शुक्रवार, 5 जुलाई 2013

सुराज संकल्प यात्रा को लेकर आमसभा की तैयारियां


सुराज संकल्प यात्रा को लेकर आमसभा की तैयारियां 
 बाड़मेर



भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे शिव में आयोजित होगी। यात्रा के सफल आयोजन को लेकर रामसर तहसील मुख्यालय के निकट खारिया गांव में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। जिसमें भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ.जालम सिंह रावलोत ने प्रदेश के हर मोर्चे पर विफल रही राज्य की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। रावलोत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया कि रामसर तहसील में पिछले साढ़े चार साल से लोग पेयजल संकट से जुझ रहे हैं। सरकार ने किसान हित की फसल बीमा को बंद कर किसानों को बर्बाद किया है। रामसर तहसील से स्वीकृत मॉडल स्कूल को निरस्त कर यहां के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। रावलोत ने रामसर की जनता से आह्वान किया कि तहसील के सर्वांगीण विकास के लिए वसुंधरा राजे की सभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी जुटाएं। वरिष्ठ भाजपा नेता कैप्टन हीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर मुद्दे पर विफल रही है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष तगाराम मेघवाल ने भी विचार रखे। रावलोत ने भींडे का पार जैसार, धारासर, बजरंगपुरा मेकनवाला, भीलों का पार एवं देरासर गांव में बैठकें आयोजित कर सुराज संकल्प यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया। उनके साथ पंचायत समिति सदस्य आसूराम सियाग, भाजपा नेता हेमाराम मेघवाल, किसान संघ के नेता किसनाराम सेवर, नारायणसिंह चाहदार, संघर्ष समिति के प्रवक्ता श्रवणसिंह, देरावरसिंह खारिया, जिला ग्रामीण मंडल के मंत्री उदयसिंह, साले मोहम्मद व गोमद भील साथ थे।

भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. प्रियंका चौधरी ने बीते दो दिनों के दौरान बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर सुराज संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों को न्योता दिया। गुरुवार को उन्होंने कगाऊ, हाथीतला, गरल, उण्डखा, कुर्जा, नांद, दूदाबेरी, विशाला गांवों का दौरा कर सुराज संकल्प यात्रा के लिए पीले चावल बांटे। बाड़मेर में 16 जुलाई को प्रस्तावित आम सभा में अधिकाधिक लोगों को अपील की गई।

शिव. विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता राजेंद्रसिंह भिंयाड़ ने गुरुवार को बीसूकला, राजडाल, ओमनगर गांवों का दौरा कर संकल्प यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया। उनके साथ जिलामंत्री जगदीश सिंह, भारती किसान प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष पूर्णसिंह राजपुरोहित, उगमसिंह, वैणसिंह बलाई सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।


वीरात्रा में रात्रि विश्राम करेगी वसुंधरा 

चौहटन. सुराज संकल्प यात्रा पर बाड़मेर आने वाली पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे १७ जुलाई को वीरात्रा में रात्रि विश्राम करेंगी। इसकी तैयारियों को लेकर पूर्व मंत्री एवं लोहावट विधायक गजेंद्रसिंह खींवसर गुरुवार को विरात्रा पहुंचे। खींवसर ने वीरात्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष भैरसिंह सोढ़ा से भोजन, आवास सहित विभिन्न जानकारी ली। वहीं पूर्व सरपंच एडवोकेट रूपसिंह राठौड़ को रात्रि विश्राम के लिए व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी। इससे पूर्व खींवसर ने वांकल माता मंदिर के दर्शन भी किए। इस दौरान चौहटन उप सरपंच अजीतसिंह राठौड़, मदनलाल मालू, राजाराम भादू आदि कार्यकर्ता साथ थे। 
१६ को जिले में आएगी यात्रा
निर्धारित कार्यक्रम के तहत १६ जुलाई को वसुंधरा की सुराज संकल्प यात्रा जैसलमेर के रास्ते शिव से जिले में प्रवेश करेगी। इसी दिन शिव उपखंड मुख्यालय पर आमसभा होगी। वहीं इसके दूसरे दिन १७ को चौहटन में आमसभा के बाद वसुंधरा रात्रि विश्राम वीरात्रा में करेंगी।





रामसर में धरना आठ को

युवा संघर्ष समिति रामसर के प्रवक्ता श्रवणसिंह ने बताया कि बुधवार शाम 4 बजे समिति कार्यालय में श्यामसिंह राठौड़ की अध्यक्षता बैठक आयोजित हुई। राठौड़ ने बताया कि सरकार ने बहुसंख्यक लोगों का हक मारा है एवं मौलिक अधिकारों के विरूद्ध अल्पसंख्यक लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए इनके नाम की औद्यागिक प्रशिक्षण संस्थान खोली जिसमें अल्पसंख्यक ही प्रवेश ले सकते हैं। इसको बुसंख्यक लोग कतेही स्वीकार नहीं करेंगे। रामसर उपखंड मुख्यालय पर आठ जुलाई को धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें