रिश्वत लेते जिलेदार हुणताराम गिरफ्तार
बीकानेर।भ्रष्टाचार निवारण व्यूरो ने कि जिले के छतरगढ़ में जल संसाधन विभाग में जिलेदार हुणताराम को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया ।
ब्यूरो की गंगानगर चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानशंकर मीणा ने बताया कि गंगानगर जिले के पास चक सात ई छोटी बिरधलियावांली निवासी परिवादी सुमेश और उसके पिता तथा भाई के नाम चक्र 23 आरजेडी में 70 बीघा जमीन है। जिसमें उसे खाला बनवाना था।
इसकी एवज में छतरगढ़ में जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता खंड कार्यालय में पदस्थ जिलेदार हुणताराम दस हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा था । हुणताराम मौके पर जाने के आठ हजार रूपये पहले ही ले चुका था।
उन्होंने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ब्यूरो टीम ने सुबह खंड कार्यालय में हुणताराम को सुमेश से दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । ब्यूरो टीम को हुणताराम के बीकानेर में इंदिरा गांधी नहर कॉलोनी में स्थित निवास की तलाशी में जुटी हुई है। व्यूरो ने हुणताराम के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है ।
शुक्रवार, 5 जुलाई 2013
शराब माफियों के खिलाफ बाड़मेर पुलिस की सख्त कार्यवाही
शराब माफियों के खिलाफ बाड़मेर पुलिस की सख्त कार्यवाही
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में पुलिस ने जिले भर में शराब माफियो पर कार्यवाही कर बड़ी मात्र में शराब बरामद की .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार ओमप्रकाष नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम चिमनाराम पुत्र लूंभाराम जाट नि. नोख को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 7 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गर्इ। श्री तेजमालसिंह स.उ.नि. मय जाब्ता द्वारा मुलजिम गिरधरसिंह पुत्र लूणसिंह राजपूत नि. रतरेड़ी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 7 बोतल 32 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की गर्इ। श्री लाखाराम स.उ.नि. मय जाब्ता द्वारा मुलजिम कालूराम पुत्र खरथाराम जाट नि. नोख को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 26 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की गर्इ। मगनखां स.उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम अमीतसिंह पुत्र महेषसिंह राजपूत नि. विजावा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 31 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की जाकर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।
इसी तरह विषनाराम स.उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम राजूराम पुत्र पूनमाराम विष्नोर्इ नि. राणासर कल्ला को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 4 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया इधर खीमसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम जबरसिंह पुत्र सबलसिह राजपूत नि. राणीगांव को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 4 बोतल हथकड़ी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं भंवरसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम पूनानाथ पुत्र रूमालनाथ जोगी नि. कूपावास को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 9 पव्वे अंग्रेजी शराब, 46 पव्वे देषी शराब व 7 बोतल बीयर जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व थाना समदड़ी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।इधर अनोपाराम हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम मांगीलाल पुत्र विषनाराम भील नि. सुरजबेरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 48 पव्वे देषी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही
बाड़मेर अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा रेल्वे स्टेषन समदड़ी के पास सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दांव लगाकर जुआ खेलते हुए मुलजिम चैनाराम पुत्र मांगीलाल बंजारा निवासी समदड़ी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 1000-रूपये जुआ राषी व पेन पर्चिया बरामद कर मुलजिम के विरूद्व थाना समदड़ी पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पिछले 24 घण्टो में
chandan singh bhati
nehru nagar barmer rajasthan
9413307897
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में पुलिस ने जिले भर में शराब माफियो पर कार्यवाही कर बड़ी मात्र में शराब बरामद की .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार ओमप्रकाष नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम चिमनाराम पुत्र लूंभाराम जाट नि. नोख को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 7 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गर्इ। श्री तेजमालसिंह स.उ.नि. मय जाब्ता द्वारा मुलजिम गिरधरसिंह पुत्र लूणसिंह राजपूत नि. रतरेड़ी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 7 बोतल 32 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की गर्इ। श्री लाखाराम स.उ.नि. मय जाब्ता द्वारा मुलजिम कालूराम पुत्र खरथाराम जाट नि. नोख को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 26 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की गर्इ। मगनखां स.उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम अमीतसिंह पुत्र महेषसिंह राजपूत नि. विजावा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 31 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की जाकर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।
इसी तरह विषनाराम स.उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम राजूराम पुत्र पूनमाराम विष्नोर्इ नि. राणासर कल्ला को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 4 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया इधर खीमसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम जबरसिंह पुत्र सबलसिह राजपूत नि. राणीगांव को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 4 बोतल हथकड़ी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं भंवरसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम पूनानाथ पुत्र रूमालनाथ जोगी नि. कूपावास को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 9 पव्वे अंग्रेजी शराब, 46 पव्वे देषी शराब व 7 बोतल बीयर जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व थाना समदड़ी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।इधर अनोपाराम हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम मांगीलाल पुत्र विषनाराम भील नि. सुरजबेरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 48 पव्वे देषी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही
बाड़मेर अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा रेल्वे स्टेषन समदड़ी के पास सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दांव लगाकर जुआ खेलते हुए मुलजिम चैनाराम पुत्र मांगीलाल बंजारा निवासी समदड़ी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 1000-रूपये जुआ राषी व पेन पर्चिया बरामद कर मुलजिम के विरूद्व थाना समदड़ी पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पिछले 24 घण्टो में
chandan singh bhati
nehru nagar barmer rajasthan
9413307897
मुस्कान की मुस्कराहट ..पुलिस का किया सम्मान
मुस्कान की मुस्कराहट ..पुलिस का किया सम्मान
जयपुर गूँज आपकी "आवाज हम सब की", फेस बुक मित्रों की एक पहल, जहा आज पुलिस के लिए कई तरह की फ़ब्तिया कसी जाती हे, वही आज के समाचार पत्रों में मुस्कान नामक बच्ची की खबर हे जिसमे जयपुर के कोतवाली पुलिस थाने का स्टाफ अपने खर्चे से उस बच्ची की देखभाल और पढाई करवा रहे हे, इसी खबर को जब गूँज आपकी "आवाज हम सब की" के सदस्यों ने देखा तो उस बच्ची को ख़ुशी देने और पुलिस को सम्मान करने के लिए सदस्यों की टोली थाने पहुच गयी और पुलिस अधिकारी श्री अनिल टांक, थाना अधिकारी श्री पुष्पेन्दर सिंह और थाना स्टाफ का सम्मान किया और साथ ही मुस्कान बच्ची को भेंट स्वरूप साइकिल भेंट की गयी .....
जयपुर गूँज आपकी "आवाज हम सब की", फेस बुक मित्रों की एक पहल, जहा आज पुलिस के लिए कई तरह की फ़ब्तिया कसी जाती हे, वही आज के समाचार पत्रों में मुस्कान नामक बच्ची की खबर हे जिसमे जयपुर के कोतवाली पुलिस थाने का स्टाफ अपने खर्चे से उस बच्ची की देखभाल और पढाई करवा रहे हे, इसी खबर को जब गूँज आपकी "आवाज हम सब की" के सदस्यों ने देखा तो उस बच्ची को ख़ुशी देने और पुलिस को सम्मान करने के लिए सदस्यों की टोली थाने पहुच गयी और पुलिस अधिकारी श्री अनिल टांक, थाना अधिकारी श्री पुष्पेन्दर सिंह और थाना स्टाफ का सम्मान किया और साथ ही मुस्कान बच्ची को भेंट स्वरूप साइकिल भेंट की गयी .....
कटारिया,पाटनी समेत 4 को जमानत
कटारिया,पाटनी समेत 4 को जमानत
जयपुर। सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में सीबीआई की ओर से चार्जशीटेड होने के बाद मुश्किलों में फंसे राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया को मुंबई सेशन कोर्ट ने राहत दी है। अदालत ने शुक्रवार को कटारिया,मार्बल उद्योगपति विमल पाटनी एवं 2 अन्य पुलिस अधिकारियों की अग्रिम जमानत की अर्जी मंजूर कर ली।
कटारिया शुक्रवार को जयपुर में ही थे। उनके एक सहयोगी ने बताया कि मुंबई कोर्ट में मौजूद वकील ने फोन पर कटारियां और अन्य को जमानत मिलने की सूचना दी है। जमानत मंजूर होने के बाद फिलहाल कटारिया के सिर से गिरफ्तारी की तलवार हट गई है।
उल्लेखनीय है कि 14 मई को सीबीआई की ओर से सोहराबुद्दीन मामले में पूरक चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। जिसमें भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया, आर.के. मार्बल के निदेशक विमल पाटनी, आईपीएस एन. बालासुब्रमण्यम और एक अन्य पुलिस अधिकारी जी. श्रीनिवासन को इस मामले में आरोपी बनाया गया था।
जयपुर। सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में सीबीआई की ओर से चार्जशीटेड होने के बाद मुश्किलों में फंसे राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया को मुंबई सेशन कोर्ट ने राहत दी है। अदालत ने शुक्रवार को कटारिया,मार्बल उद्योगपति विमल पाटनी एवं 2 अन्य पुलिस अधिकारियों की अग्रिम जमानत की अर्जी मंजूर कर ली।
कटारिया शुक्रवार को जयपुर में ही थे। उनके एक सहयोगी ने बताया कि मुंबई कोर्ट में मौजूद वकील ने फोन पर कटारियां और अन्य को जमानत मिलने की सूचना दी है। जमानत मंजूर होने के बाद फिलहाल कटारिया के सिर से गिरफ्तारी की तलवार हट गई है।
उल्लेखनीय है कि 14 मई को सीबीआई की ओर से सोहराबुद्दीन मामले में पूरक चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। जिसमें भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया, आर.के. मार्बल के निदेशक विमल पाटनी, आईपीएस एन. बालासुब्रमण्यम और एक अन्य पुलिस अधिकारी जी. श्रीनिवासन को इस मामले में आरोपी बनाया गया था।
16 साल की लड़की से बस में रेप
16 साल की लड़की से बस में रेप
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर शहर में गुरूवार की रात एक नाबालिग लड़की से यात्री बस में बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड की है। पुलिस को घटना की खबर शुक्रवार सुबह मिली जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए बलात्कार के आरोपी युवक सांवल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर,पीडिता का मेडिकल मुआयना करवाने के लिए अस्पताल भेजा गया है।
थानाधिकारी इन्द्र कुमार के अनुसार बलात्कार का आरोपी सांवल सिंह पुत्र हरीसिंह पोकरण तहसील के अजरासर गांव का रहने वाला है। सांवल ने जिस बस में लड़की से दुष्कर्म किया उसी पर बतौर खलासी(परिचालक) काम करता है। गुरूवार को घरवालों से रूठकर बस में सवार हुई नाबालिग पीडिता के साथ बस में ही बलात्कार की शिकायत मिली है। लड़की के मेडिकल मुआयने के बाद में मामले की पुष्टि हो सकेगी। लड़की के परिजनों की शिकायत पर बस जब्त कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बस में रात गुजारने पर किया राजी
जानकारी के अनुसार पीडिता जिले की बज्जु तहसील के एक गांव की रहने वाली है और उसके पिता वन विभाग में कार्ररत है। गुरूवार को पीडिता की परिवारजनों से किसी बात पर कहासूनी हो गई और वह रूठकर गांव से गुजरने वाली एक प्राइवेट बस में सवार हो गई। शाम को जब बस बीकानेर पहुंची तो सभी सवारियों उतर चुकी थी लेकिन पीडिता बस में ही बैठी रही। चालक भी जा चुका था। थोड़ी ही देर में बस की साफ-सफाई करने पहुंचे परिचालक सांवल सिंह की नजर पीडिता पर पड़ी। उसने उसे बहला-फुसलाकर रात बस में ही बिताने और सुबह गांव छोड़ने पर राजी कर लिया।
रात को मौका देख किया बलात्कार
बस में पनाह देने और सुबह गांव सकुशल छोड़ने की बात कहने वाले आरोपी की नीयत बदल गई और रात को मौका देख उसने बलात्कार को अंजाम दे दिया। डरी सहमी लड़की ने सुबह होते हुए आस-पास के लोगों को आपबीती बताई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे ढाढ़स बंधाते हुए उसके परिजनों को बीकानेर बुलाया।
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर शहर में गुरूवार की रात एक नाबालिग लड़की से यात्री बस में बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड की है। पुलिस को घटना की खबर शुक्रवार सुबह मिली जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए बलात्कार के आरोपी युवक सांवल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर,पीडिता का मेडिकल मुआयना करवाने के लिए अस्पताल भेजा गया है।
थानाधिकारी इन्द्र कुमार के अनुसार बलात्कार का आरोपी सांवल सिंह पुत्र हरीसिंह पोकरण तहसील के अजरासर गांव का रहने वाला है। सांवल ने जिस बस में लड़की से दुष्कर्म किया उसी पर बतौर खलासी(परिचालक) काम करता है। गुरूवार को घरवालों से रूठकर बस में सवार हुई नाबालिग पीडिता के साथ बस में ही बलात्कार की शिकायत मिली है। लड़की के मेडिकल मुआयने के बाद में मामले की पुष्टि हो सकेगी। लड़की के परिजनों की शिकायत पर बस जब्त कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बस में रात गुजारने पर किया राजी
जानकारी के अनुसार पीडिता जिले की बज्जु तहसील के एक गांव की रहने वाली है और उसके पिता वन विभाग में कार्ररत है। गुरूवार को पीडिता की परिवारजनों से किसी बात पर कहासूनी हो गई और वह रूठकर गांव से गुजरने वाली एक प्राइवेट बस में सवार हो गई। शाम को जब बस बीकानेर पहुंची तो सभी सवारियों उतर चुकी थी लेकिन पीडिता बस में ही बैठी रही। चालक भी जा चुका था। थोड़ी ही देर में बस की साफ-सफाई करने पहुंचे परिचालक सांवल सिंह की नजर पीडिता पर पड़ी। उसने उसे बहला-फुसलाकर रात बस में ही बिताने और सुबह गांव छोड़ने पर राजी कर लिया।
रात को मौका देख किया बलात्कार
बस में पनाह देने और सुबह गांव सकुशल छोड़ने की बात कहने वाले आरोपी की नीयत बदल गई और रात को मौका देख उसने बलात्कार को अंजाम दे दिया। डरी सहमी लड़की ने सुबह होते हुए आस-पास के लोगों को आपबीती बताई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे ढाढ़स बंधाते हुए उसके परिजनों को बीकानेर बुलाया।
यौन शोषण में फंसे MP के वित्त मंत्री, दिया इस्तीफा
भोपाल।। मध्य प्रदेश में आज अभूतपूर्व राजनीतिक घटनाक्रम के बीच एक कर्मचारी की कथित यौन प्रताड़ना संबंधी शिकायत के चलते वित्त मंत्री राघवजी ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत स्वीकार भी कर लिया।
लगभग 80 साल राघवजी के बंगले पर लगभग तीन साल तक काम कर चुका तीस साल का एक व्यक्ति लगभग साढ़े दस बजे हबीबगंज थाने पहुंचा और उसने एक लिखित में आवेदन पेश किया। इसमें आरोप लगाया गया है कि राघवजी उसका यौन शोषण करते हैं। इस घटनाक्रम के बाद वरिष्ठ अधिकारी भी सक्रिय हुए और फिलहाल पुलिस ने आवेदन जांच में ले लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार संबंधित कर्मचारी का मेडिकल परीक्षण भी कराया जाएगा। पुलिस अधिकारी इस सिलसिले में और कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं। इस घटना के बाद राज्य सरकार का नेतृत्व और प्रदेश भाजपा संगठन सक्रिय हुआ और आनन-फानन मे वित्त मंत्री से तत्काल त्यागपत्र ले लिया गया।
राज्य मे इस साल के अंत में विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच सत्तारूढ़ भाजपा को यह घटनाक्रम किसी झटके से कम नहीं है। राघवजी पिछले नौ सालों से वित्त मंत्री पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं सोमवार से राज्य विधानसभा का पावस सत्र भी प्रारंभ हो रहा है और यह मौजूदा विधानसभा का अंतिम सत्र हो सकता है।
इस सत्र मे राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की विपक्ष की तैयारियो के बीच मानो इस्तीफे के जरिए कांग्रेस को एक और मुद्दा मिल गया है। इस बीच कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी रामेश्वर नीखरा और एक अन्य उपाध्यक्ष मानक अग्रवाल ने राघवजी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।
उधर, राघवजी की पत्नी हीरा बेन ने कहा कि उनके पति के खिलाफ राजनीतिक साजिश के तहत झूठे आरोप लगाए गए हैं। हीरा बेन ने कहा कि उनके पति राघवजी की सेवा करने के लिए एक युवक आता था। उन्होंने कहा कि इस युवक ने राजनीति साजिश के तहत झूठे आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति मे झूठे आरोप लगते रहते हैं। जिस व्यक्ति का काम नहीं होता है वह जलन रखने लगता है। उन्होंने इस मामले में किसी पर शक नहीं जताया।
वहीं, राघवजी की पुत्री ज्योति शाह ने कहा कि उनके पिता का लंबा राजनीतिक जीवन बेदाग रहा है। आज तक उनके पिता पर कोई आरोप नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव पास आने के चलते उनके पिता के खिलाफ राजनीति षड्यंत्र के तहत झूठे आरोप लगाए गए हैं।
व्यापारियों ने रखा जैसलमेर बंद
पुलिस अधीक्षक की ट्रांसफर की चर्चा पर जैसलमेर में आक्रोश
व्यापारियों ने रखा जैसलमेर बंद
जैसलमेर कम समय में अपनी दबंगता के कारन अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगा कर जनता को रहत देने वाले पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी के स्थानान्तरण की चर्चा मात्र से जैसलमेर के लोगो में जन प्रतिनिधियों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश फेल गया कल ज्ञापन के बाद आज पुलिस अधीक्षक के समर्थन में जैसलमेर बंद रहा .व्यपरयों ने अपनी मर्जी से बंद रखा .सेकड़ों लोगो के जुलुस ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी को जैसलमेर से ट्रांसफर ना करने की मांग की ,जनता ने आरोप लगाया की पहली मर्तबा जैसलमेर में ऐसा दबंग पुलिस अधीक्षक आया जिसने जैसलमेर से अपराध और अपराधियों का नमो निशान ख़त्म किया जिससे जनता को बड़ी राहत मिली .जनता को राहत देने वाला अधिकारी नेताओ की आँख की किरकिरी बन गया जिसके चलते जन प्रतिनिधि उनके ट्रांसफर करने में जुट गए हें .जन हित में चार माह पहले जैसलमेर आये पुलिस अधिकारी का स्थानान्तरण ना करने का आग्रह किया गया ,जनता ने राज्य सरकार को चेताया की यदि उनका स्थानान्तरण किया तो नतीजे बुरे होंगे .पुलिस अधीक्षक के समर्थन में शुक्रवार को जैसलमेर पूर्ण तह बंद रहा .चाय की थडिया तक बंद रही .
व्यापारियों ने रखा जैसलमेर बंद
जैसलमेर कम समय में अपनी दबंगता के कारन अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगा कर जनता को रहत देने वाले पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी के स्थानान्तरण की चर्चा मात्र से जैसलमेर के लोगो में जन प्रतिनिधियों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश फेल गया कल ज्ञापन के बाद आज पुलिस अधीक्षक के समर्थन में जैसलमेर बंद रहा .व्यपरयों ने अपनी मर्जी से बंद रखा .सेकड़ों लोगो के जुलुस ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी को जैसलमेर से ट्रांसफर ना करने की मांग की ,जनता ने आरोप लगाया की पहली मर्तबा जैसलमेर में ऐसा दबंग पुलिस अधीक्षक आया जिसने जैसलमेर से अपराध और अपराधियों का नमो निशान ख़त्म किया जिससे जनता को बड़ी राहत मिली .जनता को राहत देने वाला अधिकारी नेताओ की आँख की किरकिरी बन गया जिसके चलते जन प्रतिनिधि उनके ट्रांसफर करने में जुट गए हें .जन हित में चार माह पहले जैसलमेर आये पुलिस अधिकारी का स्थानान्तरण ना करने का आग्रह किया गया ,जनता ने राज्य सरकार को चेताया की यदि उनका स्थानान्तरण किया तो नतीजे बुरे होंगे .पुलिस अधीक्षक के समर्थन में शुक्रवार को जैसलमेर पूर्ण तह बंद रहा .चाय की थडिया तक बंद रही .
दादा की करतूत,पोती से किया 4 साल रेप
दादा की करतूत,पोती से किया 4 साल रेप
जयपुर। अपनी पोती का भविष्य संवारने के नाम पर उसे गांव से अपने साथ लेकर आए 68 साल के रिटायर्ड फौजी दादा ने अपनी ही 16 साल की पोती को चार साल तक हवस का शिकार बनाया।
रिश्तों को तार-तार कर देने वाला यह मामला झोटवाड़ा थाना क्षेत्र का है। आरोपी दादा पिछले चार साल से पोती के साथ दुष्कर्म करता रहा। दादा के अत्याचारों से तंग आकर आखिरकार किशोरी ने अपनी दबी जुबान पुलिस के सामने खोली। पीडिता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार झोटवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित कुमावत कॉलोनी निवासी 16 वर्षीया किशोरी दो महीने पहले अपने दोस्त के साथ घर से भाग गई थी। दो दिन पहले ही किशोरी व उसके दोस्त को दौसा में ढूंढ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका दादा ही डरा-धमकाकर उसका देहशोष्ाण करता था। दादा के अत्याचारों से तंग आकर ही वह दोस्त के साथ घर से भाग गई थी।
पुलिस ने बताया कि पीडिता का आरोप है कि पिछले करीब चार साल से आरोपी दादा उसका देहशोष्ाण कर रहा है। 12 साल की अबोध उम्र से पीडिता शोष्ाण झेल रही थी। इस दौरान पीडिता के माता-पिता गांव में रहते थे। पढ़ाई लिखाई के लिए पीडिता को यहां पास रखा था।
गर्भपात भी करवाया
पीडिता ने आरोप लगाया है कि उसका दादा दुष्कर्म से पहले किसी गोली का सेवन करता था। आरोप है कि पीडिता की ओर से विरोध करने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप करा देता था। पीडिता ने बताया कि वह एक बार गर्भवती भी हो गई, लेकिन उसने गर्भपात करवा लिया।
किशोरी के संबंध में दो महीने पहले गुमशुदगी दर्ज हुई थी। उसने 164 के बयान में बताया कि उसका दादा पिछले चार साल से उसके साथ देहशोष्ाण कर रहा था। इसलिए वह घर से भाग गई थी। आरोपी दादा को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेंगे।
- डॉ. रवि, डीसीपी पश्चिम
जयपुर। अपनी पोती का भविष्य संवारने के नाम पर उसे गांव से अपने साथ लेकर आए 68 साल के रिटायर्ड फौजी दादा ने अपनी ही 16 साल की पोती को चार साल तक हवस का शिकार बनाया।
रिश्तों को तार-तार कर देने वाला यह मामला झोटवाड़ा थाना क्षेत्र का है। आरोपी दादा पिछले चार साल से पोती के साथ दुष्कर्म करता रहा। दादा के अत्याचारों से तंग आकर आखिरकार किशोरी ने अपनी दबी जुबान पुलिस के सामने खोली। पीडिता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार झोटवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित कुमावत कॉलोनी निवासी 16 वर्षीया किशोरी दो महीने पहले अपने दोस्त के साथ घर से भाग गई थी। दो दिन पहले ही किशोरी व उसके दोस्त को दौसा में ढूंढ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका दादा ही डरा-धमकाकर उसका देहशोष्ाण करता था। दादा के अत्याचारों से तंग आकर ही वह दोस्त के साथ घर से भाग गई थी।
पुलिस ने बताया कि पीडिता का आरोप है कि पिछले करीब चार साल से आरोपी दादा उसका देहशोष्ाण कर रहा है। 12 साल की अबोध उम्र से पीडिता शोष्ाण झेल रही थी। इस दौरान पीडिता के माता-पिता गांव में रहते थे। पढ़ाई लिखाई के लिए पीडिता को यहां पास रखा था।
गर्भपात भी करवाया
पीडिता ने आरोप लगाया है कि उसका दादा दुष्कर्म से पहले किसी गोली का सेवन करता था। आरोप है कि पीडिता की ओर से विरोध करने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप करा देता था। पीडिता ने बताया कि वह एक बार गर्भवती भी हो गई, लेकिन उसने गर्भपात करवा लिया।
किशोरी के संबंध में दो महीने पहले गुमशुदगी दर्ज हुई थी। उसने 164 के बयान में बताया कि उसका दादा पिछले चार साल से उसके साथ देहशोष्ाण कर रहा था। इसलिए वह घर से भाग गई थी। आरोपी दादा को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेंगे।
- डॉ. रवि, डीसीपी पश्चिम
थानेदार ने कॉलगर्ल भेजी,भाई ने दिया नजराना
थानेदार ने कॉलगर्ल भेजी,भाई ने दिया नजराना
जयपुर। रिश्वतखोर सीआई भाई की खातिर फरियादी को 50 हजार रूपए का नजराना देते विद्युत विभाग का एक जेईएन गिरफ्तार हुआ है। साढ़े पांच लाख रूपए की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार सीआई भाई को बचाने के लिए जेईएन ने फरियादी को यह रिश्वत सिंधी कैंप स्थित एक होटल में दी और तभी एसीबी ने उसे रंगे हाथ धर धबोचा।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी अरविंद विद्युत विभाग में जेईएन पद पर कार्ररत है। अरविंद ने जेल में बंद अपने थानाधिकारी भाई बृजेश मीणा के खिलाफ कोर्ट में बयान से पलटने के लिए जगदीश को यह नजराना राशि दी थी। लेकिन ऎन वक्त पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए होटल से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
यह था मामला
अलवर सदर के तत्कालीन थानाधिकारी बृजेश मीणा(गिरफ्तार जेईएन का भाई) ने पिछले वष्ाü होटल में ठहरे असम के तीन व्यापारियों के पास खुद कॉलगर्ल भेजी और फिर होटल में दबिश देने का नाटक कर तीनों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया। बाद में एफआर के नाम पर तीनों से साढ़े पांच लाख रूपए हड़प लिए। शिकायत मिलने पर एसीबी ने मीणा को गिरफ्तार कर लिया जो अभी जेल में है। मामले में असम निवासी जगदीश शर्मा अहम गवाह है। जगदीश को पांच जुलाई को भी अदालत में बयान देना था।
जयपुर। रिश्वतखोर सीआई भाई की खातिर फरियादी को 50 हजार रूपए का नजराना देते विद्युत विभाग का एक जेईएन गिरफ्तार हुआ है। साढ़े पांच लाख रूपए की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार सीआई भाई को बचाने के लिए जेईएन ने फरियादी को यह रिश्वत सिंधी कैंप स्थित एक होटल में दी और तभी एसीबी ने उसे रंगे हाथ धर धबोचा।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी अरविंद विद्युत विभाग में जेईएन पद पर कार्ररत है। अरविंद ने जेल में बंद अपने थानाधिकारी भाई बृजेश मीणा के खिलाफ कोर्ट में बयान से पलटने के लिए जगदीश को यह नजराना राशि दी थी। लेकिन ऎन वक्त पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए होटल से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
यह था मामला
अलवर सदर के तत्कालीन थानाधिकारी बृजेश मीणा(गिरफ्तार जेईएन का भाई) ने पिछले वष्ाü होटल में ठहरे असम के तीन व्यापारियों के पास खुद कॉलगर्ल भेजी और फिर होटल में दबिश देने का नाटक कर तीनों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया। बाद में एफआर के नाम पर तीनों से साढ़े पांच लाख रूपए हड़प लिए। शिकायत मिलने पर एसीबी ने मीणा को गिरफ्तार कर लिया जो अभी जेल में है। मामले में असम निवासी जगदीश शर्मा अहम गवाह है। जगदीश को पांच जुलाई को भी अदालत में बयान देना था।
जैसलमेर नगर परिषद् में ट्री गार्ड घोटाला ,लाखों का सरकार को चुना
जैसलमेर नगर परिषद् में ट्री गार्ड घोटाला ,लाखों का सरकार को चुना
जैसलमेर नगर परिषद् जैसलमेर में लम्बे समय से चल रहे घोटालो में ट्री गार्ड घोटाले का नाम शुमार हो गया .पुख्ता सूत्रानुसार शहर की मुख्य सडकों के डिवाइडर पर ट्री गार्ड लगाने का कार्य में विभाग को हो रहे लाखों के नुकसान के संबंध में शहर के एक जागरूक युवा द्वारा आयुक्त को शिक्कायत की गयी थी मगर पांच माह बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई .अब मामला मुख्यमंत्री और भरष्टाचार निरोधक विभाग के पास पहुँच गया हें .। लगभग 2.5 माह से अधिक समय व्यतित होने के बाद भी विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की जांच की कोर्इ कार्यवाही नही कर रही है और विभाग को लाखों का नुकसान पहुचाया जा रहा है।
आयुक्त द्वारा इस मामले की जांच सहायक अभियन्ता जय सिंह परिहार को दी गई थी जबकि उक्त कार्य में सर्वप्रथम निविदा का एस्टीमेट नियमों के विरूद्व बनाकर उस पर इन्ही के हस्ताक्षर किये हुए है, इसी कारण जांच करने के लिए दिया गया प«ा या तो श्रीपरिहार ले नहीं रहे या जांच करने में आनाकानी कर रहे हैै।उक्त कार्य का एस्टीमेटजी सिडयूल विभाग द्वारा पूर्व में लगाए गए ट्री गार्ड कार्य की तरह यदि नियमानुसार च्क् ठैत् से बनाया जाता तो विभाग को लगभग 5.00 लाख का नुकसान नही होता जबकि जानबूझ कर अपने चहेते ठेकेदार को अनुचित लाभ पहुंचाने की नियत से नियमविरूद्व निविदा श्भ्श् ैबीमकनसम ;प्जमउ तंजमद्ध बनार्इ गर्इ और विभाग को लाखों का नुकसान पहंचाया गया।उक्त प्रकरण की जांच उच्च स्तरीय कराने के लिए मुख्यमंत्री की शरण ली हें
--
आयुक्त द्वारा इस मामले की जांच सहायक अभियन्ता जय सिंह परिहार को दी गई थी जबकि उक्त कार्य में सर्वप्रथम निविदा का एस्टीमेट नियमों के विरूद्व बनाकर उस पर इन्ही के हस्ताक्षर किये हुए है, इसी कारण जांच करने के लिए दिया गया प«ा या तो श्रीपरिहार ले नहीं रहे या जांच करने में आनाकानी कर रहे हैै।उक्त कार्य का एस्टीमेटजी सिडयूल विभाग द्वारा पूर्व में लगाए गए ट्री गार्ड कार्य की तरह यदि नियमानुसार च्क् ठैत् से बनाया जाता तो विभाग को लगभग 5.00 लाख का नुकसान नही होता जबकि जानबूझ कर अपने चहेते ठेकेदार को अनुचित लाभ पहुंचाने की नियत से नियमविरूद्व निविदा श्भ्श् ैबीमकनसम ;प्जमउ तंजमद्ध बनार्इ गर्इ और विभाग को लाखों का नुकसान पहंचाया गया।उक्त प्रकरण की जांच उच्च स्तरीय कराने के लिए मुख्यमंत्री की शरण ली हें
--
6 साल की बच्ची से भाई ने किया रेप
6 साल की बच्ची से भाई ने किया रेप
बीकानेर। बज्जू क्षेत्र के एक गांव में छह साल की बच्ची से उसी के ताऊ के 11 वर्षीय लड़के पर दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। बच्ची को गंभीर हालत में गुरूवार सुबह ही पीबीएम अस्पताल लाया गया जहां से सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई।
जांच का जिम्मा पुलिस उपअधीक्षक प्रेमदान चारण को सौंपा गया और बज्जू थाने से सीआई छुगसिंह सोढा को बीकानेर भेजा गया। पीबीएम में मेडिकल बोर्ड से बच्ची का परीक्षण हुआ। इसके बाद बच्ची को खून बहने के कारण भर्ती करना पड़ा। जांच अधिकारी ने बताया कि बच्ची का माइनर आपरेशन भी किया गया। इसके बाद से उसके स्वास्थ्य में सुधार बताया गया है।
उन्होंने बताया कि नाबालिग आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व बालकों के यौन शोषण संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 6 में मामला दर्ज किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसे शुक्रवार को किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि बुधवार शाम आरडी 931 फांटा के पास बाड़े में आरोपी व बच्ची खेल रहे थे। इसदौरान उससे दुष्कर्म किया गया। परिजनों को पता चला तब उसे पीबीएम लाया गया। हालांकि दोनों परिवारों में संवाद की स्थिति नहीं है फिर भी बच्चे आपस में कैसे मिले उस परिस्थिति का भी पता लगाया जा रहा है।
सेक्स के लिए नेता का एक्ट्रेस को धोखा
सेक्स के लिए नेता का एक्ट्रेस को धोखा
मुंबई। मुंबई की महिला सुधार शाखा ने पनवेल के एक नेता पर धोखाधड़ी और यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। इस नेता ने मराठी एक्ट्रेस से शादीशुदा होने की बात छिपाई और उससे दूसरी शादी कर ली।
एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले ही महिला सुधार शाखा को शिकायत की थी। आरोपी नेता की पहचान सिद्धार्थ बांठिया के रूप में हुई है। एक्ट्रेस का आरोप है कि सिद्धार्थ पहले से शादीशुदा है। उसने यह बात छिपाई और दूसरी शादी कर ली। यही नहीं सिद्धार्थ ने यह कहकर एक्ट्रेस से 6 लाख रूपए ठग लिए कि वह कलाकारों के लिए आरक्षित सरकारी कोटे से उसे फ्लैट दिलवा देगा।
एक्ट्रेस ने शिकायत में आरोप लगाया है कि सिद्धार्थ ने पत्नी से तलाक के फर्जी दस्तावेज पेश किए। यह कहते हुए उससे शादी कर ली कि वह तलाकशुदा है। महिला सुधार शाखा की इंस्पेक्टर स्मिता जाधव ने बताया कि एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक्ट्रेस सिद्धार्थ के संपर्क में आई थी। सिद्धार्थ ने एक्ट्रेस से कहा कि मंत्रालय में उसके अच्छे संपर्क है। वह सरकारी कोटे से उसे फ्लैट दिलवा देगा।
इसके बाद सिद्धार्थ का एक्ट्रेस के घर आना जाना शुरू हो गया। वह शूटिंग स्थल पर भी जाने लगा। इस बीच सिद्धार्थ ने एक्ट्रेस को प्रपोज किया। 23 जुलाई 2010 को दोनों ने शादी कर ली। शादी के कुछ महीने बाद एक्ट्रेस को एक महिला का फोन आया। उसने दावा किया कि वह सिद्धार्थ की पत्नी है। जब एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ से इस संबंध में पूछा तो उसने कहा कि वह तलाकशुदा है।
सिद्धार्थ एक्ट्रेस को खोना नहीं चाहता था इसलिए उसने अपने पास्ट के बारे में कुछ नहीं बताया। बाद में सिद्धार्थ ने एक्ट्रेस को तलाक के जाली दस्तावेज दिखाए। साथ ही शादी का फर्जी प्रमाण पत्र भी पेश किया।
इसके बाद उसने एक्ट्रेस से 6 लाख रूपए ले लिए। वह एक्ट्रेस को धमकियां देने लगा कि अगर वह उसे छोड़कर चली गई तो उसे कोई काम नहीं मिलेगा। दत्तावाड़ी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सतीश गोवकर ने बताया कि सिद्धार्थ के खिलाफ आईपीसी की धारा 467,468,420,307,376,494 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।
मुंबई। मुंबई की महिला सुधार शाखा ने पनवेल के एक नेता पर धोखाधड़ी और यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। इस नेता ने मराठी एक्ट्रेस से शादीशुदा होने की बात छिपाई और उससे दूसरी शादी कर ली।
एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले ही महिला सुधार शाखा को शिकायत की थी। आरोपी नेता की पहचान सिद्धार्थ बांठिया के रूप में हुई है। एक्ट्रेस का आरोप है कि सिद्धार्थ पहले से शादीशुदा है। उसने यह बात छिपाई और दूसरी शादी कर ली। यही नहीं सिद्धार्थ ने यह कहकर एक्ट्रेस से 6 लाख रूपए ठग लिए कि वह कलाकारों के लिए आरक्षित सरकारी कोटे से उसे फ्लैट दिलवा देगा।
एक्ट्रेस ने शिकायत में आरोप लगाया है कि सिद्धार्थ ने पत्नी से तलाक के फर्जी दस्तावेज पेश किए। यह कहते हुए उससे शादी कर ली कि वह तलाकशुदा है। महिला सुधार शाखा की इंस्पेक्टर स्मिता जाधव ने बताया कि एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक्ट्रेस सिद्धार्थ के संपर्क में आई थी। सिद्धार्थ ने एक्ट्रेस से कहा कि मंत्रालय में उसके अच्छे संपर्क है। वह सरकारी कोटे से उसे फ्लैट दिलवा देगा।
इसके बाद सिद्धार्थ का एक्ट्रेस के घर आना जाना शुरू हो गया। वह शूटिंग स्थल पर भी जाने लगा। इस बीच सिद्धार्थ ने एक्ट्रेस को प्रपोज किया। 23 जुलाई 2010 को दोनों ने शादी कर ली। शादी के कुछ महीने बाद एक्ट्रेस को एक महिला का फोन आया। उसने दावा किया कि वह सिद्धार्थ की पत्नी है। जब एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ से इस संबंध में पूछा तो उसने कहा कि वह तलाकशुदा है।
सिद्धार्थ एक्ट्रेस को खोना नहीं चाहता था इसलिए उसने अपने पास्ट के बारे में कुछ नहीं बताया। बाद में सिद्धार्थ ने एक्ट्रेस को तलाक के जाली दस्तावेज दिखाए। साथ ही शादी का फर्जी प्रमाण पत्र भी पेश किया।
इसके बाद उसने एक्ट्रेस से 6 लाख रूपए ले लिए। वह एक्ट्रेस को धमकियां देने लगा कि अगर वह उसे छोड़कर चली गई तो उसे कोई काम नहीं मिलेगा। दत्तावाड़ी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सतीश गोवकर ने बताया कि सिद्धार्थ के खिलाफ आईपीसी की धारा 467,468,420,307,376,494 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।
जल बचत की सांप सीढी सीढ़ी का दावा हुआ मजबूत
जल बचत की सांप सीढी सीढ़ी का दावा हुआ मजबूत
- लिम्का बुक में आवेदन के बाद मांगी पूरी जानकारी , परखा जायेगा हर पहलु को
बाड़मेर , सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग द्वारा तैयार की गई सांप सीढ़ी देश की अपने आप में अनूठी पहल होने के साथ साथ सबसे विशाल भी हैं इस बात को जल्द ही लिम्का बुक रिकोर्ड प्रमाणित करता नजर आएगा . सी सी डी यू के आई इ सी कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित ने बताया की सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग द्वारा तैयार की गई इस बड़ी सांप सीढ़ी के माध्यम से जल बचत का संदेश देने के साथ साथ इस सांप सीढ़ी को लिमका बुक ऑफ रिकोर्ड के लिए भी भेजा गया है . जहा से लिम्का बुक की संस्थापक संपादक विजया घोष ने इस साप सीढ़ी की सम्पूर्ण जानकारी एवं इसके फोटो और वीडियो सी सी डी यू के आई ई सी अनुभाग से माँगा है साथ ही बाड़मेर के इस दावे को प्रमाणित करते दस्तावेजो को भी माँगा गया है . . लिम्का बुक के भारत में गुडगाव स्थित कार्यालय को भिजवा दिया गया हे. । राजपुरोहित के मुताबिक पानी को बचाने का संदेश इतनी बड़ी सांप सीढ़ी के माध्यम से पहले कहीं पर भी नहीं दिया गया है। ऐसे में इस सांप सीढ़ी को लिम्का रिकोर्ड में इन्द्राज कराने के लिए आवेदन भेजा गया है ।इस सांप सीढ़ी का पूर्ण क्षैत्रफल 900 वर्ग फीट हैं। वही अगर बच्चों द्वारा खेली जाने वाली सांप सीढ़ी को इस सांप सीढ़ी पर रखे तो कुल 900 सांप सिढिया की जरूरत होगी जब जाकर यह पूर्ण रूपेण बराबरी कर पाएगा।इस सांप सीढ़ी के मध्यम से जल बचत की अन्तही पहल रेतीले बाड़मेर से शुरू हुई है . आगामी दिनों में इस सांप सीढ़ी के खेल का अयोजन कई विधालयो और आवशीय मदरसों में किया जायेगा .
- लिम्का बुक में आवेदन के बाद मांगी पूरी जानकारी , परखा जायेगा हर पहलु को
बाड़मेर , सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग द्वारा तैयार की गई सांप सीढ़ी देश की अपने आप में अनूठी पहल होने के साथ साथ सबसे विशाल भी हैं इस बात को जल्द ही लिम्का बुक रिकोर्ड प्रमाणित करता नजर आएगा . सी सी डी यू के आई इ सी कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित ने बताया की सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग द्वारा तैयार की गई इस बड़ी सांप सीढ़ी के माध्यम से जल बचत का संदेश देने के साथ साथ इस सांप सीढ़ी को लिमका बुक ऑफ रिकोर्ड के लिए भी भेजा गया है . जहा से लिम्का बुक की संस्थापक संपादक विजया घोष ने इस साप सीढ़ी की सम्पूर्ण जानकारी एवं इसके फोटो और वीडियो सी सी डी यू के आई ई सी अनुभाग से माँगा है साथ ही बाड़मेर के इस दावे को प्रमाणित करते दस्तावेजो को भी माँगा गया है . . लिम्का बुक के भारत में गुडगाव स्थित कार्यालय को भिजवा दिया गया हे. । राजपुरोहित के मुताबिक पानी को बचाने का संदेश इतनी बड़ी सांप सीढ़ी के माध्यम से पहले कहीं पर भी नहीं दिया गया है। ऐसे में इस सांप सीढ़ी को लिम्का रिकोर्ड में इन्द्राज कराने के लिए आवेदन भेजा गया है ।इस सांप सीढ़ी का पूर्ण क्षैत्रफल 900 वर्ग फीट हैं। वही अगर बच्चों द्वारा खेली जाने वाली सांप सीढ़ी को इस सांप सीढ़ी पर रखे तो कुल 900 सांप सिढिया की जरूरत होगी जब जाकर यह पूर्ण रूपेण बराबरी कर पाएगा।इस सांप सीढ़ी के मध्यम से जल बचत की अन्तही पहल रेतीले बाड़मेर से शुरू हुई है . आगामी दिनों में इस सांप सीढ़ी के खेल का अयोजन कई विधालयो और आवशीय मदरसों में किया जायेगा .
जैसलमेर फोटोग्राफर ऐसोसियेसन द्वारा आम बैठक का आयोजन
जैसलमेर फोटोग्राफर ऐसोसियेसन द्वारा आम बैठक का आयोजन
जैसलमेर - जैसलमेर फोटोग्राफर ऐसोसियेसन द्वारा आम बैठक का आयोजन हनुमान चौराह स्थीत भाटिया फोटो स्टूडियो मे किया गया। बैठक मे ऐसोसियेसन के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार व्यास द्वारा सम्बोधित किया गया। श्री व्यास ने बढती महंगार्इ व फोटोग्रफरो की समस्याओ पर प्रकाष डाला। ऐसोसियेषन के उपाध्यक्ष भंवर लाल जोषी द्वारा फोटोग्राफरो से अपने क्रार्य की दरे बढाने का प्रस्ताव रखा जिसे समस्त सदस्यो द्वारा एक स्वर मे लागु करने का प्रस्ताव पारित किया। ऐसोसियेसन द्वारा अगामी 19 अगस्त को आने वाले विष्व फोटोग्राफर दिवस पर बडे स्तर पर क्रार्यक्रम करने का निर्णय लिया। बैठक मे समस्त सदस्यो द्वारा क्रार्यक्रम को वृहद्ध स्तर पर करने का विष्वास दिलाया। बैठक मे चर्चिल व्यास, मनीष भाटिया, भंवर लाल जोषी, षिव कुमार, मनिष जोषी, गोकूल व्यास, आन्नद व्यास, शेतानसिंह, भवानी सिंह, अषोक विष्नोर्इ, नितिन जोषी, महेष शर्मा, राजेन्द्रसिंह, राजन जोषी, सहित सभी ने भाग लिया। बैठक के अंत मे अध्यक्ष श्री राजेन्द्र व्यास ने समस्त फोटोग्राफरो का हिस्सा लेने व भविष्य तय कि गर्इ दरो पर क्रार्य को कहा व भविष्य मे सहयोग करने का आहवान किया।
सुराज संकल्प यात्रा को लेकर आमसभा की तैयारियां
सुराज संकल्प यात्रा को लेकर आमसभा की तैयारियां
बाड़मेर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे शिव में आयोजित होगी। यात्रा के सफल आयोजन को लेकर रामसर तहसील मुख्यालय के निकट खारिया गांव में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। जिसमें भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ.जालम सिंह रावलोत ने प्रदेश के हर मोर्चे पर विफल रही राज्य की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। रावलोत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया कि रामसर तहसील में पिछले साढ़े चार साल से लोग पेयजल संकट से जुझ रहे हैं। सरकार ने किसान हित की फसल बीमा को बंद कर किसानों को बर्बाद किया है। रामसर तहसील से स्वीकृत मॉडल स्कूल को निरस्त कर यहां के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। रावलोत ने रामसर की जनता से आह्वान किया कि तहसील के सर्वांगीण विकास के लिए वसुंधरा राजे की सभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी जुटाएं। वरिष्ठ भाजपा नेता कैप्टन हीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर मुद्दे पर विफल रही है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष तगाराम मेघवाल ने भी विचार रखे। रावलोत ने भींडे का पार जैसार, धारासर, बजरंगपुरा मेकनवाला, भीलों का पार एवं देरासर गांव में बैठकें आयोजित कर सुराज संकल्प यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया। उनके साथ पंचायत समिति सदस्य आसूराम सियाग, भाजपा नेता हेमाराम मेघवाल, किसान संघ के नेता किसनाराम सेवर, नारायणसिंह चाहदार, संघर्ष समिति के प्रवक्ता श्रवणसिंह, देरावरसिंह खारिया, जिला ग्रामीण मंडल के मंत्री उदयसिंह, साले मोहम्मद व गोमद भील साथ थे।
भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. प्रियंका चौधरी ने बीते दो दिनों के दौरान बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर सुराज संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों को न्योता दिया। गुरुवार को उन्होंने कगाऊ, हाथीतला, गरल, उण्डखा, कुर्जा, नांद, दूदाबेरी, विशाला गांवों का दौरा कर सुराज संकल्प यात्रा के लिए पीले चावल बांटे। बाड़मेर में 16 जुलाई को प्रस्तावित आम सभा में अधिकाधिक लोगों को अपील की गई।
शिव. विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता राजेंद्रसिंह भिंयाड़ ने गुरुवार को बीसूकला, राजडाल, ओमनगर गांवों का दौरा कर संकल्प यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया। उनके साथ जिलामंत्री जगदीश सिंह, भारती किसान प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष पूर्णसिंह राजपुरोहित, उगमसिंह, वैणसिंह बलाई सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
वीरात्रा में रात्रि विश्राम करेगी वसुंधरा
चौहटन. सुराज संकल्प यात्रा पर बाड़मेर आने वाली पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे १७ जुलाई को वीरात्रा में रात्रि विश्राम करेंगी। इसकी तैयारियों को लेकर पूर्व मंत्री एवं लोहावट विधायक गजेंद्रसिंह खींवसर गुरुवार को विरात्रा पहुंचे। खींवसर ने वीरात्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष भैरसिंह सोढ़ा से भोजन, आवास सहित विभिन्न जानकारी ली। वहीं पूर्व सरपंच एडवोकेट रूपसिंह राठौड़ को रात्रि विश्राम के लिए व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी। इससे पूर्व खींवसर ने वांकल माता मंदिर के दर्शन भी किए। इस दौरान चौहटन उप सरपंच अजीतसिंह राठौड़, मदनलाल मालू, राजाराम भादू आदि कार्यकर्ता साथ थे।
१६ को जिले में आएगी यात्रा
निर्धारित कार्यक्रम के तहत १६ जुलाई को वसुंधरा की सुराज संकल्प यात्रा जैसलमेर के रास्ते शिव से जिले में प्रवेश करेगी। इसी दिन शिव उपखंड मुख्यालय पर आमसभा होगी। वहीं इसके दूसरे दिन १७ को चौहटन में आमसभा के बाद वसुंधरा रात्रि विश्राम वीरात्रा में करेंगी।
रामसर में धरना आठ को
युवा संघर्ष समिति रामसर के प्रवक्ता श्रवणसिंह ने बताया कि बुधवार शाम 4 बजे समिति कार्यालय में श्यामसिंह राठौड़ की अध्यक्षता बैठक आयोजित हुई। राठौड़ ने बताया कि सरकार ने बहुसंख्यक लोगों का हक मारा है एवं मौलिक अधिकारों के विरूद्ध अल्पसंख्यक लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए इनके नाम की औद्यागिक प्रशिक्षण संस्थान खोली जिसमें अल्पसंख्यक ही प्रवेश ले सकते हैं। इसको बुसंख्यक लोग कतेही स्वीकार नहीं करेंगे। रामसर उपखंड मुख्यालय पर आठ जुलाई को धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)