सोमवार, 12 अगस्त 2013

राजकीय सम्मान के साथ शहीद रामनिवास की अंत्येष्टि

महवा। दौसा जिले के महवा उपखंड के ग्राम गढ़हिम्मतसिंह के शहीद रामनिवास मीणा की सोमवार सुबह राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। तिरंगे में लिपटा शहीद का शव "भारत माता की जय" और "शहीद रामनिवास की जय" के नारों के बीच हजारों लोगों की उपस्थिति में मुक्तिधाम पहुंचा। रिमझिम बारिश के बीच भी मंडावर थाने से लेकर मुक्तिधाम तक लोग शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए खड़े रहे। राजकीय सम्मान के साथ शहीद रामनिवास की अंत्येष्टि
शहीद के 12 वर्षीय पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं शहीद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मीणा की पत्नी उगंती देवी पति का शव देख बेहोश हो गई।

दूसरी ओर इस शहादत के सम्मान में दौसा, महवा और मंडावरा के बाजार बंद रहे। अंत्येष्टि के मौके पर दौसा सांसद किरोड़ीलाल मीणा सहित अजीत सिंह, राजेंद्र प्रधान, ओमप्रकाश हुंडला और गोलमा देवी उपस्थित थे, लेकिन दौसा जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल और एसपी दिलीप सिंह नहीं पहुंचे, जिससे लोगों में रोष्ा था।

हालांकि क्षेत्र के तहसीलदार और उपतहसीलदार मौके पर उपस्थित थे। गौरतलब है कि जम्मू के सांभा जिले के रामगढ़ सेक्टर में तैनात रामनिवास पाकिस्तान की ओर से 5 अगस्त को हुई फायरिंग में घायल हो गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें