बाड़मेर शहर के एक निजी विद्यालय में बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत एक छात्र की बुधवार को जसदेर तालाब में डूबने से मौत हो गई। डूबने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खासी मशक्कत के बाद छात्र का शव बाहर निकलवाया। शव का गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार शाम करीब ६ बजे किसी छात्र के जसदेर तालाब में डूबने की इत्तला मिली। सदर थानाधिकारी ओमप्रकाश उज्ज्वल मौके पर पहुंचे और छात्र की तलाश शुरू की। गोताखोर डूंगराराम भील और वीरू माली ने कड़ी मशक्कत के बाद रात ९:३० बजे छात्र का शव बाहर निकाला। छात्र ने अपना मोबाइल, पर्स आदि तालाब के किनारे रख पानी में छलांग लगाई थी। पर्स में मिले स्कूल के आईडी कार्ड के अनुसार छात्र का नाम तेजाराम (१७ वर्ष) पुत्र सवाईराम कुमावत निवासी कुटल (बरियाड़ा) है।
डूबने से हुई मौत
स्कूली छात्र के डूबने से मौत की खबर के बाद जसदेर तालाब पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस अब इस जांच में जुट गई है कि यह आत्महत्या है या फिर तैरने के दौरान डूबने से हुई मौत। मौके पर पहुंचे छात्र के परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें