जोशी राजस्थान ब्राहमण महासभा के युवा प्रभारी मनोनीत
बाड़मेंरराजस्थान ब्राहमण महासभा के संभाग प्रभारी एवं प्रदेष संगठन मंत्री मदनलाल शर्मा ने प्रदेष उपाध्यक्ष घेवरचंद सारस्वत, जोधपुर जिलाध्यक्ष कमल जोषी एवं संभाग के प्रमुख व्यक्तियों से विचार-विमर्ष कर रमेष जोषी को राजस्थान ब्राहमण महासभा में बाड़मेंर युवा प्रभारी मनोनीत किया गया है। मदनलाल शर्मा ने बताया कि जोशी की ब्राहमण समाज के कई कार्यो में निष्ठा से काम किया है और ब्राहमण के कई कार्यो में इन्होने महत्वपूर्ण जिम्मा निभाया है। अब तक कई सामाजिक कार्यो में इनके कार्य और लग्न को देखते हुए राजस्थान ब्राहमण महासभा ने ने इन्हें नई जिम्मेदारी सौपते हुए बाड़मेंर जिले का युवा प्रभारी मनोनीत किया गया।
जोषी के राजस्थान ब्राहमण महासभा के बाड़मेर जिला प्रभारी मनोनीत होने पर ओमप्रकाष राणेजा, राजेन्द्रप्रसाद राणेजा, केवलचंद पंचारिया, बाबुलाल सुरतानिया, किषनलाल, योगेष शर्मा, एडवोकेट रमेष गौड़, भरत शर्मा, विजय कांगला सहित सैकड़ो ब्राहमण समाजजनों ने बधाई दी।
जोषी के राजस्थान ब्राहमण महासभा के बाड़मेर जिला प्रभारी मनोनीत होने पर ओमप्रकाष राणेजा, राजेन्द्रप्रसाद राणेजा, केवलचंद पंचारिया, बाबुलाल सुरतानिया, किषनलाल, योगेष शर्मा, एडवोकेट रमेष गौड़, भरत शर्मा, विजय कांगला सहित सैकड़ो ब्राहमण समाजजनों ने बधाई दी।