शुक्रवार, 13 सितंबर 2013

35 दिन बाद खुल सकती है जवाहर आवासीय कॉलोनी


35 दिन बाद खुल सकती है जवाहर आवासीय कॉलोनी 

नगर परिषद की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा, खाद्य सुरक्षा अध्यादेश पर दी जानकारी 

जैसलमेर त्ननगर परिषद जैसलमेर की बैठक गुरुवार को परिषद के सभागार में सभापति अशोक सिंह तंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर के विभिन्न मुद्दों सहित खाद्य सुरक्षा अध्यादेश पर भी चर्चा की गई। बैठक में सभापति अशोक तंवर ने बताया कि परिषद की बहुप्रतिक्षित जवाहर आवासीय कॉलोनी का आबंटन आगामी 35 दिन में कर दिया जाएगा। उन्होंने पार्षदों से खाद्य सुरक्षा अध्यादेश से अधिक से अधिक जरूरत मदों को जोडऩे की बात कही। ताकि इस योजना से हर जरूरतमंद को लाभांवित किया जा सके।

आवंटन की कार्रवाई जल्द होगी

बैठक में उपस्थित पार्षदों ने प्रस्तावित जवाहर आवासीय कॉलोनी के आबंटन में हो रही देरी पर प्रश्न किए। जिस पर सभापति अशोक सिंह तंवर ने बताया कि जवाहर आवासीय कॉलोनी की कार्रवाई 35 दिन बाद प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्टाफ की कमी व कार्य की अधिकता के चलते देरी हो रही है। इसे 35 दिन के बाद आबंटन की कार्रवाई करने के प्रयास किए जा रहे है। बैठक में पार्षद आनंद केवलिया ने परिषद में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी। जिस पर सभापति ने बताया कि भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई की जा रही है। साथ ही दोषियों को किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें