शुक्रवार, 19 जुलाई 2013

छात्रों की बीमा राशि बढ़ाई

छात्रों की बीमा राशि बढ़ाई

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के लिए शुरू की गई छात्र बीमा योजना का अब दायरा बढ़ा दिया गया है। पूर्व में यह राशि 1.70 लाख रूपए थी, जो अब बढाकर ढाई लाख रूपए कर दी गई है। आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में पीडित छात्र या उसके परिवार को मिलने वाली लाभ राशि अब ज्यादा मिलेगी।

योजना के तहत विश्वविद्यालय के सभी नियमित स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान ही छात्रों से बीमा का आवेदन और 20 रूपए प्रीमियम शुल्क ले लिया जाता है। विश्वविद्यालय के जन सम्पर्क प्रकोष्ठ के प्रस्ताव पर 2005 में शुरू की गई इस योजना के तहत अब तक 25 छात्र-छात्राओं के परिजनों को बीमा राशि दी जा चुकी है। योजना के तहत अब तक छात्रों को 45 लाख रूपए की सहायता मिली है।
विश्वविद्यालय के जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि योजना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए प्रशासनिक भवन स्थित प्रकोष्ठ में सम्पर्क किया जा सकता है। दुर्घटना में छात्र की मृत्यु होने पर उसके परिजनों को 2.5 लाख रूपए अथवा अपंग होने की स्थिति में संबंधित छात्र को ही यह राशि मिलेगी। । इसके साथ ही दुर्घटना की स्थिति में किसी भी छात्र के अस्पताल में 24 घंटे से अधिक समय तक भर्ती होने पर छात्र को अधिकतम10 हजार रूपए तक की सहायता राशि भी दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें