सोमवार, 22 जुलाई 2013

सोते दोस्त का काट गया गला

सोते दोस्त का काट गया गला
जयपुर। गलता गेट इलाके में एक चाय की थड़ी पर एक युवक ने अपने ही दोस्त के गले पर चाकू से हमला करके उसे लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गलता गेट थाना पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है।

हनुमान चाय वाले की थड़ी निवासी तेज सिंह एक चाय की दुकान पर नौकरी करता है। उसने पुलिस को बताया कि गोवर्घनपुरी निवासी दिनेश शर्मा उसका मित्र है। शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे वह चारपाई पर सो रहा था। उसी दौरान दिनेश शर्मा आया और सोते में ही उसने चाकू से उसके गले पर प्रहार किया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। तेज सिंह ने बताया कि उसे धक्का देकर अगल किया और शोर मचाना शुरू कर दिया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी जाग गए लेकिन दिनेश शर्मा मौके से भाग गया।

पुलिस के मुताबिक दिनेश सिरफिरा और बेरोजगार है। दोनों में कई सालों से दोस्ती है। दिनेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तेज सिंह की हालत में सुधार होने पर पूछताछ की जाएगी।

आन्दोलनकारियों को लीलना में रिफायनरी लगाने पर संतुष्ट नहीं कर पाए सांसद

रिफायनरी को लेकर जागे बाड़मेर के बड़े जाट नेता


आन्दोलनकारियों को लीलना में रिफायनरी लगाने पर संतुष्ट नहीं कर पाए सांसद



बाड़मेर रिफायनरी की जगह परिवर्तन के बाद राजस्थान के बाड़मेर जिले में बढ़ता रिफायनरी बचाओ सघर्ष समिति के हजारो लोगो के सडको पर उतरने के बाद आज रात अचानक ही बाड़मेर के बड़े कांग्रेस नेताओ की नींद खुल गई और इन नेताओ ने रिफायनरी बचाओ सघर्ष समिति के किसानो के साथ बैठक कर उनकी बात को सुना और इस मामले में सरकार तक बात पहुचाने को लेकर अशवाशन दिया इस बैठक में राजस्थान के केबिनेट मंत्री राजस्व मंत्री हेमाराम चोधरी ,बाड़मेर -जैसलमेर सासंद और कांग्रेस के राष्ट्रिय सचिव हरीश चोधरी बाड़मेर जिला प्रमुख मदन कोर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष फ़तेह खान राजस्व मंत्री हेमा राम चौधरी सहित दर्जनों किसान शामिल हुए . जाटों की नाराजगी से डरे जन प्रतिनिधियों को आखिर कार जनता के मुद्दे की याद तो आई मगर इतनी देर हो चुकी हें की रिफायनरी पचपदरा से वापस बायतु आना संभव नहीं रहा .सान्सद ने भुण्ड का ठीकरा बायतु की जनता पर फोड़ा की आप लोगो ने ही जमीन नहीं देने की बात कह कर रिफायनरी दूसरी जगह लगाने के लिए सरकार को मजबूर किया .
रिफायनरी की जगह परिवर्तन के बाद बाड़मेर जिले के किसान कई दिने से आन्दोलन पर है यह आन्दोलन सबसे पहले बायतु इलाके में शरू जहा पर किसानो ने एक महापड़ाव कर यह बात कही कि रिफायनरी तो लिलाला में ही लगेगी क्योकि जब तेल हमारा तो रिफायनरी कई और क्यों लगे रही बात किसानो के जमीन देने की तो किसान जमीन देने को तयार है लेकिन कुछ शर्तो पर और हो सकता है दस बीस किसान जमीन नहीं भी दे उसकें बाद पिछले सोमवार को ही बाड़मेर जिला मुख्यालय पर करीब आठ से दस से हजार लोग राजस्थान के कदावर जाट नेता कर्नल सोनाराम चोधरी के साथ सडको पर उतर गए और यह अल्टीमेट दिया कि 25 तारीख तक सरकार ने रिफायनरी का स्थान परिवर्तन नहीं किया तो हम उग्र आन्दोलन करेगे उसके बाद यह किसान लगातार जिला कलेक्टर आगे के धरने पर बेठे है आज अचानक ही बाड़मेर कांग्रेस के बड़े नेता और जयपुर दिल्ली में अपनी धाक रखने वाले नेताओ की नींद खुल गई और इन नेताओ ने अपनी जनता की बात सुनने के लिए वक्त निकला इस पर बाड़मेर जिला प्रमुख मदन कोर का कहना है कि हम लोगो के पास रिफायनरी बचाओ सघर्ष समिति की और से यह कहा गया कि लिलाला के किसान जमीन देने को राजी है इस पर मै , केबिनेट मंत्री राजस्व मंत्री हेमाराम चोधरी , सासंद हरीश चोधरी ने इन लोगो से बातचीत की है अगली बैठक हमने 24 को राखी है इस दोहरान हम सभी जयपुर में जाकर इस बात का पता भी कर रहे है कि अब कुछ हो सकता है या नहीं .इधर राज्य सरकार में राजस्व मंत्री हेमा राम चौधरी पूरी बैठक में मौन धारण किये बेठे रहे

जब इस मसले पोर मीडिया ने सासंद हरीश चोधरी से बातचीत कि तो उनका हमेशा की तरह गोलमाल जबाब देते नजर आए जब उनसे पूछा गया कि आपकी इस पर क्या प्रतिकिरिया है तो उनका कहना है कि रिफायनरी तो बाड़मेर जिले में ही लग रही है इस बैठक के बारे में भी गोलमाल जबाब देकर सवाल को टाल दिया

रिफायनरी बचाओ सघर्ष समिति की और से उनका कहना है कि बायतु के ज्यादतर किसान बाड़मेर जिले के विकास के लिए जमीन देने को तयार है जो नहीं दे रहे है उन्हें हम मना लेगे किसानों की मांग है कि अगर तेल बायतु क्षेत्र से निकल रहा है तो रिफाइनरी का हक भी बायतु का है। ऐसे में किसानों के साथ सरकार धोखा क्यों कर रही है। सरकार को बायतु के लीलाला में रिफाइनरी लगाए जाने की मांग को लेकर 25 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया गया है।



--

माउंट आबू में बीच सड़क महिला को किया लहूलुहान

माउंट आबू में बीच सड़क महिला को किया लहूलुहान 

माउंट आबू के मोहनपुरा इलाके की घटना, प्रत्यक्षदर्शियों की नहीं हुई महिला को छुड़ाने की हिम्मत, आरोपी मौके से ही गिरफ्तार 
माउंट आबू   शहर के मोहनपुरा स्थित गऊ मुख तिराहे पर एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली अधेड़ महिला को बीच सड़क धारदार हथियार से कई वार कर लहूलुहान कर दिया। युवक की हैवानियत को देख प्रत्यक्षदर्शियों के भी रौंगटे खड़े हो गए। घटना के दौरान वहां से गुजरने वाले लोगों की भी महिला को छुड़ाने की हिम्मत नहीं हुई। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। इस बीच पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलिस के अनुसार मोहनपुरा में रहने वाले महेश पुत्र रूपा ने किसी बात को लेकर पड़ोस में रहने वाली शिक्षिका ट्रेफिना पत्नी भंवरसिंह पर गऊ मुख तिराहे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।  

इस दौरान युवक ने उस पर हथियार से कई वार किए, जिससे वह सड़क पर ही लहूलुहान हालत में गिर गई। इधर, युवक की हैवानियत देख वहां से गुजर रहे लोग भी घबरा गए और उसे रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। हालांकि कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। घायल महिला को जीप में ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका ऑपरेशन किया गया। आरोपी पेशे से ड्राइवर बताया जा रहा है।

शिक्षिका है महिला : महिला शिक्षिका है और उसका पति भी शिक्षक है। घटना के समय पति माउंट आबू में नहीं था। माउंट में मोहनपुरा में उनका मकान है और पति-पत्नी यहां छुट्टी के दिन आते हैं। घटना के कारणों का तो अभी तक खुलासा नहीं हो पाया, लेकिन सरे राह इस प्रकार से महिला पर हमला होते देख वहां से गुजर रहे राहगीर भी दहशत में आ गए।

माजीसा के दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब


माजीसा के दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब


त्रयोदशी के मेले में दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालु, अलसवेरे से रात तक रहा मेला 




जसोल. दर्शनार्थ लगी श्रद्धालुओं की कतार तथा शृंगारित माता राणी भटियाणी की प्रतिमा। 

 जसोल
आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के अवसर पर जसोल स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर में मेले का आयोजन हुआ। मेले में स्थानीय सहित दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में पूजा-अर्चना की तथा मत्था टेककर परिवार सहित प्रदेश में खुशहाली की कामना की। 

रविवार को सवेरे से ही मंदिर में दर्शनार्थियों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था, जो दिन चढऩे के साथ बढ़ता गया।

मेले में बालोतरा, समदड़ी, सिणधरी, मोकलसर, सराणा, जोधपुर, बाड़मेर, पाली, शिव, जालोर, सिरोही, सांचोर के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र से भी श्रद्धालुओं माजीसा के दर्शनार्थ पहुंचे।

मंदिर व्यवस्था समिति की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेरीकेट्स, पेयजल के साथ सुचारू रूप से दर्शन करने के लिए व्यवस्था की गई। जसोल चौकी प्रभारी शैतानसिंह व मंदिर के व्यवस्थापक जेठूसिंह के नेतृत्व में मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए।

माकूल रही सुरक्षा व्यवस्था

मेले में भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर व्यवस्था समिति तथा पुलिस प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर में सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त किए गए। जसोल चौकी प्रभारी शैतानसिंह, वीरसिंह, विक्रम टेंपो यूनियन के कालू खां, हरचंद सोलंकी व मंदिर व्यवस्थापकों ने श्रद्धालुओं की कतारबद्ध व सुचारू रूप से दर्शन करने में अपना सहयोग दिया।

मेले में सजी दुकानें

मेले के आयोजन को लेकर मंदिर परिसर, बस स्टैंड व आसपास के क्षेत्रों में दुकानें सजाई गई। दुकानदारों की ओर से ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए दुकानों पर आकर्षक ढंग से सजावट की गई।

छेड़ाबंदी कर जात लगाई

त्रयोदशी के अवसर पर कई नवविवाहित जोड़ों ने छेड़ाबंदी कर सुखी दांपत्य जीवन की कामना के लिए मां के दरबार में जात लगाई। नव विवाहित जोड़ों ने अपने परिजनों के साथ मां के दरबार में शीश नवाकर पूजा-अर्चना की। छेड़ाबंदी जात देने वालों के लिए सुरक्षाकर्मियों की ओर से अलग से व्यवस्था की गई।

जैसलमेर की जनता से धोखा हो रहा है : विधायक


जैसलमेर की जनता से धोखा हो रहा है : विधायक 
विधायक ने कहा कि अब वह समय आ गया है कि लोगों को घरेलू इलाज व पुराने तौर-तरीके अपनाने पड़ेंगे 

 जैसलमेर  विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि सरकार जैसलमेर की जनता के साथ धोखा कर रही है। पहले से 60 प्रतिशत चिकित्सकों के रिक्त पद चल रहे हैं ऊपर से यहां से सीएमएचओ सहित 12 चिकित्सकों के तबादले कर दिए गए हैं। 

10 छोटे बड़े अस्पताल बंद होने की स्थिति में आ गए हैं। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि अब जैसलमेर में वह समय आ गया है जब लोगों को घरेलू उपचार व पुराने तौर तरीकों से बीमारियों का इलाज करना पड़ेगा। क्योंकि कहीं भी चिकित्सक नहीं है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जैसलमेर की जनता सड़कों पर उतरेगी और आंदोलन करेगी।
जलदाय में दो माह से अधिक अधिकारी टिकते ही नहीं

विधायक भाटी ने कहा कि जैसलमेर के जलदाय विभाग की स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है। यहां दो तीन माह से अधिक समय तक अधिकारी टिकते ही नहीं है। कोई नया अधिकारी आता है और जब तक वह यहां की भौगोलिक स्थिति को समझता है तब तक उसका स्थानांतरण कर दिया जाता है। नहर के पास होने के बावजूद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट है। उन्होंने कहा कि 245 आरडी से लाइन बिछाने के लिए नए टैंडर हो चुके हैं। पूर्व में 6 करोड़ की योजना में धांधली हुई थी।

वजन भारी नहीं तो केसीसी नहीं

विधायक भाटी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बैंकों की हालत उपनिवेशन विभाग की तरह हो गई है। उपनिवेशन विभाग में बगैर पैसे काम नहीं होता है वहीं अब बैंकों में केसीसी बनवाने के लिए दलाल व एजेंट सक्रिय है। जेब में वजन भारी नहीं है तो केसीसी नहीं बनेगी।

सरकार आएगी तो भूमिहीनों को जमीन मिलेगी

विधायक भाटी ने कहा कि नहरी क्षेत्र व बारानी भूमि के 1 लाख आवेदनों पर कांग्रेस की सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। सरकार बाहरी कंपनियों को तो जमीन दे रही है और भूमिहीन किसानों को जमीन आवंटित नहीं कर ही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी और परिवर्तन निश्चित तौर पर होगा। उसके बाद प्राथमिकता से भूमिहीनों को जमीन आवंटित की जाएगी।

एक जाजम पर बैठे जनप्रतिनिधि सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ में दी आहुति



एक जाजम पर बैठे जनप्रतिनिधि


सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ में दी आहुति



पचपदरा में रिफाइनरी शिफ्ट होने की कवायद से निराश हुए बाड़मेर के लोगों को फिर से लीलाला में रिफाइनरी की आस जगी है। कांग्रेस नेताओं ने जमीन अवाप्ति के लिए लीलाला के किसानों से चर्चा की।

रविवार को बालाजी फार्म हाऊस में राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, सांसद हरीश चौधरी, जिला प्रमुख मदन कौर की मौजूदगी में आयोजित बैठक में सकारात्मक विचार विमर्श किया गया। साथ ही जनप्रतिनिधियों ने लीलाला के किसानों से 24 जुलाई को वार्ता करने का आश्वासन दिया। अगर किसान जमीन अवाप्ति को तैयार हो गए तो मंत्री व सांसद राज्य सरकार के सामने रिफाइनरी का मुद्दा रखते हुए लीलाला की पैरवी करेंगे।

बैठक में सांसद हरीश चौधरी ने कहा कि मैंने बीते चार साल में सकारात्मक सोच के साथ कार्य किया है। रिफाइनरी के लिए लीलाला में रिफाइनरी के लिए पहले किसान सहमत हो जाए। उन्होंने साफ किया कि मैंने पचपदरा में रिफाइनरी क्षेत्र में एक बीघा जमीन नहीं खरीदी है। भाजपा के नेता राजनीति कर रहे हैं।

चौधरी ने आश्वस्त किया कि किसान जमीन देने को तैयार हो तो सरकार के समक्ष लीलाला में रिफाइनरी का मुद्दा रखा जाएगा। राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि मेरे लिए पूरा जिला एक समान है। लीलाला में जमीन अवाप्ति के विरोध के चलते पचपदरा का विकल्प तलाशा गया है। जिला प्रमुख मदन कौर ने कहा कि रिफाइनरी को लेकर विवाद खड़ा करने की बजाय एकजुट होकर कोई निर्णय करें ताकि सरकार से वार्ता की जा सके। जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतेह खां ने कहा कि रिफाइनरी के मुद्दे पर लीलाला के किसानों के साथ है।

पहले सब लोगों से वार्ता करें ताकि कोई निर्णय लिया जा सके। कांग्रेस नेता डॉ. रमन चौधरी ने कहा कि लीलाला के किसानों के साथ इंसाफ होना चाहिए। लीलाला में रिफाइनरी से समूचे जिले के लोगों को फायदा होगा। रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समति के अध्यक्ष चेतनराम ने कहा कि रिफाइनरी हमारा हक है। लीलाला में प्रस्तावित होने के बाद जमीन अवाप्ति की प्रक्रिया शुरू की गई। सरकारी स्तर पर वार्ता किए बिना ही पचपदरा में शिफ्ट करने की कवायद शुरू की गई। जिससे किसानों का गुस्सा लाजमी है। इस मुद्दे पर फैसला किया जाए।

नगरपरिषद जैसलमेर बिना काम किए ही उठा लिए 62 लाख!

बिना काम किए ही उठा लिए 62 लाख!
जैसलमेर। शहरी विकास को लेकर कागजो मे सड़क बनाने से लेकर नाली व फर्श निर्माण का कार्य हो गया और भुगतान भी उठा लिया, वह भी करीब 62 लाख। हकीकत मे मौके पर कोई कार्य ही नहीं हुए। इस संबंध मे शिकायत सामने आते ही नगरपरिषद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी, जिसमे घोर अनियमितताए व फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। मामला जैसलमेर नगर मे गीता आश्रम कच्ची बस्ती में नाली-फर्श और बाड़मेर तिराहे से एसबीबीजे चौराहा जाने वाले सड़क मार्ग पर कारपेट बिछाने के कार्य का है। हकीकत मे यहां कोई कार्य ही देखने को नहीं मिल रहा, जबकि इसकी एवज मे 62 लाख रूपए का भुगतान भी हो गया।

इस संबंध मे शिकायत सामने आने पर नगरपरिषद प्रशासन हरकत मे आ गया है। नगरपरिषद आयुक्त आरके माहेश्वरी की ओर से इस संबंध मे करवाई जा रही जांच मे फर्जीवाड़ा व अनियमितताओं के साथ भ्रष्टाचार होने का अंदेशा बना हुआ है। यह मामला तब सामने आया, जब जैसलमेर के भीतरी क्षेत्र के वार्डो में नाली और फर्श की मरम्मत व निर्माण संबंधी कार्य लंबे समय से नहीं हो रहे थे, लेकिन वार्ड नंबर 30 मे नाली-फर्श और सड़क निर्माण कार्यो पर लाखों की राशि खर्च होने की जानकारी आ रही थी।

यूं हुआ गड़बड़झाला
जैसलमेर के वार्ड नंबर 30 के गीता आश्रम कच्ची बस्ती में नाली और फर्श निर्माण कार्य और बाड़मेर तिराहा से एयरफोर्स चौराहे से एसबीबीजे सड़क मार्ग तक सड़क पर 20 एमएम का कारपेट बिछाने का कार्य स्वीकृत किए गए थे। उक्त कार्यो को पूरा कराने के लिए इस वर्ष की शुरूआत में कार्यादेश जारी किया गया। बाद में अप्रेल माह तक नगरपरिषद प्रशासन की ओर से कार्य पूर्ण करवाने के लिए संबंधित ठेकेदार को ताकीद की जाती रही। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद गत 26 जून को ठेकेदार के दोनों कार्यो को पूर्णता का प्रमाण पत्र पेश कर दिया। अगले ही दिन 27 जून को नगरपरिषद की ओर से उसे भुगतान भी कर दिया गया।

जांच मे मिली अनियमितताएं
उक्त कार्यो मे फर्जीवाड़ा किए जाने की शिकायत सामने आने पर नगरपरिषद आयुक्त माहेश्वरी ने इसकी जांच नगरपरिषद के एक अभियंता को सौंप दी है। जांच में उक्त कार्यो में अनियमितताएं किए जाने की बात सामने आई है।

इन्होने कहा
शिकायत मिलने पर जांच अधिकारी को जांच सौंप दी गई है। मामले की जांच चल रही है। फर्जीवाड़ा या अनियमितता की पुष्टि होने पर नगरपरिषद प्रशासन की ओर से कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। जांच अधिकारी की ओर से पेश की जाने वाली रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
-आरके माहेश्वरी, आयुक्त, नगरपरिषद, जैसलमेर

रविवार, 21 जुलाई 2013

foto..रानीवाड़ा/रेवदर पिछड़ा बनाया कांग्रेस ने-वसुन्धरा





पिछड़ा बनाया कांग्रेस ने-वसुन्धरा

रानीवाड़ा/रेवदर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा है कि कांग्रेस चाहती तो प्रदेश को विकसित राज्य बनाने का काम कर सकती थी। लेकिन उसने ऎसा करने के बजाय राज्य को पिछड़ेपन के गड्ढे में डाल दिया। आज हमारे प्रदेश पर 2 लाख करोड़ का कर्ज हो गया है। कांग्रेस की इच्छा शक्ति की कमी के कारण ऎसा हुआ।

राजे सुराज संकल्प यात्रा के दौरान जालोर जिले के रानीवाड़ा और सिरोही जिले के रेवदर कस्बों में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो प्रदेश क गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडू जैसा विकसित प्रदेश बनाएगी, जिसका देश में विकसित प्रदेशों के रूप में उदाहरण दिया जाएगा।

राजे ने जालोर जिले में सुंधा माता के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। वापसी में वह माता के मंदिर से रोप वे में बैठ कर नीचे उतर कर आईं। उनके साथ एक अन्य आदिवासी महिला भी ट्रॉली में बैठी।

उन्होंने ने सभाओं में कहा कि उनकी सुराज संकल्प यात्रा का यह अंतिम चरण है। वे जहां भी गई, उनसे लोगों ने पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा और रोजगार की मांग की। राजस्थान में 50 से अधिक वषोंü का शासन करने के बावजूद कांग्रेस लोगों को मीठा पानी तक नहीं पिला सकी। हां चुनाव के वक्त शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को गुमराह करने का काम जरूर यह सरकार कर रही है।

राजे ने कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण हमारे कई उद्योग गुजरात चले गये। हमारी जीरा और इसबगोल की फैक्ट्रियां ऊंझा चली गई।

दुनिया के टॉप टैन में 'घूमर' चौथे नम्बर पर

दुनिया के टॉप टैन में 'घूमर' चौथे नम्बर पर



राजस्थानी मान्यता संघर्ष समिति ने जताई खुशी

कहा- अब तो राजस्थानी को मान्यता दे सरकार


जयपुर/उदयपुर. राजस्थानी लोकनृत्य 'घूमर' दुनिया के सर्वोत्कृष्ट दस लोकनृत्यों में चौथे स्थान पर शुमार हुआ है और इस उपलब्धि पर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति ने खुशी जताते हुए प्रदेश व केन्द्र सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है कि एक तरफ तो राजस्थानी भाषा, साहित्य, संगीत और संस्कृति दुनियाभर में देश का गौरव बढ़ा रही है वहीं इसे अपने ही प्रदेश में उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है।
समिति का आरोप है कि राजस्थान में विद्यार्थी को उसकी भाषा और संस्कृति से अवगत करवाने वाला कोई पाठ्यक्रम नहीं है। यहां के बालक को प्राथमिक शिक्षा अपनी मातृभाषा में प्राप्त करने का अधिकार तक नहीं है। राजस्थानी मान्यता के लिए 25 अगस्त 2003 को जो संकल्प विधानसभा में सर्वसम्मति से लिया गया उसे 10 वर्ष होने को है, मगर केन्द्र सरकार इस मसले को लेकर मौन है। वहीं इस हेतु राज्य सरकार भी केन्द्र पर किसी प्रकार का दबाव नहीं बना रही है। समिति का आरोप है कि भाषा और संस्कृति के सवाल पर विपक्ष भी सत्ता के चरित्र का अनुगमन कर रहा है।
समिति ने रविवार को जारी एक बयान में लिखा है कि एक इंटरनेशनल ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल ने दुनिया के सभी नृत्यों को विभिन्न मानदण्डों पर परखते हुए 'घूमर' को चौथा स्थान दिया है। इस कड़ी में यह भारत का एकमात्र नृत्य है। समिति के अंतरराष्ट्रीय संगठक व संस्थापक लक्ष्मणदान कविया ने कहा है कि इस घोषणा से राजस्थानी संगीत एवं नृत्य का ही नहीं अपितुदेश का गौरव बढ़ा है। समिति के प्रदेशाध्यक्ष के.सी. मालू ने कहा है कि इससे न केवल 'घूमर' की अपितु राजस्थानी संगीत व नृत्य की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता साबित हुई है। समिति के प्रदेश महामंत्री डॉ. राजेन्द्र बारहठ ने खुशी जताई कि प्रदेश के कालबेलिया नृत्य को संयुक्त राष्ट्र संघ ने जब विश्व विरासत घोषित किया तो राजस्थानी संस्कृति का गौरव बढ़ा था और 'घूमर' ने राजस्थानी संस्कृति की ख्याति को शिखर पर पहुंचा दिया है। प्रदेश मंत्री डॉ. सत्यनारायण सोनी, अंतरराष्ट्रीय संयोजक प्रेम भंडारी व राष्ट्रीय सलाहकार ओम पुरोहित 'कागद' सहित समिति से जुड़े संगठनों राजस्थानी मोट्यार परिषद, राजस्थानी चिंतन परिषद, राजस्थानी फिल्म परिषद, राजस्थानी महिला परिषद व मायड़भाषा राजस्थानी छात्र मोर्चा ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए राजस्थानी भाषा को शीघ्र मान्यता दिए जाने की मांग की है।

बिछुडे प्रेमी जोड़े की 74 साल बाद शादी

बिछुडे प्रेमी जोड़े की 74 साल बाद शादी

लंदन। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अपने प्रेमी बाब हंफ्रीज से बिछुडी 13 साल की बर्नी ने कभी सोचा भी नहीं था कि वह अपनी जिंदगी में दोबारा कभी उसका चेहरा भी देख पाएंगी लेकिन किस्मत ने दोनों को 74 साल बाद मिलाया और उन्होंने एक सादे समारोह में शनिवार को शादी रचाई।

बर्नी अब 87 साल की हैं और बाब की उम्र 89 वर्ष है। इन दोनों की मुलाकात बचपन में हुई थी और पहली नजर से ही दोनों एक दूसरे को चाहने लगे थे लेकिन द्वितीय विश्वयुद्ध ने उनके सभी अरमानों को कुचल दिया और दोनों अलग हो गए। दोनों की जिंदगी में फिर कई उतार चढ़ाव आए। बर्नी शादी करके न्यूजीलैंड चली गई। बाब ने भी किसी और से शादी कर ली। लेकिन जब बर्नी के पति का देहांत हो गया तो उनकी बेटी नेबाब को ढूंढने की ठान ली।

आखिरकार उनका प्रयास सफल रहा और उन्होंने 2011 में बाब का पता लगा लिया। बर्नी इसके बाद वापस ब्रिटेन आ गईं और बाब से मिलने जुलने लगीं। मिलने के दो साल बाद शनिवार को उन्होंने समरसेट के पावले इलाके में अपने बच्चों और रिश्तेदारों के सामने शादी की। बाब ने शादी के बाद खुश होते हुए कहा कि मेरे प्यार मुझे देर से मिला लेकिन फिर भी यह अच्छा है। बर्नी ने कहा कि प्यार के लिए इस उम्र में मैंने 13 मील की दूरी तय की है। बाब और बर्नी के दस पोते पोती और पांच पर पौत्र हैं।

मिशन 2014:मोदी का टारगेट 220 सीट!

मिशन 2014:मोदी का टारगेट 220 सीट!
नई दिल्ली। देश में अगले साल आम चुनाव होने हैं और इसी साल के अंत में राजस्थान,मध्यप्रदेश,दिल्ली सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है। भाजपा ने हाल ही में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को पार्टी की चुनाव समिति का प्रमुख नियुक्त किया है।

भाजपा को लगातार दो बार पटखनी देकर फिलहाल यूपीए सत्ता पर काबिज है। अब भाजपा का मिशन यूपीए को सत्ता से बेदखल करना है। उसे उम्मीद है कि मोदी पार्टी की नैया पार लगाने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार,पार्टी के एक वरिष्ठ कूटनीतिज्ञ ने उम्मीद जताई है कि अगले साल होने वाले आम चुनावों में पार्टी के नेतृत्व में राजग गठबंधन सत्ता हासिल कर लेगा।

विशेषज्ञ के अनुसार,नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पार्टी को अपने बूते पर कम से कम 175 सीटों पर जीत दर्ज करनी होगी। इस बीच,गुजरात के मुख्यमंत्री के करीबियों को उम्मीद है कि पार्टी 2014 के लोकसभा मे 220 सीटें जीत लेगी।

कर्नाटक विधानसभा चुनावों से पहले किए गए "सी-पोल" सर्वे का हवाला देते हुए करीबियों ने कहा कि राज्य में 62 प्रतिशत लोग नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं,जबकि 25 प्रतिशत मतदाता चाहते थे कि राज्य में भाजपा पुन: सत्ता में लौटे।

मत कूटनीतिज्ञों ने कर्नाटक चुनावों का उदहारण देते हुए कहा कि यहां भाजपा को 20 प्रतिशत मत मिले,जबकि पार्टी से बगावत कर अलग पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने वाले पूर्व सीएम बी एस येद्दीयुरप्पा को 10 प्रतिशत मत मिले।

कूटनीतिज्ञों ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनावों में महज 34 प्रतिशत मत हासिल करके भी भाजपा सरकार बनाने में कामयाब रही थी। लोकसभा चुनावों में अगर भाजपा येडि्डयुरप्पा के साथ मिलकर चुनाव लड़ती है तो मुख्य विपक्षी पार्टी को 35 प्रतिशत मत मिल सकते हैं और वह अपनी 19 सीटें बरकार रख सकती है।

बिहार का उदहारण देते हुए विशेष्ाज्ञों ने बताया कि जदयू-भाजपा गठबंधन टूटने से हुए धु्रवीकरण के बाद भाजपा की सीटें 12 से बढ़कर 20 तक पहुंच सकती हैं। सबसे ज्यादा लोकसभा सीटे वाले उत्तरप्रदेश मे फिलहाल भाजपा की 10 सीटें हैं। टीम मोदी का लक्ष्य 35 सीटें जीतने का है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह यहीं से आते हैं।

मोदी के करीबी ने बताया कि नमो यूपी में वरूण गांधी सहित कई नेताओं से चर्चा कर चुके हैं,साथ ही देश के अन्य हिस्सों की तरह वह प्रदेश के दो लाख कार्यकर्ताओं का डाटाबेस इकटा कर रहे हैं।

मोदी समर्थक राजस्थान में भाजपा को 20 सीटें दे रहे हैं। पिछले चुनावो में भाजपा को 25 सीटों मे से महज 4 सीटों पर जीत मिली थी,जबकि कांग्रेस के खाते में 20 सीटें गई थी। एक सीट निर्दलीय डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को मिली थी।

गुजरात से भाजपा के 17 सांसद हैं। पार्टी ने यहां से 26 में से 23 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है,मध्यप्रदेश में जहां अभी 16 सीटें हैं,वहां पार्टी ने 24 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। दिल्ली में सात सीटो में से 5 जीतने का लक्ष्य रखा है पार्टी ने। राष्ट्रीय राजधानी से फिलहाल भाजपा का कोई सांसद नहीं है। उत्तराखंड से भाजपा का एक ही सांसद है,जबकि आगामी चुनावों मे पार्टी चार सीटें जीतना चाहती है। 

12 साल बाद सामने आई सेक्सी एक्ट्रेस

12 साल बाद सामने आई सेक्सी एक्ट्रेस
मुंबई। 90 के दशक में फिल्म घातक, करण अर्जुन और बाजी से इंडस्ट्री में लाइमलाइट में रही एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अब पूरी तरह से आध्यात्मिक हो गई हैं। 41 वर्षीय एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि 12 साल से न तो उसने मैकअप किया है और ना ही आईना देखा।

हाल ही एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में ममता ने कहा कि 12-13 साल से न तो मेरे परिवार को पता था कि मैं कहा हूं और मैं क्या कर रही हूं। 24 घंटो में से मैं 18 घंटे भगवान की सेवा करती थी।

ममता ने कहा कि मैंने 12 साल से न तो मैकअप किया और न पार्लर गई। इन वर्षो में मैंने कोई फिल्म नहीं देखी और न हीं आईना (मिरर) देखा।


विकी गोस्वामी से शादी करने को लेकर पूछे गए सवाल पर कुलकर्णी ने इसे महज अफवाह बताया। ममता ने कहा कि मैंने शादी नहीं की और न ही फिलहाल ऎसा करने का इरादा है। मैं विकी से प्यार करती हूं,लेकिन वह जानता है मेरा पहला प्यार भगवान है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में चर्चा थी कि ममता कुलकर्णी ने इस्लाम धर्म अपना कर विकी गोस्वामी से शादी कर ली है। फिल्मों में कमबैक के बारे में पूछे जाने पर कुलकर्णी ने कहा कि इस सवाल को लेकर मुझे हंसी आ रही है।

क्या यह संभव है कि घी दोबारा दूध बन जाए। या ऋषि वाल्मिकी फिर से वाल्या बन जाए। सलमान,शाहरूख और आमिर खान जो कभी रील लाइफ में मेरे हीरो हुआ करते थे, अब बदल गए है। अब मेरे हीरो मेरे पिता और सब धर्म के भगवान है।

बलात्कार के बाद बच्ची की आंखें फोड़ दी!

बलात्कार के बाद बच्ची की आंखें फोड़ दी!
सासाराम। बिहार के रोहतास जिले के राजपुर बाजार में रविवार को उस वक्त हिंसा भड़क गई जब 12 साल की एक बच्ची का शव मिला। कहा जा रहा है कि बलात्कार के बाद बच्ची की हत्या कर दी गई। यह नहीं दरिंदों ने बच्ची की आंखें फोड़ दी।

बच्ची का शव राजपुर पुलिस स्टेशन के नजदीक आम के बाग में पड़ा मिला। नाराज ग्रामीण सड़कों पर उतर आए। उन्होंने जबरन बाजार बंद कराए और राजपुर चौक के पास खड़ी पुलिस की जीप को आग के हवाले कर दिया। जीप नजदीक के नसीरगंज पुलिस थाने की थी। स्थानीय थाने से एसओएस मैसेज मिलने के बाद पुलिस वाले इस जीप में बैठकर राजपुर चौक पहुंचे थे।

उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस वाले वहां पहुंचे थे। पुुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने राजपुर चौक मार्ग को जाम कर दिया। इस कारण घंटों तक डेहरी,नसीरगंज,नोखा और सासाराम से संपर्क नहीं हो पाया। घटना की सूचना मिलते ही कार्यवाहक एसपी अभय कुमार लाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर अड़े ग्रामीण नहीं माने।

लाल ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर फोरेंसिक विशेषज्ञ और स्निफर डॉग घटनास्थल पर भेजे गए हैं। पीडिता राजपुर के बढ़ई की बेटी थी। वह मिडल स्कूल में छठी क्लास में पढ़ रही थी। वह शनिवार शाम घर से निकली थी। जब वह रात को घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जब उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली तो वे राजपुर पुलिस थाने पहुंचे और गुमशुदगी के बारे में जानकारी दी।

पड़ोसियों का कहना है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। कराकत के विधायक राजेश्वर राज ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और पुलिस की जांच में सहयोग देने को कहा है।

झूठा वादा करने वाले एड पर लगेगी रोक!

झूठा वादा करने वाले एड पर लगेगी रोक!

नई दिल्ली। देश भर में ठगी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए सरकार कड़े कदम उठाने पर विचार कर रही है। सरकार अवास्तविक रिटर्न देने का वादा करने वाली मनी कलेक्शन योजनाओं के प्रमोशन पर बैन लगाने पर विचार कर रही है।

गैर कानूनी जमा राशि की योजनाएं चलाने वाले ऑपरेटर जनता को गलत जानकारियां देते हैं। इनके फैलाव को रोकने पर जोर देते हुए कॉरपोरेट मामलों के मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि जिस तरह कानून के जरिए शराब,सिगरेट और अन्य उत्पादों के प्रमोशन को प्रतिबंधित किया गया है उसी तरह इन उत्पादनों के विज्ञापनों को बैन किए जाने की जरूरत है।

पायलट ने कहा कि अगर कोई यह कहता है कि पांच महीने में पैसा दोगुना करे देगा तो इसका कहीं न कहीं प्रसार हुआ होगा तभी लोगों को इस बारे में पता चला होगा। इस तरह की योजनाओं को हमें उसी स्तर(प्रमोशन)पर चैक करने की जरूरत है। जिन विज्ञापनों में अवास्तविक रिटर्न देने की बातें कही जाती है उनकी जांच होनी चाहिए। जनता तक गलत जानकारियों के प्रसार को रोकने और गैर कानूनी तरीके से लोगों से पैसा लेने वाली गतिविधियों से निपटने के लिए सरकार स्पष्ट दिशा निर्देश लाएगी।

नौकरी का झांसा, पूजा भट्ट गिरफ्तार

नौकरी का झांसा, पूजा भट्ट गिरफ्तार

जयपुर/कालवाड़। रिटायर्ड सूबेदार के बेटों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर दस लाख रूपए ठगने वाली सेना में यूडीसी पद पर तैनात महिला को करधनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 17 जुलाई को ही महिला को गिरफ्तार कर लिया था और न्यायालय में पेश कर 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर लिया है।

गिरफ्तार पूजा भट्ट उर्फ विठांत (55) जोधपुर स्थित मदन विहार कॉलोनी निवासी है और भारतीय सेना के ओडिनेस बेस डिपो (आयुध भंडार) में यूडीसी पद पर कार्यरत है। पुलिस ने बताया कि निवारू बस स्टैण्ड के पास सत्यनगर निवासी मनोज कुमार व संतोष्ा कुमार कुशवाह ने 8 जनवरी को पूजा के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी महिला ने 2011 में सेना में नौकरी के नाम पर 10 लाख रूपए ले लिए और उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भेज दिया।

दिल्ली आर्मी हेड क्वार्टर का दिया फर्जी नियुक्ति पत्र
जांच अधिकारी एएसआई श्रवणलाल चौधरी ने बताया कि मनोज व सन्तोष कुमार के पिता रामचरण कुशवाह सेना में सूबेदार थे। जोधपुर में पूजा से मुलाकात होने पर उसने दोनों बेटों को सेना में नौकरी का झांसा दे 10 लाख रूपए ले लिए और आर्मी हैडक्वार्टर, नई दिल्ली के नाम फर्जी सील लगाकर नियुक्ति पत्र दे दिया। दोनों के आर्मी हैडक्वार्टर जाने के बाद फर्जीवाड़े का पता चला। रूपए वापस लेने के लिए पीडित उसके पास चक्कर लगा रहे थे। रूपए नहीं लौटाए तो मामला दर्ज करवाया। जयपुर लाकर की गई पूछताछ में आरोपी महिला ने ठगी करना स्वीकारा है। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य लोग भी सामने आए हैं, जिन्होंने आरोपी महिला द्वारा नियुक्ति पत्र देकर रूपए ठगने की जानकारी दी है।