लाहौर. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तीन ईसाई महिलाओं को पहले सरेआम पीटा गया। फिर निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया गया। घटना माहभर पुरानी है, लेकिन जानकारी अब सामने आई है। लाहौर हाईकोर्ट ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक ईसाई महिलाओं से बर्बर व्यवहार करने वाला पंजाब में सत्तारूढ़ पीएमएल-एन पार्टी से जुड़ा बाहुबलि है। एशियाई मानवाधिकार आयोग ने मामले को सामने लाने की पहल की है। घटना लाहौर से करीब 50 किमी दूर कसूर पटोकी इलाके में हुई। इसी कसूर से परवेज मुशर्रफ ने चुनाव के समय पर्चा भरा था।
दरअसल बाहुबलि मुहम्मद मुनीर का मसीह परिवार के लड़कों से मवेशियों को लेकर झगड़ा हुआ। उसके घर के लोग जब नौकरी पर चले गए तो मुनीर अपने गुर्गों के साथ मसीह परिवार के घर पर जा धमका। बदमाश घर में मौजूद तीन बहुओं को उठा लाए। उन्हें घसीटा, मारपीट की, फिर निर्वस्त्र कर गांव की गलियों में घुमाया।
दरअसल बाहुबलि मुहम्मद मुनीर का मसीह परिवार के लड़कों से मवेशियों को लेकर झगड़ा हुआ। उसके घर के लोग जब नौकरी पर चले गए तो मुनीर अपने गुर्गों के साथ मसीह परिवार के घर पर जा धमका। बदमाश घर में मौजूद तीन बहुओं को उठा लाए। उन्हें घसीटा, मारपीट की, फिर निर्वस्त्र कर गांव की गलियों में घुमाया।