जनता ने हेमाराम चौधरी के नाम का दिया इकलोती दावेदारी का प्रस्ताव
बाड़मेर गत दिनों राजनीती को स्वार्थी कहने तथा राजनीती से आहात होकर चुनाव लड़ने का मन नहीं होने की बात कहने वाले राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के लिए कांग्रेस के नेताओ ने बुधवार को पर्यवेक्षक के सामने गुडा मालानी विधानसभा सीट से इकलोती दावेदारी पेश की। धोरिमना ब्लोक अध्यक्ष दिनेश कुल्द्सिप ने कहा की जनता की मांग के अनुरूप हेमाराम चौधरी के नाम का ओरस्तव सर्वसम्मति से दिया गया। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आदेश पर धोरीमन्ना ब्लोक कांग्रेस की बैठक डाक बंगलो में अध्यक्ष दिनेश कुलदीप की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे जिला कांग्रेस कमेटी के पर्येवेक्षक यज्ञ दत्त जोशी ,पूर्व प्रधान ताजा राम सहित कमिटी के कई पदाधिकारियों ने एक मत से हेमाराम चौधरीके नाम का प्रस्ताव रखा जिसे पारित कर एक मात्र दावेदारी हेमाराम चौधरी की रखी। हेमाराम चौधरी मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हें तथा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की बात कही थी। इसके विपरीत आज उन्होंने साडी अटकलों को विराम देते हुए अपनी दावेदारी पेश की
बाड़मेर गत दिनों राजनीती को स्वार्थी कहने तथा राजनीती से आहात होकर चुनाव लड़ने का मन नहीं होने की बात कहने वाले राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के लिए कांग्रेस के नेताओ ने बुधवार को पर्यवेक्षक के सामने गुडा मालानी विधानसभा सीट से इकलोती दावेदारी पेश की। धोरिमना ब्लोक अध्यक्ष दिनेश कुल्द्सिप ने कहा की जनता की मांग के अनुरूप हेमाराम चौधरी के नाम का ओरस्तव सर्वसम्मति से दिया गया। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आदेश पर धोरीमन्ना ब्लोक कांग्रेस की बैठक डाक बंगलो में अध्यक्ष दिनेश कुलदीप की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे जिला कांग्रेस कमेटी के पर्येवेक्षक यज्ञ दत्त जोशी ,पूर्व प्रधान ताजा राम सहित कमिटी के कई पदाधिकारियों ने एक मत से हेमाराम चौधरीके नाम का प्रस्ताव रखा जिसे पारित कर एक मात्र दावेदारी हेमाराम चौधरी की रखी। हेमाराम चौधरी मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हें तथा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की बात कही थी। इसके विपरीत आज उन्होंने साडी अटकलों को विराम देते हुए अपनी दावेदारी पेश की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें