शुक्रवार, 13 सितंबर 2013

खेमाबाबा मेला आज,लाखों श्रद्धालु लगायेंगे धोक -----

खेमाबाबा मेला आज,लाखों श्रद्धालु लगायेंगे धोक -----
-मेले की तैयारिया पूरी,सुरक्षा के कड़े इंतजाम,अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी रहेगा तैनात -----

-दलपत धतरवाल 

बायतु-पश्चिमी मारवाड़ के लोक देवता सिद्ध श्री खेमाबाबा का मेला बायतु मुख्यालय पर आज लगेगा।मेले में राज्य के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी श्रद्धालु बाबा को धोक लगाकर अमन चैन की कामना कर खुशहाली की मन्नते मांगेगे।मेले का मुख्य आकर्षण रात्रि जागरण में भोपो द्वारा किया जाने न्रत्य होगा।तथा क्षेत्र के प्रसिद्ध गायक कलाकार खेताराम पूनड़ व महावीर चवदहिया पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी।मेला कमेटी द्वारा पानी,रोड लाइटे,मंदिर परिसर में बेरिकेडिंग सहित सभी व्यवस्थाएं कर दी गई।थानाधिकारी मदनलाल चौधरी ने बताया कि मेले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए है।तथा वाहनों को मेलास्थल से एक-एक किलोमीटर दूर ही रखा जायेगा।तथा जोधपुर-बाड़मेर हाईवे से वाहनों को बाइपास निकाला जायेगा।मंदिर परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।बायतु भोपजी के सरपंच आसुराम बेरड़ ने बताया कि मेले में स्टालों का आवंटन कर दिया तथा दुकाने लगनी शुरू हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें