गुरुवार, 8 अगस्त 2013

रिफाइनरी का शिलान्यास 21 के बाद, मुख्यमंत्री को सोनिया का इंतजार



पचपदरा में लगने वाली रिफाइनरी के लिए शिलान्यास का कार्यक्रम 21 अगस्त के बाद होने की संभावना है। इससे पहले रिफाइनरी स्थापित करने के लिए गठित की जा रही कंपनी के पंजीकरण और इस परियोजना के लिए केंद्रीय कैबिनेट की आर्थिक मामलात समिति से मंजूरी लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। रिफाइनरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री, सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को लाना चाहते हैं।



पिछले दिनों केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने सोनिया गांधी को समय दिलाने के लिए पत्र भी लिखा था। राज्य के पेट्रोलियम विभाग के सचिव सुधांश पंत का कहना है कि कंपनी के गठन और उसके पंजीकरण की प्रक्रिया के बाद ही शिलान्यास की उम्मीद है।एचपीसीएल के निदेशक नामदेव ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि संभवत: 21 के बाद ही शिलान्यास हो पाएगा। नामदेव ने बताया कि केंद्र सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी होने के कारण इसके आगे के निवेश के लिए कैबिनेट की आर्थिक मामलात समिति से अनुमति लेना जरूरी होता है।रिफाइनरी के लिए निवेश की जा रही 30,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि होने के कारण अनुमति जरूरी होती है।उन्होंने बताया कि इसका प्रस्ताव कैबिनेट समिति को 1 अगस्त को ही भेज दिया गया है। इसमें तीन सप्ताह का समय लगता है और यह अवधि 21 अगस्त को पूरी होगी। ऐसे में स्वाभाविक है कि शिलान्यास 21 के बाद ही होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें