विधायक ने कहा कि अब वह समय आ गया है कि लोगों को घरेलू इलाज व पुराने तौर-तरीके अपनाने पड़ेंगे
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि सरकार जैसलमेर की जनता के साथ धोखा कर रही है। पहले से 60 प्रतिशत चिकित्सकों के रिक्त पद चल रहे हैं ऊपर से यहां से सीएमएचओ सहित 12 चिकित्सकों के तबादले कर दिए गए हैं।
10 छोटे बड़े अस्पताल बंद होने की स्थिति में आ गए हैं। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि अब जैसलमेर में वह समय आ गया है जब लोगों को घरेलू उपचार व पुराने तौर तरीकों से बीमारियों का इलाज करना पड़ेगा। क्योंकि कहीं भी चिकित्सक नहीं है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जैसलमेर की जनता सड़कों पर उतरेगी और आंदोलन करेगी।
जलदाय में दो माह से अधिक अधिकारी टिकते ही नहीं
विधायक भाटी ने कहा कि जैसलमेर के जलदाय विभाग की स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है। यहां दो तीन माह से अधिक समय तक अधिकारी टिकते ही नहीं है। कोई नया अधिकारी आता है और जब तक वह यहां की भौगोलिक स्थिति को समझता है तब तक उसका स्थानांतरण कर दिया जाता है। नहर के पास होने के बावजूद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट है। उन्होंने कहा कि 245 आरडी से लाइन बिछाने के लिए नए टैंडर हो चुके हैं। पूर्व में 6 करोड़ की योजना में धांधली हुई थी।
वजन भारी नहीं तो केसीसी नहीं
विधायक भाटी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बैंकों की हालत उपनिवेशन विभाग की तरह हो गई है। उपनिवेशन विभाग में बगैर पैसे काम नहीं होता है वहीं अब बैंकों में केसीसी बनवाने के लिए दलाल व एजेंट सक्रिय है। जेब में वजन भारी नहीं है तो केसीसी नहीं बनेगी।
सरकार आएगी तो भूमिहीनों को जमीन मिलेगी
विधायक भाटी ने कहा कि नहरी क्षेत्र व बारानी भूमि के 1 लाख आवेदनों पर कांग्रेस की सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। सरकार बाहरी कंपनियों को तो जमीन दे रही है और भूमिहीन किसानों को जमीन आवंटित नहीं कर ही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी और परिवर्तन निश्चित तौर पर होगा। उसके बाद प्राथमिकता से भूमिहीनों को जमीन आवंटित की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें