पुलिस अधीक्षक की ट्रांसफर की चर्चा पर जैसलमेर में आक्रोश
व्यापारियों ने रखा जैसलमेर बंद
जैसलमेर कम समय में अपनी दबंगता के कारन अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगा कर जनता को रहत देने वाले पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी के स्थानान्तरण की चर्चा मात्र से जैसलमेर के लोगो में जन प्रतिनिधियों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश फेल गया कल ज्ञापन के बाद आज पुलिस अधीक्षक के समर्थन में जैसलमेर बंद रहा .व्यपरयों ने अपनी मर्जी से बंद रखा .सेकड़ों लोगो के जुलुस ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी को जैसलमेर से ट्रांसफर ना करने की मांग की ,जनता ने आरोप लगाया की पहली मर्तबा जैसलमेर में ऐसा दबंग पुलिस अधीक्षक आया जिसने जैसलमेर से अपराध और अपराधियों का नमो निशान ख़त्म किया जिससे जनता को बड़ी राहत मिली .जनता को राहत देने वाला अधिकारी नेताओ की आँख की किरकिरी बन गया जिसके चलते जन प्रतिनिधि उनके ट्रांसफर करने में जुट गए हें .जन हित में चार माह पहले जैसलमेर आये पुलिस अधिकारी का स्थानान्तरण ना करने का आग्रह किया गया ,जनता ने राज्य सरकार को चेताया की यदि उनका स्थानान्तरण किया तो नतीजे बुरे होंगे .पुलिस अधीक्षक के समर्थन में शुक्रवार को जैसलमेर पूर्ण तह बंद रहा .चाय की थडिया तक बंद रही .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें