महिला से पति के खिलाफ मारपीट के मुकदमें में दमदार पैरवी के बदले में रिश्वत मांगी थी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने आरोपी को वकील रामेश्वर लाल झंवर को भीलवाड़ा के एक पब्लिक पार्क से रिश्वत के 8 हजार रूपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
रिश्वत लेते सरकारी वकील गिरफ्तार
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार सहायक लो अभियोजक (एपीपी)के खिलाफ राशमी निवाली प्रेमदेवी गुर्जर से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिली थी। इसपर भीलवाड़ा एसीबी स्पेशल ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए मामले का सत्यापन करवाया। आरोप सही साबित होने पर एसीबी की टीम ने चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-1 में अतिरिक्त लोक अभियोजक के रूप में कार्यरत आरोपी वकील रामेश्वरलाल झंवर को गिरफ्तार कर लिया गया।

रिश्वत लेने पहुंचा भीलवाड़ा

जानकारी के अनुसार आरोपी वकील चित्तौड़गढ़ में सेवारत है लेनि रिश्वत लेने वह शुक्रवार को भीलवाड़ा पहुंच गया। वकील ने प्रार्थी प्रेमदेवी से रिश्वत की रकम एक पार्क में देने की बात कही। यहां एसीबी स्पेशल ब्रांच की टीम पहले सही मौजूद थी और जैसे ही वकील ने रिश्वत की रकम ली उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रेम में बेवफाई मिली तो खत्म कर ली जान

जयपुर। राजधानी में प्रेम में दगा मिलने पर खुद को आग लगाकर आत्मदाह करनने वाली नाबालिग लड़की ने गुरूवार रात को दम तोड़ दिया। तीन दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही किशोरी ने बीती रात दम तोड़ दिया। किशोरी के पिता ने पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मृतका लड़की राजधानी के हरमाड़ा की रहने वाली थी। प्रेम में बेवफाई मिली तो खत्म कर ली जान
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद निवासी मोहम्मद हारूण अपने परिवार सहित सेवापुरा स्थित कचरा प्लांट में कार्य करता है और यहीं पर रहता है। पीडित की 17 वर्षीय बेटी परवीन ने सोमवार रात को खुद पर केरोसीन उड़ेल कर आग लगा ली। अस्पताल में बीती रात उसने दम तोड़ दिया। दौलतपुरा चौकी इंचार्ज एसआई दलबीर सिंह जांच कर रहे हैं।

पड़ोसी युवक से था प्रेम
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक रईस (20) कचरा प्लांट में ही कार्य करता है और किशोरी के पास ही रहता था। इलाज के दौरान किशोरी के बयान लिए गए थे। जिसमें उसने बताया था कि युवक से लंबे समय से वह प्रेम करती थी। युवक ने पिछले दिनों शादी से इंकार कर दिया था।

मोबाइल पर दोस्ती, फिर दुष्कर्म

जयपुर। राजधानी जयपुर में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। हर रोज महिलाओं या लड़कियों से रेप के मामले सामने आ रहे हैं और पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट जाती है। इनसे लगता है कि बदमाशों में कानून का भय खत्म होता जा रहा है। ताजा मामला राजधानी के प्रतापनगर थाना क्षेत्र का है। यहां एक युवती ने एक युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।मोबाइल पर दोस्ती, फिर दुष्कर्म
पीडिता ने आरोप लगाया कि युवक और उसकी महिला मित्र ने पहले मोबाइल पर बात करके उससे दोस्ती की। फिर प्रतापनगर बुलाकर हॉस्टल में दुष्कर्म किया और मारपीट भी की।

मोबाइल पर हुई दोस्ती
पुलिस ने बताया कि युवती नरेगा प्रॉजेक्ट में नौकरी करती है। युवती की चार माह पहले मोबाइल पर लक्ष्मीकांत उर्फ करण और उसकी महिला मित्र कृष्णा पूनिया से दोस्ती हुई। लक्ष्मीकांत प्रतापनगर के पुरूषार्थनगर में एक निजी हॉस्टल में रहता है। आरोप है कि एक सितंबर को लक्ष्मीकांत ने युवती को फोन करके मिलने के लिए पहले चंदवाजी फिर जयपुर बुलाया।

लक्ष्मीकांत उसे हॉस्टल में ले गया और दुष्कर्म किया। विरोध और शिकायत करने पर लक्ष्मीकांत और कृष्णा पूनिया ने उसके साथ मारपीट की। साथ ही किसी के सामने मुंह न खोलने की धमकी दी।

कई दिनों से ड्यूटी से नदारद
थानाधिकारी प्रतापनगर ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच की तो खुलासा हुआ है कि युवती बीते कई दिनों से डयूटी पर भी नहीं जा रही थी। वह प्रतिदिन घर से तैयार होकर डयूटी पर जाने की कहकर निकलती थी। आरोपी युवती और युवक फरार हैं। मामले की जांच जारी है।

दिल्ली गैंगरेप के चारों दोषियों को फांसी की सजा



नई दिल्ली। साकेत कोर्ट ने दिल्ली गैंगरेप के चारों दोषियों को फांसी की सजा सुना दी है। कोर्ट में पीड़िता के मां-बाप और तमाम लोगों की मौजूदगी में जज योगेश खन्ना ने चारों दोषियों पवन गुप्ता, मुकेश सिंह, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर को फांसी की सजा सुनाई। निर्भया के माता-पिता ने इस फैसले पर खुशी जताई और लोगों का साथ देने के लिए धन्यवाद दिया।

अभियोजक पक्ष के वकील ने जानकारी दी कि कोर्ट ने इस मामले को रेयर ऑफ रेयरेस्ट यानी दुर्लभतम माना। जज के फैसले के मुताबिक, 'ऐसे समय में जब महिलाओं के खिलाफ अपराध चरम पर हैं, कोर्ट इस तरह के खौफनाक और वहशीयाना अपराध को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इस केस में सहनशीलता नहीं दिखाई जा सकती।'

वहीं, बचाव पक्ष के वकील ए पी सिंह ने कहा कि कोर्ट ने सभी सबूत नजरअंदाज किए। राजनीतिक दबाव में फैसला लिया गया। हम इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे। सिंह ने गृहमंत्री सुशील शिंदे के उस बयान पर भी सवाल उठाए, जिसमें शिंदे ने दोषियों को फांसी की उम्मीद जताई थी। सिंह ने कहा कि दोषियों की न्याय की उम्मीद 10 सितंबर को ही टूट गई थी।

बचाव पक्ष ने दोषियों के लिए रहम दिखाने की अपील करते हुए फांसी न देने की मांग की थी। इसके लिए महात्मा गांधी को भी उद्धृत किया गया था। लेकिन जज ने सभी दलीलों को नकारते हुए दोषियों को फांसी की सजा सुना दी।

दोषियों पर फैसले के मद्देनजर आज साकेत कोर्ट की तरफ वाले दोनों रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई थी। सिर्फ उन्ही लोगों को कोर्ट के अंदर जाने दिया गया जिनके केस हैं या कोर्ट के कर्मचारी है या फिर वकील हैं। हर आदमी की तलाशी ली गई। इसके अलावा वीडियो रिकार्डिंग भी की गई।

बता दें कि दिल्ली की साकेत कोर्ट में बुधवार को केस पर बहस पूरी हो गई थी। जज ने दोनों पक्षों की बहस को सुनने के बाद फैसला आज के लिए सुरक्षित रख लिया था। साकेत कोर्ट ने चारों को रेप, हत्या, साजिश सहित 13 धाराओं में दोषी करार दिया था। पुलिस ने चारों दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की थी।

सुनवाई के दौरान क्या-क्या हुआ था पढ़ें-

-मुकेश ने जो नहीं किया, उसकी सजा न दी जाए। वो सिर्फ बस चला रहा था-मुकेश का वकील

-पवन गुप्ता की कम उम्र और सामाजिक पृष्ठभूमि को देखा जाए। उसे मौत की सजा न दी जाए। कम उम्र और अनपढ़ पवन शराब के नशे में था- पवन का वकील

-पवन को मृत्युदंड के बजाय आजीवन कारावास की सजा दी जानी चाहिए। पवन केवल 19 साल का है और उसे सुधरने का मौका दिया जाना चाहिए है- पवन का वकील

-पवन बस में सवार हुआ हो सकता है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि उसने सभी अपराध किए- पवन का वकील

-मौत की सजा मूलभूत अधिकारों का हनन है- बचाव पक्ष के वकील

-अपराध अचानक से हुआ, पहले से योजना नहीं बनाई गई थी- बचाव पक्ष के वकील

-दोषियों की कम उम्र को देखते हुए उन पर नरमी बरती जाए, ऐसे मामलों में अब तक उम्रकैद ही दी जाती है, फांसी की सजा अपवाद है – बचाव पक्ष के वकील

-बचाव पक्ष ने कोर्ट में जिरह शुरू की। शिंदे के फांसी की उम्मीद वाले बयान पर डिफेंस की आपत्ति। कोर्ट ने कहा के ये उनकी अपनी राय, अदालत सबूतों के आधार पर चलती है।

-दोषियों पर कोई दया न दिखाई जाए, इन्होंने एक मासूम लड़की की जान ली, वो गिड़गिड़ाती रही पर दोषी नहीं माने- अभियोजन पक्ष के वकील

-कोर्ट में पुलिस ने चारों के लिए फांसी की मांग की।

-दिल्ली पुलिस कड़ी सुरक्षा में चारों को लेकर कोर्ट पहुंची।

-कोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था।

कौन-कौन सी धाराएं लगीं?

- धारा 302 यानि हत्या की धारा, इसमें उम्रकैद से फांसी तक की सजा है।

- 376(2G) यानि गैंगरेप- इसमें 10 साल से लेकर उम्रकैद की सजा है।

- धारा 307 यानि हत्या की कोशिश- इसमें 10 साल कैद की सजा है।

- धारा 394 यानि लूट और चोट पहुंचाना- इसमें 10 साल कैद है।

- धारा 395 यानि डकैती- इसमें उम्रकैद का प्रावधान है।

- धारा 386 डकैती के साथ हत्या- इसमें उम्रकैद या फांसी का प्रावधान है।

मोहनगढ़ में आवंटन अधिकारी को पीटा



मोहनगढ़ में आवंटन अधिकारी को पीटा


आवंटन प्रक्रिया स्थगित करने पर उठाया धरना


मोहनगढ़ आधे दिन तक बंद कस्बे में तनाव का माहौल



बड़ी मुश्किल से चौधरी को जैसलमेर लाया गया


पहले घेराव, फिर धक्का मुक्की और बाद में मारपीट


पहले से बन चुका था छावनी


सहायक आयुक्तका आरोप : पुलिस के सामने प्रदर्शनकारियों ने की मारपीट 


मोहनगढ़  कस्बे में गुरुवार को जबरदस्त तनावपूर्ण माहौल रहा। विशेष आवंटन का विरोध कर रहे किसान सुबह से ही हजारों की संख्या में उपनिवेशन तहसील के आगे एकत्र होने लगे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सहायक आयुक्त एवं आवंटन अधिकारी अशोक चौधरी के साथ मारपीट भी की। दूसरी तरफ मोहनगढ़ कस्बे में पिछले कई दिनों से विशेष आवंटन का विरोध करने की रणनीति किसान बना रहे थे। एक दिन पूर्व मोहनगढ़ बंद का आह्वान भी कर दिया था जिसके चलते गुरुवार को मोहनगढ़ के बाजार आधे दिन बंद रहे। बड़ी संख्या में किसानों ने धरना- प्रदर्शन किया। पुलिस ने कानून व्यवस्था बिगडऩे की स्थिति को देखते हुए पहले से ही मोहनगढ़ को छावनी बना दिया था। 

पुलिस पर लगाया आरोप

सहायक आयुक्त चौधरी ने इस घटना के बाद पत्रकारों से बातचीत में पुलिस पर संगीन आरोप लगाए। चौधरी ने कहा कि वे डिप्टी बुद्धपुरी, एसएचओ मोहनसिंह व एएसआई भगवानसिंह के साथ वहां पहुंचे थे। प्रदर्शनकारियों ने इन पुलिसकर्मियों के संरक्षण पर मेरे साथ मारपीट की। चौधरी ने कहा कि भूमाफियाओं ने पुलिस के संरक्षण में यह षडय़ंत्र रचा था।

उपनिवेशन कर्मचारियों ने काम का बहिष्कार किया

मोहनगढ़ में आवंटन अधिकारी के साथ हुई मारपीट के विरोध में उपनिवेशन विभाग के कर्मचारियों ने काम का बहिष्कार शुरू कर दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीकानेर व जैसलमेर की उपनिवेशन तहसीलों के सभी कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है। उपनिवेशन कर्मचारियों ने काम का बहिष्कार किया

मोहनगढ़ में आवंटन अधिकारी के साथ हुई मारपीट के विरोध में उपनिवेशन विभाग के कर्मचारियों ने काम का बहिष्कार शुरू कर दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीकानेर व जैसलमेर की उपनिवेशन तहसीलों के सभी कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है।

सहायक उपनिवेशन आयुक्त चौधरी 

विशेष आवंटन के विरोध में किसानों ने तहसील के सामने किया विरोध-प्रदर्शन 



आवंटन प्रक्रिया की निगरानी रखने के लिए बीकानेर से आए अतिरिक्त आयुक्त दुर्गेश बिस्सा ने विवाद बढऩे के बाद धरनार्थियों को बताया कि विशेष आवंटन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। इस आश्वासन पर धरनार्थियों ने धरना उठा दिया। 



विशेष आवंटन के विरोध में पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी व जिला किसान संघर्ष समिति के प्रेमसिंह परिहार के नेतृत्व में गुरुवार को धरना प्रदर्शन प्रस्तावित था। गुरुवार को सुबह से ही किसान एकत्र होने शुरू हो गए और उपनिवेशन तहसील के सामने धरना दिया। इस विरोध में मोहनगढ़ के व्यापार मंडल ने भी समर्थन दिया और गुरुवार को आधे दिन तक मोहनगढ़ कस्बा बंद रखा। 



क्या है विशेष व सामान्य आवंटन 

नहरी क्षेत्र में जमीन आवंटन की अलग अलग प्रक्रियाएं है। विशेष आवंटन में 49 हजार प्रति बीघा दर निर्धारित है। इस पर नीलामी के माध्यम से विशेष आवंटन होता है। जिसके तहत 35 प्रतिशत राशि एक मुश्त और बाद में 15 किश्तों में देनी पड़ती है। वहीं सामान्य आवंटन जो कि 2004 से लम्बित है। उसमें एक मुरबे की कीमत 1 लाख रुपए है और 20 किश्तों में भुगतान करना पड़ता है। 
ज्ञापन भेजे 
पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी ने इस संबंध में बताया कि 2004 में जिले के भूमिहीनों द्वारा सामान्य आवंटन के लिए किए गए आवेदन आज भी आवंटन के इंतजार में है। वहीं जिस समय विशेष आवंटन के लिए पत्रावलियां आमंत्रित की गई थी तब बाहरी लोगों से मिलीभगत कर बिना स्थानीय लोगों की जानकारी के गुप्त तरीके से फाइलें जमा की गई। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार चुनावों के मध्य नजर चुनावी लाभ के लिए विशेष आवंटन कर रही है। वहीं जिला किसान संघर्ष समिति के प्रेमसिंह परिहार ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि नहरी विशेष आवंटन के लिए आरक्षित भूमि को रूपांतरण कर सामान्य आवंटन में सम्मिलित कर जिले के स्थानीय भूमिहीन किसानों को सामान्य आवंटन कर दिया जाए। 
सवाल जो जवाब मांगते हैं 
क्चपूर्व में कई बार विशेष आवंटन हो चुके हैं लेकिन उस दौरान कभी भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात नहीं रहता। गुरुवार को पहले से ही पुलिस बल तैनात किया गया था जिससे स्पष्ट है कि प्रशासन व उपनिवेशन विभाग को विवाद बढऩे की आशंका पहले से ही थी। सवाल यह है कि यदि विवाद की आशंका थी तो आवंटन प्रक्रिया को पहले ही स्थगित क्यों नहीं कर दिया गया। 
क्च विवाद की आशंका को देखते हुए सलाहकार समिति जो कि आवंटन करती है, उसके सदस्य गुरुवार की सुबह वहां पहुंचे ही नहीं थे। जानकारी के अनुसार सलाहकार समिति के सदस्यों के बिना आवंटन नहीं हो सकता था। बावजूद इसके मारपीट जैसी घटना की नौबत क्यों आई। 



मोहनगढ़ में उपनिवेशन अधिकारी के साथ मारपीट होने के बाद एकबारगी तनाव का माहौल बन गया। सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी धरने पर बैठ गए और पुलिस बल भी तैनात हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही नियुक्त मजिस्ट्रेट तहसीलदार जयसिंह, एएसपी रामसिंह भी मौके पर पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने 151 के तहत चनेसर खां, आड़तराम भील व मदनसिंह को गिरफ्तार किया है। 



गुरुवार को मोहनगढ़ उपनिवेशन तहसील में विशेष आवंटन होना था। इसके लिए आवंटन अधिकारी अशोक चौधरी अपने क्वार्टर से निकलकर सामने स्थित उपनिवेशन तहसील की तरफ जाने लगे। तहसील कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों ने चौधरी का घेराव किया और उन्हें तहसील में जाने नहीं दिय। इस पर चौधरी वहां से अपने क्वार्टर की तरफ निकल गए। क्वार्टर जाते वक्त रास्ते में प्रदर्शनकारियों से उनकी झड़प हो गई। कुछ लोगों ने धक्का मुक्की कर उनके साथ मारपीट भी कर दी। जिससे चौधरी के नाक व आंख पर गंभीर चोटें आई। 



मोहनगढ़ में विशेष आवंटन के विरोध को देखते हुए मोहनगढ़ क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। आरएसी की एक टुकड़ी भी तैनात कर दी गई थी। प्रदर्शनकारियों की भीड़ अधिक थी और पुलिस बल तैनात होने के बावजूद अधिकारी के साथ मारपीट हो गई। 



आवंटन अधिकारी चौधरी के साथ हुई मारपीट के बाद उन्हें जैसलमेर लाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिल्मी अंदाज में चौधरी को गुप्त रास्ते से निकालकर पुलिस की गाडिय़ों के साथ जैसलमेर लाया गया। मारपीट की घटना के बाद पुलिसकर्मी चौधरी को मुख्य रोड पर जैसलमेर ले जाने के लिए लेकर आए लेकिन प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखते हुए वे हिम्मत नहीं जुटा पाए और वापस क्वार्टर में चले गए। इसके बाद पुलिस ने तहसील के पिछले हिस्से से चौधरी को बाहर निकाला और ऑफ रूट से पुलिस की गाडिय़ों के साथ जैसलमेर पहुंचाया। इससे पूर्व उनके इलाज के लिए भी कम्पाउंडर को भी क्वार्टर में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया। 

35 दिन बाद खुल सकती है जवाहर आवासीय कॉलोनी


35 दिन बाद खुल सकती है जवाहर आवासीय कॉलोनी 

नगर परिषद की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा, खाद्य सुरक्षा अध्यादेश पर दी जानकारी 

जैसलमेर त्ननगर परिषद जैसलमेर की बैठक गुरुवार को परिषद के सभागार में सभापति अशोक सिंह तंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर के विभिन्न मुद्दों सहित खाद्य सुरक्षा अध्यादेश पर भी चर्चा की गई। बैठक में सभापति अशोक तंवर ने बताया कि परिषद की बहुप्रतिक्षित जवाहर आवासीय कॉलोनी का आबंटन आगामी 35 दिन में कर दिया जाएगा। उन्होंने पार्षदों से खाद्य सुरक्षा अध्यादेश से अधिक से अधिक जरूरत मदों को जोडऩे की बात कही। ताकि इस योजना से हर जरूरतमंद को लाभांवित किया जा सके।

आवंटन की कार्रवाई जल्द होगी

बैठक में उपस्थित पार्षदों ने प्रस्तावित जवाहर आवासीय कॉलोनी के आबंटन में हो रही देरी पर प्रश्न किए। जिस पर सभापति अशोक सिंह तंवर ने बताया कि जवाहर आवासीय कॉलोनी की कार्रवाई 35 दिन बाद प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्टाफ की कमी व कार्य की अधिकता के चलते देरी हो रही है। इसे 35 दिन के बाद आबंटन की कार्रवाई करने के प्रयास किए जा रहे है। बैठक में पार्षद आनंद केवलिया ने परिषद में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी। जिस पर सभापति ने बताया कि भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई की जा रही है। साथ ही दोषियों को किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी।

गौ भक्त वीर पनराज ने मातृभूमि की रक्षा के लिए दिए प्राण


गौ भक्त वीर पनराज ने मातृभूमि की रक्षा के लिए दिए प्राण

वीर पनराज की का मेला कल 


जैसलमेर सीमावर्ती जिले जैसलमेर का इतिहास गौरवशाली रहा है। इस धरती पर मातृभूमि व गौ रक्षक जन्म लेते रहे है। जिले के रेतीले धोरों के मध्य स्थित पनराजसर में ऐसे ही एक गौ भक्त जुंझार पनराज जी ने जन्म लिया। 

पनराज सेवा समिति युवा मंडल के लीलू सिंह बड्डा ने बताया कि 13वीं सदी में जैसलमेर में अकाल का साया था। मुगलों के अत्याचार भी अधिक थे। यहां से गायों को ले जाकर मारा जाता था।

बालाणा गांव में देव कंवर की कोख से वीर पनराज ने जन्म लिया। उनके पिता का नाम कंगण जी था। पनराज जी बालाणा में रहते थे। उस समय जैसलमेर के शासक रतनसिंह थे। इन्हें जागीर मिलने के बाद इन्होंने पालसर गांव बसाया जो वर्तमान में पनराजसर के नाम से जाना जाता है।

समिति के अध्यक्ष रेवंतसिंह तेजपाला ने बताया कि प्रणवीर पनराज ने क्षात्र धर्म निभाते हुए गौ माता व ब्राह्मणों की रक्षार्थ अपने प्राण त्याग दिए। अपने पूर्वज झाला बिजेराव से प्राप्त पदवी अतर भड़ किवाड़ भाटी को गौरवांवित किया। लेकिन विडंबना है कि पनराज जी के शौर्य की गाथा केवल स्थानीय चारण भाट कवियों तक ही सीमित रही। चारण कवि रतन दान भाखरानी ने अपनी ओजस्वी डिंगल काव्य शैली में दंद जात रेणकी में शूरवीर पनराज के रण कौशल का वर्णन किया है।

उल्लेखनीय है कि पनराज द्वारा दिल्ली बादशाह के शाही पहलवान इक्का को मल्ल युद्ध में पछाड़कर फैकने का भी प्रमाण मिलता है। महारावल घड़सी को जैसलमेर की राजगद्दी पर बिठाने में भी इनकी भूमिका सराहनीय रही है। विक्रम संवत 1378 में 45 कोस क्षेत्र की जागीर उन्हें घोड़ा घुमाने पर प्रदान की गई थी। इस क्षेत्र में राहड़ भाटियों के 12 गांव राहड़की के नाम से जाने जाते है।

वीर पनराजसर के गांव में प्रतिवर्ष दो बार भाद्रपद और माघ सुदी दसम को भव्य मेला लगता है। हजारों श्रद्धालु नतमस्तक होकर अपनी मुरादे मांगते हैं।

जैसलमेर. गौ भक्त पनराज जी राहड़।

गुरुवार, 12 सितंबर 2013

बाड़मेर पुलिस चौकी के पास पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात दो आरोपी गिरफ्तार


बाड़मेर पुलिस चौकी के पास पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात दो आरोपी गिरफ्तार

सी सी टी वी कैमरे में कैद हुई आरोपियों की हरकते 


बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित महावीर नगर पुलिस चौकी के पास तथा यातायात चौकी के ठीक सामने स्थित एक पेट्रोल पंप पर कुछ मनचले लड़को ने लूट की वारदात को अंजाम दिया ,यह वारदात पंप पर लगे सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गयी ,जानकारी के अनुसार दो युवक शराब के नशे में पेट्रोल भरने के बाद पैसे देने के बहाने पेट्रोल पंप के केबिन में घुस गए तथा वहा केशियर के पास से नकदी चीन ली। केशियर तथा कार्मिको को डरा धमका कर भाग गए ,पेट्रोल पंप संचालक ने पुलिस को सूचना दी जिस पर यहाँ लगे कैमरे से फुटेज निकाल आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने लूट के प्रयास का मामला दर्ज किया हें। पुलिस ने आरोपियों से लुटे हुए पैसे भी बरामद किये हें।










२१ सितम्बर को सोनिया गाँधी करेगी रिफायनरी का शिलान्यास ?


रिफायनरी शिलान्यास कार्यक्रम तय

२१ सितम्बर को सोनिया गाँधी करेगी रिफायनरी का शिलान्यास ?


बाड़मेर लम्बे समय से चर्चा में रही रिफायनरी का आखिरकार शिलान्यास कार्यक्रम तय हो गया। पुख्ता जानकारी के २१ सितम्बर को यु पी ऐ चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गाँधी के हाथो रिफायनरी का शिलान्यास होगा। सोनिया गांधी के साथ देश प्रदेश के नेताओ का लवाजमा आय्रेगा।

हिंदी के विकास में राजस्थानी भाषा का योगदान विषय पर सेमीनार शनिवार को

हिंदी के विकास में राजस्थानी भाषा का योगदान विषय पर सेमीनार शनिवार को


बाड़मेर | अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति और जय नारायण व्यास महिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में शनि वार को विश्व हिंदी दिवस पर हिंदी के विकास में राजस्थानी भाषा का योगदान विषय पर सेमीनार का आयोजन किया जा रहा हें ,समिति के संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की शनिवार प्रातः ग्यारह बजे महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया जा रहा हें। सेमीनार में डॉ प्रियंका चौधरी ,रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ,डॉ हुक्माराम सुथार ,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ,प्रो दलपत सिंह चारण सहित कई विद्वान वक्ता भाग लेंगे।

बिल्ली की मियाऊं पर 9 कैदियों की पिटाई

बिल्ली की मियाऊं पर 9 कैदियों की पिटाई
भीलवाड़ा। चूहों की छुटकारा दिलाने के लिए रखी गई एक पालतु बिल्ली को लेकर एक कैदी ने फिल्मी अंदाज में 9 कैदियों की जमकर धुनाई कर डाली। इसबीच बीच-बचाव करने वाले 2 संतरियों की भी पिटाई हो गई। हालांकि,समय रहते जेल के अन्य सुरक्षाकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग करते हुए स्थिति पर काबू पा लिया। इस सुरक्षाकर्मियों और कैदियों के साथ इस झड़प में आरोपी कैदी भी घायल हो गया जिसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं,बंदी समेत अन्य जेलकर्मियों को जेल में ही प्राथमिक उपचार किया गया।


जानकारी के अनुसार, जेल में उत्पात मचाने वाला यह आरोपी कैंदी पारिवारिक झगड़े के कारण शांतिभंग के आरोप में बुधवार को ही जेल भेजा गया था। जेल उपाधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि न्यू बापूनगर निवासी दीपक और उसके बहनोई शशि कुमार में बुधवार को पारिवारिक विवाद के कारण झगड़ा हो गया था। इसके बाद प्रतापनगर पुलिस ने दोनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था और वहां से ये दोनों जेल भेजे गए थे।


बिल्ली बनी फसाद की जड़


इस बीच गुरूवार सुबह चूहों से बचाव के लिए पाली गई बिल्ली को अवसाद में चल रहे दीपक कुमार ने जेल में उठाकर फेंक दिया। इससे अन्य बंदी उससे उलझ पडे। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया और बंदी से उलझ पड़े। दीपक ने नौ बंदी, दो संतरी और जेल से धक्का-मुक्की कर मारपीट कर दी। जेल कर्मियों से वह काबू में नहीं आ पाया। इस पर उसके साथ हल्का बल प्रयोग किया गया।

उदयपुर जेल में करेंगे शिफ्ट

आपस में उलझे बंदियों से बचाने के लिए दीपक को लोहे के गेट तक लाया गया तो उसने जेलर गंगाराम से चॉबी छीन ली। जैसे-तैसे उसे काबू में किया गया। बंदियों के पीटने से दीपक को चोटे आई। बाद में घायल दीपक को महात्मा गांधी चिकित्सालय में इलाज के बाद वापस लाया गया। जेल उपाधीक्षक मालीवाल ने बताया कि दीपक को उदयपुर जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। उसके खिलाफ रिपोर्ट कोतवाली में दी गई है।