सेक्स के लिए नेता का एक्ट्रेस को धोखा
मुंबई। मुंबई की महिला सुधार शाखा ने पनवेल के एक नेता पर धोखाधड़ी और यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। इस नेता ने मराठी एक्ट्रेस से शादीशुदा होने की बात छिपाई और उससे दूसरी शादी कर ली।
एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले ही महिला सुधार शाखा को शिकायत की थी। आरोपी नेता की पहचान सिद्धार्थ बांठिया के रूप में हुई है। एक्ट्रेस का आरोप है कि सिद्धार्थ पहले से शादीशुदा है। उसने यह बात छिपाई और दूसरी शादी कर ली। यही नहीं सिद्धार्थ ने यह कहकर एक्ट्रेस से 6 लाख रूपए ठग लिए कि वह कलाकारों के लिए आरक्षित सरकारी कोटे से उसे फ्लैट दिलवा देगा।
एक्ट्रेस ने शिकायत में आरोप लगाया है कि सिद्धार्थ ने पत्नी से तलाक के फर्जी दस्तावेज पेश किए। यह कहते हुए उससे शादी कर ली कि वह तलाकशुदा है। महिला सुधार शाखा की इंस्पेक्टर स्मिता जाधव ने बताया कि एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक्ट्रेस सिद्धार्थ के संपर्क में आई थी। सिद्धार्थ ने एक्ट्रेस से कहा कि मंत्रालय में उसके अच्छे संपर्क है। वह सरकारी कोटे से उसे फ्लैट दिलवा देगा।
इसके बाद सिद्धार्थ का एक्ट्रेस के घर आना जाना शुरू हो गया। वह शूटिंग स्थल पर भी जाने लगा। इस बीच सिद्धार्थ ने एक्ट्रेस को प्रपोज किया। 23 जुलाई 2010 को दोनों ने शादी कर ली। शादी के कुछ महीने बाद एक्ट्रेस को एक महिला का फोन आया। उसने दावा किया कि वह सिद्धार्थ की पत्नी है। जब एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ से इस संबंध में पूछा तो उसने कहा कि वह तलाकशुदा है।
सिद्धार्थ एक्ट्रेस को खोना नहीं चाहता था इसलिए उसने अपने पास्ट के बारे में कुछ नहीं बताया। बाद में सिद्धार्थ ने एक्ट्रेस को तलाक के जाली दस्तावेज दिखाए। साथ ही शादी का फर्जी प्रमाण पत्र भी पेश किया।
इसके बाद उसने एक्ट्रेस से 6 लाख रूपए ले लिए। वह एक्ट्रेस को धमकियां देने लगा कि अगर वह उसे छोड़कर चली गई तो उसे कोई काम नहीं मिलेगा। दत्तावाड़ी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सतीश गोवकर ने बताया कि सिद्धार्थ के खिलाफ आईपीसी की धारा 467,468,420,307,376,494 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें