शुक्रवार, 19 जुलाई 2013

रिश्वत लेते एक और पटवारी गिरफ्तार

रिश्वत लेते एक और पटवारी गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को एक और पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पटवारी जयपुर जिले की शाहपुरा तहसील में खोरा लाडखानी पटवार हल्के में कार्यरत था और एक ग्रामीण से 11.5 हजार रूपए की रिश्वत लेते धरा गया।

ब्यूरो की महानिरीक्षक स्मिता श््रीवास्तव ने बताया कि तहसील के पटवारी नारायण लाल बुनकर ने परिवादी नरेन्द्र सिंह से पिता के नाम जमीन में नामांतरण दुरूस्त कराने की एवज में साढ़े ग्यारह हजार रूपए की रिश्वत मांगी। श््रीवास्तव ने बताया कि परिवादी की शिकायत पर पटवारीको रिश्वत की यह राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।


उल्लेखनीय है कि ब्यूरो अब सौ से अधिक पटवारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर चुका है। राजस्थान में ब्यूरो की कार्रवाई के आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक भ्रष्टाचार के मामले पटवारियों के खिलाफ सामने आए हैं। रिश्वत के मामले में राजस्थान पुलिस दूसरे सबसे अधिक भ्रष्ट विभाग साबित हुआ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें