गुरुवार, 8 अगस्त 2013

रिफाइनरी का शिलान्यास 21 के बाद, मुख्यमंत्री को सोनिया का इंतजार



पचपदरा में लगने वाली रिफाइनरी के लिए शिलान्यास का कार्यक्रम 21 अगस्त के बाद होने की संभावना है। इससे पहले रिफाइनरी स्थापित करने के लिए गठित की जा रही कंपनी के पंजीकरण और इस परियोजना के लिए केंद्रीय कैबिनेट की आर्थिक मामलात समिति से मंजूरी लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। रिफाइनरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री, सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को लाना चाहते हैं।



पिछले दिनों केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने सोनिया गांधी को समय दिलाने के लिए पत्र भी लिखा था। राज्य के पेट्रोलियम विभाग के सचिव सुधांश पंत का कहना है कि कंपनी के गठन और उसके पंजीकरण की प्रक्रिया के बाद ही शिलान्यास की उम्मीद है।एचपीसीएल के निदेशक नामदेव ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि संभवत: 21 के बाद ही शिलान्यास हो पाएगा। नामदेव ने बताया कि केंद्र सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी होने के कारण इसके आगे के निवेश के लिए कैबिनेट की आर्थिक मामलात समिति से अनुमति लेना जरूरी होता है।रिफाइनरी के लिए निवेश की जा रही 30,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि होने के कारण अनुमति जरूरी होती है।उन्होंने बताया कि इसका प्रस्ताव कैबिनेट समिति को 1 अगस्त को ही भेज दिया गया है। इसमें तीन सप्ताह का समय लगता है और यह अवधि 21 अगस्त को पूरी होगी। ऐसे में स्वाभाविक है कि शिलान्यास 21 के बाद ही होगा।

गाजी फकीर व शाले मोहम्मद के समर्थन में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

गाजी फकीर व शाले मोहम्मद के समर्थन में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन 




जैसलमेर जैसलमेर व पोकरण में कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने गाजी फकीर व विधायक शाले मोहम्मद के समर्थन में एडीमए के माध्यम से मुख्यमंत्री को निंदा प्रस्ताव का ज्ञापन भेजा। जिला प्रवक्ता शंकरलाल माली ने बताया कि निवर्तमान एसपी पंकज चौधरी ने पोकरण विधायक के विरूद्ध झूठा मुकदमा दर्ज किया एवं उनके परिवार पर बेबुनियाद आरोप लगाकर उनकी राजनीतिक छवि खराब करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से कांग्रेसजनों में रोष व्याप्त है।

पोकरण. एसपी पंकज चौधरी के स्थानांतरण को लेकर जिले में गहराए माहौल में विधायक शाले मोहम्मद व उनके पिता व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गाजी फकीर को दोषी ठहराने पर बुधवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि एसपी पंकज चौधरी के भाजपाईकरण की गतिविधियों ने जैसलमेर जैसे शांत और सद्भाव वाले जिले में अशांति फैलाने तथा सांप्रदायिक सद्भाव को नष्ट करने के लिए षडयंत्र रचा है। उन्होंने बताया कि एसपी ने बेवजह पोकरण विधायक शाले मोहम्मद को गंदी राजनीति में घसीटते हुए अपने स्थानांतरण होने के बावजूद अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर दबाव डालकर गलत इरादे से षडय़ंत्र पूर्वक पुराना मामला बताते हुए फर्जी एफआईआर में लपेटा गया है।

तोड़ दी वहशीपन की हदें,छात्रा को पीटा

अगरतला। त्रिपुरा के अगरतला में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र इकाई एसएफआई के कार्यकर्ताओंं ने वहशीपन की सारी हदें तोड़कर विक्रम मेमोरियल कालेज की एक छात्रा को कालेज परिसर में बुरी तरह पीटा। यह छात्रा अपने साथ छेड़खानी का विरोध कर रही थी। तोड़ दी वहशीपन की हदें,छात्रा को पीटा

उसे मरणासन्न हालत में अगरतला मेडिकल कालेज की आईसीयू में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसवार बीए की तीसरे वर्ष की छात्रा सुष्मिता अचार्जी के साथ एसएफआई कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह कालेज परिसर में छेड़खानी की। जब उसने इसका विरोध किया तो एसएफआई कार्यकर्ता उसे परिषद कक्ष में ले गए और 20 मिनट तक उसकी पिटाई करके अपनी मर्दानगी दिखाते रहे।


घटना की जानकारी मिलने पर एनएसयूआई के समर्थकों ने उसे मरणासन्न हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। एनएसयूआई के अध्यक्ष विक्की प्रसाद ने बताया कि छात्रा की छाती तथा पेट के निचले हिस्सों में गंभीर चोटें हैं। उसे आंतरिक रक्तस्राव भी हो रहा है।

छात्र की जसदेर तालाब में डूबने से मौत


छात्र की जसदेर तालाब में डूबने से मौत 



बाड़मेर शहर के एक निजी विद्यालय में बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत एक छात्र की बुधवार को जसदेर तालाब में डूबने से मौत हो गई। डूबने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खासी मशक्कत के बाद छात्र का शव बाहर निकलवाया। शव का गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा।

पुलिस के अनुसार शाम करीब ६ बजे किसी छात्र के जसदेर तालाब में डूबने की इत्तला मिली। सदर थानाधिकारी ओमप्रकाश उज्ज्वल मौके पर पहुंचे और छात्र की तलाश शुरू की। गोताखोर डूंगराराम भील और वीरू माली ने कड़ी मशक्कत के बाद रात ९:३० बजे छात्र का शव बाहर निकाला। छात्र ने अपना मोबाइल, पर्स आदि तालाब के किनारे रख पानी में छलांग लगाई थी। पर्स में मिले स्कूल के आईडी कार्ड के अनुसार छात्र का नाम तेजाराम (१७ वर्ष) पुत्र सवाईराम कुमावत निवासी कुटल (बरियाड़ा) है।

डूबने से हुई मौत

स्कूली छात्र के डूबने से मौत की खबर के बाद जसदेर तालाब पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस अब इस जांच में जुट गई है कि यह आत्महत्या है या फिर तैरने के दौरान डूबने से हुई मौत। मौके पर पहुंचे छात्र के परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो रहा था।

पति के सामने प्रेगनेंट पत्नी के साथ गैंगरेप

नागपुर। महाराष्ट्र में नागपुर के छोटा गोंदिया नामक इलाके में 20 वर्षीय गर्भवती युवती के साथ कथित बलात्कार के मामले में बुधवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडिता और उसका पति सोमवार रात अपने एक रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहे थे। पति के सामने प्रेगनेंट पत्नी के साथ गैंगरेप
छोटा गोंदिया नामक इलाके के एक लाइब्रेरी के पास चार युवकों ने दोनो को रोका और पति के सामने ही महिला के साथ चारों ने बलात्कार किया। दंपती ने किसी तरह गोंदिया शहर के पुलिस स्टेशन पहुंचे।

दोनों ने 21 वर्षीय विक्की राधेलाल सूर्यवंशी, 25 वर्षीय सोनू उर्फ रिषी गुलाब चंद्रिकापुरे, 23 वर्षीय अविनाश रवी फंडे और 23 वर्षीय नितिन रमेश खड्से के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पांच बेटियों के हत्यारे पिता को फांसी

जबलपुर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में अपनी पांच बेटियों के हत्यारे को गुरूवार आठ अगस्त को जबलपुर के केंद्रीय जेल में फांसी दी जाएगी। आरोपी मंगन लाल बरेला को फांसी दिए जाने की तैयारी पूरी हो गई है।
पांच बेटियों के हत्यारे पिता को फांसी


राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने 22 जुलाई को मंगल बरेला की दया याचिका को खारिज कर दिया था। इसके चलते उसे उच्च न्यायालय जबलपुर व सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सुनाई गई सजा बरकरार रही। इसी के तहत उसे गुरूवार को जबलपुर केंद्रीय जेल में फांसी की फंदे पर लटकाया जाएगा।




ज्ञात हो कि मंगल ने जून 2011 में दो पत्नियों के संपत्ति विवाद के चलते पांच बेटियों आरती, सविता, लीला, जमुना व फूलकंवर की हत्या कर दी थी। सभी की उम्र एक से छह साल के मध्य थी।




जबलपुर केंद्रीय जेल में मौत का घर (डेथ चेंबर) है, यहां अंतिम फांसी कामता प्रसाद तिवारी को 27 मई 1997 में दी गई थी। उस पर एक मासूम की बलात्कार के बाद हत्या का आरोप था। अंग्रेजों के काल में 1818 में बने इस जेल में पहली फांसी मेहरवान सिंह को अगस्त 1858 में दी गई थी।

बारहठ के जन्म दिवस पर भक्ति संध्या आयोजित

बारहठ के जन्म दिवस पर भक्ति संध्या आयोजित 
बाड़मेरमहात्मा ईसरदास बारहठ के ५५५वें जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित भक्ति संध्या में काव्य प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बाड़मेर चारण समाज के अध्यक्ष मुरारदान गूंगा एवं गुजरात से आये भक्त अचलदास बारहठ द्वारा ईसरदास के विग्रह के सामने दीप प्रज्जवलित कर की गई। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता दलपतसिंह चारण ने किया। जिसमें उम्मेददान मिसण द्वारा मां हिंगलाज की स्तुति, चंडीदान ने वियांण का पाठ एवं दिलीपसिंह ने शिव ताण्डव स्त्रोत प्रस्तुत कर काव्य संध्या को उंचाइयां प्रदान की गई। साथ ही देशनोक के प्रसिद्ध चिरजा गायक कालूराम ने मां हिंगलाज की स्तुति एवं गिरवरराम की चिरजा गाकर भक्ति संध्या में गेयता प्रदान की। ईसरदास रचित भजनों की प्रस्तुति हेतुदान एवं गुलाबदान ने दी। जिसमें ईश्वर की अन्नत सत्ता, ऐकेश्वरवाद की प्रधानता एवं आत्मा की अमरता का उदघोष किया। ईसरदास की विलक्षण व्यक्तित्व पर प्रारंभ में दलपतसिंह चारण ने जानकारी दी। कवि की रचनाओं का परिचय देते हुए उन्होंने उनकी प्रसिद्ध रचना देवियांण की व्याख्या, हरिरस का महात्म्य एवं हाला झाला री कुंडलियां में निहित वीर रस की व्याख्या की। गुजरात के जीतू भाई ने चारण काव्य परम्परा की विशिष्टताओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कई कवियों ने डींगल पाठ किया। इस अवसर पर रिड़मलदान भीयाड़, महादान, आवड़दान, शक्तिदान, पदमदान, नाथूदान, अमरदान, बाबूदान, मेघुदान, विक्रम, अम्बादान, कैलाशदान, मुरारदान, नरपतसिंह, उगमदान एवं भगवानदान आदि कवियों ने भी रचनाएं प्रस्तुत की।

बुधवार, 7 अगस्त 2013

घूस देते रंगे हाथों पकड़े गए माइक्रोमैक्स के मालिक

नई दिल्ली।। देश में तेजी से उभरती मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स के मालिकों को घूस देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।rajesh-agarwal
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तरी दिल्ली में एक मैरेज हॉल को बनाने की मंजूरी देने के एवज में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के इंजिनियरों को 30 लाख रुपये की रिश्वत देने के आरोप में माइक्रोमैक्स इन्फर्मेटिव्स के मालिक राजेश अग्रवाल और मनीष तुली को गिरफ्तार किया।

सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, दोनों वजीरपुर मे मैरेज हॉल बनाना चाहते थे, लेकिन इसे मंजूरी देने के एवज में एमसीडी अधिकारियों ने 30 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। इन अधिकारियों में एक सुपरिंटेंडिंग इंडिनियर और दूसरा एक्जेक्यूटिव इंजिनियर है। इन चारों को सीबीआई ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्रेस्ट किराये पर देगी फ्रांसीसी महिला

पेरिस। कोख किराये पर देने के बाद अब ब्रेस्ट किराये पर देने का चलन भी शुरू हो गया है। इसकी शुरूआत की है एक फ्रांसीस महिला ने। यह महिला नर्स अपने ब्रेस्ट किराये पर देगी। इसके लिए उसने विज्ञापन भी दिया है। महिला ने विज्ञापन में कहा है कि वह समलैंगिक दंपतियों के संतानों को स्तनपान कराने के लिए वह अपना स्तन किराये पर देना चाहती है।
ब्रेस्ट किराये पर देगी फ्रांसीसी महिला
इस विज्ञापन को जारी करने वाली वेबसाइट का कहना है कि उसने विज्ञापन की मौलिकता की जांच की है और विज्ञापन बिल्कुल सही है। विज्ञापन में कहा गया है "मैं 29 साल की स्वस्थ मां तथा एक प्रशिक्षित नर्स हूं और छोटे बच्चों को स्तनपान कराने के लिए अपना स्तन किराये पर दे रही हूं।"


फ्रांस ने इसी साल मई में समलैंगिक विवाह को मान्यता दी है। ऎसे दंपती बच्चे गोद ले सकते हैं लेकिन इसमें सबसे बड़ी समस्या आती है बच्चों के स्तनपान की।


ईएलओयूई नामक वेबसाइट पर दिए गए विज्ञापन में इस महिला ने कहा है कि वह इस सेवा के लिए एक दिन के 100 यूरो लेगी और इसके बदले दिन में 10 बार स्तनपान कराएगी।

शहीद के परिवार ने लौटा दिया चेक

छपरा। पाकिस्तानी सैनिको के हमले में शहीद हुए पांच भारतीय सैनिकों के मामले पर देश जहां गुस्से में है वहीं शहीद विजय कुमार राय के परिवार ने मुआवजे का चेक लौटा दिया है। बिहार सरकार ने 10 लाख रूपए का चेक इस परिवार को दिया था।शहीद के परिवार ने लौटा दिया चेक

राय के परिजनों ने चेक लौटाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में एलओसी में प्रवेश कर पांच भारतीय सैनिकों की जान ले ली थी। इस पर रक्षा मंत्री एके एंटनी ने मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में कहा था कि 20 सशस्त्र आतंकवादी व पाकिस्तानी सैनिकों की वर्दी में आए लोग इस हमले के लिए जिम्मेदार हैं।

हालांकि मंगलवार को ही जारी रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया कि इस हमले के लिए पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम जिम्मेदार है। इस हमले में शहीद हुए पांचों सैनिकों के गांवों में मातम पसरा हुआ है। शहीद सैनिकों में राय बिहार में पटना के ग्रामीण इलाकों से, शंभू शरण सिंह भोजपुर जिले के, प्रेमनाथ सिंह व रघुनंदन प्रसाद सारन जिले के थे।


स्थानीय लोग गुस्से में हैं और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं। पटना से 10 किलोमीटर दूर दानापुर मे राय के शहीद होने की खबर आते ही पूरा गांव शोक में डूब गया। राय के बच्चे विवेक (6) और नेहा (4) कुछ समझ नहीं पा रहे। राय की पत्नी व मां का भी बुरा हाल है। ऎसा ही हाल अन्य शहीदों के गांव व घर में है।

हिण्डौन में उपद्रव,रोडवेज बसों के शीशे फोडे, बाजार में लूट

हिण्डौनसिटी। सेवर जेल से बुधवार को यहां न्यायालय में पेशी पर लाए एक हत्या के आरोपित से मिलने आए परिजनों तथा चालानी गार्डो के बीच हुई मारपीट से उपजे विवाद से शहर में तनाव हो गया।हिण्डौन में उपद्रव,रोडवेज बसों के शीशे फोडे, बाजार में लूट

इस दौरान चालानी गार्डो के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने आरोपित के भाई मुकेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया, वहीं पुलिस मारपीट की शिकार हुई महिलाएं कोर्ट के समक्ष ही छह घंटे तक अचेतावस्था में पड़ी रही।
इससे गुस्साएं पीडितों के परिजनों तथा समाज के लोगों ने कोर्ट के समक्ष धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर उपखण्ड अधिकारी कमरूद्दीन, पुलिस उपाधीक्षक हरमुखसिंह गुर्जर ने प्रदर्शनकारियों से धरना खत्म करने की बात कही लेकिन वे नहीं माने। 

उनकी मांग थी कि पहले गिरफ्तार युवक मुकेश गुर्जर को रिहा किया जाए और मौके पर कलक्टर को बुलाया जाए, इसके बाद ही आगे की वार्ता होगी। इस पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी पीछे हट गए। 

इसके बाद गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति उपाध्यक्ष कैप्टन हरप्रसाद तंवर के नेतृत्व में बयाना मोड़ पर हिण्डौन-महवा मार्ग पर ट्रैक्टर तथा रोडवेज बस को तिरछा खड़ा करके जाम लगा दिया। इस दौरान युवकों द्वारा किए गए पथराव में करौली पुलिस उपाधीक्षक गुलाब चंद सहित दो-तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर हुड़दंगी युवकों को खदेड़ा। 

वहीं युवकों ने मार्ग पर खड़ी आधा दर्जन रोडवेज बसों के शीशे तोड़ने के बाद रोडवेज बस स्टैण्ड में घुसकर डेढ़ दर्जन बसों के शीशे तोड़ दिए।बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथों में पाइप, लट्ठ, बांस आदि लेकर घूम रहे हुडदंगी युवकों ने बस स्टैण्ड परिसर में जमकर हंगामा किया और बसों के टायरों की हवा निकाल दी। यात्रियों ने पंचायत समिति परिसर तथा अन्य घरों में घुस जान बचाई। 

इसके बाद युवक चौपड़ बाजार होते हुए डेम्प बाजार, कटरा बाजार, सदर बाजार, नीम का बाजार, कम्बलवाल मार्केट पहुंचे व दुकानों के सामने रखे सामान को लूट लिया। इससे दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया और आनन-फानन में शटर गिरा दी। 

इसके बाद भी हुडदंगी युवक कई दुकानों से जबरन सामान छीन ले गए। युवकों ने दुकान के सामने तोड़फोड़ कर दी। युवकों का उत्पात यहीं बंद नहीं हुआ। इसके बाद वे स्टेशन रोड होते महवा फाटक पर पहुंच गए और फाटक के तीन लॉक तोड़ते हुए ऑपरेटर पैनल तोड़ दिया। 

क्या था मामला

यहां हिण्डौनसिटी न्यायालय में देवलेन निवासी हत्या के आरोपित सुरेन्द्र सिंह गुर्जर को सेवर जेल से पेशी पर लाया गया था। इस दौरान उसके भाई मुकेश गुर्जर तथा मां फूलवती, चाची बिरमा तथा मौसी अमरवती उससे मिलकर खाना देना चाह रहे थे। इस दौरान चालानी गार्डो ने उनसे मना कर दिया लेकिन वे नहीं माने। इस पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। समाज के लोगों का आरोप है कि चालानी गार्डो ने मुकेश तथा महिलाओ को लाठियों तथा बंदूकों की बटों से मारा। इससे महिलाएं घायल हो गई। इधर कोतवाली थाना प्रभारी अनूप सिंह ने गिरफ्तार मुकेश गुर्जर को एसडीएम के समक्ष पेश किया जहां से उसे रिहा कर दिया।

बुलाया अतिरिक्त जाप्ता 

दोपहर बारह बजे हुई घटना के बाद शहर का माहौल बिगड़ता चला गया। इस कारण हिण्डौन कोतवाली के अलावा, सदर थाना, सूरौठ, करौली, कैलादेवी पुलिस के अलावा आरएसी का जाप्ता भी पहुंच गया। वहीं शाम को पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर भी हिण्डौन पहंुच गए। देर शाम करीब छह बजे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस-प्रशासन तथा गुर्जर समाज के लोगों के साथ रेस्ट हाउस में वार्ता की गई।

जनता ने हेमाराम चौधरी के नाम का दिया इकलोती दावेदारी का प्रस्ताव

जनता ने हेमाराम चौधरी के  नाम का दिया इकलोती दावेदारी का प्रस्ताव 



बाड़मेर गत दिनों राजनीती को स्वार्थी कहने तथा राजनीती से आहात होकर चुनाव लड़ने का मन नहीं होने की बात कहने वाले राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के लिए कांग्रेस के नेताओ ने बुधवार को पर्यवेक्षक के सामने गुडा मालानी विधानसभा सीट से इकलोती दावेदारी पेश की। धोरिमना ब्लोक अध्यक्ष दिनेश कुल्द्सिप ने कहा की जनता की मांग के अनुरूप हेमाराम चौधरी के नाम का ओरस्तव सर्वसम्मति से दिया गया। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आदेश पर धोरीमन्ना ब्लोक कांग्रेस की बैठक डाक बंगलो में अध्यक्ष दिनेश कुलदीप की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे जिला कांग्रेस कमेटी के पर्येवेक्षक यज्ञ दत्त जोशी ,पूर्व प्रधान ताजा राम सहित कमिटी के कई पदाधिकारियों ने एक मत से हेमाराम चौधरीके नाम का प्रस्ताव रखा जिसे पारित कर एक मात्र दावेदारी हेमाराम चौधरी की रखी। हेमाराम चौधरी मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हें तथा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की बात कही थी। इसके विपरीत आज उन्होंने साडी अटकलों को विराम देते हुए अपनी दावेदारी पेश की

अब खून से लिखेंगे ख़त राजस्थानी मोटियार परिषद्


अब खून से लिखेंगे ख़त राजस्थानी मोटियार परिषद्

सोमवार से राजस्थानी मेरे खून में अभियान का होगा आगाज़ 

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के घटक राजस्थानी मोटियार परिषद् के मोटियार राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता को लेकर यु पी ऐ चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी को खून से पोस्टकार्ड लिखेंगे। संभाग उप चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थानी मोटियार परिषद के जिला पाटवी हिन्दू सिंह सोढा तामलोर के नेतृत्व में बाड़मेर के मोटियार राजस्थानी भाषा को मानसून संसद सत्र में संवेधानिक मान्यता देने की मांग अपने लहूँ से लिखेंगे। जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता ने बताया की राजस्थान वासी लम्बे अरसे से राजस्थानी को मान्यता के लिए संघर्ष कर रहे हें। गन्दी राजनीती के चलते राजस्थानी को मान्यता के मुद्दे को बार बार लटकाया जा रहा हें। जिसे राजस्थान के मोटियारो में आक्रोश पैदा हो गया हें ,उन्होंने बताया की युवा वर्ग के द्वारा राजस्थानी मेरे खून में अभियान का आगाज़ किया जायेगा जिसमे पच्चीस युवा अपने खून से ख़त लिखेंगे। ,जिला प्रवक्ता रमेश सिंह इन्दा ने बताया की सोमवार को इस अभियान का आगाज़ गांधी चौक से किया जायेगा। समिति ने युवाओ से आह्वान किया हें की अभियान में अधिक से अधिक संख्या में पहुँच राजस्थानी को मान्यता की आवाज़ को बुलंद करे ,,उन्होंने बताया की खून से ख़त लिखने का सिलसिला सोमवार को शुरू करेंगे उन्होंने बताया की राजस्थानी मेरे खून में अभियान के लिए रविवार को सेवा सदन में समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। 

मुखी थार छात्रसंघ के जिला मंत्री मनोनीत

मुखी थार छात्रसंघ के जिला मंत्री मनोनीत

बाड़मेंर थार छात्र संघ की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष हिन्दुसिंह तामलोर ने तरूण मुखी को जिला मंत्री मनोनीति किया है। तामलोर ने बताया कि तरूण मुखी छात्र राजनीति के अनुभवी है एवं विभिनन मुद्दो पर सघर्ष कर छात्र हित एव समाज हित के कार्य किए है। तामलोर ने कहा कि मुखी के संगठन में आने से संगठन को नई मजबूती मिली है तथा आगामी छात्र संघ चुनावों में संगठन अपनी मजबूती दिखाएगा। संगठन इस सत्र जिले की सभी सीटों पर अपना प्रत्याषी उतारकर चुनाव लड़ेगा।

सस्पेंशन से नाराज सफाईकर्मी का कॉलेज प्रबंधक और प्रिंसिपल पर हमला

मेरठ।। उत्तर प्रदेश के मेरठ में सस्पेंड किए जाने से गुस्साए इंटर कॉलेज के सफाई कर्मचारी और उसके बेटे ने कॉलेज प्रबंधक और प्रिंसिपल पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में प्रबंधक की मौत हो गई और प्रिंसिपल गंभीर रूप से घायल हैं।knife-murder
पुलिस के अनुसार, सरधना के चन्द्रशेखर इंटर कॉलेज में बुधवार सुबह कॉलेज प्रबंधक सूरजबलि गोयल (65) और प्रिंसिपल शरणवीर सिंह (45) पर सफाई कर्मचारी संतोष (42) ने अपने बेटे सचिन के साथ मिलकर चाकुओं से वार किए। उन्होंने बताया कि घटना में प्रबंधक सूरजबलि की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि प्रिंसिपल शरणवीर सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस को घटना की शुरुआती छानबीन में पता चला है कि मुख्य आरोपी सफाई कर्मचारी संतोष को पिछले दिनों स्कूल प्रबन्धक ने काम में लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया था। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद से आरोपी हमलावर सफाईकर्मी फरार है और उसकी गिरफ्तारी की कोशिश जारी है।