गुरुवार, 5 सितंबर 2013

खेल स्नेह- सद्भावना के प्रतीक - गफूर अहमद

खेल स्नेह- सद्भावना के प्रतीक - गफूर अहमद
सनावड़ा वृत की खेलकूद प्रतियोगिता का रगांरग समापन
बाड़मेर :- बाछड़ाऊ 5 सितम्बर 2013, बाड़मेर पंचायत समिति के सनावड़ा वृत की 22 वीं वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह राउप्रावि. गेनाराम की ढ़ाणी बाछड़ाऊ मे श्रम सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष- गफ ूर अहमद के मुख्य आतिथ्य और पूर्व प्रधान मुलाराम बेनिवाल की अध्यक्षता में हुआ। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव भैराराम बेनिवाल ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में सनावड़ा वृत से 23 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया, जिनमें ध्वजारोहण के साथ संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गफूर अहमद ने खेलो से स्नेह सदभावना बढऩे की बात कहि और विद्यार्थियों-खिलाडियों से जीवन पर्यन्त खेलो से जुडे रहने का आहवान किया, वही पर्यवेक्षक रावताराम चौधरी ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता के परिणम जारी करते हुए कबड्डी छात्र में राप्रावि. बाछड़ाऊ और छात्रा वर्ग में गेनाराम की ढ़ाणी, खोखो में छात्र छात्रा वर्ग में राप्रावि. ब्राम्हणो की ढ़ाणी और जिमनास्टिक में राप्रावि. गेनाराम की ढ़ाणी के प्रथम स्थान पर रहकर खिताब जीत अर्जित करने की जानकारी दी । इस अवसर पर आयोजन समिति से जुडें़ शिक्षक महेश व्यास, पुराराम, चौखाराम, मुकनाराम, गोकुल मीणा, कमला गुप्ता, मन्जू मैसाराम उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें