थानेदार ने कॉलगर्ल भेजी,भाई ने दिया नजराना
जयपुर। रिश्वतखोर सीआई भाई की खातिर फरियादी को 50 हजार रूपए का नजराना देते विद्युत विभाग का एक जेईएन गिरफ्तार हुआ है। साढ़े पांच लाख रूपए की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार सीआई भाई को बचाने के लिए जेईएन ने फरियादी को यह रिश्वत सिंधी कैंप स्थित एक होटल में दी और तभी एसीबी ने उसे रंगे हाथ धर धबोचा।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी अरविंद विद्युत विभाग में जेईएन पद पर कार्ररत है। अरविंद ने जेल में बंद अपने थानाधिकारी भाई बृजेश मीणा के खिलाफ कोर्ट में बयान से पलटने के लिए जगदीश को यह नजराना राशि दी थी। लेकिन ऎन वक्त पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए होटल से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
यह था मामला
अलवर सदर के तत्कालीन थानाधिकारी बृजेश मीणा(गिरफ्तार जेईएन का भाई) ने पिछले वष्ाü होटल में ठहरे असम के तीन व्यापारियों के पास खुद कॉलगर्ल भेजी और फिर होटल में दबिश देने का नाटक कर तीनों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया। बाद में एफआर के नाम पर तीनों से साढ़े पांच लाख रूपए हड़प लिए। शिकायत मिलने पर एसीबी ने मीणा को गिरफ्तार कर लिया जो अभी जेल में है। मामले में असम निवासी जगदीश शर्मा अहम गवाह है। जगदीश को पांच जुलाई को भी अदालत में बयान देना था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें