सोमवार, 12 अगस्त 2013

बाड़मेर स्मैक व पिस्टल सहित तस्कर गिरफतार



बाड़मेर स्मैक व पिस्टल सहित तस्कर गिरफतार
बाड़मेर शहर व आस-पास के क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री एवम तस्करी की षिकायतों तथा ऐसी अवैध गतिविधियों पर अंकुष व कार्यवाही के लिए पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान के नेतृत्व में कस्बे के सभी थानाधिकारियों को पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा निर्देष प्रदान किए गये थे। मादक पदार्थों की तस्करी व खरीद फरोख्त के कारोबार में आज बाड़मेर पुलिस को एक कामयाबी उस समय हाथ लगी जब थानाधिकारी सदर श्री ओमप्रकाष उज्जवल ने मुखबिर की इत्तला पर मेहताबसिंह पुत्र श्री स्वरूपसिंह निवासी आकोडा को मादक पदार्थों के साथ धर दबोचा।

मेहताबसिंह की तलाषी में उसके पास एक देषी पिस्टल मय मेगजीन, 18 ग्राम स्मैक तथा 40 ग्राम अफीम का दूध मिला। आरोपी के पास से स्मैक व अफीम बेचने से प्राप्त 11,000 रूपये भी मिले जिन्हें जब्त किया गया है। आरोपी उक्त कारोबार एक नयी हीरो स्प्लेंडर मोटर सार्इकिल पर करता पाया गया जिसे भी प्रकरण में बरामद किया गया है। आरोपी से बरामद उक्त मादक पदार्थो व पिस्टल के सम्बन्ध में थाना सदर बाड़मेर में एन0डी0पी0एस0 एक्ट तथा आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जाच प्रारम्भ की गयी है।

गिरफतारषुदा आरोपी से स्मैक, अफीम तथा पिस्टल खरीदने के स्त्रोत तथा स्मैक व अफीम खरीदने वालों के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। प्रारमिभक पूछताछ में आरोपी ने उक्त स्मैक व अफीम जोधपुर के किसी तस्कर से खरीदना व आगे बाड़मेर कस्बे के ही स्मैक व अफीम सेवन करने वालों को बेचना बताया है जिसकी तस्दीक करवार्इ जा रही है। आरोपी से बाड़मेर में स्मैक सहित अन्य मादक पदार्थों के कारोबार मेें लिप्त अपराधियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

धवन ने ठोका तूफानी दोहरा शतक

प्रिटोरिया। आक्रामक सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के धमाकेदार दोहरे शतक की बदौलत भारत ए ने सोमवार को त्रिकोणीय श्रंखला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के मैच में निर्घारित 50 ओवर में 3 विकेट पर 433 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। धवन ने ठोका तूफानी दोहरा शतक
इधर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी द. अफ्रीका ए की टीम ने तेज शुरूआत की। हैंड्रिक और रोसोऊ की जोड़ी ने 12 ओवर में ही 118 रन ठोक दिए। लेकिन स्पिनर नदीम ने भारत को पहली सफलता दिलाई। नदीम ने रोसोऊ को 43 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद दूसरी सफलता सुरेश रैना ने दिलाई। रैना ने एल्गर को 15 रन पर चलता कर दिया।

धवन ने दोहरा शतक 132 गेंदों मेे 24 चौकों और 4 छक्कों की मदद से पूरा किया। धवन 194 गेंदों में 248 रन बनाकर 44वें ओवर में थेरोन की गेंद पर आऊट हुए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ए के लिए धवन और मुरली विजय ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। विजय 40 रन बनाकर बॉरन हैंडरिक्स का शिकार बने।

विजय के पैवेलियन लौटने के बाद धवन ने कप्तान चेतेश्वर पुजारा के साथ दक्षिणी अफ्रीकी गेंदबाजों पर हल्ला बोला। धवन ने प्रथम श्रेणी मैचों में सर्वोच्च रनों के ग्रीम पोलक के 1974 में बनाए नाबाद 222 रनों रिकॉर्ड को 42वेे ओवर में छक्का लगाकर बराबर किया।

धवन के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी शतक जड़ा। पुजारा 97 गेंदों में 109 रन बनाकर नाबाद रहे। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक 18 रन पर नाबाद रहे। इससे पहले सुरेश रैना 6 रन बनाकर सस्ते में ही लौट गए। इस मैच में जीतने पर भारत फाइनल में खेलने का हकदार हो जाएगा और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।

धवन बने तीसरे भारतीय

धवन भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक बनाया। इससे पहले वीरेन्द्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में 2011 में 219 रन की पारी खेली थी। वहीं वर्ष 2010 में रन मशीन सचिन तेंदुलकर ने द. अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में नाबाद 200 रन बनाए थे।


वन डे में लग चुके 13 दोहरे शतक

वनडे और एकदिवसीय मैचों के लिस्ट-ए मैचों की बात करें तो अब तक 13 दोहरे शतक लग चुके हैं। शिखर धवन से अधिक रन वर्ष 2002 में इंग्लिश काउंटी के मैच में एडी ब्राउन ने सर्रे खिलाफ 268 रन की पारी खेली थी। दूसरे स्थान पर शिखर धवन की पारी आ गई। लेकिन 13 दोहरे शतकों में से अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में केवल सहवाग और सचिन के स्कोर शामिल हैं। बाकी सभी दोहरे शतक लिस्ट-ए मैचों में बने।

बेहतरीन फॉर्म में है शिखर

गत एक साल से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट टैस्ट, वनडे, टी-20 आदि में शिखर धवन की फॉर्म लाजवाब रही है। अपने पहले ही टैस्ट मैच में धवन ने ऑट्रेलिया के खिलाफ 187 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके बाद चैम्पियन ट्रॉफी में लगाताार दो शतक लगाकर भारत का खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पत्नी के साथ छेड़छाड़ को बर्दास्त नहीं कर पाया पति ने खाया जहर



पत्नी के साथ छेड़छाड़ को बर्दास्त नहीं कर पाया पति ने खाया जहर 




जैसलमेर जैसलमेर शहर में गाँव से घुमाने आये पति पत्नी को शहर के आवारा तत्वों की बदमाशिया भरी पद गई। शहर के तीन आवारा युवको द्वारा महिला से छेड़छाड़ कर उसे परेशान कर दिया पति द्वारा विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर। पटरी के साथ छेड़छाड़ को पति बर्दास्त नहीं कर पाया उसने जहर खा लिया। उसे गंभीर अवस्था में राजकीय अस्पताल भारती कराया गया बाद में उसे जोधपुर रेफर कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया की रविवार को पर उपसिथत महिला थाना जैसलमेर होकर लिखित रिपोर्ट पेश की कि आज मैं घर से मोहनगढ के लिए बाजार होकर जैसे ही गडीसर प्रोल के पास अपने पति के साथ जा रही थी, तो वहां निजामखा, कमालखा, रमजानखा वगैरा अन्य के द्वारा मेरे साथ छेडछाड कर जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर लज्जाभंग की तथा मेरे पति के विरोध किये जाने पर उन लागों द्वारा मेरे पति के साथ भी मारपीट की तथा मारने की धमकी दी। जिस पर महिला थाना जैसलमेर में लज्जाभंग एवं एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान वृताधिकारी वृत जैसलमेर को सुपूर्द किया गया तथा उच्चाधिकारियों को सुचित किया गया। जिसको पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए, अनुसंधान अधिकारी मुकदमा में जल्द से जल्द अनुसंधान कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। जिस पर वृताधिकारी वृत जैसलमेर शायरसिंह के नेतृत्व में हैड कानि0 मोहनसिंह मय कानि0 उगमसिंह द्वारा गहन अनुसंधान एवं पुछताछ करने में मामला शाबित होने पर मुकदमा में आरोपित आरोपियों में सेनिजामखा एवं रमजानखा को गिरफतार किया गया तथा शेष की तलाश जारी हैं।

कम्पनियाें में विधूत तार चोरी करने वाले 04 चोर गिरफतार


कम्पनियाें में विधूत तार चोरी करने वाले 04 चोर गिरफतार

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में चोरी नकबजनी के प्रकरणों में मुलिजमों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये उक्त निर्देशों की पालना में पुलिस थाना सांगड के थानाधिकारी मुकेशकुमार चावड़ा नि.पु. के नेतृत्व में शेराराम ए.एस.आर्इ. मय कानि0 रायमलराम, रामसिंह, आसुराम आदि विशेष टीम का गठन कर पुलिस थाना सांगड में दर्ज विधुत अधिनियम मुकदमें में कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोपी मोहम्मदखांन पुत्र जीवणेखांन, सालेखांन उर्फ सलीमखांन पुत्र अकुखांन, पप्पुखांन पुत्र लुणें खांन जाति मेरासी मुसलमान निवासीयान ओला पुलिस थाना सांकड़ा जिला जैसलमेर व डुंगरसिंह पुत्र सतीदानसिंह, हड़वन्तसिंह पुत्र इन्द्रसिंह जाति राजपुत निवासीयान बावड़ीकला पुलिस थाना चौहटन जिला बाड़मेर को कल दिनांक 11.08.2013 को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों द्वारा परिवहन में प्रयुक्त बोलेरों केम्पर बिना नम्बरी जिसके चेसीस नम्बर ड।प्त्न्4ळभ्ज्ञक्3838449 व चोरी में उपयोग होने वाले औजार लगिया, आरीफंदर, व केबल वायर बरामद किये गयें। मुकदमा में अनुसंधान जारी है।

सोती महिला को देख युवक बना हैवान

जयपुर। राजधानी में महिलाओं की आबरू कितनी सुरक्षित है, इस बात का अंदाजा गांधी नगर थाना इलाके में हुई घटना से लगाया जा सकता है। क्षेत्र के आरटीओ कार्यालय के समीप खाली जमीन पर खानाबदोश बस्ती की एक विवाहिता की आबरू पर एक युवक ने न केवल हमला किया बल्कि उसके साथ मारपीट करने का प्रयास भी किया।सोती महिला को देख युवक बना हैवान
इस दौरान बस्ती में जाग हो गई और लोगों ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। गांधी नगर थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि थाना इलाके के झालाना क्षेत्र स्थित आरटीओ कार्यालय के पास की खाली जमीन पर खानाबदोश बस्ती बसी हुई है। यहां अपने घर के बाहर चारपाई बिछाकर 22 वर्षीय विवाहिता सो रही थी।

रात करीब पौने 12 बजे स्थानीय एक चाय की दुकान पर काम करने वाला गौरव नाम का युवक आया और विवाहिता का मुंह बंद करते हुए अभद्रता करना शुरू कर दिया, इस दौरान विवाहिता ने हल्ला मचा दिया, जिसे सुनकर बस्ती वाले जाग गए और युवक को पकड़ लिया।

इसके बाद लोगों ने युवक की जमकर धुनाई करना शुरू कर दी। मौके पर पहंुची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। घटना के संबंध में पीडिता के पति की ओर से आरोपी को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक मध्यप्रदेश के झांसी जिले का रहने वाला है।

बाड़मेर सरकारी समाचार। क़चहरि परिसर से


बुधवार को जिले में आयोजित होंगे पशु चिकित्सा शिविर

बाड़मेर, 12 अगस्त। मुख्यमंत्री पशुधन नि:शुल्क योजना की वर्षगांठ के उपलक्ष में प्रदेशभर में पशुपालन विभाग द्वारा 3000 पशु चिकित्सा शिविर 14 अगस्त को आयोजित किए जाएगें।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा. बीे.आर. जैदिया ने बताया कि विभाग इस नवाचार गतिविधि के तहत बाडमेर जिले की ऐसी ग्राम पंचायत मुख्यालय जहां पर कोर्इ पशु चिकित्सा संस्था नहीं है तथा जिले की गौशालाओं में संधारित पशुओं को मुख्यमंत्री पशुधन नि:शुल्क दवा योजना से लाभानिवत करने के लिए जिले में एक ही दिन 14 अगस्त को पशु चिकित्सा शिविर आयोजित कर पशुओं में डिवर्मिंग, टीकाकरण, बंधियाकरण, मार्इनर सर्जरी तथा मौके पर बीमार पशुओं का उपचार किया जाएगा।

उन्होने जिले के पशुपालकों से अपने नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था से सम्पर्क कर शिविर स्थान पर अधिक से अधिक संख्या में अपने पशुओं की स्वास्थ्य जांच करवा कर इलाज कराने को कहा है। शिविर प्रात: 8.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक रहेगा तथा इसके प्रभारी पर्यवेक्षण के लिए जिला मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसके दूरभाष नम्बर 02982- 230284 व 220668 है।

-0-

सेडवा में औधोगिक प्रोत्साहन शिविर आज

बाडमेर, 12 अगस्त। जिले में औधोगिक प्रयोजनार्थ उधोग विभाग, खादी बोर्ड, राज. वित निगम, बैकर्स एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से पंचायत समिति स्तरीय औधोगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला उधोग केन्द्र के महाप्रबन्धक ने बताया कि 13 अगस्त को प्रात: 11 बजे से सायं 4.00 बजे तक ग्राम पंचायत भवन सेडवा तथा 23 अगस्त को प्रात: 11.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक समदडी में औधोगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि उक्त शिविर में युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी, मुख्यमंत्री स्वावलम्बी योजना के आवेदन पत्र एवं जानकारी, दस्तकारों के शिल्पी पहचान पत्र, बुनकरों के कल्याणकारी महात्मा गांधी बीमा योजना व स्वास्थ्य बीमा योजना के आवेदन पत्र एवं युवा उधमियों के र्इएम प्रथम , र्इएम द्वितीय आवेदन पत्र तैयार करवाए जाएगें। साथ ही शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

-0-

नाबालिग के साथ चार दिन तक दुष्कर्म

प्रतापगढ़। छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र के देवली गांव की 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ चार दिन तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।नाबालिग के साथ चार दिन तक दुष्कर्म

पुलिस वृत्त निरीक्षक रोहितकुमार ने बताया कि सात अगस्त को छात्रा की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। रिपोर्ट में छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री सुबह जंगल गई लेकिन देर शाम तक नहीं लौटी।


इस बीच तलाश करने के दौरान परिजनों को बालिका चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ीसादड़ी थाना क्षेत्र के मोटा मउड़ा गांव में बलियाखेड़ा के गोपाल मीणा के साथ दिखी। परिजनों को देखकर गोपाल वहां से भाग छूटा। पीडित बालिका ने बताया कि गोपाल उसे भगा कर ले गया और उसके साथ चार दिन तक दुष्कर्म किया। बालिका के बयान पर पुलिस ने रविवार को गोपाल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया। उसकी तलाश की जा रही है।

आईएनएस विक्रांत लॉन्च, समंदर में उतरा

कोच्चि। देश में निर्मित पहले स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत की लांचिंग सोमवार को कोच्चि में हो गई है। आई.एन.एस. विक्रांत के आज जलावतरण के साथ भारत ने अपनी नौसेना की रणनीतिक एवं सामरिक क्षमता को और अधिक मारक, प्रभावशाली और प्रतिरोधी बनाने की दिशा में एक और ऎतिहासिक कदम बढाया है।रक्षामंत्री एके एंटनी की पत्नी एलिजाबेथ ने कोचीन शिपयार्ड में विक्रांत का उद्धघाटन किया। आईएनएस विक्रांत लॉन्च, समंदर में उतरा

रक्षामंत्री एके एंटनी ने इस मौके पर कहा कि देश की सीमाओँ की सुरक्षा के लिए मजबूत नौसेना हमारी आवश्यकता है। हम स्वदेशी तकनीक से हमारी क्षमताओं में विस्तार की प्रक्रिया को जारी रखेंगे। साथ ही उन्होंने इसे देश के लिए गर्व का क्षण बताया।


पोत का निर्माण कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने किया है। करीब 40 हजार टन की क्षमता वाले इस विमानवाही पोत के निर्माण का 55 प्रतिशत कार्य इसी शिपयार्ड में पूरा हुआ। पोत को 2018 में नौसेना में शामिल किया जायेगा। इस पर रूसनिर्मित मिग 29 के और हल्के लडाकू विमान के नौसैनिक संस्करण, एलसीए, कोमोव 31 हेलीकाप्टर तैनात किए जा सकेंगे।


265 मीटर लम्बे और 60 मीटर चौडे इस पोत में आठ डीजल से चलने वाले जेनरेटर लगे हैं जो चार मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन कर उसकी ऊर्जा जरूरतों की पूर्ति करेगा। भारत इस प्रथम स्वदेशी विमानवाहक पोत जलावतरण के बाद विश्व के उन चुनींदा देशों के विशिष्ट समूह में शामिल हो गया है जिन्हें विमानवाहक पोत के डिजायन, निर्माण और संरचनात्मक कार्यो में तकनीकी विशिष्टता हासिल है

राजकीय सम्मान के साथ शहीद रामनिवास की अंत्येष्टि

महवा। दौसा जिले के महवा उपखंड के ग्राम गढ़हिम्मतसिंह के शहीद रामनिवास मीणा की सोमवार सुबह राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। तिरंगे में लिपटा शहीद का शव "भारत माता की जय" और "शहीद रामनिवास की जय" के नारों के बीच हजारों लोगों की उपस्थिति में मुक्तिधाम पहुंचा। रिमझिम बारिश के बीच भी मंडावर थाने से लेकर मुक्तिधाम तक लोग शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए खड़े रहे। राजकीय सम्मान के साथ शहीद रामनिवास की अंत्येष्टि
शहीद के 12 वर्षीय पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं शहीद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मीणा की पत्नी उगंती देवी पति का शव देख बेहोश हो गई।

दूसरी ओर इस शहादत के सम्मान में दौसा, महवा और मंडावरा के बाजार बंद रहे। अंत्येष्टि के मौके पर दौसा सांसद किरोड़ीलाल मीणा सहित अजीत सिंह, राजेंद्र प्रधान, ओमप्रकाश हुंडला और गोलमा देवी उपस्थित थे, लेकिन दौसा जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल और एसपी दिलीप सिंह नहीं पहुंचे, जिससे लोगों में रोष्ा था।

हालांकि क्षेत्र के तहसीलदार और उपतहसीलदार मौके पर उपस्थित थे। गौरतलब है कि जम्मू के सांभा जिले के रामगढ़ सेक्टर में तैनात रामनिवास पाकिस्तान की ओर से 5 अगस्त को हुई फायरिंग में घायल हो गए थे।

अमर, अकबर एंथनी का रीमेक बनेगा ब्रिटेन में



मुंबई। बॉलीवुड की एवरग्रीन हिट फिल्म अमर अकबर एंड एंथनी को भारतीय मूल के ब्रिटिश डायरेक्टर अतुल मल्होत्रा दोबारा बनाना चाहते हैं, और इस बार फिल्म का टाइटल होगा अमर, अकबर एंड टोनी।
Amar akbar and tony
मनोरंजन देसाई की ऑरिजनल फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा मील का पत्थर साबित हुई थी कि पहले से ही इसके दो रिमेक तेलगू और मलयालम में बन चुके हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट कॉमिक होने के साथ-साथ इमोशनल भी थी। इसमें अलग-अलग धर्मो के बीच भाईचारे और एकता को बखूबी पेश किया गया था।

अतुल इस फिल्म में इंडियन और ब्रिटिश दोनों एक्टर्स को लेंगे। जिस तरह ऑरिजनल फिल्म में हिंदू, मुस्लिम, और ईसाई कैरेक्टर थे, उसी तरह इसमें हिंदू, सिख और मुस्लिम धर्म के कैरेक्टर रहेंगे। अब देखना होगा 70 के दर्शक की इस कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर फिल्म का ब्रिटिश अवतार आखिर कैसा होता है।

22 साल बाद एक साथ नजर आएंगे ऋषि कपूर और अमिताभ



मुंबई। सुधीर मिश्रा की फिल्म 'मेहरुनिसा' में एक बार फिर अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की हिट जोड़ी नजर आएगी। खबर है कि यह दोनों फिल्म में ऐसे दोस्त का किरदार निभाएंगे, जो 25 साल तक एक-दूसरे से बात नहीं करते। दोनों ने आखिरी बार शशि कपूर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'अजूबा' में काम किया था। मेहरुनिसा की शूटिंग अगले महीने से लखनऊ में शुरू होने की उम्मीद है।
Amitabh Bachchan

यह फिल्म के निर्माता सुधीर मिश्रा का ही कमाल है कि 22 साल बाद बिग बी और ऋषि कपूर की जोड़ी का जादू दर्शकों को फिर से देखने को मिलेगा। सुधीर बताते हैं, 'मुझे अपनी फिल्म में अमिताभ और ऋषि ही चाहिए थे। मैं इन दो नामों पर अटक गया था क्योंकि इनके बगैर ये फिल्म मुमकिन नहीं थी।' फिल्म में अमिताभ और ऋषि कपूर के अलावा सुधीर मिश्रा की पसंदीदा अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह भी हैं।


सुधीर मिश्रा के एक नजदीकी ने बताया कि इस फिल्म में अमिताभ और ऋषि चित्रांगदा से इश्क लड़ाते हुए नजर आएंगे। इन दोनों में एक हिंदू और एक मुस्लिम बनेगा। दोनों एक ही लड़की से प्यार करते हैं इसलिए दोनों में तकरार हो जाती है और दोनों एक-दूसरे से 25 साल तक बात नहीं करते। 25 साल बाद दोनों एक-दूसरे का आमना-सामना करते हुए नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि सुधीर अमिताभ और ऋषि को इसलिए एक साथ काम करने के लिए राजी करने में कामयाब रहे क्योंकि यह अलग तरह की कहानी है।

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर अजूबा से पहले 'अमर अकबर एंथनी', 'कभी-कभी', 'नसीब', 'दोस्ती-दुस्मनी' और 'कुली' जैसी फिल्म एक साथ कर चुके हैं।

भाजपा के सक्रिय सदस्यों का 13 को सम्मेलन



बाड़मेर. भाजपा जोधपुर संभाग के प्रभारी अर्जुन मेघवाल के निर्देशानुसार 13 अगस्त को सुबह 11 से शाम 3 बजे तक सिंधी धर्मशाला में जिले के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष मेजर परबत सिंह ने कहा कि इसके लिए मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वे सक्रिय सदस्यों को सम्मेलन के बारे में जानकारी दी।
मंडल स्तर पर सम्मेलन : भाजपा के साधारण सदस्यों का मंडल स्तर पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। बालोतरा शहर व ग्रामीण का सम्मेलन 15 अगस्त को, २० को सिवाना, २५ को बायतु, २८ को धोरीमन्ना, ३० को बाड़मेर शहर व ग्रामीण, 5 सितंबर को चौहटन, 16 को शिव, 18 को सिणधरी में साधारण सदस्यों का सम्मेलन आयोजित होगा।
बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन : भाजपा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का विधानसभा वार सम्मेलन निर्धारित है। इसके तहत 5 सितंबर को शिव, 15 को चौहटन, 20 को बाड़मेर, 25 को बायतु, 28 को गुड़ामालानी एवं 30 को पचपदरा में सम्मेलन होगा। इसी तरह सिवाना में 1 अक्टूबर को सम्मेलन होगा।

थर्ड ग्रेड टीचर्स के 20,000 पदों पर भर्ती



जयपुर। प्रदेश में बहुप्रतीक्षित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। पंचायती राज विभाग ने प्रदेशभर में करीब 20 हजार पदों पर जिला परिषदों के जरिए आवेदन मांगे हैं। इसमें तृतीय श्रेणी अध्यापक के प्रथम स्तर के लिए 11 हजार और दूसरे स्तर के लिए 9 हजार पद तय किए है।




जोधपुर में सर्वाघित 2117 पदों पर भर्ती होगी। वहीं जयपुर जिले के लिए 953 पद निर्घारित किए गए है। जयपुर जिला परिषद ने तो रविवार शाम भर्ती का विज्ञापन भी जारी कर दिया।



जयपुर में प्रथम स्तर के 489 व द्वितीय स्तर के 464 पद हैं। जयपुर में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होगी, जो 4 सितम्बर तक चलेगी।



जिलेवार भर्तियों का आंकड़ा


विभागीय सूत्रों के अनुसार जोधपुर के बाद बाड़मेर को भर्ती में प्राथमिकता पर रखा गया है। यहां 1696 पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा अजमेर में 329, टोंक 346, भीलवाड़ा 809, नागौर 840, कोटा 283, बारां 509, बूंदी 380, झालावाड़ 424, सीकर 245, दौसा 385, अलवर 918, भरतपुर 551, धौलपुर 1055, करौली 406, सवाईमाधोपुर 258, बीकानेर 876, चूरू 493, झुंझुनूं 200, श्रीगंगानगर 535, हनुमानगढ़ 344, पाली 393, जैसलमेर 424, जालोर 762, सिरोही 233, उदयपुर 1216, राजसमन्द 470, चित्तौडगढ़ 339, प्रतापगढ़ 354, डूंगरपुर 389 व बांसवाड़ा में 468 पदों पर भर्ती तय की गई है।

14 से आवेदन




प्रदेश में 20 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए पंचायतीराज विभाग 14 अगस्त को विस्तृत विज्ञप्ति जारी करेगा। महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, पंचायतीराज मंत्री



तैयारियां पूरी
भर्ती प्रक्रिया की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
-सी. एस. राजन, अतिरिक्त मुख्य सचिव-पंचायत राज व ग्रामीण विकास विभाग।

जोशी और गहलोत फिर हुए आमने सामने

 जोशी और गहलोत फिर हुए आमने सामने 

सोनाराम ने कहा, यदि रिफाइनरी लीलाला में नहीं लगी तो पार्टी को सारी सीटों पर हार झेलनी पड़ेगी।

जयपुर। जयपुर में 20 जनवरी 2013 को कांग्रेस चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने कहा था, रात को मां मेरे कमरे में आई और रोने लगीं। मां क्यों रोई? क्योंकि वह अपने अनुभवों से जानती हैं कि सत्ता एक जहर है। रविवार को इसी 'जहर' पर फिर तकरार हुई।



विधानसभा प्रत्याशियों के लिए गाइडलाइन और चुनावी रणनीति तय करने के लिए बुलाई कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राष्ट्रीय महासचिव सीपी जोशी में इसी जहर पर जुबानी जंग हो गई।



पार्टी की दोबारा जीत पर मंथन चल रहा था, तब जोशी ने कहा, चुनाव में सबकी मेहनत से ही जीत मिलेगी, लेकिन सीएम साहब इसके लिए आपको जहर का घूंट पीना पड़ेगा। जवाब में गहलोत बोले, आप बार-बार ऎसा क्यों कहते हैं, जहर का घूंट पीकर ही तो यहां तक पहुंचे हैं। बैठक में गुरूदास कामत, चंद्रभान, शीशराम ओला और कर्नल सोनाराम सहित कई सदस्य थे।



ओला और सोनाराम की खरी-खरी

यह हुआ


चुनाव में बड़े नेता किसी को टिकट की सिफारिश करेंगे तो उनकी जवाबदेही तय होने का मामला।
बाड़मेर जिले में रिफाइनरी की जगह पचपदरा और लीलाला का मामला।
बहुजन समाज पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों को टिकट देने का मामला।
राजनीतिक नियुक्तियों पर।
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति पर।


जो कहा
कर्नल सोनाराम ने कहा, सीएम व प्रदेशाध्यक्ष किसी की गारंटी देते हैं तो उनकी भी जवाबदेही होनी चाहिए।
सोनाराम ने कहा, यदि रिफाइनरी लीलाला में नहीं लगी तो पार्टी को सारी सीटों पर हार झेलनी पड़ेगी।
ओला ने कहा, सरकार बचाने के बदले पांच साल मजे किए हैं। टिकट सोच-समझकर दिया जाना चाहिए।
ओला ने कहा, ऎसे लोगों को चेयरमैन बना दिया जो पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं।
ओला ने कहा, स्थिति अच्छी नहीं, लेकिन पार्टी एकजुटता से चुनाव लड़ेगी तो जीत पक्की है।

रविवार, 11 अगस्त 2013

बीजेपी में शामिल हुए सुब्रमण्यम स्वामी



नई दिल्ली।। जनता पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।

हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक, रविवार को स्वामी की जनता पार्टी का आधिकारिक रूप से बीजेपी में विलय हो गया। बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में उनकी पार्टी का विलय हुआ।

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में डॉक्ट्रेट की डिग्री हासिल करने के बाद सुब्रमण्यम स्वामी वहां विजिटिंग फैकल्टी मेंबर भी रहे। स्वामी 1990-91 में वाणिज्य, कानून और न्याय मंत्री के अलावा अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार आयोग के अध्यक्ष भी रहे।स्वामी अक्सर कांग्रेस को घेरते हुए नजर आए हैं। 2जी घोटाले में चिदंबरम के खिलाफ स्वामी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके अलावा भी कई मुद्दों पर उन्होंने कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों को उजागर किया।
कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले स्वामी की बीजेपी में एंट्री से बिखराव की राह पर चल रही भारतीय जनता पार्टी को थोड़ा बल मिलने की संभावना है।