बाड़मेर स्मैक व पिस्टल सहित तस्कर गिरफतार
बाड़मेर शहर व आस-पास के क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री एवम तस्करी की षिकायतों तथा ऐसी अवैध गतिविधियों पर अंकुष व कार्यवाही के लिए पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान के नेतृत्व में कस्बे के सभी थानाधिकारियों को पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा निर्देष प्रदान किए गये थे। मादक पदार्थों की तस्करी व खरीद फरोख्त के कारोबार में आज बाड़मेर पुलिस को एक कामयाबी उस समय हाथ लगी जब थानाधिकारी सदर श्री ओमप्रकाष उज्जवल ने मुखबिर की इत्तला पर मेहताबसिंह पुत्र श्री स्वरूपसिंह निवासी आकोडा को मादक पदार्थों के साथ धर दबोचा।
मेहताबसिंह की तलाषी में उसके पास एक देषी पिस्टल मय मेगजीन, 18 ग्राम स्मैक तथा 40 ग्राम अफीम का दूध मिला। आरोपी के पास से स्मैक व अफीम बेचने से प्राप्त 11,000 रूपये भी मिले जिन्हें जब्त किया गया है। आरोपी उक्त कारोबार एक नयी हीरो स्प्लेंडर मोटर सार्इकिल पर करता पाया गया जिसे भी प्रकरण में बरामद किया गया है। आरोपी से बरामद उक्त मादक पदार्थो व पिस्टल के सम्बन्ध में थाना सदर बाड़मेर में एन0डी0पी0एस0 एक्ट तथा आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जाच प्रारम्भ की गयी है।
गिरफतारषुदा आरोपी से स्मैक, अफीम तथा पिस्टल खरीदने के स्त्रोत तथा स्मैक व अफीम खरीदने वालों के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। प्रारमिभक पूछताछ में आरोपी ने उक्त स्मैक व अफीम जोधपुर के किसी तस्कर से खरीदना व आगे बाड़मेर कस्बे के ही स्मैक व अफीम सेवन करने वालों को बेचना बताया है जिसकी तस्दीक करवार्इ जा रही है। आरोपी से बाड़मेर में स्मैक सहित अन्य मादक पदार्थों के कारोबार मेें लिप्त अपराधियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें