25 जुलार्इ तक समायोजन करने के निर्देष
-महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत समायोजन में लापरवाही बरतने वाले ग्रामसेवकाें को नोटिस जारी करने के निर्देश।
बाड़मेर।मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने गुरूवार को शिव पंचायत समिति के सभागार में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत वार अब तक हुए समायोजन की समीक्षा की। उन्हाेंने ग्रामसेवकाें को 25 जुलार्इ तक आवश्यक रूप से समायोजन सुनिशिचत करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुगरवाल ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में बकाया समायोजन तत्काल करवाएं, ताकि सीए आडिट रिपोर्ट तैयार करार्इ जा सके। उन्हाेंने कहा कि सभी ग्रामसेवक अगले तीन दिन में समायोजन करवाएं। उन्हाेंने कहा कि नरेगा वेबसाइट पर ऐसे कार्य भी प्रदर्शित हो रहे है जो पूर्ण हो चुके है अथवा बंद है। उन्हाेंने ऐसे कार्यों को एमआर्इएस फीडिंग करवाकर तत्काल बंद करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत समायोजन में लापरवाही बरतने वाले ग्रामसेवकाें को नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किए। इस दौरान ग्राम पंचायत झणकली, जैसिंधर स्टेशन, राणासर, सूंदरा समेत कर्इ ग्राम पंचायताें में पिछले वर्षों की बकाया चल रही वसूली सुनिशिचत करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान विकास अधिकारी किशनलाल, अधिशाषी अभियंता अशोक गोयल, सहायक लेखाधिकारी बाबूलाल छाजेड़, लेखाकार देवपाल मीणा ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हुए व्यय एवं समायोजन के बारे में ग्रामसेवकाें से विस्तार से जानकारी लेते हुए समायोजन की प्रकि्रया संपादित करवार्इ। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हुए व्यय के समायोजन के लिए पंचायत समितिवार शिविराें का आयोजन किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें