जेबकतरों के गिरोह का पर्दाफाश, 06 जेब कतरे पुलिस की गिरफ्त में
जैसलमेर पुलिस थाना सांगड में थानाधिकारी मुकेश चावड़ा निरीक्षक पुलिस को जरिये मुखबिर र्इतला मिली की फतेहगढ गाव में हुर्इ सभा में इकटठे हुए लोगो की जेब काटने की घटना गुजरात से आर्इ जेब कतरन पार्टी द्वारा कारित की गर्इ है, उक्त पार्टी बाडमेर एनएच 15 पर सिथत एक ढाबे पर बैठे है, जिस पर पुलिस थाना सांगड के थानाधिकारी के निर्देशानुसार थाना से निम्बसिंह हैड कानि मय कानि0 रामसिंह एवं रायमलराम के एक टीम गठित की जाकर बाडमेर के लिए रवाना की गर्इ। पुलिस टीम द्वारा सुचित स्थान पर पहूच कर 06 व्यकितयों को दस्याब कर थाना लाकर मुकदमा में पुछताछ की गर्इ तो उन्होने अपना नाम आशीफ पुत्र जीनानी पठान मुसलमान निवासी कुबरे नगर मौची पाडा पुलिस थाना सरदारनगर जिला अहमदाबाद, र्इश्वरभार्इ पुत्र रणछोड भार्इ जाति बंजारा निवासी कच्ची बस्ती पुलिस थाना सरदारनगर अहमदाबाद, देवजी पुत्र भेरजी माडवाडी बावरी संतोषी नगर, कच्ची बस्ती, पुलिस थाना सरदारनगर अहमदाबाद, पवन उर्फ खेरू पुत्र उमाशंकर जाति शुक्ला बाहम्ण निवासी संतोष नगर कच्ची बस्ती सरदारनगर अहमदाबाद, बाबुलाल पुत्र भेरजी जाति मारवाडी बावरी संतोषी नगर कच्ची बस्ती, जिला अहमदाबाद एवं कैलाश पुत्र चूनीलाल जाति बावरी निवासी कच्ची बस्ती सरदारनगर जिला अहमदाबाद गुजरात बताया एवं समस्त ने जैब काटना कबूल किया।
जैसलमेर पुलिस थाना सांगड में थानाधिकारी मुकेश चावड़ा निरीक्षक पुलिस को जरिये मुखबिर र्इतला मिली की फतेहगढ गाव में हुर्इ सभा में इकटठे हुए लोगो की जेब काटने की घटना गुजरात से आर्इ जेब कतरन पार्टी द्वारा कारित की गर्इ है, उक्त पार्टी बाडमेर एनएच 15 पर सिथत एक ढाबे पर बैठे है, जिस पर पुलिस थाना सांगड के थानाधिकारी के निर्देशानुसार थाना से निम्बसिंह हैड कानि मय कानि0 रामसिंह एवं रायमलराम के एक टीम गठित की जाकर बाडमेर के लिए रवाना की गर्इ। पुलिस टीम द्वारा सुचित स्थान पर पहूच कर 06 व्यकितयों को दस्याब कर थाना लाकर मुकदमा में पुछताछ की गर्इ तो उन्होने अपना नाम आशीफ पुत्र जीनानी पठान मुसलमान निवासी कुबरे नगर मौची पाडा पुलिस थाना सरदारनगर जिला अहमदाबाद, र्इश्वरभार्इ पुत्र रणछोड भार्इ जाति बंजारा निवासी कच्ची बस्ती पुलिस थाना सरदारनगर अहमदाबाद, देवजी पुत्र भेरजी माडवाडी बावरी संतोषी नगर, कच्ची बस्ती, पुलिस थाना सरदारनगर अहमदाबाद, पवन उर्फ खेरू पुत्र उमाशंकर जाति शुक्ला बाहम्ण निवासी संतोष नगर कच्ची बस्ती सरदारनगर अहमदाबाद, बाबुलाल पुत्र भेरजी जाति मारवाडी बावरी संतोषी नगर कच्ची बस्ती, जिला अहमदाबाद एवं कैलाश पुत्र चूनीलाल जाति बावरी निवासी कच्ची बस्ती सरदारनगर जिला अहमदाबाद गुजरात बताया एवं समस्त ने जैब काटना कबूल किया।
चोरो की जैब काटने की कार्यशैली
पुलिस द्वारा मुकदमा में पुछताछ की गर्इ तो समस्त चोरो ने जेब काटने की समस्त वारदातो को कबूल किया तथा उन्होने बताया कि हम सभी लोग एक साथ टीम में रहते है तथा जहा भी भीडभाड इकटठी होती है तथा जहा सभाये आयोजित होती है वहा हम सब एक साथ रहते है तथा जैब कटरन करके पैसे चुराते है। यह कार्य हम काफी समय से कर रहे है। हम लोग मैलो, त्यौहारो, सभाओं एवं आमजन की ज्यादा भीडभाड वाली जगहो पर ऐसी वारदातो को अंजाम देते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें