शुक्रवार, 5 जुलाई 2013

रिश्वत लेते जिलेदार हुणताराम गिरफ्तार

रिश्वत लेते जिलेदार हुणताराम गिरफ्तार
बीकानेर।भ्रष्टाचार निवारण व्यूरो ने कि जिले के छतरगढ़ में जल संसाधन विभाग में जिलेदार हुणताराम को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया ।

ब्यूरो की गंगानगर चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानशंकर मीणा ने बताया कि गंगानगर जिले के पास चक सात ई छोटी बिरधलियावांली निवासी परिवादी सुमेश और उसके पिता तथा भाई के नाम चक्र 23 आरजेडी में 70 बीघा जमीन है। जिसमें उसे खाला बनवाना था।

इसकी एवज में छतरगढ़ में जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता खंड कार्यालय में पदस्थ जिलेदार हुणताराम दस हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा था । हुणताराम मौके पर जाने के आठ हजार रूपये पहले ही ले चुका था।

उन्होंने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ब्यूरो टीम ने सुबह खंड कार्यालय में हुणताराम को सुमेश से दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । ब्यूरो टीम को हुणताराम के बीकानेर में इंदिरा गांधी नहर कॉलोनी में स्थित निवास की तलाशी में जुटी हुई है। व्यूरो ने हुणताराम के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें