रविवार, 21 जुलाई 2013

नौकरी का झांसा, पूजा भट्ट गिरफ्तार

नौकरी का झांसा, पूजा भट्ट गिरफ्तार

जयपुर/कालवाड़। रिटायर्ड सूबेदार के बेटों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर दस लाख रूपए ठगने वाली सेना में यूडीसी पद पर तैनात महिला को करधनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 17 जुलाई को ही महिला को गिरफ्तार कर लिया था और न्यायालय में पेश कर 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर लिया है।

गिरफ्तार पूजा भट्ट उर्फ विठांत (55) जोधपुर स्थित मदन विहार कॉलोनी निवासी है और भारतीय सेना के ओडिनेस बेस डिपो (आयुध भंडार) में यूडीसी पद पर कार्यरत है। पुलिस ने बताया कि निवारू बस स्टैण्ड के पास सत्यनगर निवासी मनोज कुमार व संतोष्ा कुमार कुशवाह ने 8 जनवरी को पूजा के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी महिला ने 2011 में सेना में नौकरी के नाम पर 10 लाख रूपए ले लिए और उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भेज दिया।

दिल्ली आर्मी हेड क्वार्टर का दिया फर्जी नियुक्ति पत्र
जांच अधिकारी एएसआई श्रवणलाल चौधरी ने बताया कि मनोज व सन्तोष कुमार के पिता रामचरण कुशवाह सेना में सूबेदार थे। जोधपुर में पूजा से मुलाकात होने पर उसने दोनों बेटों को सेना में नौकरी का झांसा दे 10 लाख रूपए ले लिए और आर्मी हैडक्वार्टर, नई दिल्ली के नाम फर्जी सील लगाकर नियुक्ति पत्र दे दिया। दोनों के आर्मी हैडक्वार्टर जाने के बाद फर्जीवाड़े का पता चला। रूपए वापस लेने के लिए पीडित उसके पास चक्कर लगा रहे थे। रूपए नहीं लौटाए तो मामला दर्ज करवाया। जयपुर लाकर की गई पूछताछ में आरोपी महिला ने ठगी करना स्वीकारा है। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य लोग भी सामने आए हैं, जिन्होंने आरोपी महिला द्वारा नियुक्ति पत्र देकर रूपए ठगने की जानकारी दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें