शुक्रवार, 19 जुलाई 2013

पत्नी की धमकी,थानेदार पति को करो बर्खास्त

पत्नी की धमकी,थानेदार पति को करो बर्खास्त

बूंदी। दूसरी शादी करने से आक्रोशित नमाना थानाधिकारी रमेशचंद आर्य की पहली पत्नी राधाबाई (40) शुक्रवार दोपहर को आजाद पार्क स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई और उसके पति को बर्खास्त करने की मांग की। साथ ही कार्रवाई नहीं करने पर टंकी से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दी। इस दौरान विवाहिता का पिता रामस्वरूप खटीक भी टंकी पर चढ़ गया। यह देख प्रशासन सकते में आ गया।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलक्टर आनन्दी व उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश जांगिड़, थानाधिकारी सदर अजीत मेघवंशी मौके पर पहुंचे और पूर्व पत्नी और उसके पिता को समझााने लगे। करीबन पौने तीन घंटे प्रशासन और पुलिस सकते में रहे। समझाइश व कार्रवाई के आश्वासन पर विवाहिता नीचे उतरी। विवाहिता के भाई मुकेश ने बताया कि पिछले दस वर्षो से वे चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है।

जानकारी के अनुसार कोटा जिले के खातोली गांव निवासी राधाबाई शुक्रवार दोपहर को 1 बजे आजाद पार्क स्थित पानी की टंकी पर माईक लेकर ऊपर चढ़ गई। और माईक से थानाधिकारी नमाना पर विवाहित होते हुए दूसरी शादी का आरोप लगाते हुए इसे गैरकानूनी बताते हुए बर्खाश्त करने की मांग करने लगी।इस दौरान वह एक बारगी दोनों पैर लटकाकर टंकी पर लटक गई। उसके पिता भी टंकी पर चढ़ गया और उसने भी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान टंकी के आसपास सैकड़ों लोग एकत्र हो गए। सूचना पर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समझाइश कीऔर कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर महिला व उसका पिता नीचे की ओर उतरे।

इसके बाद हंसादेवी माता मंदिर में मीटिंग लेकर कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। तीन घंटे बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान आम आदमी का सिपाही पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक समृद्ध शर्मा भी मौजूद थे।

foto सुराज यात्रा जालोर जिले में पहुंची भव्य स्वागत ...वसुंधरा राजे गदगद हुई

सुराज यात्रा जालोर जिले में पहुंची भव्य स्वागत ...वसुंधरा राजे गदगद हुई 

भाजपा के रंग में रंगे पचपदरा, सिवाना , आहोर

सुराज अभिनन्दन... (15 photos)

जोश और जुनून से सराबोर युवा शक्ति ह्रदय में उठते हुए ज्वार, परिवर्तन की ललक व अदम्य साहस के साथ "सुराज" स्वागत से अपने सुंदर-समर्थ - सशक्त भविष्य की रचना कर रहा है ... थापन, मोकलसर, काठाडी , रायथल, ओड़वारा, व सकराना (पचपदरा, सिवाना , आहोर) में भव्य स्वागत ... भाजपा के रंग में रंगे पचपदरा, सिवाना , आहोर















बाड़मेर सर्व शिक्षा अभियान का परियोजना सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार

बाड़मेर सर्व शिक्षा अभियान का परियोजना सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार


बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने सर्व शिक्षा बाड़मेर के परियोजना सहायक गोरधन राम प्रजापत को तेरह हज़ार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हें अरोपि को सिटी कोतवाली ले जाया गया हें .विभागिय कार्यवाही जारी हें ऽअरोपि बाड़मेर का रहने वाला हें .बाड़मेर ब्लोक सर्व शिक्षा कार्यालय में नियुक्त हें हाल ही विभाग द्वारा कंप्यूटर खरीद के टेंडर किये गए थे निविदा करता पीराराम प्रजापत से उसके द्वारा ऐ सी बी जोधपुर को शिकायत की गई .शिकयत का सत्यापन करने के बाद आज परिवादी ने उसे रिश्वत के तेरह हज़ार रुपये दे दिए .ब्युरो की टीम ने उसे हाई स्कूल के पास जाते हुए कार रुकवा कर तलाशी ली जिस पर मार्क किये हुए रुपये निकल गए ,टीम ने रुपये बरामद कर उसे अग्रीम कार्यवाही के लिए सिटी कोतवाली ले जाया गया

--

आधार कार्ड की आड़ में जबरन शादी !

आधार कार्ड की आड़ में जबरन शादी !
जयपुर। राजधानी में एक 20 वर्षीय लड़की से आधार कार्ड की आड़ में जबरन शादी करने का मामला सामने आया है। पीडित लड़की मुरलीपुरा स्कीम इलाके की रहने वाली है और आरोपी युवक भी उसके पड़ोस में रहने वाला है। करीब 5-6 महीने पुराने इस मामले का खुलासा गुरूवार शाम तब हुआ जब शादी की खबर पर लड़की के घरवालों को लगी। घबराए परिजन आरोपी की शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब आरोपी की तलाश में जुटी है।



जानकारी के अनुसार आरोपी युवक ने पीडिता से आधार कार्ड के लिए पासपोर्ट साइज फोटो,निवास प्रमाण-पत्र और आयु प्रमाण-पत्र मंगवाने के बाद झांसे से शादी के शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करवा लिए और फिर एक आर्य मंदिर में उससे जबरन शादी कर ली। झांस में करवाए हस्ताक्षर के आधार पर आरोपी शातिर ने आर्य समाज से विवाह प्रमाणपत्र भी हासिल कर लिया।



मुरली पुरा थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार आरोपी युवक की इस कारगुजारी में आर्य समाज से जुड़े तीन जने भी सहभागी बने। पीतल फैक्ट्री स्थित मंदिर में हुई इस शादी के वक्त वहां मौजूद प्रधान व उसके दो अन्य सहयोगियों ने भी युवक की इस कारगुजारी में सहयोग करते हुए युवती को शादी के प्रमाणपत्रों पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रताडित किया। हालांकि,मामले की विस्तृत मालुमात मुख्य आरोपी राकेश की गिरफ्तारी के बाद हो सकेगी।

छात्रों की बीमा राशि बढ़ाई

छात्रों की बीमा राशि बढ़ाई

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के लिए शुरू की गई छात्र बीमा योजना का अब दायरा बढ़ा दिया गया है। पूर्व में यह राशि 1.70 लाख रूपए थी, जो अब बढाकर ढाई लाख रूपए कर दी गई है। आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में पीडित छात्र या उसके परिवार को मिलने वाली लाभ राशि अब ज्यादा मिलेगी।

योजना के तहत विश्वविद्यालय के सभी नियमित स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान ही छात्रों से बीमा का आवेदन और 20 रूपए प्रीमियम शुल्क ले लिया जाता है। विश्वविद्यालय के जन सम्पर्क प्रकोष्ठ के प्रस्ताव पर 2005 में शुरू की गई इस योजना के तहत अब तक 25 छात्र-छात्राओं के परिजनों को बीमा राशि दी जा चुकी है। योजना के तहत अब तक छात्रों को 45 लाख रूपए की सहायता मिली है।
विश्वविद्यालय के जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि योजना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए प्रशासनिक भवन स्थित प्रकोष्ठ में सम्पर्क किया जा सकता है। दुर्घटना में छात्र की मृत्यु होने पर उसके परिजनों को 2.5 लाख रूपए अथवा अपंग होने की स्थिति में संबंधित छात्र को ही यह राशि मिलेगी। । इसके साथ ही दुर्घटना की स्थिति में किसी भी छात्र के अस्पताल में 24 घंटे से अधिक समय तक भर्ती होने पर छात्र को अधिकतम10 हजार रूपए तक की सहायता राशि भी दी जाएगी।

बाड़मेर सर्व शिक्षा अभियान का अध्यापक रिश्वत लेते गिरफ्तार



बाड़मेर सर्व शिक्षा अभियान का अध्यापक रिश्वत लेते गिरफ्तार


बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने सर्व शिक्षा के अध्यापक गोरधन राम प्रजापत को तेरह हज़ार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हें ऽअरोपि को सिटी कोतवाली ले जाया गया हें .विभागिय कार्यवाही जारी हें ऽअरोपि गुडामालानी का रहने वाला हें .सिनधरि सर्व शिक्षा कार्यालय में नियुक्त हें

रिश्वत लेते एक और पटवारी गिरफ्तार

रिश्वत लेते एक और पटवारी गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को एक और पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पटवारी जयपुर जिले की शाहपुरा तहसील में खोरा लाडखानी पटवार हल्के में कार्यरत था और एक ग्रामीण से 11.5 हजार रूपए की रिश्वत लेते धरा गया।

ब्यूरो की महानिरीक्षक स्मिता श््रीवास्तव ने बताया कि तहसील के पटवारी नारायण लाल बुनकर ने परिवादी नरेन्द्र सिंह से पिता के नाम जमीन में नामांतरण दुरूस्त कराने की एवज में साढ़े ग्यारह हजार रूपए की रिश्वत मांगी। श््रीवास्तव ने बताया कि परिवादी की शिकायत पर पटवारीको रिश्वत की यह राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।


उल्लेखनीय है कि ब्यूरो अब सौ से अधिक पटवारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर चुका है। राजस्थान में ब्यूरो की कार्रवाई के आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक भ्रष्टाचार के मामले पटवारियों के खिलाफ सामने आए हैं। रिश्वत के मामले में राजस्थान पुलिस दूसरे सबसे अधिक भ्रष्ट विभाग साबित हुआ हैं।

हिताची में आग लगाने का मामला दर्ज

हिताची में आग लगाने का मामला दर्ज


बाड़मेर ओमप्रकाष पुत्र रासीगाराम जाट नि. छोटू ने मुलजिम राउराम सेवर नि. होडू वगेरा 20 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय हमलावर होकर जान से मारने की नियत से रहवासी झुपे में आग लगाकर रूपये ले जाना तथा हिटेची मषीन में आग लगाकर भाग जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला



बाड़मेर युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला

बाड़मेर जिले थाना क्षेत्र में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला दर हुआ .पुलिस अधीक्षक के अनुसार परमवीरसिंह पुत्र राजेन्द्रसिंह राणा राजपूत नि. पिलवा हाल षिव वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की बहिन को रोककर जबरदस्ती गाड़ी में डालकर छेड़छाड़ करना वगेरा पर पुलिस थाना षिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


मारपीट के मामले


बाड़मेर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रो में मारपीट के मामले दर्ज हुए हें विरमाराम पुत्र चनणाराम प्रजापत नि. बाड़मेर ने मुलजिम हेमाराम पुत्र चिमाराम प्रजापत नि. बिबड़ा वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के भार्इ का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इधर हड़मानराम पुत्र पूनमाराम जाट नि. षिव ने मुलजिम गजीदेवी पतिन लूंभाराम जाट नि. षिव भाखरी नांद के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर पत्थर फैकना व मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर दो गुटों में में खुनी संघर्ष

बाड़मेर दो गुटों में में खुनी संघर्ष


बाड़मेर जिले के द्झोरिमान्ना थाना क्षेत्र के लोहारवा गाँव में आपसी रंजिस के चलते दो गुटों में जान लेवा .पुलिस अधीक्षक के अनुसार मोहनराम पुत्र दीपाराम मेगवाल नि. कापराउ ने मुलजिम मगाराम पुत्र तिलोकाराम जाट नि. लोहारवा वगेरा 15 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय हमलावर होकर मुस्तगीस व उसके साथी कमलसिंह को जान से मारने की नियत से रिवाल्वर से फायर करना, रहवासी झुपो में आग लगाकर नुकसान पहुंचाना, रूपये ले जाना व जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर ग्रेनाईट खदान की मशीन में आने से एक की मौत

बाड़मेर ग्रेनाईट खदान की मशीन में आने से एक की मौत


बाड़मेर जिले के समदडी थाना क्षेत्र के ग्रेनाईट खदान में एक जने की मशीन के निचे दबाने से मौत हो गई .पुलिस सूत्रों के अनुसार मिठूसिंह पुत्र फतेसिंह गुजर नि. रतलाम ने मुलजिम ग्रेनार्इट मषीन आपरेटर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा ग्रेनार्इट मषीन को लापरवाही पूर्वक चलाने से मुस्तगीस के भतीज की दबने से मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

25 जुलार्इ तक समायोजन करने के निर्देष



25 जुलार्इ तक समायोजन करने के निर्देष

-महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत समायोजन में लापरवाही बरतने वाले ग्रामसेवकाें को नोटिस जारी करने के निर्देश।

बाड़मेर।मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने गुरूवार को शिव पंचायत समिति के सभागार में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत वार अब तक हुए समायोजन की समीक्षा की। उन्हाेंने ग्रामसेवकाें को 25 जुलार्इ तक आवश्यक रूप से समायोजन सुनिशिचत करने के निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुगरवाल ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में बकाया समायोजन तत्काल करवाएं, ताकि सीए आडिट रिपोर्ट तैयार करार्इ जा सके। उन्हाेंने कहा कि सभी ग्रामसेवक अगले तीन दिन में समायोजन करवाएं। उन्हाेंने कहा कि नरेगा वेबसाइट पर ऐसे कार्य भी प्रदर्शित हो रहे है जो पूर्ण हो चुके है अथवा बंद है। उन्हाेंने ऐसे कार्यों को एमआर्इएस फीडिंग करवाकर तत्काल बंद करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत समायोजन में लापरवाही बरतने वाले ग्रामसेवकाें को नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किए। इस दौरान ग्राम पंचायत झणकली, जैसिंधर स्टेशन, राणासर, सूंदरा समेत कर्इ ग्राम पंचायताें में पिछले वर्षों की बकाया चल रही वसूली सुनिशिचत करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान विकास अधिकारी किशनलाल, अधिशाषी अभियंता अशोक गोयल, सहायक लेखाधिकारी बाबूलाल छाजेड़, लेखाकार देवपाल मीणा ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हुए व्यय एवं समायोजन के बारे में ग्रामसेवकाें से विस्तार से जानकारी लेते हुए समायोजन की प्रकि्रया संपादित करवार्इ। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हुए व्यय के समायोजन के लिए पंचायत समितिवार शिविराें का आयोजन किया जा रहा है।

जैसलमेर भगवैया लडकी दस्यातब, अपहरणकर्ता की तलाश जारी

भगवैया लडकी दस्यातब, अपहरणकर्ता की तलाश जारी
मुरब्बा पडोसी ही निकला अपहरणकर्ता

जैसलमेर रामगढ़ से भगाईजमालराम पुुत्र श्री ठाकराराम कौम भील उम्र 42 साल निवासी भील बस्ती जेठवार्इ रोड़ जैसलमेर हाल काश्त चक डीएम- जे रायमला पुलिस थाना रामगढ ने हाजिर थाना होकर लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरी पुत्री जो घर से बिना बताये कंही चली जाने पर रिपोर्ट दी थी। आज मालुमात करने पर मेरी पुत्री देवकी को बहला फुसलाकर शादी करने की नियत से कानाराम ,गिरधारीराम ,दीनाराम ,कृष्ण भगाकर ले जाने का पूरा पूरा शक है। रिपोर्ट करता हूं कानुनी कार्यवाही करावें। वगैरा पर पुलिस थाना रामगढ अपरहरण का मुकदमा दर्ज कर तफतीश देवीसिंह सउनि को सूपुर्द की जाकर उच्चाधिकारियों को सुचित किया गया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा थानाधिकारी पुलिस थारा रामगढ रमेश शर्मा निपु को उक्त मुकदमें मेंं भगवैया एवं अपराधियाें को जल्द से जल्द गिरफतार करने के निर्देश दिये गये। निर्देशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ द्वारा एक टीम देवीसिंह सउनि मय थाना एवं चौकी साधना जाब्ता के गठन कि जाकर भगवैया की तलाश हेतु जिले के समस्त थाना हल्कों एवं रामगढ, मोहनगढ, नाचना एव ंनोख के नहरी क्षैत्रों मेें विशेष तौर से तलाश की गर्इ। दौरान तलाश जरिये मुखबिर सुचना अनुसार पुलिस थाना रामगढ के हल्का में गाव साधना की सरहद में सिथत मुरब्बों में भगवैया को दस्तयाब किया जाकर बाद मेडिकल मुआयना परिजनों को सुपूर्द किया गया तथा संदिग्ध अपराधी जोगेन्द्रसिंह पुत्र अजर्ुनसिंह बावरी नि0 09 जीडी ए घड़साना हाल निवासी दलवाना थाना पीलीबंगा जो लूणसिंह पुत्र कूंपसिंह राजपूत निवासी नगों की ढाणी पुथा रामगढ की तलाश जारी है।

जैसलमेर जेबकतरों के गिरोह का पर्दाफाश, 06 जेब कतरे पुलिस की गिरफ्त में

जेबकतरों के गिरोह का पर्दाफाश, 06 जेब कतरे पुलिस की गिरफ्त में



जैसलमेर पुलिस थाना सांगड में थानाधिकारी मुकेश चावड़ा निरीक्षक पुलिस को जरिये मुखबिर र्इतला मिली की फतेहगढ गाव में हुर्इ सभा में इकटठे हुए लोगो की जेब काटने की घटना गुजरात से आर्इ जेब कतरन पार्टी द्वारा कारित की गर्इ है, उक्त पार्टी बाडमेर एनएच 15 पर सिथत एक ढाबे पर बैठे है, जिस पर पुलिस थाना सांगड के थानाधिकारी के निर्देशानुसार थाना से निम्बसिंह हैड कानि मय कानि0 रामसिंह एवं रायमलराम के एक टीम गठित की जाकर बाडमेर के लिए रवाना की गर्इ। पुलिस टीम द्वारा सुचित स्थान पर पहूच कर 06 व्यकितयों को दस्याब कर थाना लाकर मुकदमा में पुछताछ की गर्इ तो उन्होने अपना नाम आशीफ पुत्र जीनानी पठान मुसलमान निवासी कुबरे नगर मौची पाडा पुलिस थाना सरदारनगर जिला अहमदाबाद, र्इश्वरभार्इ पुत्र रणछोड भार्इ जाति बंजारा निवासी कच्ची बस्ती पुलिस थाना सरदारनगर अहमदाबाद, देवजी पुत्र भेरजी माडवाडी बावरी संतोषी नगर, कच्ची बस्ती, पुलिस थाना सरदारनगर अहमदाबाद, पवन उर्फ खेरू पुत्र उमाशंकर जाति शुक्ला बाहम्ण निवासी संतोष नगर कच्ची बस्ती सरदारनगर अहमदाबाद, बाबुलाल पुत्र भेरजी जाति मारवाडी बावरी संतोषी नगर कच्ची बस्ती, जिला अहमदाबाद एवं कैलाश पुत्र चूनीलाल जाति बावरी निवासी कच्ची बस्ती सरदारनगर जिला अहमदाबाद गुजरात बताया एवं समस्त ने जैब काटना कबूल किया।


चोरो की जैब काटने की कार्यशैली

पुलिस द्वारा मुकदमा में पुछताछ की गर्इ तो समस्त चोरो ने जेब काटने की समस्त वारदातो को कबूल किया तथा उन्होने बताया कि हम सभी लोग एक साथ टीम में रहते है तथा जहा भी भीडभाड इकटठी होती है तथा जहा सभाये आयोजित होती है वहा हम सब एक साथ रहते है तथा जैब कटरन करके पैसे चुराते है। यह कार्य हम काफी समय से कर रहे है। हम लोग मैलो, त्यौहारो, सभाओं एवं आमजन की ज्यादा भीडभाड वाली जगहो पर ऐसी वारदातो को अंजाम देते है।

यहां है एशिया की सबसे... "छोटी मस्जिद"

यहां है एशिया की सबसे... "छोटी मस्जिद"

भोपाल। झीलों की नगरी भोपाल में वैसे तो देखने के लिए कई जगह हैं। पर `ढाई सीढ़ी की मस्जिद` हमेशा से ही कौतुहल का विषय रही है। क्योंकि यह `एशिया की सबसे छोटी मस्जिद` मानी जाती है। यह मस्जिद गांधी मेडिकल कॉलेज के नजदीक फतेहगढ़ किले के बुर्ज के ऊपरी हिस्से पर बनी है।

इस मस्जिद का निर्माण `दोस्त मोहम्मद खान` ने करवाया था। साधारण स्थापत्य में बनी इस मस्जिद में इबादत स्थल तक जाने के लिए महज ढाई सीढियां हैं। इसलिए इसे `ढाई सीढ़ी की मस्जिद` कहा जाता है।

`ढाई सीढ़ी की मस्जिद` भोपाल की पहली मस्जिद मानी जाती है। इस मस्जिद का नाम यह क्यों पड़ा इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है।

हुआ यूं कि इसके निर्माण के समय यहां हर चीज ढाई बनाई गई थी जैसे यहां ढाई सीढियां हैं, जिस जगह मस्जिद है वहां कमरों की संख्या भी ढाई है, और इसके अलावा पहले जिस रास्ते से यहां आया जाता था, वहां भी ढाई सीढियां थीं। इसलिए इसका नाम `ढाई सीढ़ी की मस्जिद` रख दिया गया।

इस मस्जिद का इतिहास 300 साल पुराना है। माना जाता है कि फतेहगढ़ किले में पहरा देने वाले सैनिक इस मस्जिद में नमाज अदा किया करते थे।

इतिहासकारों का मानना है कि अफगानिस्तान के तराह शहर से नूर मोहम्मद खान उनके साहबजादे दोस्त मोहम्मद खान जब भारत आए तो भोपाल में रानी कमलावति का शासन था। कमलावति के पति को उनके भतीजों ने षडयंत्र रचते हुए जहर देकर मार दिया था।

रानी इस बात से काफी परेशान थीं और वह अपने भतीजों से बदला लेना चाहती थीं। जिसके चलते उन्होंने घोषणा की कि जो उनके भतीजों को ढूंढ लेगा, उसे वह एक लाख रूपए का इनाम देंगी।

दोस्त मोहम्मद खान ने इस बदले को पूरा किया। उसके बदले रानी ने पचास हजार नगद रूपए और बाकी पचास हजार के लिए तत्कालीन फतेहगढ़ मोहम्मद खान को दे दिया।

बाद में दोस्त मोहम्मद ने फतेहगढ़ में किले का निर्माण कराया। इस किले की नींव काजी मोहम्मद मोअज्जम साहब ने रखी। इस बीच किले की पश्चिमी दिशा में स्थित बुर्ज को मस्जिद की शक्ल दी गई।

इस तरह 1716 में `ढाई सीढ़ी की मस्जिद` भोपाल की पहली और एशिया की सबसे छोटी मस्जिद बनी।