प्रिटोरिया। आक्रामक सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के धमाकेदार दोहरे शतक की बदौलत भारत ए ने सोमवार को त्रिकोणीय श्रंखला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के मैच में निर्घारित 50 ओवर में 3 विकेट पर 433 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
इधर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी द. अफ्रीका ए की टीम ने तेज शुरूआत की। हैंड्रिक और रोसोऊ की जोड़ी ने 12 ओवर में ही 118 रन ठोक दिए। लेकिन स्पिनर नदीम ने भारत को पहली सफलता दिलाई। नदीम ने रोसोऊ को 43 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद दूसरी सफलता सुरेश रैना ने दिलाई। रैना ने एल्गर को 15 रन पर चलता कर दिया।
धवन ने दोहरा शतक 132 गेंदों मेे 24 चौकों और 4 छक्कों की मदद से पूरा किया। धवन 194 गेंदों में 248 रन बनाकर 44वें ओवर में थेरोन की गेंद पर आऊट हुए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ए के लिए धवन और मुरली विजय ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। विजय 40 रन बनाकर बॉरन हैंडरिक्स का शिकार बने।
विजय के पैवेलियन लौटने के बाद धवन ने कप्तान चेतेश्वर पुजारा के साथ दक्षिणी अफ्रीकी गेंदबाजों पर हल्ला बोला। धवन ने प्रथम श्रेणी मैचों में सर्वोच्च रनों के ग्रीम पोलक के 1974 में बनाए नाबाद 222 रनों रिकॉर्ड को 42वेे ओवर में छक्का लगाकर बराबर किया।
धवन के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी शतक जड़ा। पुजारा 97 गेंदों में 109 रन बनाकर नाबाद रहे। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक 18 रन पर नाबाद रहे। इससे पहले सुरेश रैना 6 रन बनाकर सस्ते में ही लौट गए। इस मैच में जीतने पर भारत फाइनल में खेलने का हकदार हो जाएगा और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।
धवन बने तीसरे भारतीय
धवन भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक बनाया। इससे पहले वीरेन्द्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में 2011 में 219 रन की पारी खेली थी। वहीं वर्ष 2010 में रन मशीन सचिन तेंदुलकर ने द. अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में नाबाद 200 रन बनाए थे।
वन डे में लग चुके 13 दोहरे शतक
वनडे और एकदिवसीय मैचों के लिस्ट-ए मैचों की बात करें तो अब तक 13 दोहरे शतक लग चुके हैं। शिखर धवन से अधिक रन वर्ष 2002 में इंग्लिश काउंटी के मैच में एडी ब्राउन ने सर्रे खिलाफ 268 रन की पारी खेली थी। दूसरे स्थान पर शिखर धवन की पारी आ गई। लेकिन 13 दोहरे शतकों में से अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में केवल सहवाग और सचिन के स्कोर शामिल हैं। बाकी सभी दोहरे शतक लिस्ट-ए मैचों में बने।
बेहतरीन फॉर्म में है शिखर
गत एक साल से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट टैस्ट, वनडे, टी-20 आदि में शिखर धवन की फॉर्म लाजवाब रही है। अपने पहले ही टैस्ट मैच में धवन ने ऑट्रेलिया के खिलाफ 187 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके बाद चैम्पियन ट्रॉफी में लगाताार दो शतक लगाकर भारत का खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इधर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी द. अफ्रीका ए की टीम ने तेज शुरूआत की। हैंड्रिक और रोसोऊ की जोड़ी ने 12 ओवर में ही 118 रन ठोक दिए। लेकिन स्पिनर नदीम ने भारत को पहली सफलता दिलाई। नदीम ने रोसोऊ को 43 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद दूसरी सफलता सुरेश रैना ने दिलाई। रैना ने एल्गर को 15 रन पर चलता कर दिया।
धवन ने दोहरा शतक 132 गेंदों मेे 24 चौकों और 4 छक्कों की मदद से पूरा किया। धवन 194 गेंदों में 248 रन बनाकर 44वें ओवर में थेरोन की गेंद पर आऊट हुए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ए के लिए धवन और मुरली विजय ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। विजय 40 रन बनाकर बॉरन हैंडरिक्स का शिकार बने।
विजय के पैवेलियन लौटने के बाद धवन ने कप्तान चेतेश्वर पुजारा के साथ दक्षिणी अफ्रीकी गेंदबाजों पर हल्ला बोला। धवन ने प्रथम श्रेणी मैचों में सर्वोच्च रनों के ग्रीम पोलक के 1974 में बनाए नाबाद 222 रनों रिकॉर्ड को 42वेे ओवर में छक्का लगाकर बराबर किया।
धवन के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी शतक जड़ा। पुजारा 97 गेंदों में 109 रन बनाकर नाबाद रहे। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक 18 रन पर नाबाद रहे। इससे पहले सुरेश रैना 6 रन बनाकर सस्ते में ही लौट गए। इस मैच में जीतने पर भारत फाइनल में खेलने का हकदार हो जाएगा और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।
धवन बने तीसरे भारतीय
धवन भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक बनाया। इससे पहले वीरेन्द्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में 2011 में 219 रन की पारी खेली थी। वहीं वर्ष 2010 में रन मशीन सचिन तेंदुलकर ने द. अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में नाबाद 200 रन बनाए थे।
वन डे में लग चुके 13 दोहरे शतक
वनडे और एकदिवसीय मैचों के लिस्ट-ए मैचों की बात करें तो अब तक 13 दोहरे शतक लग चुके हैं। शिखर धवन से अधिक रन वर्ष 2002 में इंग्लिश काउंटी के मैच में एडी ब्राउन ने सर्रे खिलाफ 268 रन की पारी खेली थी। दूसरे स्थान पर शिखर धवन की पारी आ गई। लेकिन 13 दोहरे शतकों में से अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में केवल सहवाग और सचिन के स्कोर शामिल हैं। बाकी सभी दोहरे शतक लिस्ट-ए मैचों में बने।
बेहतरीन फॉर्म में है शिखर
गत एक साल से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट टैस्ट, वनडे, टी-20 आदि में शिखर धवन की फॉर्म लाजवाब रही है। अपने पहले ही टैस्ट मैच में धवन ने ऑट्रेलिया के खिलाफ 187 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके बाद चैम्पियन ट्रॉफी में लगाताार दो शतक लगाकर भारत का खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें