शनिवार, 13 जुलाई 2013

बोफोर्स घोटाले के आरोपी क्वात्रोकी की इटली में मौत



मिलान।। बोफोर्स घोटाले के मुख्य आरोपी ओतावियो क्वात्रोकी की इटली के मिलान शहर में हार्ट अटैक से मौत की खबर है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।Ottavio Quattrocchi
क्वात्रोकी बोफोर्स घोटाले में मुख्य आरोपी था। सीबीआई क्वात्रोकी के खिलाफ कार्रवाई की हर कोशिश नाकाम रही थी। सीबीआई उसके प्रत्यर्पण के लिए हाथ मलकर रह गई थी। क्वात्रोकी को गांधी परिवार का करीबी माना जाता था। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर क्‍वात्रोकी को बचाने का आरोप भी लगा था।

क्या था बोफोर्स तोप दलाली मामला: 1986 में भारत सरकार ने स्वीडन की एक कंपनी एबी बोफोर्स से 155 एमएम की 410 होवित्जर बोफोर्स तोपें खरीदी थीं। कुल सौदा 1437 करोड़ रुपये में हुआ था। 16 अप्रैल 1987 को स्वीडिश रेडियो ने खुलासा किया कि फर्म ने सौदे के लिए रिश्वत दी थी। सौदे में स्वीडिश हथियार निर्माता कंपनी एबी बोफोर्स से क्वात्रोकी पर दलाली का आरोप लगा। 22 जनवरी 1990 को सीबीआई ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की थी। दो साल पहले इस केस को बंद कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें