जोधपुर : यौन उत्पीड़न मामले में फंसे आसाराम बापू के नजदीकी सहयोगी शिवा के सनसनीखेज खुलासे से इस आध्यात्मिक गुरु की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। आसाराम का सेवादार शिवा ने अब खुलासा किया है कि इस स्वयंभू गॉडमैन (आसाराम) के मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा गुरुकुल की हॉस्टल वॉर्डन शिल्पी के साथ शारीरिक संबंध थे।
16 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार आसाराम बापू इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।
एक अखबार की रिपोर्ट अनुसार, शिवा ने खुलासा किया है कि आसाराम बापू ने कथित तौर पर शिल्पी को दो फ्लैट गिफ्ट किए। जिसमें से एक दिल्ली में है और दूसरा अहमदाबाद में है। शिवा इस समय जोधपुर पुलिस की हिरासत में है और उसने जांचकर्ताओं को बताया कि शिल्पी नियमित तौर पर आसाराम बापू के पास कई महिलाओं और लड़कियों को भेजती थी। शिवा ने यह भी कहा है कि अपनी ध्यान कुटिया में हीलिंग के बहाने आसाराम बापू महिलाओं से अकेले में मिला करते थे।
आसाराम के खिलाफ रेप केस को लेकर सहयोगी शिवा ने पुलिस से कहा है कि शिल्पी और एक अन्य हॉस्टल सहायक केशव ने नाबालिग लड़की के माता पिता को इस बात को लेकर धमकाया था कि वह (नाबालिग लड़की) बुरी आत्माओं के घेरे में है और उसे आसाराम के पास कुछ रीति अनुष्ठान के लिए ले जाया जाना चाहिए। शिवा उस समय उस कमरे के बाहर था, जिसमें उक्त लड़की को यौन शोषण किया गया। इस समय शिल्पी फरार है।
गौर हो कि बीते 15 अगस्त को 16 साल की इस नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया कि जोधपुर सिटी के बाहर आसाराम के आश्रम में उसका यौन शोषण किया गया और उसने 20 अगस्त को इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाया। हालांकि, आसाराम ने इस केस से इनकार किया है।
उधर, जोधपुर की अदालत ने आसाराम के नजदीकी सहयोगी शिवा को बुधवार को तीन दिन की हिरासत में पुलिस को सौंपा। शिवा गत शनिवार को जोधपुर पुलिस के समक्ष पेश हुआ था और उसने जांच में सहयोग का भरोसा दिया था। इस बीच पुलिस ने दावा किया कि शिवा ने पूछताछ के दौरान आसाराम के बारे में कई बातों का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि शिवा इस मामले की जांच में मुख्य कड़ी है। वह आसाराम के खिलाफ मामले को मजबूती प्रदान करने में सहायक होगा। पुलिस ने दावा किया है कि शिवा ने उसे बताया कि लड़की आसाराम की सहमति के बाद उनसे मिलने के लिए आश्रम आई थी। पुलिस ने बताया कि शिवा ने बताया कि लड़की को गुरकुल के प्राधिकारियों ने ‘उसे बुरी आत्माओं से मुक्त करने के लिए’ उनसे बातचीत के बाद भेजा था। इस बीच पुलिस ने दो अन्य आरोपियों शिल्पी (छिंदवाड़ा गुरुकुल की वार्डन) और शरद चंद्र (गुरुकुल का केयरटेकर) की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की हैं।
16 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार आसाराम बापू इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।
एक अखबार की रिपोर्ट अनुसार, शिवा ने खुलासा किया है कि आसाराम बापू ने कथित तौर पर शिल्पी को दो फ्लैट गिफ्ट किए। जिसमें से एक दिल्ली में है और दूसरा अहमदाबाद में है। शिवा इस समय जोधपुर पुलिस की हिरासत में है और उसने जांचकर्ताओं को बताया कि शिल्पी नियमित तौर पर आसाराम बापू के पास कई महिलाओं और लड़कियों को भेजती थी। शिवा ने यह भी कहा है कि अपनी ध्यान कुटिया में हीलिंग के बहाने आसाराम बापू महिलाओं से अकेले में मिला करते थे।
आसाराम के खिलाफ रेप केस को लेकर सहयोगी शिवा ने पुलिस से कहा है कि शिल्पी और एक अन्य हॉस्टल सहायक केशव ने नाबालिग लड़की के माता पिता को इस बात को लेकर धमकाया था कि वह (नाबालिग लड़की) बुरी आत्माओं के घेरे में है और उसे आसाराम के पास कुछ रीति अनुष्ठान के लिए ले जाया जाना चाहिए। शिवा उस समय उस कमरे के बाहर था, जिसमें उक्त लड़की को यौन शोषण किया गया। इस समय शिल्पी फरार है।
गौर हो कि बीते 15 अगस्त को 16 साल की इस नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया कि जोधपुर सिटी के बाहर आसाराम के आश्रम में उसका यौन शोषण किया गया और उसने 20 अगस्त को इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाया। हालांकि, आसाराम ने इस केस से इनकार किया है।
उधर, जोधपुर की अदालत ने आसाराम के नजदीकी सहयोगी शिवा को बुधवार को तीन दिन की हिरासत में पुलिस को सौंपा। शिवा गत शनिवार को जोधपुर पुलिस के समक्ष पेश हुआ था और उसने जांच में सहयोग का भरोसा दिया था। इस बीच पुलिस ने दावा किया कि शिवा ने पूछताछ के दौरान आसाराम के बारे में कई बातों का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि शिवा इस मामले की जांच में मुख्य कड़ी है। वह आसाराम के खिलाफ मामले को मजबूती प्रदान करने में सहायक होगा। पुलिस ने दावा किया है कि शिवा ने उसे बताया कि लड़की आसाराम की सहमति के बाद उनसे मिलने के लिए आश्रम आई थी। पुलिस ने बताया कि शिवा ने बताया कि लड़की को गुरकुल के प्राधिकारियों ने ‘उसे बुरी आत्माओं से मुक्त करने के लिए’ उनसे बातचीत के बाद भेजा था। इस बीच पुलिस ने दो अन्य आरोपियों शिल्पी (छिंदवाड़ा गुरुकुल की वार्डन) और शरद चंद्र (गुरुकुल का केयरटेकर) की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें