गुरुवार, 8 अगस्त 2013

गाजी फकीर व शाले मोहम्मद के समर्थन में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

गाजी फकीर व शाले मोहम्मद के समर्थन में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन 




जैसलमेर जैसलमेर व पोकरण में कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने गाजी फकीर व विधायक शाले मोहम्मद के समर्थन में एडीमए के माध्यम से मुख्यमंत्री को निंदा प्रस्ताव का ज्ञापन भेजा। जिला प्रवक्ता शंकरलाल माली ने बताया कि निवर्तमान एसपी पंकज चौधरी ने पोकरण विधायक के विरूद्ध झूठा मुकदमा दर्ज किया एवं उनके परिवार पर बेबुनियाद आरोप लगाकर उनकी राजनीतिक छवि खराब करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से कांग्रेसजनों में रोष व्याप्त है।

पोकरण. एसपी पंकज चौधरी के स्थानांतरण को लेकर जिले में गहराए माहौल में विधायक शाले मोहम्मद व उनके पिता व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गाजी फकीर को दोषी ठहराने पर बुधवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि एसपी पंकज चौधरी के भाजपाईकरण की गतिविधियों ने जैसलमेर जैसे शांत और सद्भाव वाले जिले में अशांति फैलाने तथा सांप्रदायिक सद्भाव को नष्ट करने के लिए षडयंत्र रचा है। उन्होंने बताया कि एसपी ने बेवजह पोकरण विधायक शाले मोहम्मद को गंदी राजनीति में घसीटते हुए अपने स्थानांतरण होने के बावजूद अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर दबाव डालकर गलत इरादे से षडय़ंत्र पूर्वक पुराना मामला बताते हुए फर्जी एफआईआर में लपेटा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें