बुधवार को जिले में आयोजित होंगे पशु चिकित्सा शिविर
बाड़मेर, 12 अगस्त। मुख्यमंत्री पशुधन नि:शुल्क योजना की वर्षगांठ के उपलक्ष में प्रदेशभर में पशुपालन विभाग द्वारा 3000 पशु चिकित्सा शिविर 14 अगस्त को आयोजित किए जाएगें।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा. बीे.आर. जैदिया ने बताया कि विभाग इस नवाचार गतिविधि के तहत बाडमेर जिले की ऐसी ग्राम पंचायत मुख्यालय जहां पर कोर्इ पशु चिकित्सा संस्था नहीं है तथा जिले की गौशालाओं में संधारित पशुओं को मुख्यमंत्री पशुधन नि:शुल्क दवा योजना से लाभानिवत करने के लिए जिले में एक ही दिन 14 अगस्त को पशु चिकित्सा शिविर आयोजित कर पशुओं में डिवर्मिंग, टीकाकरण, बंधियाकरण, मार्इनर सर्जरी तथा मौके पर बीमार पशुओं का उपचार किया जाएगा।
उन्होने जिले के पशुपालकों से अपने नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था से सम्पर्क कर शिविर स्थान पर अधिक से अधिक संख्या में अपने पशुओं की स्वास्थ्य जांच करवा कर इलाज कराने को कहा है। शिविर प्रात: 8.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक रहेगा तथा इसके प्रभारी पर्यवेक्षण के लिए जिला मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसके दूरभाष नम्बर 02982- 230284 व 220668 है।
-0-
सेडवा में औधोगिक प्रोत्साहन शिविर आज
बाडमेर, 12 अगस्त। जिले में औधोगिक प्रयोजनार्थ उधोग विभाग, खादी बोर्ड, राज. वित निगम, बैकर्स एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से पंचायत समिति स्तरीय औधोगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला उधोग केन्द्र के महाप्रबन्धक ने बताया कि 13 अगस्त को प्रात: 11 बजे से सायं 4.00 बजे तक ग्राम पंचायत भवन सेडवा तथा 23 अगस्त को प्रात: 11.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक समदडी में औधोगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि उक्त शिविर में युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी, मुख्यमंत्री स्वावलम्बी योजना के आवेदन पत्र एवं जानकारी, दस्तकारों के शिल्पी पहचान पत्र, बुनकरों के कल्याणकारी महात्मा गांधी बीमा योजना व स्वास्थ्य बीमा योजना के आवेदन पत्र एवं युवा उधमियों के र्इएम प्रथम , र्इएम द्वितीय आवेदन पत्र तैयार करवाए जाएगें। साथ ही शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें