रविवार, 14 जुलाई 2013

पाकिस्तान में तीन ईसाई महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया

लाहौर. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तीन ईसाई महिलाओं को पहले सरेआम पीटा गया। फिर निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया गया। घटना माहभर पुरानी है, लेकिन जानकारी अब सामने आई है। लाहौर हाईकोर्ट ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक ईसाई महिलाओं से बर्बर व्यवहार करने वाला पंजाब में सत्तारूढ़ पीएमएल-एन पार्टी से जुड़ा बाहुबलि है। एशियाई मानवाधिकार आयोग ने मामले को सामने लाने की पहल की है। घटना लाहौर से करीब 50 किमी दूर कसूर पटोकी इलाके में हुई। इसी कसूर से परवेज मुशर्रफ ने चुनाव के समय पर्चा भरा था।

दरअसल बाहुबलि मुहम्मद मुनीर का मसीह परिवार के लड़कों से मवेशियों को लेकर झगड़ा हुआ। उसके घर के लोग जब नौकरी पर चले गए तो मुनीर अपने गुर्गों के साथ मसीह परिवार के घर पर जा धमका। बदमाश घर में मौजूद तीन बहुओं को उठा लाए। उन्हें घसीटा, मारपीट की, फिर निर्वस्त्र कर गांव की गलियों में घुमाया।

विवाहिता का अपहरण कर दुष्कर्म किया

विवाहिता का अपहरण कर दुष्कर्म किया

महाजन। विवाहिता को जबरन उठाकर ले जाने व रातभर ढाणी में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के आरोप में शनिवार को मामला दर्ज करवाया गया है। थानाधिकारी राणीदान उज्जवल ने बताया कि कस्बे के रामबास स्थित मोहल्ले की एक विवाहिता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह 11 जून की रात नौ बजे मोहल्ले स्थित विद्यालय में ताला संभालने गई। यहां उसके पिता कार्यरत हैं। इस दौरान 8 एआरएम (रोजड़ी) निवासी युवक शेर खां व एक अन्य युवक उसे जबरन उठाकर ले गए व कुछ दूर खड़ी पिकअप में डाल लिया।

बाद में आरोपी उसे 8 एआरएम के पास स्थित बहन-बहनोई की ढाणी में ले गए। जहां रातभर उसे एक कमरे में बंधक बनाए रखा व आरोपी शेर खां ने रात को दो बार दुष्कर्म किया। विवाहिता ने आरोप लगाया कि अगले दिन सुबह आरोपी उसे एक मोटरसाइकिल पर बैठाकर 8 एआरएम के पास नर्सरी में छोड़कर फरार होने लगा तो नर्सरी संचालक ने मना कर दिया। एक अन्य मोटरसाइकिल पर भी आरोपी के साथ दो युवक थे।

बाद में आरोपी उसे 8 एआरएम में छोड़कर फरार हो गया। वह जैसे-तैसे वापस लौटी व घटना की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ जबरन उठाकर ले जाने व दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है।

मेलनर्स ने की आत्महत्या, परिजन बोले- ड्यूटी पर किया जाता था परेशान



मेलनर्स ने की आत्महत्या, परिजन बोले- ड्यूटी पर किया जाता था परेशान 




१०८ एंबुलेंस पर कार्यरत था मेलनर्स, आबूरोड में ट्रेन के आगे कूदकर दी जान।

साथी कार्मिकों और परिजनों ने लगाए ड्यूटी पर अधिकारियों द्वारा परेशान करने के आरोप।

कालंद्री. किवरली के निकट शुक्रवार को एक युवक ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। युवक १०८ एंबुलेंस में मेल नर्स के रुप में कार्यरत था। जीआरपी के अनुसार कालंद्री निवासी मजीद खां (२५) पुत्र सुभान खां ने जोधपुर अहमदाबाद के सामने आकर जान दे दी। घटना के बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। शनिवार को मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इधर, इस मामले में १०८ एंबुलेंस के स्टाफ और मृतक के परिजनों ने बताया कि मजीद अधिकारी द्वारा अनावश्यक रुप से परेशान करने के कारण तनाव में था। ऐसे में उसने यह कदम उठाया। इस संबंध में कार्मिकों ने सीएमएचओ को एक ज्ञापन भी सौंपा। जानकारी के अनुसार मजीद खां शुक्रवार को आबूरोड में ड्यूटी के लिए गया हुआ था। वहीं पर उसने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। शनिवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद परिजन शव का कालंद्री लेकर आए। जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।

साथी कार्मिकों ने सौंपा ज्ञापन

इस मामले में जिले में १०८ एंबुलेंस के कार्मिकों ने सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि मजीद खां ड्यूटी को लेकर परेशान था। उसे कुछ समय से परेशान किया जा रहा था। ज्ञापन में बताया गया है कि १०८ सेवा के जिला प्रभारी अशोक थांकी सभी स्टाफ को मानसिक रुप से परेशान करता है। ऐसे में जिला प्रभारी को हटाने की कार्रवाई की जाए।

मिला है ज्ञापन

॥एंबुलेंस १०८ के कार्मिक मेरे पास आए थे। उन्होंने इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है। मामले की जांच की जाएगी और इस संबंध में सोमवार को जयपुर रिपोर्ट भेजी जाएगी। -डॉ. सुशील परमार, सीएमएचओ, सिरोही

एक माह पहले ही हुआ गौना

मजीद खां सुभान खां का सबसे छोटा बेटा था। करीब सात माह पहले उसकी शादी हुई थी और एक माह पहले ही गौना हुआ था। घर में इस खुशी को बमुश्किल एक महीना ही बीता था कि यह घटना हो गई। ऐसे में घर में सब का रो-रो कर बुरा हाल था।

कुछ समय से परेशान था

मृतक के पिता सुभान खान ने बताया कि मजीद अपनी ड्यूटी को लेकर पिछले कुछ दिन से परेशान और तनाव में था। उन्होंने बताया कि कालंद्री में निवास होने के बावजूद उसकी ड्यूटी माउंट आबू में लगा दी गई। उसे पारिश्रमिक के तौर पर मात्र पांच हजार रुपए दिए जाते थे, लेकिन तीन माह से उसे वेतन भी नहीं दिया गया।

दहेज हत्या का मामला दर्ज

दहेज हत्या का मामला दर्ज

सिणधरी। दाखा गांव में शनिवार को एक युवती की मौत के बाद पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के चार जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार नोखड़ा निवासी देदाराम ने उसकी पुत्री कमला (20) को दहेज के लिए प्रताडित कर पानी के टांके में डालकर मारने का आरोप लगाते हुए उसके पति जसाराम,ससुर उगराराम, सास व ननद समेत सरली निवासी खेमाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।

"जो हिन्दुत्व की बात करेगा,वोट उसी को"

"जो हिन्दुत्व की बात करेगा,वोट उसी को"
जयपुर। विहिप के अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगडिया ने कहा कि देश का हिन्दू उपेक्षित और राजनीतिक रूप से अपमानित है। उसे अल्पसंख्यक बनाने का षड्यंत्र चल रहा है।

अब देश के सौ करोड़ हिन्दुओं को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक विकास के साथ भोजन व नौकरी की गारंटी देनी होगी। जो पार्टी उसकी रक्षा और राममंदिर निर्माण कराएगी, हिन्दू उसी को वोट देगा।

तोगडिया ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से कहा कि हर हिन्दू युवक को शिक्षा व नौकरी के साथ ही संसद में कानून बनाकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर परिषद जुलाई के अंतिम सप्ताह से सभी सांसदों से सम्पर्क करेगी।

तोगडिया ने कहा कि हज सब्सिडी व कश्मीर में धारा 370 समाप्त करने के साथ ही कश्मीरी पण्डितों को सुरक्षा दी जाए। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के दंगों को लेकर दिए वक्तव्य पर तोगडिया ने कहा कि वे किसी व्यक्ति विशेष के मत पर कुछ नहीं कहना चाहते।

बाड़मेर मुख्यालय पर रिफाइनरी महापड़ाव कल, जुटेंगे हजारों लोग





लीलाला से रिफाइनरी नहीं जाने देंगे'
बाड़मेर मुख्यालय पर रिफाइनरी महापड़ाव कल, जुटेंगे हजारों लोग 

स्थान परिवर्तन किए जाने से खफा है जनता, दिखाएंगे ताकत


बाड़मेर बाड़मेर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लीलाला के लिए स्वीकृत रिफाइनरी को पचपदरा शिफ्ट कर बाड़मेर की जनता के साथ पीठ पीछे छूरी घोंपने का काम किया है। रिफाइनरी लीलाला में ही लगेगी, चाहे इसके लिए जान क्यों न देनी पड़े। पचपदरा में रिफाइनरी का शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सोनिया गांधी को लाशों के ऊपर से गुजरना होगा। यह बात भाजपा नेता कैलाश बैनीवाल ने कही। 

बाड़मेर में प्रस्तावित रिफाइनरी को लेकर अब घमासान तेज होता जा रहा है, जहां पूर्व में प्रस्तावित स्थान को बदले जाने के बाद बायतु सहित बाड़मेर जिले के किसान सरकार के विरोध में खड़े हो गए। जहां बायतु विधायक व पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी पहले से ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विरोधी माने जाते हैं और वो रिफाइनरी को लीलाला में लगाए जाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

रिफाइनरी बायतु का हक : कर्नल

बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि रिफाइनरी का हक केवल बायतु को है। इसके अलावा अन्य स्थान पर रिफाइनरी लगाना बर्दाश्त पर नहीं होगा। गहलोत सरकार जनता को रिफाइनरी के नाम भ्रमित कर रही है। अशोक गहलोत रिफाइनरी को मोहनगढ़ ले जाने की बात कर मेरे ऊपर दोष लगा रहे हंै। अब जनता 15 जुलाई को बताएगी कि अशोक गहलोत की तानाशाही कैसे चलती है।
बायतु का दौरा किया

रिफाइनरी को लेकर 15 जुलाई को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर होने वाले महापड़ाव के लिए शनिवार को कर्नल सोनाराम चौधरी ने बायतु क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया और लोगों से मिलकर आंदोलन में शरीक होने की अपील की। साथ ही रिफाइनरी बचाओं संघर्ष समिति के अन्य नेताओं ने भी बायतु क्षेत्र के गांवों का दौरा किया। 

जहां तेल निकले वहां लगे रिफाइनरी 

रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष चेतनराम चौधरी का कहना है कि तेल तो बायतु क्षेत्र में निकल रहा है और रिफाइनरी पचपदरा में लगे, यह ठीक नहीं है। रिफाइनरी बायतु के लीलाला में ही लगेगी, इसके लिए जनता एकजुट है। ताकत 15 जुलाई को होने वाले महापड़ाव में दिखाएंगे। 

शनिवार, 13 जुलाई 2013

सिपाही ने किया टॉर्चर,पत्नी की मौत

सिपाही ने किया टॉर्चर,पत्नी की मौत

शाहपुरा/विराटनगर। राजस्थान पुलिस के एक कांस्टेबल पर अपनी ही पत्नी के साथ मारपीट के बाद हत्या के आरोप लगे हैं। आरोपित कांस्टेबल महेन्द्र सिंह सूरजपुरा का रहने वाला है और हाल जमवारामगढ़ थाने में तैनात है। महेन्द्रसिंह के खिलाफ पत्नी की हत्या का मामला नीमराना(अलवर) के प्रमाणसिंह ने दर्ज कराया है।

विराटनगर पुलिस के अनुसार मामला दर्ज कराने वाला शख्स का कांस्टेबल की पत्नी का चाचा है। थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार कांस्टेबल ने 11 जून को अपनी पत्नी पिंकी कंवर(23) के साथ मारपीट की और फंदा लगाकर हत्या का प्रयास किया था। इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर पिंकी को जयपुर के सवाईमानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिंकी ने इलाज के दौरान शनिवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया।

हिन्दू नहीं बना तो काटा दामाद का सिर

हिन्दू नहीं बना तो काटा दामाद का सिर
अगरतला। त्रिपुरा में एक सरकारी अधिकारी ने हिंदू धर्म स्वीकार करने से इनकार करने पर कथित रूप से अपने ईसाई दामाद का सिर काट लिया। पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी कि अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि अधिकारी गोबिंदा जमातिया (51) के दामाद तापस बिन ने जब धर्मातरण से इनकार कर दिया तब गत 23 मई को उन्होंने तांत्रिक कृष्णपद जमातिया की मदद से उसका सिर कलम कर दिया। पुलिस ने कहा कि गोबिंदा को पश्चिमी त्रिपुरा के तेलियामुरा से गिरफ्तार कर लिया गया। एक स्थानीय अदालत ने अधिकारी को 20 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। गोबिंदा त्रिपुरा के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में अधिकारी हैं।

हत्या के इस मामले में तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। तापस (35) गोबिंदा की बेटी जेंतुली को टयूशन पढ़ाया करता था। जेंतुली ने तीन साल पहले तापस से विवाह किया था। इस दंपति के एक साल का एक बेटा भी है।

जेंतुली ने पुलिस को बताया कि मेरे पिता को मेरी शादी मंजूर नहीं थी। वह तापस पर हिंदू धर्म स्वीकार करने के लिए लगातार दबाव डाल रहे थे, मगर उसने इनकार कर दिया। मेरे पिता ने क्रूरतापूर्वक मेरे पति की हत्या कर दी। मुझे आशंका है कि वह मेरी और मेरे बेटी की भी हत्या कर सकते हैं। पुलिस ने बताया कि तापस का सिर कलम करने से पहले गोबिंदा और तांत्रिक कृष्णपद ने कोई धार्मिक अनुष्ठान किया था।

बोफोर्स घोटाले के आरोपी क्वात्रोकी की इटली में मौत



मिलान।। बोफोर्स घोटाले के मुख्य आरोपी ओतावियो क्वात्रोकी की इटली के मिलान शहर में हार्ट अटैक से मौत की खबर है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।Ottavio Quattrocchi
क्वात्रोकी बोफोर्स घोटाले में मुख्य आरोपी था। सीबीआई क्वात्रोकी के खिलाफ कार्रवाई की हर कोशिश नाकाम रही थी। सीबीआई उसके प्रत्यर्पण के लिए हाथ मलकर रह गई थी। क्वात्रोकी को गांधी परिवार का करीबी माना जाता था। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर क्‍वात्रोकी को बचाने का आरोप भी लगा था।

क्या था बोफोर्स तोप दलाली मामला: 1986 में भारत सरकार ने स्वीडन की एक कंपनी एबी बोफोर्स से 155 एमएम की 410 होवित्जर बोफोर्स तोपें खरीदी थीं। कुल सौदा 1437 करोड़ रुपये में हुआ था। 16 अप्रैल 1987 को स्वीडिश रेडियो ने खुलासा किया कि फर्म ने सौदे के लिए रिश्वत दी थी। सौदे में स्वीडिश हथियार निर्माता कंपनी एबी बोफोर्स से क्वात्रोकी पर दलाली का आरोप लगा। 22 जनवरी 1990 को सीबीआई ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की थी। दो साल पहले इस केस को बंद कर दिया गया।

सिवाना विधानसभा क्षेत्र में सुराज संकल्प यात्रा

सिवाना विधानसभा क्षेत्र में सुराज संकल्प यात्रा

सिवाना से जितेन्द्र जांगिड की विशेष रिपोर्ट..........


भाजपा की प्रदेशाध्यक्षा वसुंधरा राजे सिंधिया अपनी सुराज संकल्प यात्रा के अंतर्गत 19जुलाई को सिवाना में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेगी। इसकी तेयारिया जोर शोर से जारी है। भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष गजपालसिंह राठोड को इसका प्रभारी बनाया गया है। राठोड पिछले दो दिनों से सिवाना में ही है और विविध गाँवो में जनसभाए कर रहे है।वे लोगो से मिलकर सरकार की गलत नीतियो के बारे में बता रहे है ।साथ ही लोगो को अधिक से अधिक संख्या में जनसभा में पहुँचने का भी न्योता दे रहे है। साथ ही मेजर मानवेन्द्रसिंह भी इस दौरे पर नजर बनाये हुए है।सिवाना छात्रसंघ के कार्यकर्ताओ का भी तूफानी जनसंपर्क और बेठको का दौर जरी है। इसी क्रम में लोगो की नब्ज टटोलने पर पता चला कि सिवाना की जनता भी इस यात्रा में काफी रूचि ले रही है और राजे को सुनने के लिए 19तारीख का इंतजार कर रही है ।ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जनसभा में 20-25हजार लोग शरीक होंगे । यही कारण है कि जनसभा के लिए विशाल मैदान का चयन किया गया है। समय समय पर आला नेता पूर्व तेयारियो का जायजा ले रहे है ।शहर की हर दुकान ,हर घर में न्योता देने का लक्ष्य बनाया है। इसको लेकर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सोहनसिंह भायल, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य संदीप सांखला,भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष यासीन पठान,भाजयुमो नगर अध्यक्ष राजेश जोशी,नगर महामंत्री मनोज रामदेव,सिवाना छात्रसंघ अध्यक्ष जितेन्द्र जांगिड,पदमसिंह देवड़ा सहित कई कर्यकर्ता जोर शोर से जुटे हुए है।।...

"भोजन की गारंटी"बनेगा"ट्रम्प कार्ड"

"भोजन की गारंटी"बनेगा"ट्रम्प कार्ड"

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी शासित राज्यों से कहा कि वे खाद्य सुरक्षा योजना जस की तस लागू करें। सोनिया ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस योजना के कार्यान्वयन के बारे में चर्चा की, जिसके तहत 82 करोड़ लोगों को सस्ता अनाज मुहैया कराया जाएगा। कांग्रेस का मानना है कि यह योजना चुनाव में उसके लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकती है।

कांग्रेस की रणनीति अपने राज्यों में इस योजना को जल्द लागू करने के साथ-साथ उन राज्यों के वोटरों तक भी संदेश पहुंचाने की है, जहां विपक्षी दलों की सरकार है। इसी साल नवंबर महीने में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर योजना की शुरूआत दिल्ली से 20 अगस्त को की जाएगी। इसी दिन हरियाणा में भी योजना लागू हो जाएगी। 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन पड़ता है। दिल्ली में यह योजना दो चरणों में लागू होगी।

कांग्रेस की सबसे बड़ी परेशानी विपक्षी दलों से है,इन दलों ने अध्यादेश लाने का विरोध किया है। उनका कहना है कि मानसून सत्र से ठीक पहले अध्यादेश लाना उचित नहीं है। कांग्रेस खाद्य सुरक्षा योजना को पांच राज्यों में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों तथा अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों में एक बडी उपलब्धि के रूप में भुनाने के प्रयास में है। यह देखते हुए वह चाहती है कि इसे पार्टी शासित राज्यों में तो जल्दी से जल्दी लागू कर दिया जाए। दरअसल, मनरेगा की तरह खाद्य सुरक्षा योजना को भी चुनावी कार्ड की तरह इस्तेमाल करने की योजना है।

कांग्रेस के भीतर इस तरह की आशंका भी व्यक्त की जा रही है कि विपक्ष शासित राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के क्रियान्वयन में ज्यादा उत्साह न दिखाएं। वैसे कई गैर कांग्रेस राज्य सरकारें अपनी ओर से पहले से ही गरीबों को कम दरों पर अनाज उपलब्ध करा रही हैं। लेकिन अध्यादेश आने के बाद यह लोगों का अधिकार बन गया है।

कांग्रेस यह योजना बना रही है कि देश भर में कार्यकर्ताओं को इस योजना के बारे में लोगों को बताया जाए। इसके तहत उसके प्रवक्ता राज्यों में जाकर प्रदेश इकाइयों और मीडिया को अध्यादेश के प्रावधानों के बारे में जानकारी देंगे। सरकार के चुनावी वर्ष में योजना लाने पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर कांग्रेस का कहना है कि उसने अपने 2009 के चुनाव घोषणा पत्र में इसका वादा किया था और उसी को पूरा करने के लिए विधेयक और अध्यादेश लाया गया है।

कांग्रेस यह कह रही है कि इस अध्यादेश से उन राज्यों को भी फायदा होगा जो पहले से इस तरह की योजना चला रहे हैं, क्योंकि उन्हें कम दर पर केन्द्र से खाद्यान्न मिलेगा और इससे उनकी खाद्य सब्सिडी कम हो जाएगी जिससे वे बचा हुआ धन अन्य योजनाओं में लगा सकेंगे। अध्यादेश के तहत चावल तीन रूपए किलो, गेहूं एक रूपए तथा मोटा अनाज एक रूपए किलोग्राम उपलब्ध कराया जाना है। इससे देश की 75 प्रतिशत ग्रामीण आबादी तथा 50 प्रतिशत शहरी आबादी को फायदा होगा।

राजस्थान: छात्रवृतियों के लिए भरें आवेदन

राजस्थान के समस्त राजकीय एवं मान्यता प्राप्त राजकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से सत्र 2013-14 हेतु विभिन्न छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये हैं।Fill out the application before the closing date for fellowships
कालेज शिक्षा निदेशालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यकता एवं योग्यता छात्रवृत्ति, महिला योग्यता छात्रवृत्ति, उर्दू छात्रवृत्ति, राजनीतिक पीड़ितों व स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को देय छात्रवृत्ति, मृतक राज्य कर्मचारियों के बच्चों को देय छात्रवृत्ति, भारत पाक व चीन युद्ध में मृतक, अपंग सैनिकों की प्रतिभावान पुत्रियों को देय छात्रवृत्ति, ललित कला छात्रवृत्ति एवं राजस्थान के पूर्व सैनिकों की प्रतिभावान पुत्रियों को देय छात्रवृत्ति के लिए महाविद्यालय व विद्यालयों में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 26 जुलाई 2013 निर्धारित की है।

संस्था प्रधान व महाविद्यालय तथा विद्यालयों द्वारा निदेशालय या जिला नोडल अधिकारी को छात्रवृत्ति आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई रखी गई है।

वसुंधरा राजे की सभा से पहले फुट आई नज़र



सुराज संकल्प यात्रा बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में कोई धनि धोरी नहीं


वसुंधरा राजे की सभा से पहले फुट आई नज़र


बाड़मेर चार दिन बाद बाड़मेर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपनी महत्वपूर्ण सुराज यात्रा लेकर बाड़मेर आ रही हें .बाड़मेर जिले की सात विधान सभा क्षेत्रों में से छ पर बेहतरीन तैओयरि चल रही हें वहीं बाड़मेर विधान सभा सीट पर होने वाली सभा को लेकर भाजपा की गुट बाज़ी सामने आई हें .मंगलवार को सुराज यात्रा बाड़मेर पहुंचेगी .भाजपा के आधा दर्जन उम्मीदवार हें इस सीट पर .पर कोई सुराज यात्रा को लेकर गंभीर नहीं हें .कहने को सेठ प्रतासियों ने वसुंधरा राजे के साथ अपने फोटो लगा कर होर्डिंग जरुर लगा लिए मगर ग्रामीण क्षेत्रों से भाजपा समर्थक लोगो को सभा स्थल तक लाने के इंतजामात कोई नहीं कर रहा .हर कोई खर्चे के दर से तैयारियो को अंजाम नहीं दे रहा .कहने को भाजपा एक जुट हें .मगर सुराज यात्रा के निमंत्रण के नाम पर नेता फोटो खिचवा कर अखबारों में जरुर दे रहे हें ,मगर धरातल स्तर पर व्यवस्था कोई नहीं कर रहा .कार्यकर्ता संभावित उम्मीदवारों के खेमे में बनते नज़र आ रहे हें .शहर में लग ही नहीं रहा की चार दिन बाद वसुंधरा की सभा होने वाली हें .होर्डिंग लगाने भर से भीड़ नहीं जुटती शायद हवाई नेता यह नहीं जानते .लोगो को सभा स्थल तक लाने के सारे जातां करने होते हें .भाजपा की कार्यकारिणी के लोग भी खामोश हें .पार्टी के वफादार कार्यकर्ता चुप हें .उन्हें यह पीड़ा सता रही हें की वसुंधरा राजे की सभा में गुटबाजी के कारन कोई खलल ना पद जाए .संभावित उम्मीदवार एक दुसरे को फ़ैल करने के चक्कर में सुराज यात्रा की सभा की बलि लेने की तयारी में हें .

थाने की बेटी मुस्कान का महेश्वरी स्कूल में प्रवेश



गूँज आपकी '' आवाज हम सब की''

थाने की बेटी मुस्कान का महेश्वरी स्कूल में प्रवेश

जयपुर ठाणे की बेटी बेबी मुस्कान जो कि अब तक कोतवाली थाना र्इन्चार्ज पुष्पेन्द्र सिंह जी एवं स्टाफ की निगरानी में षिक्षा प्राप्त कर रही थी और इस खबर को सम्मानीय मिडिया दैनिक भास्कर ने समाज के सामने उठाया एवं इसी खबर को हम गूँज आपकी आवाज हम सब की के सदस्यों ने एक मंच बनाकर फेसबुक के द्वारा समाज के सामने लाए तभी माहेष्वरी समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाष डरगर, सचिव सुभाष सिंघी, षिक्षा सचिव नटवर मालपानी, माहेष्वरी गल्र्स पबिलक स्कूल सचिव गोपाल लाल मालपानी, टे्रजरी केदार भल्ला, स्कूल प्रिंसिपल अनिल राठी के सहयोग से बेबी मुस्कान की कक्षा बारहवीं तक की षिक्षा एवं स्कूल गणवेष एवं पुस्तकों की व्यवस्था माहेष्वरी सीनियर सैकण्डरी गल्र्स स्कूल चौड़ा रास्ता में की जा रही है। इस नेक कार्य के लिए हम गूँज आपकी ''आवाज हम सब की'' के सदस्य मयूर तिवारी, राजीव अवस्थी लोटवाड़ा, माहेष्वरी समाज का हृदय से अभिवादन करते हैं।

इंफेक्‍शन और डायरिया की वजह बन सकते हैं बाजार में बिकने वाले ज्‍यादातर कंडोम!

नई दिल्ली. अगर आप गर्भ निरोधक उपाय के तौर पर कंडोम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खतरे की घंटी बज चुकी है।

पुणे में एक शोध में यह बात सामने आई है कि बाजार में मशहूर 12 कंडोम के ब्रैंड्स में से 3 खतरनाक हैं। इन कंडोम के इस्तेमाल से आपको त्वचा की खतरनाक बीमारी और डायरिया तक हो सकता है।




सरकार करती है, जिस कंडोम का प्रचार वह है खतरनाक

पुणे के यशवंत राव मोहिते, भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी के पांच छात्रों ने असिस्टेंट प्रोफेसर भारत बलाल की अगुवाई में किए गए शोध में पाया है कि जिन कंडोम में गड़बड़ी पाई गई है कि उनमें एक सरकार द्वारा प्रचारित प्रसारित किए जाने वाला लाल रंग का कंडोम ब्रैंड है। इसमें बैसिलस एंथ्रैसिस पाया गया है जो होमोसेक्सुअल के बीच पाया जाता है। इसे पॉपुलेशन सर्विस इंटरनेशनल, इंडिया बड़े पैमाने पर बांटता है।
कंडोम दे रहे हैं निमोनिया और डायरिया जैसी बीमारियों को न्योता

पुणे में शोध करने वाले प्रोफेसर बलाल ने बताया कि उनकी स्टडी में यह बात सामने आई है कि कंडोम में ऐसे जीवाणु पाए गए हैं, जिनसे क्यूटिनस एंथ्रैक्स (त्वचा का खतरनाक संक्रमण) और पल्मोनरी एंथ्रैक्स (हेमोरेजिक न्यूमोनिया) और खूनी डायरिया जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं।


कंडोम की खपत में गिरावट, एचआईवी एड्स का खतरा बढ़ा

भारत के 34 में से 22 राज्‍यों में एचआईवी एड्स फैलने का खतरा तेजी से बढ़ रहा है, क्‍योंकि यहां पर कंडोम के इस्‍तेमाल में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। यानी असुरक्षित यौन संबंध लोगों को ज्‍यादा भा रहा है, जोकि खतरे से खाली नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में कंडोम का इस्‍तेमाल देश के कई राज्‍यों में कम हो गया है। 2010-11 में हुए एक सर्वे के मुताबिक अंडमान निकोबार में यह गिरावट सबसे ज्‍यादा आई है। यहां पर कंडोम की बिक्री में 50 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। वहीं दूसरे नंबर पर मध्‍य प्रदेश है, जहां पर 39 फीसदी कंडोम कम बिके हैं। सिक्किम में में 38 फीसदी, केरल में 33, हरियाणा में 31 फीसदी कमी दर्ज हुई है। अब अगर कंडोम के इस्‍तेमाल की बात करें तो प्रति 10 हजार पुरुषों में नागालैंड में मात्र 44 लोग कंडोम का इस्‍तेमाल करते हैं। वहीं अरुणाचल प्रदेश में 53, बिहार में 72, मणिपुर में 77 और गोवा में 81 है। वहीं कंडोम के सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल की बात करें तो राजस्‍थान में प्रति 10 हजार में 1,834 लोग, हिमाचल में 1536, गुजरात में 1242, पंजाब में 1433 और आंध्र प्रदेश में 1224 लोग कंडोम का इस्‍तेमाल करते हैं।