शुक्रवार, 19 जुलाई 2013

आधार कार्ड की आड़ में जबरन शादी !

आधार कार्ड की आड़ में जबरन शादी !
जयपुर। राजधानी में एक 20 वर्षीय लड़की से आधार कार्ड की आड़ में जबरन शादी करने का मामला सामने आया है। पीडित लड़की मुरलीपुरा स्कीम इलाके की रहने वाली है और आरोपी युवक भी उसके पड़ोस में रहने वाला है। करीब 5-6 महीने पुराने इस मामले का खुलासा गुरूवार शाम तब हुआ जब शादी की खबर पर लड़की के घरवालों को लगी। घबराए परिजन आरोपी की शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब आरोपी की तलाश में जुटी है।



जानकारी के अनुसार आरोपी युवक ने पीडिता से आधार कार्ड के लिए पासपोर्ट साइज फोटो,निवास प्रमाण-पत्र और आयु प्रमाण-पत्र मंगवाने के बाद झांसे से शादी के शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करवा लिए और फिर एक आर्य मंदिर में उससे जबरन शादी कर ली। झांस में करवाए हस्ताक्षर के आधार पर आरोपी शातिर ने आर्य समाज से विवाह प्रमाणपत्र भी हासिल कर लिया।



मुरली पुरा थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार आरोपी युवक की इस कारगुजारी में आर्य समाज से जुड़े तीन जने भी सहभागी बने। पीतल फैक्ट्री स्थित मंदिर में हुई इस शादी के वक्त वहां मौजूद प्रधान व उसके दो अन्य सहयोगियों ने भी युवक की इस कारगुजारी में सहयोग करते हुए युवती को शादी के प्रमाणपत्रों पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रताडित किया। हालांकि,मामले की विस्तृत मालुमात मुख्य आरोपी राकेश की गिरफ्तारी के बाद हो सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें