लंदन। एक अप्रवासी भारतीय युवक को डेट पर शराब के बिल देने की कहासुनी के चलते जेल की यात्रा करनी पड़ी। डेट पर आई युवती के पास पैसे नहीं होना युवक को रास नहीं आया और युवती का मोबाइल छीन लिया। इसकी सजा में पहले जेल जाना पड़ा, फिर कोर्ट और उसके बाद 1200 पॉउण्ड का बिल।
लंदन में 32 वर्ष का आईटी इंजीनियर किशोर निमाला एक डेटिंग साइट के जरिए फकहारा सुल्ताना से मिला। दोनों ने लंदन के लिसेस्टर स्क्वेयर पर रूबी ब्ल्यू बार में फरवरी 15 को मिलना तय किया।
15 फरवरी की शाम को बार में दोनों ने करीब 11.30 बजे शराब पी। यह शराब का पहला दौर था और इसका बिल किशोर ने चुकाया। किशोर को उम्मीद थी कि दूसरे राउण्ड का बिल सुल्ताना चुकाएगी। दूसरी ओर सुल्ताना मान रही थी कि डेट के सारे खर्चे का बिल किशोर देगा। इसलिए वह पैसे लेकर नहीं आई थी। सुल्ताना बिना बिल चुकाए जाने लगी।
किशोर का यह नागवार गुजरा और उसने सुल्ताना को वापस बुलाने की कोशिश में उसका मोबाइल छीन लिया। इस पर सुल्ताना ने किशोर पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा कर उसे गिरफ्तार करवा दिया।
यह मामला इस सप्ताह कोर्ट में गया। कोर्ट ने किशोर को मोबाइल चोरी के आरोप से तो मुक्त कर दिया, लेकिन उसे 12 लाख 10 हजार 260 रूपए (1200 पॉउण्ड) का लीगल बिल थमा दिया।
अब अपनी इस छोटी सी भूल पर पछता रहे किशोर का कहना है कि अब वह जिंदगी में दुबारा डेट पर नहीं जाएगा।
लंदन में 32 वर्ष का आईटी इंजीनियर किशोर निमाला एक डेटिंग साइट के जरिए फकहारा सुल्ताना से मिला। दोनों ने लंदन के लिसेस्टर स्क्वेयर पर रूबी ब्ल्यू बार में फरवरी 15 को मिलना तय किया।
15 फरवरी की शाम को बार में दोनों ने करीब 11.30 बजे शराब पी। यह शराब का पहला दौर था और इसका बिल किशोर ने चुकाया। किशोर को उम्मीद थी कि दूसरे राउण्ड का बिल सुल्ताना चुकाएगी। दूसरी ओर सुल्ताना मान रही थी कि डेट के सारे खर्चे का बिल किशोर देगा। इसलिए वह पैसे लेकर नहीं आई थी। सुल्ताना बिना बिल चुकाए जाने लगी।
किशोर का यह नागवार गुजरा और उसने सुल्ताना को वापस बुलाने की कोशिश में उसका मोबाइल छीन लिया। इस पर सुल्ताना ने किशोर पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा कर उसे गिरफ्तार करवा दिया।
यह मामला इस सप्ताह कोर्ट में गया। कोर्ट ने किशोर को मोबाइल चोरी के आरोप से तो मुक्त कर दिया, लेकिन उसे 12 लाख 10 हजार 260 रूपए (1200 पॉउण्ड) का लीगल बिल थमा दिया।
अब अपनी इस छोटी सी भूल पर पछता रहे किशोर का कहना है कि अब वह जिंदगी में दुबारा डेट पर नहीं जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें