गुरुवार, 5 सितंबर 2013

शिक्षिका ने मारा आंख पर डंडा, बाद में पछताई

शिक्षिका ने मारा आंख पर डंडा, बाद में पछताईभीलवाड़ा. केन्द्र सरकार और विभिन्न आयोगों की सख्ती के बावजूद स्कूलों में विद्यार्थियों को शारीरिक दंड देने का सिलसिला नहीं रूक रहा है। 
शिक्षक दिवस के दिन गुरूवार को भीलवाड़ा के एक सरकारी स्कूल में ऎसा ही वाकया सामने आया, जब गुस्साई शिक्षिका ने एक छात्र की डंडे से पिटाई कर दी। पिटाई में छात्र कैलाश शर्मा के आंख पर गंभीर चोट आई है।

यह घटना शहर के नाडी मोहल्ला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुई। शिक्षिका नीता कोठारी ने सातवीं कक्षा के विद्यार्थी कैलाश की पिटाई कर दी। कैलाश की आंख के नीचे चोट आने से खून बहने लगा।

हालांकि इसके बाद स्वयं शिक्षिका छात्र की हालत को देख कर घबरा गई और रोने लगी। कोठारी का कहना है कि मुझसे गलती हो गई। ऎसा जानबूझकर नहीं किया। दो बच्चे शैतानी कर रहे थे। एक को डंडा दिखा रही थी और कैलाश बीच में आ गया। इससे उसे चोट लग गई।

बाद में घायल छात्र को अन्य शिक्षकों ने अस्पताल पहुंचाया और उपचार कराया।

डीईओ कार्यालय में की शिकायत
घटना की जानकारी मिलने पर कैलाश की मां गीता शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहंुचकर उप जिला शिक्षा अधिकारी शारदा मिश्रा से कार्रवाई की मांग की।

गीता ने बताया कि इस चोट से उसके पुत्र की आंख भी जा सकती है। इधर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक ) अशोक पारीक ने कहा है कि विद्यालय में बच्चे की पिटाई की जानकारी मिली है।

सभी पक्षों के बयान लेने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें